Bigg Boss 19: रियलिटी शो ‘बिग बॉस 19’ में इस हफ्ते बड़ा ट्विस्ट देखने को मिला। शो के मजबूत कंटेस्टेंट माने जाने वाले जीशान कादरी अब घर से बाहर हो चुके हैं। उन्हें शो का ‘मास्टरमाइंड’ कहा जाता था, लेकिन इस हफ्ते नॉमिनेशन में सबसे कम वोट मिलने के कारण उन्हें एलिमिनेट कर दिया गया।
इस हफ्ते नॉमिनेट हुए छह कंटेस्टेंट्स थे – बसीर अली, नीलम गिरी, प्रणित मोरे, मृदुल तिवारी, अशनूर कौर और जीशान कादरी। लेकिन जीशान को दर्शकों से कम समर्थन मिला।
जीशान की दोस्ती नीलम गिरी, तान्या मित्तल और बसीर अली जैसे कंटेस्टेंट्स से थी। उनके बाहर होने से अब घर में नए समीकरण बन सकते हैं।
इस वीकेंड सलमान खान शो में बताएंगे कि गेम में आगे क्या नया मोड़ आएगा। साथ ही तान्या मित्तल को उनकी इनसिक्योरिटी पर फटकार भी लग सकती है।
गौरतलब है कि जीशान को ‘गैंग्स ऑफ वासेपुर’ में डेफिनिट के रोल से पहचान मिली थी।