केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल का वाहन एक दुर्घटना का शिकार हो गया है।दरअसल मंत्री अपने छिंदवाड़ा के दौरे से वापस लौट रहे थे तभी एक बाईक सवार की गलती के कारण दुर्घटना हो गई।एक्सीडेंट में बाईक सवार की मौत हो गई है वहीं तीन बच्चे गम्भीर रूप से घायल हुए।
सूत्रों के मुताबिक केंद्रीय मंत्री सुरक्षित हैं।वाहन के एक्सीडेंट का कारण गलत साईड से आने वाले एक बाईक सवार को बताया जा रहा है।बाईक सवार युवक एक शिक्षक था जिसका नाम निरंजन सूर्यवंशी बताया जा रहा है।युवक की मौके पर ही मौत हो गई है साथ ही युवक की गाड़ी पर तीन बच्चे थे जो गम्भीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं।
बच्चे स्कूल की छुट्टी होने पर वापस आ रहे थे इसी बीच दुर्घटना का शिकार हुए।केंद्रीय मंत्री तोमर छिंदवाड़ा में एक जनसभा को सम्बोधित कर वापस आ रहे थे इसी बीच एक बाईक सवार व्यक्ति गलत साईड से आ रहा था जिसे बचाने के चक्कर में यह दुर्घटना हो गई थी।
यह भी पढ़ें- केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल का वाहन हुआ दुर्घटना का शिकार