Aayudh

पार्टी के बड़े नेताओं ने फिर जताई केजरीवाल के गिरफ्तार होने की आशंका

अरविंद केजरीवाल

जल्द ही दिल्ली के मुख्य मंत्री अरविंद केजरीवाल को ईडी गिरफ्तार कर सकती है। बतादें कि लम्बे समय से बड़े नेता की गिरफ्तारी को लेकर आशंकाएं जताई जा रही हैं। ये आशंका आम आदमी पार्टी के ही समर्थकों और खुद मुख्य मंत्री अरविंद केजरीवाल द्वारा ही जताई जा रही हैं। बतादें कि ईडी द्वारा केजरीवाल को कई बार समन जारी कर चुकी है पर केजरीवाल नहीं गए। जिसके बाद अब फिर पार्टी के बड़े नेता और खुद केजरीवाल अपनी गिरफ्तारी की बातें करते देखे जा रहे हैं।

आप नेताओं ने ही जताई गिरफ्तारी की आशंका

बुधवार को पार्टी के नेताओं ने अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी की बात कही। उनका कहना है कि आज ईडी उनके घर छापा मार सकती हैं और अपने साथ नेता को भी गिरफ्तार कर ले जा सकती है। बतादें कि दिल्ली सरकार की मंत्री अतिशी , सौरभ भारद्वाज और राज्य सभा के सांसद संदीप पाठक ने इसकी जानकारी अपने सोशल मीडिया अकॉउंट पर दी।वहीं आज केजरीवाल के घर पर सुरक्षा भी बड़ा दी गई है साथ ही लगातार उनसे मिलने वालों की कतार लगी हुई है। बुलाने पर भी नहीं गए।

यह है केजरीवाल की गिरफ्तारी का कारण

बता दें कि दिल्ली शराब नीति में कथित घोटाला केस में ईडी ने मुख्यमंत्री को तीसरा नोटिस जारी कर 3 जनवरी को पेश होने के लिए कहा था। इसके पहले भी जब ईडी द्वारा समन भेजा गया तो वह पेश नहीं हुए थे और ना ही अब हुए।इससे पहले भी ED के भेजे गए 2 समन को लेकर अरविंद केजरीवाल ने लिखित जवाब भेजकर सवाल खड़े किए थे।

नेता ने लगाए भाजपा पर आरोप

वह समन को गैरकानूनी और राजनीति से प्रेरित बताते हुए पूछताछ में शामिल नहीं हुए थे। पहले केजरीवाल को दो नवंबर और 21 दिसंबर 2023 को ED ने पेश होने के लिए समन भेजा था। नेता का कहना है कि ईडी भाजपा के लिए काम करता है और वह मिलकर उन्हें लोकसभा चुनाव के लिए प्रचार करने नहीं देना चाहते और इसलिए ही उन्हें कथित झूठे मामलों में जेल भिजवाना चाहते हैं।  

यह भी पढ़ें- उत्तर प्रदेश के मुख्य मंत्री योगी आदित्यनाथ की जान को किससे है खतरा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *