मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए नामांकन करने की आज आखिरी तारीख थी।पर आज भी कांग्रेस पार्टी में बगावत के सुर कम होते नज़र नहीं आए।भोपाल क्षेत्र की दो विधानसभा सीटों पर आज नामांकन के आखिरी दिन बागी नेताओं ने भी निर्दलीय पर्चा भर दिया।जिसके बाद उत्तर भोपाल और हुजूर विधानसभा में होगा त्रिकोणीय मुकाबला।
उत्तर भोपाल में चाचा ने भरा भतीजे के खिलाफ पर्चा
भोपाल शहर की उत्तर भोपाल विधानसभा से लगातार जीतते रहे आरिफ अकील के बेटे को कांग्रेस पार्टी ने टिकट दिया है।क्षेत्र से टिकट की मांग आरिफ के छोटे भाई आमिर ने भी की थी पर पार्टी ने आरिफ के मंजले बेटे आतिफ को टिकट दिया है।पार्टी के टिकट ना देने पर अब आमिर बगावत पर उतर आए हैं।
आमिर ने आज अपने ही भतीजे के खिलाफ चुनावी जंग छेड़ दी है।उत्तर भोपाल से भारतीय जनता पार्टी की ओर से आलोक शर्मा को प्रत्याशी बनाया गया है।यानी इस बार कांग्रेस के गढ़ में देखने को मिलेगी कड़ी टक्कर।
हुजूर विधानसभा से भी भरा बागी नेता ने पर्चा
भोपाल की हुजूर विधानसभा में भी कांग्रेस पार्टी की गुटबाजी के कारण क्षेत्र में पार्टी को नुकसान हो सकता है।दरअसल इस क्षेत्र से भी कांग्रेस पार्टी के पूर्व विधायक जितेंद्र सिंह डागी ने निर्दलीय चुनाव लड़ने का मूड बना लिया है।
कांग्रेस पार्टी ने यहां से नरेश ज्ञानचंदानी को टिकट दिया है जिससे नाराज़ पार्टी के बागी नेता ने नामांकन कर लिया है।इस क्षेत्र से भाजपा का प्रतिनिधित्व रामेश्वर शर्मा करने वाले हैं। यानी भोपाल की इन दोनों सीटों पर इस बार मुकाबला त्रिकोणीय रहने वाला है।
यह भी पढ़ें- नामांकन करने गए अजय टंडन ने जोश में खो दिया होश