Aayudh

Categories

ऑक्शन के पहले दिन ही पवन सेहरावत का रिकॉर्ड ब्रेक

स्पोर्ट्स में क्रिकेट फैंस के बाद अब देश में कबड्डी का अलग फैन बेस देखने को मिलता है। आपको बता दें क्रिकेट वर्ल्डकप ख़तम होने के तुरंत बाद PKL यानि प्रो कबड्डी लीग जल्द ही शुरू होने वाली है जिसके लिए प्लेयर्स की बिडिंग सोमवार को शुरू हुई जिसमें पवन सेहरावत ने PKL की हिस्ट्री में अब तक के हाईएस्ट बिडिंग तालिका में अपना नाम सबसे ऊपर दर्ज कराया।

हालाँकि ऑक्शन के पहले दिन प्लेयर मोहम्मदरेज़ा शादलु ने पिछले सीजन के हाईएस्ट पेड प्लेयर पवन सेहरावत का 2 करोड़ 26 लाख का रिकॉर्ड तोड़ा और पुणेरी पल्टन द्वारा 2 करोड़ 35 लाख में खरीदे गए। लेकिन बाद में पवन सेहरावत तेलगु टाइटंस द्वारा 2.605 करोड़ में खरीदे जाने पर पिछले सरे सीज़न्स का रिकॉर्ड तोड़ अभी तक के ऑक्शन के सबसे महंगे खिलाड़ी बन गए। ऑक्शन के पहले दिन ही ईरानी प्लेयर शादलु का रिकॉर्ड ब्रेक किया।

क्या है इन प्लेयर्स का इतने एक्सपेंसिव होने का राज़

हाई-फ्लायर पवन सेहरावत का मोस्ट पेयबले होने की वजह यह भी है की वे हाल ही में अपनी कप्तानी में भारतीय कबड्डी टीम को एशियाई गेम्स 2023 में गोल्ड मैडल जिताया। इससे पहले उनकी कप्तानी में भारत ने एशियाई कबड्डी चैंपियनशिप को भी जीता था ,न सिर्फ खिलाडी के तौर पर बल्कि कप्तान के तौर भी उनका प्रदर्शन काफी जबरदस्त रहा। इसी वजह से तेलगु टाइटंस ने उनके ऊपर इतना विश्वास जताया है।

तेलगु टाइटंस की लिस्ट में पवन सेहरावत का नाम शामिल

आपको बता दें पवन सेहरावत पिछले सीजन में तमिल थलाइवाज़ द्वारा 2 करोड़ 26 लाख रुपये के फिगर्स में इतिहास के सबसे महंगे खिलाडी बने थे वहीं इस साल एक बार फिर अपनी जगह दुबारा हासिल कर ली है। । यूपी योद्धा ,तेलगु टाइटंस ,हरियाणा स्टीलर्स और बेंगलूरू बुल्स ने भी उनके लिए अच्छी बोली लगाई लेकिन अंत में तेलगु टाइटंस ने उन्हें अपने टीम में शामिल कर लिया।

ये भी पढ़ें- ग्वालियर के आरोन स्थित बनहेरी गांव के सरपंच की गोली मारकर हत्या

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *