Aayudh

Bhopal suicide news: इंजीनियर ने नाइट्रोजन गैस से किया सुसाइड 

सुसाइड

Bhopal;राजधानी भोपाल के जाटखेड़ी इलाके में एक इंजीनियर युवक ने यू-ट्यूब पर देख खुद को पॉलीथिन में पैक कर नाइट्रोजन गैस से सुसाइड कर लिया। बताया जा रहा है कि मृतक ने यू-ट्यूब पर वीडियों देखकर सुसाइड किया हैं क्योकिं उसका चेहरा पूरी तरह पॉलिथिन से पैक था,और मुंह में अंदर नाइट्रोजन गैस के सिलेंडर से जुड़ा पाइप लगा हुआ था। जिसके कारण उसकी मौत हो गई ।  

मृतक युवक भोपाल के जाटखेड़ी निरूपम रॉयल कैंपस में रहता था। मंगलवार की रात को मृतक के दोस्त की सूचना पर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची तो देखा कि मृतक का शव फर्श पर पड़ा हुआ था। मृतक युवक दो दिन से कमरे से बाहर नहीं निकला था।  

एएसआई से मिली जानकारी के मुताबिक  

एएसआई निर्मल विश्वकर्मा ने बताया कि मृतक युवक सिद्धार्थ खुराना (32) वर्षीय जो कि मूलत: लखनऊ का निवासी था। वह भोपाल में अपनी गर्लफ्रेंड के साथ रहता था। मृतक के साथ लिवइन में रहने वाली लड़की छिंदवाड़ा की रहने वाली थी। लड़की 10-15 दिन पहले अपने घर चली गई थी। तब से युवक अकेला घर में रह रहा था। सिद्धार्थ नवंबर तक आईटी कंपनी जावा में काम करता था। इसके बाद से युवक वर्क फ्रोम होम पर घर से ही काम कर रहा था। मृतक के पास मौके से सुसाइड नोट,दवाइयों के पर्चे, खाली गिलास और अन्य सामग्री मिली हैं। पुलिस गर्लफ्रेंड से संपर्क के साथ-साथ मामले की जांच में जुट गई हैं। 

यू-ट्यूब पर देखा सुसाइड का आसान तरीका 

पुलिस ने मौके से 4 पन्नों का इंग्लिश में लिखा हुआ सुसाइड नोट बरामद किया है। सुसाइड नोट में मृतक ने लिखा है कि वह जीवन में बहुत कुछ करना चाहता था,लेकिन कुछ नहीं कर पाया। नाकामयाबी से थक गया हूं। इसलिए जीवन समाप्त कर रहा हूं। एएसआई निर्मल विश्वकर्मा ने बताया कि सुसाइड नोट में आत्महत्या के तरीके के फॉर्मूले और फंक्शन की विस्तृत जानकारी लिखी गई है। मृतक ने सुसाइड के 3 तरीके सर्च किए थे, जिसमें नाइट्रोजन से 40 सेकेंड में मौत का तरीका उसे सबसे आसान लगा। युवक ने फांसी और पॉइजन से मौत में लगने वाला समय और बॉडी इफेक्ट्स के बारे में भी यू-ट्यूब पर सर्च किया था।  

यह भी पढ़े- Bhopal rape case:फेसबुक फ्रैंड ने किया युवती से दुष्कर्म

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *