Aayudh

Categories

भोपाल में गौवंश तस्करी का शक; पुलिस मुख्यालय के सामने हिंदू संगठनों ने पकड़ा मांस से भरा ट्रक

Bhopal News

Bhopal News: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में बुधवार देर रात उस समय हंगामा हो गया, जब पुलिस मुख्यालय (PHQ) के सामने एक संदिग्ध ट्रक को हिंदू संगठनों के कार्यकर्ताओं ने रोक लिया। ट्रक में बड़ी मात्रा में मांस के पैकेट मिले हैं। संगठनों ने दावा किया कि यह गौ-मांस हो सकता है, हालांकि इसकी अभी पुष्टि नहीं हुई है।

यह घटना रात करीब 12 बजे जहांगीराबाद थाना क्षेत्र की है। सूचना मिलने पर भवानी संगठन और हिंदू उत्सव समिति के कार्यकर्ता मौके पर पहुंचे और घेराबंदी कर ट्रक को रोक लिया। ट्रक की तलाशी लेने पर उसमें मांस से भरे पैकेट मिले। ट्रक पकड़े जाने की खबर फैलते ही बड़ी संख्या में लोग वहां जमा हो गए और नारेबाजी शुरू हो गई। गुस्से में कुछ लोगों ने ट्रक में तोड़फोड़ भी की।

READ MORE: टाइगर स्टेट में संकट; एक साल में 54 बाघों की मौत से हड़कंप

स्थिति बिगड़ती देख जहांगीराबाद पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और भीड़ को शांत कराया। पुलिस ने ट्रक को अपने कब्जे में ले लिया है। मांस के नमूने जांच के लिए पशु चिकित्सालय भेजे गए हैं, ताकि यह पता लगाया जा सके कि मांस किस जानवर का है।

हिंदू उत्सव समिति के अध्यक्ष चंद्रशेखर तिवारी ने कहा कि उन्हें पिछले कई दिनों से सूचना मिल रही थी कि एक स्लॉटर हाउस से संदिग्ध मांस पैक कर हैदराबाद और मुंबई के रास्ते विदेश भेजा जा रहा है। उन्होंने आरोप लगाया कि ट्रक से एक संदिग्ध व्यक्ति भाग गया, जबकि एक को पकड़कर पुलिस को सौंप दिया गया है।

पुलिस का कहना है कि लैब रिपोर्ट आने के बाद ही स्थिति साफ होगी। फिलहाल मामले की जांच जारी है और लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की गई है।

READ MORE: भाजपा कार्यालय घेरने निकले कांग्रेसी पुलिस से हुई भिड़ंत; पटवारी समेत कई हिरासत में लिए गए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *