Aayudh

Bhopal News: भोपाल से आईएसआईएस आतंकी गिरफ्तार; दिल्ली में आईईडी ब्लास्ट की साजिश रच रहा था

Bhopal News

Bhopal News: राजधानी भोपाल के करोंद इलाके से दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने आईएसआईएस से जुड़े एक आतंकी को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आतंकी की पहचान 21 वर्षीय सैयद अदनान उर्फ अबु मोहम्मद के रूप में हुई है। पुलिस का कहना है कि अदनान अपने साथियों के साथ मिलकर दिल्ली में बड़े धमाके की योजना बना रहा था।

सूत्रों के मुताबिक, कुछ दिन पहले दिल्ली से पकड़े गए एक आईएसआईएस सदस्य से पूछताछ में भोपाल में छिपे अदनान का सुराग मिला था। इसके बाद एनआईए और दिल्ली पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई कर अदनान को हिरासत में लिया और पूछताछ के लिए दिल्ली ले गई।

अदनान सोशल मीडिया के जरिए कट्टरपंथी विचारधारा फैलाता था और हर महीने अपना ठिकाना बदल लेता था। पुलिस को उसके पास से इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स और संदिग्ध सामान मिले हैं। बताया जा रहा है कि वह पहले अशोका गार्डन क्षेत्र में रहता था और हाल ही में करोंद में शिफ्ट हुआ था।

पड़ोसियों ने अदनान को पढ़ने-लिखने वाला शांत स्वभाव का युवक बताया। उनका कहना है कि वह सीए की तैयारी कर रहा था और हाल ही में मेरिट में आया था। पुलिस अब यह जांच रही है कि भोपाल में उसकी मदद कौन कर रहा था और वह किन लोगों के संपर्क में था।

READ MORE: मोहसिन नकवी पर भड़के PSL टीम मालिक अली तारीन: सरेआम फाड़ा PCB का लीगल नोटिस, बोले– धमकियों से नहीं डरूंगा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *