Aayudh

Categories

कमला नगर में घर के अंदर चल रही अवैध हथियार फैक्ट्री का भंडाफोड़; 75 छुरी-4 तलवारें बरामद, दो गिरफ्तार

bhopal news

Highlights

  • कमला नगर में घर के अंदर चल रही अवैध हथियार फैक्ट्री का पुलिस ने भंडाफोड़ किया
  • छापेमारी में 75 छुरी और 4 तलवारें बरामद, दो सगे भाई गिरफ्तार
  • आरोपी ऑर्डर पर हथियार बनाकर अपराधियों को सप्लाई करते थे

भोपाल के कमला नगर थाना क्षेत्र में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए घर के अंदर चल रही अवैध हथियार फैक्ट्री का खुलासा किया है। पुलिस ने छापेमारी के दौरान एक कमरे से 75 छुरी और 4 तलवारें बरामद की हैं। इस मामले में दो सगे भाइयों दुर्गेश विश्वकर्मा और चंदन विश्वकर्मा को गिरफ्तार किया गया है।

थाना प्रभारी निरूपा पांडे ने बताया कि दोनों आरोपी बापू नगर इलाके में रहते हैं और पहले से छुरी-चाकू बनाने का काम करते थे। कुछ समय पहले पुलिस की सख्ती के कारण उन्होंने यह काम बंद कर दिया था। चंदन विश्वकर्मा का पुराना आपराधिक रिकॉर्ड भी है और वह करीब डेढ़ साल पहले अवैध हथियार रखने के मामले में जेल जा चुका है।

READ MORE: भोपाल में गौवंश तस्करी का शक: पुलिस मुख्यालय के सामने हिंदू संगठनों ने पकड़ा संदिग्ध मांस से भरा ट्रक

पिछले कुछ दिनों से पुलिस को सूचना मिल रही थी कि दोनों भाई दोबारा अवैध हथियार बनाने लगे हैं। मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने मंगलवार रात आरोपियों के घर पर दबिश दी। वहां एक बंद कमरे को खुलवाकर जांच की गई, जिसमें बड़ी संख्या में तैयार हथियार मिले।

पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वे ऑर्डर पर हथियार बनाते थे और उन्हें बेचने की तैयारी थी, लेकिन पुलिस कार्रवाई के डर से हथियार बाहर नहीं ले जा सके थे। इसलिए सभी हथियार कमरे में ही बंद कर रखे थे।

पुलिस के अनुसार आरोपी हर साइज के छुरे और अलग-अलग डिजाइन की तलवारें बनाते थे, जिन्हें शहर के अपराधियों को सप्लाई किया जाता था। फिलहाल दोनों के खिलाफ आर्म्स एक्ट सहित अन्य धाराओं में मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस यह भी जांच कर रही है कि अब तक कितने हथियार बेचे जा चुके हैं और किन लोगों तक पहुंचे हैं।

READ MORE: मध्यप्रदेश में कड़ाके की ठंड जारी, कोहरा और शीतलहर से जनजीवन प्रभावित

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *