Bhopal News: भोपाल के पिपलानी इलाके में गुरुवार रात एक युवती पर एसिड अटैक हुआ। युवती सब्जी खरीदने निकली थी, तभी स्कूटी सवार दो बदमाशों ने उस पर एसिड फेंक दिया। हमले में युवती के कपड़े जल गए, लेकिन चेहरे पर मामूली चोट आई। इलाज के बाद उसे अस्पताल से छुट्टी दे दी गई।
पुलिस जांच में सामने आया कि युवती ने कुछ समय पहले अपने लिव-इन पार्टनर आकाश गांगल पर रेप का केस दर्ज कराया था। उसी पर इस हमले का शक है। घटना के बाद आरोपी फरार हैं। पुलिस ने सीसीटीवी खंगालना शुरू कर दिया है और आरोपियों की तलाश जारी है। इस घटना से इलाके में दहशत और गुस्सा है।
पुलिस का कहना है कि आरोपियों को जल्द पकड़ लिया जाएगा। एसिड हमले के बाद से इलाके में डर का माहौल है और स्थानीय लोगों ने महिलाओं की सुरक्षा को लेकर सख्त कार्रवाई की मांग की है।
READ MORE: धनतेरस से पहले सोना-चांदी ने तोड़े सभी रिकॉर्ड, पहली बार ₹1.30 लाख पार