भोपाल में मध्य प्रदेश आर्थिक अपराध शाखा (EOW) ने शुक्रवार को प्रमुख कारोबारी दिलीप गुप्ता के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की। EOW की टीमों ने दिलीप गुप्ता के एमपी नगर स्थित ऑफिस और चूना भट्टी इलाके के घर पर एक साथ छापे मारे। जांच एजेंसी ने इन ठिकानों से कई महत्वपूर्ण दस्तावेज, कंप्यूटर, मोबाइल और डिजिटल उपकरण जब्त किए।
READ MORE: MP का रहस्यमयी बिहारी जू मंदिर, जहां भगवान खुद सुनते हैं भक्तों की समस्याएं
गुप्ता और उनकी दो कंपनियों डीजी माइंस एंड मिनरल्स प्राइवेट लिमिटेड और श्री मां सीमेंटेक प्राइवेट लिमिटेड पर आरोप है कि उन्होंने निवेशकों से 35.37 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी की। गुप्ता ने ऊंचे मुनाफे का झांसा देकर लोगों से पैसे जमा करवाए, लेकिन न तो उनके पैसे लौटाए और न ही कोई मुनाफा दिया।
EOW ने बताया कि गुप्ता ने फर्जी कागजात और बंद खातों से चेक जारी किए थे। प्रवर्तन निदेशालय (ED) भी मामले की जांच में शामिल हो गया है और मनी लॉन्ड्रिंग के तहत कार्रवाई शुरू कर दी है। EOW ने चेतावनी दी है कि निवेशकों को किसी भी योजना में पैसे लगाने से पहले पूरी जांच करनी चाहिए।
READ MORE: पलाश मुच्छल ने स्मृति मंधाना को शादी से पहले दिया सरप्राइज, वायरल हुआ वीडियो