Bengaluru Jail: बेंगलुरु की पराप्पना अग्रहरा सेंट्रल जेल से एक और चौंकाने वाला वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में कैदी जेल के अंदर शराब पीते, फल खाते और गाना गाते-नाचते नजर आ रहे हैं। सोशल मीडिया पर वायरल हुए इस वीडियो ने जेल प्रशासन की लापरवाही पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।
वीडियो में डिस्पोजेबल गिलासों में शराब रखी दिख रही है। साथ ही प्लेटों में कटे हुए फल और तली हुई मूंगफली भी दिखाई दे रही है। कई कैदी बर्तन बजाकर गाना गा रहे हैं, जबकि कुछ नाचते नजर आ रहे हैं। यह वीडियो करीब 55 मिनट का बताया जा रहा है। इसमें चार शराब की बोतलें, कई मोबाइल फोन और चार्जर भी दिख रहे हैं।
बताया जा रहा है कि यह वीडियो करीब एक हफ्ते पुराना है। इससे पहले शनिवार को इसी जेल का एक और वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें ISIS आतंकी जुहैब हमीद शकील मन्ना मोबाइल फोन इस्तेमाल करते दिखा था। वह युवाओं को आतंकी संगठन में भर्ती करने और फंड जुटाने के आरोप में गिरफ्तार है।
कर्नाटक के गृह मंत्री जी. परमेश्वर ने इस पूरे मामले की जांच के आदेश दिए हैं। उन्होंने कहा कि एडीजीपी जेल से रिपोर्ट मांगी गई है और जरूरत पड़ी तो अलग समिति बनाकर जांच कराई जाएगी। जेल प्रशासन ने भी कहा है कि यह पता लगाया जा रहा है कि कैदियों तक शराब और मोबाइल फोन कैसे पहुंचे।
READ MORE: बेंगलुरु में रैपिडो राइडर ने युवती से की छेड़छाड़, वीडियो वायरल होने के बाद FIR दर्ज