Aayudh

‘चिप हो या शिप, हमें भारत में ही बनाना होगा’: गुजरात के भावनगर में बोले पीएम मोदी, आत्मनिर्भर भारत ही 100 दुखों की एक दवा

पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज गुजरात के भावनगर पहुंचे और यहां उन्होंने ‘समुद्र से समृद्धि’ कार्यक्रम में हिस्सा लिया। इस मौके पर पीएम मोदी ने 34,200 करोड़ रुपये से अधिक की विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया। इसके बाद उन्होंने एक विशाल जनसभा को भी संबोधित किया।

पीएम मोदी ने अपने भाषण में कहा कि ये कार्यक्रम सिर्फ भावनगर का नहीं, बल्कि पूरे भारत के लिए एक दिशा तय करता है। उन्होंने कहा, “समुद्र से समृद्धि” का ये कार्यक्रम हमारे देश को आर्थिक रूप से और भी मजबूत बनाएगा।

आत्मनिर्भर भारत पर दिया जोर

प्रधानमंत्री ने आत्मनिर्भर भारत की बात करते हुए कहा, “भारत का कोई बाहरी दुश्मन नहीं है, लेकिन अगर कोई हमारा सबसे बड़ा दुश्मन है तो वो है दूसरे देशों पर हमारी निर्भरता।” उन्होंने आगे कहा, “चिप हो या शिप, अब भारत को सब कुछ अपने देश में ही बनाना होगा। 100 दुखों की एक ही दवा है – आत्मनिर्भर भारत।”

कांग्रेस पर हमला

अपने संबोधन में पीएम मोदी ने कांग्रेस पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा कि आज़ादी के बाद कांग्रेस की सरकारों ने देश की क्षमताओं को नजरअंदाज किया। “लाइसेंस-कोटा राज और वैश्विक बाजारों से दूरी ने हमारे युवाओं का बहुत नुकसान किया”।

बाजारों में रौनक और सेवा पखवाड़ा

नवरात्रि से पहले पीएम मोदी ने कहा कि इस साल बाजारों में जीएसटी में राहत के चलते और भी रौनक देखने को मिलेगी। उन्होंने बताया कि सेवा पखवाड़ा के तहत देशभर में स्वास्थ्य शिविर, स्वच्छता अभियान और रक्तदान शिविर जैसे कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं।

जनता से मिला प्यार मेरी ताकत: पीएम मोदी

17 सितंबर को जन्मदिन के मौके पर देश-विदेश से मिली शुभकामनाओं के लिए उन्होंने जनता का धन्यवाद किया। उन्होंने कहा, “आप सभी की शुभकामनाएं ही मेरी असली ताकत और सबसे बड़ी संपत्ति हैं।”

लोथल में राष्ट्रीय समुद्री विरासत परिसर का दौरा

पीएम मोदी अपने दौरे में लोथल स्थित नेशनल मरीन हेरिटेज कॉम्प्लेक्स (NMHC) भी जाएंगे। यह परिसर भारत की प्राचीन समुद्री विरासत को संरक्षित करेगा और पर्यटन को बढ़ावा देगा।

प्रधानमंत्री मोदी का यह दौरा आत्मनिर्भर भारत की दिशा में एक और बड़ा कदम माना जा रहा है। उन्होंने साफ कहा कि अब भारत को खुद पर निर्भर होना होगा, चाहे वह तकनीक हो, निर्माण हो या समुद्री समृद्धि की बात हो।

READ MORE: नवी मुंबई रोड रेज केस में पूर्व IAS ट्रेनी पूजा खेडकर का ड्राइवर गिरफ्तार, अपहरण और बंधक बनाने का आरोप; कई दिनों से था फरार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *