Aayudh

Categories

BCCI ने किया एशिया कप की टीम का ऐलान,इनको नहीं मिली टीम में जगह

सोमवार को बीसीसीआई ने एशिया कप के लिए टीम इंडिया का ऐलान कर दिया है .जिसमें रोहित शर्मा बतौर कप्तान खेलेंगे साथ ही टाम में 20 साल के तिलक वर्मा और सूर्यकुमार यादव भी शामिल हैं.

इस 17 सदस्यीय टीम में संजू सैमसन रिजर्व प्लेयर के रूप में टीम का साथ देंगे.इसके अलावा कई मशहूर प्लेयर्स को टीम में जगह नहीं मिल पाई है.

इन प्लेयर्स की हुई वापसी

बीसीसीआई ने 21 अगस्त को एशिया कप में खेलने वाली टीम की लिस्ट जारी कर दी है. इस टीम में कई प्लेयर्स की वापसी हुई है जिनमें बैटर श्रेयस अय्यर, विकेट कीपर के एल राहुल,प्रसिद्ध कृष्णा और तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की वापसी हुई है।

एशिया कप

इन प्लेयर्स को नहीं मिली जगह

एशिया कप 2023 की टीम इंडिया में जहां कई प्लेयर्स की वापसी हुई है तो वहीं ऐसे भी प्लेयर्स हैं जिन्हे इस बार टीम का हिस्सा नहीं बनाया गया है .इनके नाम है युजवेंद्र चाहल,अर्शदीप सिंह , उमरान मलिक और रवि चंद्रन अश्विन.

ये खिलाड़ी एशिया कप में होंगे शामिल

रोहित शर्मा (कप्तान),श्रेयस अय्यर ,विराट कोहली,शुभमन गिल,सूर्यकुमार यादव ,तिलक वर्मा,विकेटकीपर के तौर पर नजर आँएगे केएल राहुल,ईशान किशन,संजू सैमसन,ऑलराउंडर होंगे हार्दिक पांड्या,रवेंद्र जडेजा,अक्षर पटेल.टीम के बॉलर हैं जसप्रीत बुमराह,शार्दूल ठाकुर,मोहम्मद सिराज,मोहम्मद शमी,कुलदीप यादव,प्रसिद्ध कृष्णा.

ये भी पढ़ें-पवित्र प्रेम का सूचक है हरियाली तीज

https://aayudh.org/hariyali-teej-is-a-sign-of-pure-love/

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *