Aayudh

Categories

BBC Apologises To Trump: BBC ने ट्रंप से मांगी माफी, मानहानि के दावे को किया खारिज

BBC Apologises To Trump

BBC Apologises To Trump: ब्रिटिश ब्रॉडकास्टिंग कॉरपोरेशन (BBC) ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से उनकी 6 जनवरी 2021 की भाषण क्लिप में की गई ‘भ्रामक एडिटिंग’ के लिए माफी मांगी है। BBC ने कहा कि यह गलती जानबूझकर नहीं हुई थी, और मानहानि के ट्रंप के दावे का कोई कानूनी आधार नहीं है।

इस विवाद की शुरुआत तब हुई थी जब BBC ने ट्रंप के भाषण का संपादित वीडियो प्रसारित किया। इस वीडियो में उनके भाषण के दो हिस्सों को जोड़कर अलग संदर्भ में पेश किया गया था, जिससे ट्रंप की छवि को नुकसान पहुंचा और राजनीतिक पक्षपात का आरोप लगा। ट्रंप ने BBC पर 1 अरब डॉलर का मुकदमा करने की धमकी दी थी और वकीलों के जरिए कानूनी नोटिस भेजा।

BBC की ओर से चेयरमैन समीर शाह ने व्हाइट हाउस को पत्र भेजकर खेद जताया और कहा कि एडिटिंग एरर से गलतफहमी हुई। BBC ने स्पष्ट किया कि विवादित डॉक्युमेंट्री को दोबारा प्रसारित करने की कोई योजना नहीं है।

इस घटना के बाद BBC के कई वरिष्ठ अधिकारियों पर विवाद बढ़ा और चैनल के डायरेक्टर जनरल टिम डेवी और हेड ऑफ न्यूज डेबोरा टर्नेस ने इस्तीफा दे दिया। यह विवाद ट्रंप के भाषण को गलत तरीके से पेश करने और मीडिया की निष्पक्षता पर सवाल उठाने के मामले के रूप में देखा जा रहा है।

READ MORE: नवंबर में रिकॉर्डतोड़ ठंड; शिवपुरी 8 डिग्री पर, भोपाल-इंदौर में पारा 10 से नीचे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *