Highlights
- उस्मान हादी की मौत, गोली लगने के बाद इलाज के दौरान सिंगापुर में निधन।
- हिंसा और प्रदर्शन, ढाका समेत कई शहरों में आगजनी और विरोध।
- मीडिया पर हमला, डेली स्टार और प्रोथोम आलो के दफ्तर निशाने पर।
Bangladesh Violence: बांग्लादेश की राजनीति और छात्र आंदोलनों से जुड़ी बड़ी खबर सामने आई है। युवा छात्र नेता शरीफ उस्मान हादी की मौत के बाद देश में भारी तनाव और हिंसा देखने को मिल रही है। उस्मान हादी का गुरुवार, 18 दिसंबर 2025 को सिंगापुर में इलाज के दौरान निधन हो गया। उन्हें 12 दिसंबर को ढाका में गोली मारी गई थी, जिसमें उनके सिर में गंभीर चोट आई थी।
सिंगापुर सरकार के अनुसार, हादी को 15 दिसंबर को ढाका से एयरलिफ्ट कर सिंगापुर जनरल अस्पताल लाया गया था। न्यूरोसर्जरी आईसीयू में विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम उनका इलाज कर रही थी, लेकिन हालत में सुधार नहीं हुआ और उन्होंने दम तोड़ दिया।
कौन थे उस्मान हादी
32 वर्षीय उस्मान हादी इंकलाब मंच के सह-संस्थापक और प्रवक्ता थे। यह संगठन 2024 के छात्र विद्रोह के बाद चर्चा में आया था और शेख हसीना सरकार का विरोध करता रहा है। हादी आगामी फरवरी 2026 के चुनाव में ढाका-8 सीट से निर्दलीय उम्मीदवार भी थे। उनका जन्म झलकाठी जिले में हुआ था और वे एक साधारण परिवार से आते थे।
READ MORE: मध्यप्रदेश को मिल सकते हैं नए मंत्री! नए साल में कैबिनेट विस्तार के संकेत
मौत के बाद भड़की हिंसा
STORY | Situation tense in Bangladesh after unrest over uprising leader’s death
— Press Trust of India (@PTI_News) December 19, 2025
Tension gripped Bangladesh on Friday after the death of prominent July Uprising leader Sharif Osman Hadi triggered protests and violence in various parts of the country.
READ:… pic.twitter.com/TYkByBeazK
हादी की मौत की खबर फैलते ही ढाका और अन्य शहरों में विरोध प्रदर्शन तेज हो गए। छात्रों और समर्थकों ने शाहबाग में धरना दिया और हत्यारों को सजा देने की मांग की। इस दौरान हिंसक भीड़ ने मीडिया दफ्तरों को निशाना बनाया। ढाका में डेली स्टार और प्रोथोम आलो अखबार के कार्यालयों में तोड़फोड़ और आगजनी की गई। डेली स्टार के 25 से अधिक पत्रकारों को सेना ने सुरक्षित बाहर निकाला।
अन्य इलाकों में भी आगजनी
प्रदर्शनकारियों ने अवामी लीग के कार्यालयों और नेताओं के घरों पर भी हमला किया। चटगांव और राजशाही में हिंसा की खबरें हैं। हालात को देखते हुए पुलिस और सुरक्षा बलों को अलर्ट पर रखा गया है।
READ MORE: भोपाल मेट्रो का इंतजार खत्म: 20 दिसंबर को उद्घाटन, 21 से शुरू होगा सफर