बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना के खिलाफ मानवता के खिलाफ अपराधों से जुड़े मामले में आज अंतरराष्ट्रीय अपराध न्यायाधिकरण (ICT) फैसला सुनाएगा। फैसले का लाइव टेलीकास्ट भी होगा। फैसले से पहले पूरे देश में तनाव बढ़ गया है और सरकार ने हाई अलर्ट घोषित कर दिया है।
पिछले चार दिनों से कई इलाकों में आगजनी, धमाके, पथराव और सड़क जाम की घटनाएं हो रही हैं। कई जगह पेड़ गिराकर हाईवे बंद कर दिए गए। ढाका में पुलिस को हिंसक प्रदर्शनकारियों पर गोली चलाने तक का आदेश दिया गया है। शनिवार रात ढाका में दो बसों को जला दिया गया और कई जगह देसी बम धमाकों की सूचना मिली।
हसीना, पूर्व गृह मंत्री असदुज्जामान खान कमाल और पूर्व पुलिस महानिरीक्षक चौधरी अब्दुल्ला अल-मामून पर 2024 के छात्र आंदोलन के दौरान हिंसा फैलाने, हत्या और मानवता के खिलाफ अपराधों का आरोप है। सरकारी पक्ष ने हसीना को मास्टरमाइंड बताते हुए मौत की सजा की मांग की है। हसीना और कमाल को फरार घोषित करके ही ट्रायल पूरा किया गया, जबकि मामून सरकारी गवाह बन गए।
हसीना ने अपने समर्थकों से आंदोलन तेज करने की अपील की है। इसी वजह से देशभर में तनाव और बढ़ गया है। उनकी पार्टी अवामी लीग ने रविवार को पूर्ण बंद की घोषणा की। बंद के चलते कई शहरों में सड़कें खाली रहीं और बाजार देर से खुले।
शेख हसीना ने सभी आरोपों को राजनीतिक साजिश बताया है। फैसले के बाद बांग्लादेश में हालात और बिगड़ने की आशंका है, इसलिए सुरक्षा बल, सेना और सीमा रक्षक पूरे देश में तैनात कर दिए गए हैं।