Balaghat Naxal Encounter: मध्यप्रदेश में आदिवासी जमीन हड़पने के आरोपों को लेकर बुधवार को कांग्रेस ने जोरदार प्रदर्शन किया। युवक कांग्रेस और आदिवासी संगठनों के सैकड़ों कार्यकर्ता कटनी कलेक्ट्रेट पहुंचे और विधायक संजय पाठक के खिलाफ नारेबाजी की। प्रदर्शनकारी आरोप लगा रहे हैं कि विधायक और उनके करीबी लोगों ने आदिवासी नाम का दुरुपयोग कर करोड़ों की जमीनें खरीदी।
उन्होंने जिला प्रशासन पर शिकायतों पर कार्रवाई न करने का आरोप लगाया। भारी पुलिस बल के बीच प्रदर्शनकारी कलेक्ट्रेट में प्रवेश करने की कोशिश भी कर रहे थे। बाद में उन्होंने राज्यपाल को ज्ञापन सौंपकर उच्च स्तरीय जांच और दोषियों पर कार्रवाई की मांग की। युवक कांग्रेस ने कहा कि FIR दर्ज नहीं होने तक आंदोलन जारी रहेगा।
वहीं बालाघाट में नक्सली मुठभेड़ में हॉक फोर्स के इंस्पेक्टर आशीष शर्मा शहीद हो गए। सुबह तीन राज्यों की संयुक्त टीम छत्तीसगढ़ सीमा के पास बोर तालाब इलाके में ऑपरेशन कर रही थी। नक्सलियों के फायरिंग करने पर जवाबी कार्रवाई में आशीष शर्मा घायल हो गए और अस्पताल ले जाने पर उन्हें मृत घोषित कर दिया गया।
वे नरसिंहपुर के गाडरवारा तहसील के बोहानी गांव के रहने वाले थे और जनवरी में शादी होने वाली थी। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने उन्हें श्रद्धांजलि देते हुए उनके परिजनों के प्रति संवेदनाएं जताई।
READ MORE: धर्म और मानवता पर ऐश्वर्या राय का अहम संदेश, पीएम मोदी के पैर छूए