Aayudh

Azam Khan: 23 महीने बाद सीतापुर जेल से रिहा हुए सपा नेता आजम खान, समर्थकों में खुशी की लहर

Azam Khan

Azam Khan: समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता आजम खान मंगलवार को 23 महीने बाद सीतापुर जेल से रिहा हो गए। वह करीब 12:30 बजे जेल से बाहर आए। रिहाई के वक्त उनके बेटे अदीब खान और अब्दुल्ला खान उन्हें लेने पहुंचे। जेल से बाहर निकलते ही वे 100 गाड़ियों के काफिले के साथ रामपुर के लिए रवाना हो गए।

आजम खान की रिहाई सुबह 9 बजे होनी थी, लेकिन जमानत की कागजी प्रक्रिया में गड़बड़ी और एक केस में 6000 रुपये जुर्माना बाकी होने के कारण देरी हुई। जुर्माना जमा होते ही रिहाई की प्रक्रिया पूरी की गई।

रिहाई के दिन सुबह से ही जेल के बाहर समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता और नेता जुटने लगे थे। सुरक्षा के लिए पुलिस, पीएसी और ड्रोन टीम तैनात रही।

आजम खान पर 104 मुकदमे दर्ज हैं, जिनमें से 93 केस रामपुर में हैं। सभी मामलों में उन्हें अब जमानत मिल चुकी है। उनकी रिहाई से पार्टी कार्यकर्ताओं में जोश और उत्साह देखने को मिला।

सांसद रुचिवीरा भी सीतापुर पहुंचीं और कहा कि आगे की रणनीति आजम खान के निर्देश पर तय की जाएगी।

READ MROE: ट्रंप के टैरिफ और H-1B वीजा की फीस बढ़ने से भारत पर होगा असर? शशि थरूर ने दिया जवाब 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *