PM Modi: इंदौर दौरे पर पीएम मोदी; धार में रखेंगे ₹23,000 करोड़ के निवेश प्रोजेक्ट्स की नींव, 3 लाख रोजगार के अवसर

PM Modi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 17 सितंबर की सुबह इंदौर पहुंचेंगे और यहां से सीधे धार जिले के भायसोला गांव जाएंगे। इस दौरान वे ‘स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार और पोषण अभियान’, ‘आदि सेवा पर्व’ और ‘स्वच्छता अभियान’ की शुरुआत करेंगे। इसके साथ ही देश के पहले ‘पीएम मित्रा पार्क’ का शिलान्यास भी करेंगे। स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार अभियान मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने बताया कि ‘स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार और पोषण अभियान’ महिलाओं, किशोरियों और बच्चों के स्वास्थ्य व पोषण को मजबूत बनाने की दिशा में ऐतिहासिक कदम है। इस अभियान के तहत व्यापक स्वास्थ्य जांच, एनीमिया रोकथाम, संतुलित आहार और मासिक धर्म स्वच्छता पर जागरूकता फैलाई जाएगी। शिविरों और स्वास्थ्य केंद्रों के माध्यम से महिलाओं और बच्चों को मुफ्त सेवाएं दी जाएंगी। उनका कहना है कि एक स्वस्थ महिला ही मजबूत परिवार और राष्ट्र की आधारशिला है। ₹23,146 करोड़ का निवेश और ‘पीएम मित्रा पार्क’ पीएम मोदी इस मौके पर देश के पहले पीएम मित्रा पार्क की नींव भी रखेंगे। यह पार्क 2,158 एकड़ भूमि पर तैयार होगा और इसमें विश्वस्तरीय सुविधाएं विकसित की जाएंगी। यहां कॉमन एफ्लुएंट ट्रीटमेंट प्लांट, सोलर पावर प्लांट, पानी और बिजली की निरंतर आपूर्ति, आधुनिक सड़कें और 81 प्लग-एंड-प्ले यूनिट्स होंगी। अब तक इस पार्क के लिए ₹23,146 करोड़ के निवेश प्रस्ताव मिल चुके हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि इस पार्क का सबसे बड़ा लाभ कपास उत्पादक किसानों को होगा, क्योंकि यहां कपास से धागा, कपड़ा और परिधान तैयार कर सीधे निर्यात किए जाएंगे। इससे धार और मध्य प्रदेश को एक टेक्सटाइल हब के रूप में पहचान मिलेगी। 3 लाख रोजगार के अवसर इस प्रोजेक्ट से लगभग तीन लाख रोजगार सृजित होंगे, जिनमें एक लाख प्रत्यक्ष और दो लाख अप्रत्यक्ष नौकरियां शामिल हैं। कपास आधारित उद्योगों के विस्तार से किसानों को उनकी फसल का दोगुना मूल्य मिलेगा और गांवों में आर्थिक गतिविधियां बढ़ेंगी। आदि सेवा पर्व और स्वच्छता अभियान पीएम मोदी ‘आदि सेवा पर्व’ की भी शुरुआत करेंगे, जो आदिवासी गौरव और राष्ट्रनिर्माण का प्रतीक होगा। इस दौरान स्वास्थ्य, शिक्षा, पोषण, कौशल विकास, जल संरक्षण और पर्यावरण संरक्षण जैसी गतिविधियां आयोजित की जाएंगी। इसके तहत हर गांव के लिए दीर्घकालिक विकास रोडमैप तैयार किया जाएगा। साथ ही 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक स्वच्छता और सेवा अभियान भी चलेगा, जिसके तहत सफाई कार्यक्रम, ‘नमो उपवन’ का विकास, ‘नमो मैराथन’, खादी और स्थानीय उत्पादों की प्रदर्शनियां तथा स्कूलों और कॉलेजों में प्रतियोगिताएं होंगी। ‘एक बगिया मां के नाम’ अभियान पर्यावरण और महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देने के लिए पीएम मोदी ‘एक बगिया मां के नाम’ अभियान की शुरुआत भी करेंगे। इसके तहत वे महिला स्वयं सहायता समूह की एक सदस्य को पौधा भेंट करेंगे। READ MORE: पीएम मोदी का 75वां जन्मदिन; राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, अमित शाह और कई नेताओं ने दी बधाई
PM Modi Birthday: पीएम मोदी का 75वां जन्मदिन; राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, अमित शाह समेत कई दिग्गजों ने दी बधाई

PM Modi Birthday: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज अपना 75वां जन्मदिन मना रहे हैं। इस मौके पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा समेत कई केंद्रीय मंत्रियों ने उन्हें शुभकामनाएं दी। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू की शुभकामनाएं राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखा, “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी को जन्मदिन की हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं। आपकी अद्वितीय नेतृत्व क्षमता और समर्पण ने देश में बड़े लक्ष्य हासिल करने की संस्कृति को बढ़ावा दिया है। आज पूरी दुनिया भी आपके मार्गदर्शन पर भरोसा करती है। मैं ईश्वर से प्रार्थना करती हूं कि आप स्वस्थ और प्रसन्न रहें और देश को नई ऊंचाइयों तक ले जाएं।” अमित शाह बोले – ‘राष्ट्रहित सर्वोपरि’ की प्रेरणा हैं मोदी गृह मंत्री अमित शाह ने पीएम मोदी को बधाई देते हुए लिखा, “त्याग और समर्पण के प्रतीक, करोड़ों भारतीयों की प्रेरणा, प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी को 75वें जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं। पांच दशकों से अधिक समय से जनकल्याण के लिए निःस्वार्थ सेवा करने वाले मोदी जी हर भारतीय के लिए ‘राष्ट्र प्रथम’ की जीवंत प्रेरणा हैं।” राजनाथ सिंह ने कहा – भारत को नई दिशा और ऊर्जा दी रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने ट्वीट किया, “भारत के सफल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं। अपने दूरदर्शी नेतृत्व और अथक परिश्रम से उन्होंने भारत को नई ऊर्जा और नई दिशा दी है। वैश्विक स्तर पर भारत की शक्ति और प्रतिष्ठा को बढ़ाया है। गरीब और आमजन के कल्याण के प्रति उनकी प्रतिबद्धता अनुकरणीय है। मैं ईश्वर से उनके उत्तम स्वास्थ्य और दीर्घायु की कामना करता हूं।” जेपी नड्डा ने कहा – दुनिया के सबसे लोकप्रिय नेता विश्व के सबसे लोकप्रिय राजनेता, नये भारत के शिल्पकार, यशस्वी प्रधानसेवक आदरणीय श्री @narendramodi जी को जन्मदिवस की आत्मीय बधाई एवं शुभकामनाएँ देता हूँ। "सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास" के ध्येय के साथ प्रधानमंत्री मोदी जी ने सभी वर्ग के उत्थान और ‘आत्मनिर्भर… pic.twitter.com/mtCTnwcfr1 — Jagat Prakash Nadda (@JPNadda) September 17, 2025 भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने लिखा, “दुनिया के सबसे लोकप्रिय नेता, नए भारत के शिल्पकार और हमारे यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं।” पीयूष गोयल ने किया सम्मान का उल्लेख केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने कहा, “प्रधानमंत्री मोदी ने अपना पूरा जीवन देश की सेवा को समर्पित किया है। उन्हें अब तक 27 अंतरराष्ट्रीय पुरस्कार मिल चुके हैं। वे दुनिया के सबसे लोकप्रिय नेता हैं। भारत भाग्यशाली है कि उसे इतना निर्णायक, ईमानदार और संवेदनशील नेता मिला है।” READ MORE: टीम इंडिया को मिला नया जर्सी स्पॉन्सर, BCCI के साथ करार 2027 तक; एक मैच के लिए देगा करोड़ो रूपये
Team India Jersey Sponsor: टीम इंडिया को मिला नया जर्सी स्पॉन्सर, एक मैच के लिए देगा करोड़ो रूपये

Team India Jersey Sponsor: टीम इंडिया का नया जर्सी स्पॉन्सर अब Apollo Tyres होगा। BCCI ने हाल ही में Dream11 के साथ अपना कॉन्ट्रैक्ट खत्म कर दिया था और 2 सितंबर को नए स्पॉन्सर के लिए आवेदन मांगे थे। मंगलवार को हुई बोली प्रक्रिया में Apollo Tyres ने Dream11, Canva और JK Tyres को पीछे छोड़कर यह बड़ा करार जीत लिया है। क्या है नया करार?Apollo Tyres और BCCI के बीच यह करार 2027 तक जारी रहेगा। रिपोर्ट के अनुसार, Apollo Tyres टीम इंडिया के हर मैच के लिए करीब 4.5 करोड़ रुपये देगा, जो Dream11 के मुकाबले 50 लाख रुपये ज्यादा है। Dream11 का करार प्रति मैच 4 करोड़ रुपये था, लेकिन ‘ऑनलाइन गेमिंग बिल 2025’ के कारण Dream11 को कॉन्ट्रैक्ट छोड़ना पड़ा था। कौन-कौन थे दावेदार?बोली प्रक्रिया में Canva, JK Tyres और Birla Optus Paints जैसी कंपनियां भी शामिल थी, लेकिन Apollo Tyres ने सभी को पछाड़ दिया। BCCI ने यह स्पष्ट किया था कि गेमिंग, बेटिंग, क्रिप्टो और तंबाकू से जुड़े ब्रांड इस बोली में हिस्सा नहीं ले सकते। टीम इंडिया कब पहनेगी Apollo Tyres का लोगो?हालांकि टीम इंडिया अभी यूएई में चल रहे एशिया कप 2025 में बिना किसी जर्सी स्पॉन्सर के खेल रही है, लेकिन Apollo Tyres का लोगो अगले टूर्नामेंट से टीम के जर्सी पर दिखेगा। BCCI की कमाई होगी करोड़ों मेंBCCI ने जर्सी स्पॉन्सरशिप की कीमतें बढ़ाई हैं। अब द्विपक्षीय श्रृंखला के एक मैच के लिए 3.5 करोड़ और बड़े टूर्नामेंट्स जैसे वर्ल्ड कप, एशिया कप में 1.5 करोड़ रुपये तय किए गए हैं। अनुमान है कि अगले तीन वर्षों में भारतीय टीम लगभग 130 मैच खेलेगी, जिससे BCCI को 400 करोड़ रुपये से अधिक की कमाई होगी। READ MORE: इंदौर ट्रक हादसे में तीसरी मौत; घायलों से सीएम यादव ने की मुलाकात; नो-एंट्री में घुसे बेकाबू ट्रक ने रौंदी भीड़
Indore Truck Accident: इंदौर ट्रक हादसे में तीसरी मौत; घायलों से सीएम यादव ने की मुलाकात; नो-एंट्री में घुसे बेकाबू ट्रक ने रौंदी भीड़

Indore Truck Accident: सोमवार शाम एयरपोर्ट रोड पर एक बेकाबू ट्रक ने मौत का तांडव मचाया। तेज रफ्तार ट्रक करीब एक किलोमीटर तक लोगों और वाहनों को कुचलता चला गया। इस दर्दनाक हादसे में 2 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जिसमें 2 साल का बच्चा भी शामिल था। इलाज के दौरान एक और व्यक्ति ने दम तोड़ दिया। करीब 15 लोग हादसे की चपेट में आए है, जिनमें से 12 घायल हुए है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार ट्रक नो-एंट्री जोन में घुस गया और लगातार लोगों को टक्कर मारता रहा। पुलिस ने बताया कि ट्रक में आग बाइक के घिसटते रहने से लगी, जिससे विस्फोट हुआ। सीएम ने घायलों से की मुलाकात मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने इंदौर के अस्पताल में पहुंचकर घायलों से मुलाकात कर सभी के स्वास्थ की जानकारी ली। जिसके बाद मुख्यमंत्री ने कलेक्टर को निर्देश दिए कि घायलों के इलाज में किसी भी प्रकार से कोई कमी ना आए। साथ ही सीएम ने सभी लोगों को कड़ी जांच का आश्वासन दिया। मुख्यमंत्री ने जताया दुख, एसीएस को भेजा इंदौर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने हादसे पर गहरा दुख जताया है। उन्होंने गृह विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव शिवशेखर शुक्ला को इंदौर भेजने के निर्देश दिए है। साथ ही शहर में रात 11 बजे से पहले भारी वाहनों की एंट्री की जांच के भी आदेश दिए है। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताई खौफनाक तस्वीर शिक्षक नगर के पास सबसे पहले ट्रक ने दो बाइक सवारों को टक्कर मारी, जो ट्रक में फंस गए और काफी दूर तक घिसटते रहे। लोग चिल्लाते रहे, लेकिन ड्राइवर नहीं रुका। प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि ट्रक के ब्रेक फेल हो गए थे और ड्राइवर नशे में था। READ MORE: “टुकड़े-टुकड़े हुआ आंतकी मसूद अजहर का परिवार”, जैश कमांडर ने भरे मंच से बताया आपरेशन सिंदूर का सच
Operation Sindoor: “टुकड़े-टुकड़े हुआ आंतकी मसूद अजहर का परिवार”, जैश कमांडर ने भरे मंच से बताया आपरेशन सिंदूर का सच

Operation Sindoor: “ऑपरेशन सिंदूर में आतंकी मसूद का परिवार टुकड़ो में बिखर गया”, ये खुलासा किया है आंतकी संगठन जैश ए मोहम्मद के कमांडर मसूद इलियास कश्मीरी ने। ऑपरेशन सिंदूर के महीनों बाद अब मसूद इलियास कश्मीरी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में कमांडर मसूद इलियास कश्मीरी ने एक रैली में ऑपरेशन सिंदूर की सच्चाई बताई। जानिए जैश कमांडर ने क्या कहा ऑपरेशन सिंदूर के महीनों बाद अब मसूद इलियास कश्मीरी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में कमांडर मसूद इलियास कश्मीरी ने एक रैली में ये स्वीकार करते हुए कहा है कि भारत ने जब बहावलपुर में हमला किया तो मसूद अजहर के परिवार के टुकड़े-टुकड़े हो गए। 🚨 #Exclusive 🇵🇰👺 Jaish-e-Mohamad top commander Masood ilyas kashmiri admits that On 7th May his leader Masood Azhar's family was torn into pieces in Bahawalpur attack by Indian forces. Look at the number of gun-wielding security personnel in the background. According to ISPR… pic.twitter.com/OLls70lpFy — OsintTV 📺 (@OsintTV) September 16, 2025 जैश कमांडर ने बोला,’हम अपने देश की सीमाओं की हिफाजत के लिए दिल्ली में लड़े, काबुल और कांधार में लड़े। सब कुछ कुर्बान करने के बाद 7 मई को बहावलपुर के अंदर मौलाना मसूद अजहर की फैमिली के लोग बेवा, बेटे और बच्चे रेजा-रेजा हो गए, टुकड़ों में तक्सीम हो गए.” मसूद अजहर ने की थी पुष्टी जैश-ए-मोहम्मद का मुख्यालय जिसे उस्मान-ओ-अली के नाम से जाना जाता है, ये लाहौर से लगभग 400 किलोमीटर दूर स्थित है। जिसकी वजह से इसे ऑपरेशन सिंदूर में निशाना बनाया गया। ऑपरेशन सिंदूर के बाद, पाकिस्तानी मीडिया ने बताया कि मसूद अजहर ने एक बयान जारी कर स्वीकार किया कि भारतीय की जवाबी कार्यवाही में उसके परिवार के 10 सदस्य मारे गए थे। पहगाम हमले का बदला – ऑपरेशन सिंदूर जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में पाकिस्तानी आतंकवादियों ने 26 निर्दोष भारतीयों की निर्मम हत्या की। जिसके बाद भारत ने पाकिस्तान को मुंह तोड़ जवाब देते हुए ऑपरेशन सिंदूर को अंजाम दिया। जिसमें पकिस्तान अधिकृत कश्मीर में नौ आतंकी ठिकानों पर निशाना बनाया। READ MORE: बेटिंग ऐप केस में ED ने युवराज सिंह और रॉबिन उथप्पा को भेजा समन; सोनू सूद का नाम भी जांच में आया है सामने
Betting App Case: बेटिंग ऐप केस में ED ने युवराज सिंह और रॉबिन उथप्पा को भेजा समन; सोनू सूद का नाम भी जांच में आया सामने

Betting App Case: ED ने बेटिंग ऐप केस में पूर्व भारतीय क्रिकेटर युवराज सिंह और रॉबिन उथप्पा और एक्टर सोनू सूद को समन भेजा है। ये मामला 1xBet एप से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग केस का हिस्सा है। ED ने रॉबिन को 22 सितंबर, युवराज सिंह को 23 सितंबर, और सोनू सूद को 24 सितंबर को दिल्ली के मुख्यालय पूछताछ के लिए बुलाया है। जानकारी के लिए बता दें कि इससे पहले, इस मामले में पूर्व भारतीय क्रिरेटर सुरेस रैना, शिखर धवन से भी पूछताछ की जा चुकी है। जानिए क्या है मामला? यह जांच अवैध बेटिंग ऐप 1xBet से जुड़ी है। जिसपर आरोप है कि इसके जरिए निवशकों और आम लोगों से करोड़ों रूपये की ठगी की गई। साथ ही ये आरोप भी लगाया गया है कि इसके जरिए बड़े पैमाने पर टैक्स चोरी की गई है। ED पूछताछ के दौरान ये जानना चाहती है कि इन सभी लोगों का इस एप के साथ क्या संबध है। ये पूछाताछ (PMLA) धन शोधन निवारण अधिनियम के तहत की जा रही है। कई सिलेब्रिटीज से हो चुकी है पूछताछ इस केस में हाल ही में पूर्व क्रिकेटर सुरेश रैना और शिखर धवन से भी दिल्ली स्थित मुख्यालय में सवाल-जवाब किए गए थे। वहीं, बंगाली एक्टर अंकुश हाजरा ने भी ईडी दफ्तर में अपना बयान दर्ज कराया। टीएमसी की पूर्व सांसद मिमी चक्रवर्ती से भी एजेंसी पूछताछ कर चुकी है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, अभिनेत्री उर्वशी रौतेला ने अभी तक ईडी को यह साफ नहीं किया है कि वे पूछताछ में शामिल होंगी या नहीं। एजेंसी फिलहाल उनके जवाब का इंतजार कर रही है। READ MORE: 60 करोड़ की धोखाधड़ी में ईओडब्ल्यू के सामने पेश हुए कुंद्रा, दर्ज हुआ बयान
Raj Kundra: 60 करोड़ की धोखाधड़ी में ईओडब्ल्यू के सामने पेश हुए कुंद्रा, दर्ज हुआ बयान

Raj Kundra: 60 करोड़ रूपये की धोखाधड़ी के मामले में बीते सोमवार को बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टा के पति राज कुद्रा EOW के सामने पेश हुए। बिजनेसमैन और एक्टर राज कुंद्रा 60 करोड़ रुपये की कथित धोखाधड़ी मामले में सोमवार को मुंबई पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा (EOW) के सामने पेश हुए। अधिकारियों ने पुष्टि की कि उनसे लंबी पूछताछ की गई और उनका बयान दर्ज किया गया। सूत्रों के मुताबिक, अगले हफ्ते उन्हें फिर से बुलाया जा सकता है। क्या है मामला? यह मामला बेस्ट डील टीवी प्राइवेट लिमिटेड नाम की कंपनी से जुड़ा है, जिसे शिल्पा शेट्टी और राज कुंद्रा ने प्रवर्तित किया था। कारोबारी दीपक कोठारी का आरोप है कि साल 2015 से 2023 के बीच उन्होंने कंपनी में बिजनेस विस्तार के लिए करीब 60.48 करोड़ रुपये का निवेश किया था। उनका कहना है कि इस रकम का इस्तेमाल कंपनी में करने के बजाय कुंद्रा और शिल्पा ने निजी तौर पर कर लिया। दोनों पक्षों की दलील शिकायतकर्ता पक्ष: कोठारी के वकील जैन श्रॉफ का कहना है कि उनके मुवक्किल ने सबूतों के साथ निवेश किया था और उन्हें गुमराह किया गया। शिल्पा शेट्टी का पक्ष: अभिनेत्री के वकील प्रशांत पाटिल ने आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि शिकायतकर्ता खुद कंपनी में पार्टनर थे। यहां तक कि उनके बेटे को डायरेक्टर भी बनाया गया था। ऐसे में अगर कंपनी को मुनाफा होता, तो उसका हिस्सा भी उन्हें मिलता। जांच की स्थिति ईओडब्ल्यू ने इस मामले में शिल्पा शेट्टी और राज कुंद्रा के खिलाफ लुकआउट सर्कुलर जारी किया था, ताकि दोनों की यात्रा से जुड़ी जानकारियां मिल सकें। इसके साथ ही राष्ट्रीय कंपनी कानून न्यायाधिकरण (NCLT) के ऑडिटर को भी पूछताछ के लिए समन भेजा गया है। फिलहाल कई गवाहों के बयानों की पुष्टि बाकी है, जिसके बाद जांच का अगला दौर शुरू होगा। राज कुंद्रा का बयान राज कुंद्रा ने मीडिया से बातचीत में कहा था, “हमने कुछ गलत नहीं किया और न ही कभी करेंगे।” बिजनेस जगत के अलावा राज कुंद्रा अब एक्टिंग में भी सक्रिय है। हाल ही में उनकी फिल्म ‘मेहर’ रिलीज हुई थी, जिसमें वह एक्ट्रेस गीता बसरा के साथ नजर आए थे। वहीं, शिल्पा शेट्टी को आखिरी बार फिल्म ‘कमीने’ में देखा गया था। READ MORE: हैंडशेक विवाद पर ICC ने पूरी नहीं की पाकिस्तान की मांग; BCCI ने बोला – हाथ मिलाने का कोई नियम नहीं, ये सिर्फ गुडविल जेस्चर
IND VS PAK Controversy: हैंडशेक विवाद पर ICC ने पूरी नहीं की पाकिस्तान की मांग; BCCI बोला – हाथ मिलाने का कोई नियम नहीं, ये सिर्फ गुडविल जेस्चर

IND VS PAK Controversy: एशिया कप के भारत-पाकिस्तान मैच में हुए ‘हैंडशेक विवाद’ पर PCB ने ICC से मैच रेफरी एंडी पाइक्रॉफ्ट को टूर्नामेंट से हटाने की मांग की। PCB ने यह दावा किया था कि मैच रेफरी एंडी पायक्रॉफ्ट ने टॉस के समय दोनों कप्तानों को हाथ न मिलाने को कहा था। हालाकि एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, पाइक्रॉफ्ट का ‘हैंडशेक विवाद’ में बहुत कम भूमिका थी। उन्होंने सिर्फ पाकिस्तान के कप्तान सलमान अली आगा को संदेश देने का काम किया था, ताकि टॉस के वक्त एक कप्तान की ओर से दूसरे कप्तान से हाथ ना मिलाने से शर्मिंदगी से बचा जा सके। ICC ने PCB की मांग को खारिज कर दिया है। जानकारी के लिए बता दें कि इस पूरे टूर्नामेंट में भारतीय टीम पाकिस्तान के साथ हाथ नहीं मिलाएगी। ये फैसला BCCI और सरकार की आपसी सहमती से बना है। इस विवाद पर अब BCCI की ओर से बयान सामने आया है। BCCI के वरिष्ट अधिकारी ने ये साफ किया है कि मैच से पहले और बाद में हाथ मिलाने का कोई नियम नहीं है। ये सिर्फ एक परंपरा है जो सालों से चली आ रही है। हाथ मिलाना गुडविल जेस्चर है और इसे खेल भावना के तहत दुनिया भर में परंपरा के रूप में निभाया जा रहा है। PCB की मांग पूरी ना होने पर उसने चेतावनी दी है। PCB का कहना है कि अगर उनकी मांग पूरी नहीं हुई, पाकिस्तान की टीम 17 सितंबर को यूएई के खिलाफ होने वाले मैच का बहिष्कार कर सकता है। READ MORE: पूर्व IAS ट्रेनी पूजा खेड़कर की मां पर अपहरण का आरोप; पुलिस को डराने के लिए छोड़े कुत्ते, आरोपियों को फरार होने में की मदद
Pooja Khedkar: पूर्व IAS ट्रेनी पूजा खेड़कर की मां पर अपहरण का आरोप; पुलिस को डराने के लिए छोड़े कुत्ते, आरोपियों को फरार होने में की मदद

Pooja Khedkar: पूर्व IAS ट्रेनी पूजा खेड़कर की मां मनोरमा खेड़कर पर आरोप है कि उन्होंने दो अपहरणकर्ताओं को अपने घर से भागने में मदद की और पुलिस टीम को डराने के लिए कुत्ते छोड़ दिए। नवी मुंबई पुलिस के अनुसार, आरोपियों में पूजा के पिता दिलीप खेड़कर और उनके बॉडीगार्ड प्रफुल सलुंखे शामिल है। अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है। किडनैपिंग की घटना कैसे हुई? यह घटना 13 सितंबर की शाम नवी मुंबई के मुलुंड-ऐरोली रोड पर हुई। वहां एक कंक्रीट मिक्सर ट्रक (चालक प्रहलाद कुमार, 22 वर्ष) की टक्कर एक लैंड क्रूजर SUV से हो गई। इसके बाद ट्रक चालक और SUV में सवार दो लोगों के बीच विवाद हुआ। पुलिस के अनुसार, दिलीप खेड़कर और प्रफुल सलुंखे ने प्रहलाद को SUV में बैठाकर पुणे के बानेर इलाके में पूजा खेड़कर के बंगले ले गए। पुलिस ने ढूंढा प्रहलाद का ठिकाना पुलिस को शिकायत मिलने पर नवी मुंबई की टीम ने पुणे के बंगले तक खोजबीन की। वहां पहुंचने पर पूजा की मां मनोरमा ने पुलिस को गेट खोलने से मना कर दिया। जब पुलिस ने कारण बताया तो मनोरमा ने FIR की फोटो खींची और भरोसा दिलाया कि वह आरोपी को थाने लेकर आएंगी, लेकिन बाद में उन्होंने 3 बजे आने से इनकार कर दिया। पुलिस को कुत्तों से डराने की कोशिश पुलिस वापस आई तो देखा कि आरोपियों की कार गायब थी। मनोरमा ने आरोपियों की मदद से कार हटा दी और पुलिस को डराने के लिए दो खतरनाक कुत्ते गेट पर छोड़ दिए थे। पुलिस ने फिर बंगले पर छापा मारा, लेकिन मनोरमा नहीं मिली पुणे और नवी मुंबई पुलिस की संयुक्त टीम ने सोमवार को फिर बंगले पर छापा मारा, लेकिन मनोरमा वहां नहीं मिली। पुलिस गेट फांद कर अंदर घुसी। दिलीप और प्रफुल पर लगे गंभीर आरोप दिलीप खेड़कर, उनकी पत्नी मनोरमा और बॉडीगार्ड प्रफुल सलुंखे पर ट्रक चालक प्रहलाद कुमार को अपहरण और मारपीट करने का आरोप है। प्रहलाद को जबरदस्ती SUV में बैठाया गया और पुणे ले जाकर बंदी बनाया गया। पूजा खेड़कर पर नकली विकलांगता प्रमाण पत्र का उपयोग करके UPSC के विकलांग कोटे से IAS बनने के मामले में सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें अग्रिम जमानत दी थी। कोर्ट ने कहा था कि पूजा ने कोई बड़ा अपराध नहीं किया है और वह न माफिया है और न आतंकवादी। READ MORE: इंदौर के MY अस्पताल में चूहों के काटने से नहीं हुई थी नवजातों की मौत; मध्यप्रदेश सरकार ने हाईकोर्ट में पेश की रिपोर्ट
Indore MY Hospital: MY अस्पताल में चूहों के काटने से नहीं हुई थी नवजातों की मौत; मध्यप्रदेश सरकार ने हाईकोर्ट में पेश की रिपोर्ट

Indore MY Hospital: इंदौर के एमवाय अस्पताल के चूहा काडं में अब बड़ा खुलासा हुआ है। सोमवार को इंदौर हाईकोर्ट में इस मामले की सुनवाई के दौरान मध्यप्रदेश सरकार ने विस्तृत रिपोर्ट पेश की। जिसके अनुसार दोनों नवजातों की मौत चुहों के काटने की वजह से नहीं हुई है। धार के दंपत्ती के बच्चे की पोस्टमॉर्टम का हवाला देते हुए बताया गया कि, नवजात के कुछ अंग पूरी तरह से विकसित नहीं थे। जिसके साथ-साथ नवजात को अन्य बीमारियां भी थी। सरकार ने रिपोर्ट में बताया कि पहली घटना 30 अगस्त की सुबह 4 बजे की है और दूसरी घटना 31 अगस्त की रात 10:30 बजे की है। सरकार की रिपोर्ट के मुताबिक घटना की जानकारी समय पर न देने वाले और जिनकी उपस्थिति में यह लापरवाही हुई, वे सभी इसके जिम्मेदार है। हाई कोर्ट में सरकार ने इस बात का भी जिक्र किया है कि, एमवाय अस्पताल में पेस्ट कंट्रोल का काम कर रही ‘एजाइल कंपनी’ को ब्लैकलिस्ट करने के लिए नोटिस जारी कर दिया गया है। यह कार्रवाई कंपनी के खिलाफ काम में लापरवाही के चलते की गई है। कोर्ट की टीम एमवाय अस्पताल का दौरा भी कर चुकी है। सरकार ने हाईकोर्ट इस बात बात का भरोसा दिलाया कि आगे चलकर इस तरह की कोई भी घटना दोबारा नहीं होगी, इसके लिए जरूरी कदम उठाए जाएगें। इसी के तहत एमवाय अस्पताल के PICU और NICU यूनिट्स को तत्काल प्रभाव से बेहतर सुविधाओं के साथ सुपर स्पेशिएलिटी अस्पताल में शिफ्ट किया जाएगा। इंदौर हाईकोर्ट में सुनवाई के दौरान सरकार ने कहा कि कुछ ऐसे उपाय होने चाहिए, जिनसे शासन द्वारा जारी पैरामीटर्स और गाइडलाइन का पूरा पालन किया जाए। इसके लिए यदि कोर्ट को अलग से कोई अथॉरिटी गठित करनी पड़े, तो वह भी की जा सकती है। जानकारी के लिए बता दें कि हाईकोर्ट ने इस मामले में स्वतः संज्ञान लेते हुए सरकार को 15 सितंबर तक रिपोर्ट पेश करने को कहा था। READ MORE: नो-एंट्री में घुसे बेकाबू ट्रक ने रौंदी भीड़, 2 की मौत, 15 लोग घायल; बाइक में विस्फोट के बाद लगी आग