Gwalior: शादीशुदा साबिर खान ने दिया लव जिहाद को अंजाम

मध्य प्रदेश के ग्वालियर (Gwalior) से लव जिहाद का एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। ग्वालियर स्थित रामाजी थाना क्षेत्र में एक 27 वर्षीय युवती के साथ उसके पड़ोसी साबिर खान ने लगातार तीन साल तक ऐसी हरकत की जिसे सुनकर आपकी रूह कांप जाएगी। ग्वालियर (Gwalior) लव जिहाद का पूरा मामला ग्वालियर के तारागंज क्षेत्र में रहने वाली 27 वर्षीय युवती ने हिंदू जागरण मंच के सहियोग से पुलिस में मामला दर्ज कराया। पीड़िता ने लगातार तीन साल से उसके साथ हो रही आपबीती सुनाई। युवती बताती है कि उसके पड़ोस में रहने वाले साबिर खान नामक युवक ने साल 2021 से लेकर अब तक डरा धमकाकर उसका शोषण किया। आरोपी पर महिला ने दुष्कर्म, मारपीट और धर्मपरिवर्तन करने का दबाव सहित अप्राकृतिक कृत्य करने का आरोप लगाया। जब सहनशीलता की सारी हदें पार हो गई तो पीड़िता ने हिंदू समाज के जागरुक संगठन की मदद से अपने ऊपर हो रहे शोषण के खिलाफ आवाज़ उठाई। आरोपी साबिर खान है शादीशुदा पीड़िता ने पुलिस को बताया कि साबिर शादीशुदा है। शादी के पहले युवती की आरोपी से बात होती थी पर युवक की शादी के बाद से दोनों में बात बंद थी। शादी होने के बाबजूद भी साबिर युवती को परेशान किया करता था जब युवती ने उसकी बात नहीं मानी तो आत्महत्या करने की धमकी देने लगा। वह युवती को धमकाता कि मैं सुसाइड नोट पर तेरे पिता और भाई का नाम लिखूंगा, उन्हें जेल हो जाएगी। आरोपी युवती को डरकर और अपनी बातों में फंसाकर रामाजी स्थित मकान में ले आया और उसके साथ दुष्कर्म किया। युवती के साथ आरोपी के घर वाले भी मारपीट करते थे साथ ही उन्होंने उसे जानसे मारने की कोशिश भी की। युवती ने ये भी आरोप लगाया कि उस पर धर्मपरिवर्तन का भी दबाव डाला जा रहा था। Gwalior पुलिस ने दर्ज किया लव जिहाद का मामला पुलिस ने आरोपी साबिर खान के खिलाफ मारपीट, दुष्कर्म ,धमकाने और धर्मपरिवर्तन का दबाब डालने जैसे मामलों में केस दर्ज कर लिया है। आरोपी फिल्हाल फरार है जिसकी तलाश जारी है। यह फभी पढ़ें- जिस कबाड़खाने में हुआ ब्लास्ट उसका मालिक शमीम रजा निकला हिस्ट्रीशीटर
जिस कबाड़खाने में हुआ ब्लास्ट उसका मालिक शमीम रजा निकला हिस्ट्रीशीटर

मध्य प्रदेश के जबलपुर में खजरी खिरिया बायपास स्थित रजा मेटल इंडस्ट्री के कबाड़खाने में बिस्फोट की घटना सामने आई। ये घटना गुरुवार दोपहर की है जब अचानक से कबाड़ गोदाम में भीषण बिस्फोट हुआ और घटना के बाद से ही मालिक शमीम रजा गायब हैं। हैरान कर देने वाली बात ये है कि ये कोई मामूली बिस्फोट नहीं है बल्कि एक बम धमाका है जिसमें अब तक दो मजदूरों की मौत की पुष्टि हुई है वही अनुमान लगाया जा रहा है कि और भी कुछ लोग कबाड़ की नीचे दबे हो सकते है। NIA समेत कई एजेंसी कर रही जांच गुरूवार को हुए इस ब्लास्ट की खबर लगते ही ज्वाइंट कार्रवाई की जा रही है जिसके लिए NIA , COD, भारतीय सेना को सप्लाई करने वाली ऑर्डनेंस फैक्ट्री की टीम के साथ-साथ जबलपुर क्राइम ब्रांच, SDRF और NDRF की टीमें मिलकर इसकी जांच कर है। जांच में अब तक बड़ी मात्रा में सेना में उपयोग होने वाले लॉन्ग प्रूफ बम मिले हैं। NDRF की टीम को घटना स्थल के पास बम के खोखे के दो भाग अलग-अलग जगह से मिले। इसका आकार बोफोर्स तोप में उपयोग होने वाले बम की तरह है। ओएफके प्रबंधन को उन्हें जांच के लिए सौंप दिया गया है। फिल्हाल टीम इस मामले से जुड़े आतंकी कलेक्शन को तलाश रही है। आरोपी शमीम के भाई सलीम के घर कार्रवाई घटना के दूसरे दिन नगर निगम ने आरोपी मोहम्मद शमीम के भाई मोहम्मद सलीम के घर के अवैध निर्माण को हटाया है। उनके अनुसार सलीम का घर 800 स्क्वायर फीट कब्जे पर बना था। इस कार्रवाई का स्थानीय लोगों ने भी भारी विरोध किया साथ ही सलीम के परिवार का कहना है कि उनका शमीम से कोई वास्ता नहीं है वह कई सालों से बात नहीं करते। आरोपी शमीम निकला बड़ा हिस्ट्रीशीटर जांच में पता चला है कि आरोपी शमीम पर पूर्व में भी कई मामले दर्ज हो चुके हैं। यहां तक की उस पर 10000 रूपए का इनाम भी घोषित है। गोहलपुर में आरोपी के खिलाफ 10 अपराध दर्ज हैं, सिविल लाइन में धोखाधड़ी, मारपीट,सहित कई मामले दर्ज हैं और थाना अधारताल में आईपीसी की धारा 413,403 एवं 3,7 ईसी, जबलपुर एवं कटनी में सरकारी संपत्ति पर अवैध कब्जा अधिनियम के तहत तथा जिला उमरिया ,सागर , नरिसंहपुर के थानों में पूर्व से चोरी के अपराध पंजीबद्ध हैं। यह भी पढ़ें- मां के डांटने पर नाबालिग ने किया सुसाइड
गुजरात में हुई भाजपा की पहली जीत, मुकेश दलाल होंगे सांसद

लोकसभा चुनाव की वोटिंग होने से पहले ही गुजरात की सूरत सीट के नतीजे सामने आ गए। राज्य की सूरत लोकसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार मुकेश दलाल ने जीत कर भाजपा का पहला खाता खोला है। इस लोकसभा चुनाव में भाजपा ने 400 पार का नारा दिया है माना जा रहा है कि इसकी शुरूआत चुनाव से पहले ही होती दिखाई दे रही है। कैसे हुई मुकेश दलाल की जीत सूरत सीट से कांग्रेस पार्टी की ओर से नीलेश कुम्भानी लोकसभा प्रत्याशी थे लेकिन वह अपने किसी भी प्रस्तावक को पेश नहीं कर पाए जिसके कारण अभिकारियों ने उनका नामांकन फॉर्म रिजेक्ट कर दिया। कांग्रेस प्रत्याशी का नामांकन रद्द होने के बाद क्षेत्र के बाकी प्रत्याशियों ने भी अपना अपना नामांकन वापिस ले लिया है। सीट से कोई विरोधी नहीं होने के कारण भाजपा प्रत्याशी मुकेश दलाल की ही जीत मानी जाएगी। कांग्रेस पार्टी ने लगाए ये आरोप एक ओर बीजेपी अपनी पहली जीत के बाद खुश नज़र आ रही है वहीं दूसरी ओर कांग्रेस इसे लेकर बीजेपी पर आरोप लगा रही है। उनका कहना है कि तीनों प्रस्तावकों का अपहरण हो गया है जिसके कारण कोई भी पेश नहीं हो सका। कांग्रेस पार्टी का कहना है कि चुनाव अधिकारियों को इसकी जांच करनी चाहिए नाकी फॉर्म पर हस्ताक्षर हुए हैं या नहीं इसकी चिंता। यह भी पढ़ें- Karnataka: क्यों नेहा के पिता को नहीं है कर्नाटक पुलिस पर भरोसा
Karnataka: क्यों नेहा के पिता को नहीं है कर्नाटक पुलिस पर भरोसा

नेहा के पिता और कांग्रेस पार्टी के पार्षद निरंजन हिरेमठ हुबली पुलिस की अब तक की कारवाई से असंतुष्ट हैं। नेता का कहना है कि हुबली कमिश्नर पार्टी की आलाकमान तक गलत रिपोर्ट भेज रही है। निरंजन अपनी बेटी की मौत के मामले में सीबीआई जांच की मांग कर रहे है। क्या कहते हैं नेहा के पिता मृतक नेहा के पिता का कहना है कि वह पुलिस को कुल 8 नाम दे चुके हैं जो इस मामले से जुड़े हुए हैं लकिन पुलिस ने अभी तक किसी को नहीं पकड़ा। वह कमिश्वर पर आरोप लगाते हैं कि वह खुद एक महिला होकर दूसरी महिला से जुड़े मामले में हाथ पर हाथ धरे बैठी हैं। उनका कहा है कि यदि कमिश्नर से जांच नहीं हो रही तो सीबीआई को दी जाए। कांग्रेस पार्षद अपनी ही पार्टी के मुख्यमंत्री और गृहमंत्री से न्याय की आशा कर रहे हैं। वहीं उनसे मिलने के लिए राष्ट्रीयाध्यक्ष जेपी नड्डा समेत केंद्रीय मंत्री प्रहलाद जोशी पहुंचे। फैजान ने उतारा मौत के घाट गुरुवार को कर्नाटक के हुबली में फयाज नामक एक मुस्लिम युवक ने हिंदू युवती नेहा की चाकू मारकर हत्या कर दी। फयाज कई महीनों से नेहा का पीछा कर रहा था और उस पर रिलेशनशिप में आने का दबाव डाल रहा था। उस दिन भी फयाज नेहा का इंतजार कर रहा था और जैसे ही वो कॉलेज से निकली आरोपी ने उस पर चोकू से वार कर दिया। यह भी पढ़ें- ग्वालियर के अमन खान ने शादीशुदा युवती के साथ किया दुष्कर्म
ग्वालियर के अमन खान ने शादीशुदा युवती के साथ किया दुष्कर्म

मध्य प्रदेश के ग्वालियर में जिहादी मानसिकता के युवक ने शादीशुदा युवती के साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया। मामला शहर के बक्शी की गोट इलाके का है, जहां आरोपी अमन खान ने बच्चे की हत्या की धमकी देकर युवती के साथ लगातार 6 महीने तक गलत काम किया। ग्वालियर का सनसनीखेज मामला ग्वालियर के जनकगंज थाना क्षेत्र से एक ऐसा मामला सामने आया है जिसे सुनकर आपका भी खून खौलने लगेगा। क्षेत्र के बक्शी की गोट इलाके में रहने वाली 35 वर्षीय शादीशुदा युवती के साथ अमन खान ने डरा धमकाकर दुष्कर्म किया। दरअसल पीड़िता अपने बेटे के साथ रहती है और अमन खान उसका पड़ोसी है जिससे करीब 6 महीने पहले युवती की जान पहचान हुई। ऐसे दिया वारदात को अंजाम अमन का घर आना जाना लगा रहता था ऐसे में एक दिन युवती को अकेला देख अमन ने उसके बेटे की हत्या करने की धमकी देकर गलत काम दिया। आरोपी लगातार 6 महीने से महिला को डरा धमकाकर जबदस्ती संबंध बना रहा था जिससे परेशान हो कर युवती ने पुलिस थाने में कंप्लेन की। पुलिस ने दुष्कर्म सहित अन्य धाराओं में आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है जिसके बाद फरार आरोपी अमन खान की तलाश जारी है। यह भी पढ़ें- लवजिहाद का ये मामला सुन कांप जाएगी रूह
लवजिहाद का ये मामला सुन कांप जाएगी रूह

आज हम आपके सामने लवजिहाद का एक ऐसा मामला लेकर आए हैं जो समाज में रह रहे असमाजिक तत्वों द्वारा हमारी बहन बेटियों पर हो रहे अत्याचार को साफ तौर से बयां करता है। जिसे सुनकर आपकी रूह कांप जाएगी। हम जिस मामले की बात कर रहे हैं ये मामला है गुना का जो आपको झंझोड़कर रख देगा क्योंकि इस मामले में हिंदू युवती के साथ ऐसा सुलूक किया गया जिसे करने वाला कोई रक्षस ही हो सकता है। अयान ने पार की निर्ममता की हदें यह दिल दहला देने वाला मामला है गुना के नानाखेड़ी इलाके का , जहां अयान नामक एक जिहादी ने हिंदू युवती को बेल्ट और पानी के पाईप से बुरी तरह पीटा, और मारने पीटने के बाद जो जख्म बने उनपर आरोपी ने मिर्च लगाई। जब ऐसी प्रताड़ना सहकर युवती चीखी तो होठों पर फेवीक्विक डालदी वहीं फेवीक्विक जो अगर आपकी उंगली में भी लग जाए तो जल जाता है उसे युवती के होठों पर डाला गया। जिस चीज़ को युवती ने लव मानकर अयान पर भरोसा जताया वो तो जिहाद निकला। दरअसल आयान पीड़िता युवती के घर के पास ही रहता था, दोनों के बीच अच्छी बात होती ती। पिता के देहांत के बाद से ही पीड़िता और उसकी मां अकेले रहते थे और अयान की नज़र युवती के घर को हड़पने की थी साथ ही वह युवती पर शादी का दबाव बना रहा था। लवजिहाद का शिकार हुई युवती युवती अस्पताल में भर्ती है जहां उसने आरोप लगाए हैं कि अयान ने उसे 1 महीने से अपने घर में कैद कर रखा था, उसके साथ ज़बरदस्ती की गई। वो ना पीड़िता को बाहर निकलने देता और ना ही किसी से बात करने देता था और बस एक ही बात कहता कि अपनी मां से कहो कि मकान मेरे नाम कर दें। जब मंगलवार को वो किसी तरह भागकर अपने घर आई तो आरोपी ने उसके साथ मारपीट करना शुरू कर दिया उसे बेल्ट से पीटा, पाईप से मारा और जख्मों पर मिर्च लगा गी।दर्द से चिल्लाई तो होठों पर फेवीक्विक डाल दिया ताकी आवाज ना निकाले। लवजिहाद करने वाला था पीड़िता का पड़ोसी पीड़िता की मां ने बताया कि आरोपी अयान बेटी को परेशान करता था वह मकान अपने नाम करवाना चाहता था इसलिए मैंने झूठ कहा कि मकान बेंच दिया है तो उसने बेटी पर अत्याचार करना शुरू कर दिया वह बेटी पर शादी का भी दवाब डाल रहा था। मामले की जानकारी लगते ही आरोपी अयान को जेल भेज दिया गया है। फिल्हाल आरोपी पर दारा 307,326, और 327 के तहत केस दर्ज किया गया है। आरोपी के अवैध निर्माण पर बुलडोजर कारवाई की भी मांग की जा रही है। यह भी पढ़ें- क्या है भोजशाला का पूरा इतिहास, जानिए पूरा विवाद
Indian National Elections 2024: छिंदवाड़ा महापौर ने फिर बदला दल

आज लोकसभा चुनाव के प्रथम चरण की वोटिंग है लेकिन इन वक्त पर भी दलबदलु नेता अपना ठिकाना नहीं ढूंढ पा रहे हैं और यहां तक की वोटिंग वाले दिन भी दल बदल रहे हैं। छिंदवाड़ा के महापौर विक्रम अहाके ने फिर बदला पाला। एमपी कांग्रेस का बुरा हाल आज भारत में प्रथम चरण की वोटिंग है देश के 21 राज्यों की 102 सीटों पर मतदान होना है जिसके लिए मतदाता भी अपने अपने घरों से निकल कर अपने करीबी बूथ पर वोट डालने पहुंच रहे हैं जहा एक ओर वोटर्स तो अपने मन पसन्द प्रत्याशी को लेकर क्लियर होंगे लेकिन इन वक्त पर भी कुछ दल बदलू नेता अपने दल को लेकर कन्फर्म नही हैं। चुनावी तारीखों के ऐलान के बाद से ही नेताओं का दल बदल करने का सिलसिला तेज हो गया था जिसमे मध्यप्रदेश की कांग्रेस के नेताओ ने बड़ी संख्या में भाजपा को ज्वाइन किया। छिंदवाड़ा महापौर ने शेयर किया वीडियो कांग्रेस से भाजपा ज्वाइन करने वाले नेताओं में एक नाम था कमलनाथ के बेहद करीबी माने जाने वाले विक्रम अहाके का। विक्रम आहके ने वोटिंग के करीब 15 दिन पहले ही बीजेपी को ज्वाइन किया था लेकिन हैरान कर देने वाली ये हैं की आज छिंदवाड़ा में प्रथम चरण की वोटिंग है और 15 दिन से बीजेपी का गुणगान गाने वाले नेता विक्रम अहाके एन वक्त पर फिर पलट गए और नकुलनाथ के लिए वोट करने की अपील करते देखे गए। विक्रम अहाके ने सोशल मीडिया पर अपना वीडियो शेयर करते हुए छिंदवाड़ा से कांग्रेस के लोकसभा प्रत्याशी नकुलनाथ के समर्थन में वोट करने के अपील की हैं । यह भी पढ़ें- लोकसभा 2024 के पहले चरण में मध्य प्रदेश की इन सीटों पर होगा चुनाव
विधायकी छोड़ जज बनेंगे कमलेश्वर डोडियार

मध्य प्रदेश के सबसे चर्चित विधायक अब विधायकी छोड़ जज बनने की तैयारी में हैं. जी हां जहां एक ओर सभी राजनैतिक दलों के नेता लोकसभा चुनाव की तैयारियों में, प्रचार प्रसार में जुटे हुए हैं वहीं मध्य प्रदेश के एकमात्र निर्दलीय विधायक कमलेश्वर डोडियार लिखाई पढ़ाई में व्यस्थ हैं। कौन हैं विधायक कमलेश्वर डोडियार विधायक हमेशा से ही अपने साधारण जीवन के कारण चर्चा का विष्य बने रहते हैं वह एक गरीब परिवार से आते हैं जिसके कारण उन्हें झोपड़ी वाला विधायक भी कहा जाता है। विधायक को विधानसभा चुनाव 2023 में प्रदेश की सैलाना विधानसभा सीट से भारत आदिवासी पार्टी ने टिकट दिया था जिसके बाद वह चुनाव जीत कर भी सामने आए। कमलेश्वर डोडियार हमेशा अधिकारियों को डांटते फटकारते नज़र आते हैं इसके अलावा उन पर वसूली जैसे कई मामले भी दर्ज हो चुके हैं जिनके कारण उनकी छवि को खासा नुकसान हुआ है। विधायक बनना चाहते हैं जज बतादें कि कल 19 अप्रैल को मध्य प्रदेश सहित कई राज्यों में प्रथम चरण की वोटिंग है लेकिन चुनावी शोरगुल में भी वह चुप्पी साधे हुए हैं। ऐसे में कुछ दिन पहले माना जा रहा था कि विधायक पर हुई शिकायतों के कारण पार्टी के आलाकमान उनसे नाराज़ है जिसके कारण इन दिनों वह घर पर ही हैं। लेकिन अब खबरें कुछ और ही इशारा कर रही हैं। दरअसल खबरें सामने आई हैं कि विधायक सिविल जज की परीक्षा देने के लिए दिल्ली गए हैं। आपको बता दें कि कमलेश्वर डोडियार ने साल 2013 में बीए किया और हालही में उनकी एएलबी की डिग्री पूरी हुई हैं। जिसके बाद अब विधायक न्यायपालिका में जाने की तैयारियां कर रहे हैं। मन लगाकर पढ़ाई कर रहे हैं कमलेश्वर डोडियार आपको याद दिला दें कि ये वही विधायक ने जिसने कुछ महीने पहले लोकसभा चुनाव लड़ने का दावा किया था पर चुनाव सर पर हैं वोटिंग डेट्स भी पास में हैं लेकिन भारत आदिवासी पार्टी ने अब तक अपने किसी उम्मीदवार को चुनावी मैदान में नहीं उतारा है और शायद विधायक इसी खाली समय का उपयोग कर रहें हैं। इसलिए वह लोकसभा चुनाव के हो हल्ला से दूर सिर्फ अपनी पढ़ाई पर ध्यान दे रहे हैं। ऐसा माना जा रहा है कि विधायक न्यायपालिका में जाने को आतुर हैं। कमलेश डोडियार अब जज बनना चाहते हैं और वह सिविल जज की परीक्षा के लिए तैयारी कर रहे हैं। इन दिनों में दिल्ली में हैं और उनकी पढ़ाई लिखाई जोरोंकसे चल रही है। यह भी पढ़ें- एमपी की भिंड सीट से बीएसपी (BSP) ने बनाया रोचक मुकाबला
एमपी की भिंड सीट से बीएसपी (BSP) ने बनाया रोचक मुकाबला

लोकसभा चुनाव में मध्य प्रदेश के भिंड जिले से भी अब मुकाबला रोचक हो गया है। क्षेत्र में विशेषकर कांग्रेस की मुश्किलें बड़स गई हैं। दरअसल बुधवार सुबह कांग्रेस पार्टी से इस्तीफा देने वाले देवाशीष जरारिया ने महज़ 6 घंटे के भीतर ही बीएसपी (BSP) को ज्वाईन कर लिया। खास बात तो यह है कि पार्टी ज्वाइन करते ही उन्हें बीएसपी (BSP) ने टिकट भी दे दिया। सुबह छोड़ी कांग्रेस शाम को मिल गया टिकट बुधवार सुबह कांग्रेस नेता देवाशीष जरारिया ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया। इस्तीफा देने के बाद वह सीधे बीएसपी (BSP) प्रमुख मायावती से मिलने पहुँचे। कुछ देर बाद ही उन्हें भिंड लोकसभा सीट से टिकट दे दिया गया और उन्होंने मायावति से आशीर्वाद लिया। यह सभा इतने जल्दी हुआ कि कांग्रेस पार्टी भी कुछ समझ नहीं पाई। बीएसपी (BSP) को इसलिए चुना देवाशीष जरारिया को साल 2019 में कांग्रेस पार्टी द्वारा भिंड से टिकट दिया गया था लेकिन वह बीजेपी की संध्या राय से हार गए। चुनाव में हार मिलने के बाद भी वह लगातार पार्टी के लिए कार्य करते रहे लेकिन एन वक्त पर पार्टी ने उनका टिकट काट दिया जिस के कारण वह नाराज़ थे। लेकिन अब जब वह इस चुनाव में प्रत्याशी बन गए हैं तो भिंड क्षेत्र से मुकाबला रोचक हो गया है। खास कर के कांग्रेस पार्टी के लिए वह बड़ी मुसीबत बन सकते हैं। यह भी पढ़ें- कांग्रेस पार्टी की छिंदवाड़ा सीट पर मंडराया खतरा
कांग्रेस पार्टी की छिंदवाड़ा सीट पर मंडराया खतरा

मध्य प्रदेश की 29 सीटों में से छिंदवाड़ा एकमात्र ऐसी सीट है जहां से विधानसभा चुनाव 2023 में कांग्रेस पार्टी ने अपनी जगह बनाई थी। यह सीट सुर्खियों में इसलिए रहती है क्योंकि एक लम्बे अरसे से छिंदवाड़ा क्षेत्र कांग्रेस और कमलनाथ परिवार के नाम होता आया है जिसे भेद पाना भाजपा के लिए हमेशा से एक चुनौती रहा है। लेकिन इस विधानसभा चुनाव मे जहां एक ओर एक के बाद एक कमलनाथ के करीबी उनका साथ छोड़ चुके हैं वहीं अब कमलनाथ के करीबी नेताओं और छिंदवाडा़ के बड़े नेताओं पर जैसे मुसीबतों का पहाड़ गिर गया है। कमलनाथ के पीए बुरे फंसे हाल ही में पत्रकार सुदेश नागवंशी ने एक स्टिंग ऑपरेशन किया जिसके बाद छिंदवाड़ा से बीजेपी प्रत्याशी बंटी साहू ने पुलिस के पास कमलनाथ के पीए और एक पत्रकार की शिकायत दर्ज कराई। उन्होंने आरोप लगाए कि कमलनाथ के पीए आरके मिगलानी एक पत्रकार के द्वारा उनका आपतत्तीजनक वीडियो वायरल कराना चाहते थे। जिसके लिए उन्होंने पत्रकार को 30 लाख रूपए दिए थे। वीडियो में ए आई का प्रयोग कर वंटी साहू की तस्वीर लगाई गई थी और इस अश्लील वी़डियो को वायरल करने को कहा गाया था। इसी मामले में मिगलानी से पूछताछ करने के लिए पुलिस कमलनाथ के बंगले पर पहुंची थी और इस संबंध में आरके मिगलानी के कार्यालय में छापमारी की गई। अस्वस्थ होने के कारण उनसे पूछताछ कर धारा 160 के तहत नोटिस देकर थाने पर तलब किया गया है। उन्होंने 5 दिन का समय मांगा है। छिंदवाड़ा के जुन्नारदेव विधायक के घर पर छापा वहीं अब खबरें सामने आ रही हैं कि छिंदवाडा़ से विधायक सुनील उईके के घर छापेमारी की गई है जिसके बाद जुन्नारदेव विधानसभा के विधायक को नोटिस दिया गया और कार्रवाई की चेतावनी दी गई है। रविवार को नीलेश उईके के घर पर छापा मारा गया था कार्रवाई में पुलिस और आबकारी विभाग की संयुक्त टीमें शामिल थीं। इसके बाद एक बार फिर मंगलवार को उनके परासिया में बने शॉपिंग मॉल पर प्रशासन ने नोटिस चस्पा किया है। बतादें कि क्षेत्र की सीएमओ ने सुनील उईके और भारती उईके के नाम नोटिस जारी किया जिसमें जिक्र है कि विधायक का मॉल स्वीकृति से ज्यादा इलाके में बना हुआ है ऐसे में मॉल के मालिक नीलेश उईके से दस्तावेज पेश करने को कहा है यदि दस्तावेज पेश नहीं किेए जाते हैं तो उनपर एक्शन लिया जाएगा। इस तरह से छिंदवाडा में नेताओं पर गाज गिरती नज़र आ रही है चुनावी माहौल में नेताओं के उपर कारवाई होना उनकी और पार्टी की छवि धूमिल होने जैसा ही है जिसका प्रभाव चुनावी नतीजों पर भी सीधे साधे हो सकता है। यह भी पढ़ें- बाडमेर में चुनाव प्रचार के दौरान कांग्रेस पर निशाना साधते हुए बोले पीएम मोदी