Aayudh

IPL- महामुकाबला मे आमने-सामने होगी पंजाब औऱ हैदराबाद  

IPL

आज IPL सीजन का 23वां मुकाबला आज पंजाब किंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद के मध्य यह मैच मोहाली के नव-निर्मित महाराजा यादवेन्द्र सिंह इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा।दोनों टीमो ने इस सीजन में अभी तक 4-4 मैच खेले है,और दोनों टीमो को 2 मैचो मे जीत तो 2 मैचो में मे हार का सामना करना पड़ा है। मोहाली के मैदान में खेले जाने वाले इस मैच में रोमांचक मुकाबले की उम्मीद ।  IPL-सन की तरह चमक रही हैदराबाद की बैंटिग पंजाब किंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद की टीम IPL में आज जब आमने-सामने होगीं,तो दोनो टीमों की नजरें जीत हासिल करके अंक तालिका में अपनी स्थिति बेहतर करने पर टिकी होगी। दोनों टीमो के मध्य इस भिड़त में रोमांचक मैच की उम्मीद है। सनराइजर्स की यदि बात करें तो अभी तक काफी प्रभावित किया है इस टीम ने । टीम के बल्लेबाज अच्छी लय में नजर आ रहे है और एक इम्पेक्ट डाला है, वहीं यदि हम पंजाब किंग्स की बात करें तो शिखर धवन को छोड़कर उनकी टीम के बल्लेबाजों ने पिछले मैचो में कुछ खास नहीं किया। IPL-फॉर्म से जूझ रहे पंजाब के बल्लेबाज सनराईजर्स के लिए अभिषेक शर्मा,ट्रेविस हेड,हेनरिक क्लासेन और ऐडन मार्करम जैसे बल्लेबाजों ने विरोधी गेंदबाजों के खिलाफ आक्रामक रवैया अपनाया है और टीम को तेज शुरूआत दिलाई है। दूसरी ओर पंजाब के पास शिखर धवन,जॉनी बेयरस्टो  लियाम लिविंगस्टोन औऱ जीतेश शर्मा की  मौजूदगी में धुरंधर बल्लेबाज तो है लेकिन गब्बर के अलावा किसी भी बल्लेबाज ने कुछ खास अभी तक किया नहीं है। आज भरपूर जोश के साथ मैदान फतेह करने उतरेंगी दोनों टीमें।   IPL-सीजन मे हैड टू हैड  IPL में दोनों टीमो के बीच अभी तक 21 मैच खेले गए है,जिसमें पंजाब किंग्स ने 14 मैचो में जीत हासिल की है तो वहीं सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने 07 मैचो में जीत हासिल की है। आकड़ो को देखा जाए तो पंजाब की टीम अभी तक हमेशा सनराइजर्स की टीम से आगे रही है। लेकिन आखिरी पांच मैचो की बात की जाए तो सनराइजर्स की टीम ने तीन,जबकि पंजाब ने दो जीते है। यह भी पढ़े-कंगना रनौत और Adhyayan के रिश्ते पर बोले शेखर समन

IPL-हार की हैट्रिक को रोकेगे चेन्नई के किंग्स? 

IPL

ipl-सीजन का 22वां मैच आज चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और कोलकाता नाइटराइडर्स (KKR) के बीच चेन्नई  के एमए चिदमबरंंम् स्टेडियम में खेला जाएगा । लगातार दो हार के बाद घरेलू मैदान पर जीत की तलाश में उतरेंगी चेन्नई। तो क्या दूसरी ओर अजेय रथ पर सवार कोलकाता की टीम लगाएगी जीत का चौका। जबरदस्त फॉर्म में चल रही कोलकाता की टीम ने अपने पिछले मैच में ही इतिहास का दूसरा बड़ा स्कोर बनाया है।   IPL-कोलकता लगा पाएंगी जीत का चौका चेन्नई की टीम जहां एक ओर लय की तलाश में है।तो वही दूसरी ओर जबरदस्त फार्म में दिख रही है कोलकाता नाइटराइडर्स (KKR) की टीम। कोलकाता की टीम ने इस सीजन मे शानदार प्रदर्शन के साथ आगाज किया है और वह मैच दर मैच ओर तेजी से निखर कर सामने आ रही है। कोलकाता लगातार तीन जीत के साथ अंक तालिका मे दूसरे स्थान पर विराजमान है यदि वह आज का मैच जीतती है तो अंक तालिका मेंं शीर्ष पर पहुंच जाएगी। वही दूसरी ओर खराब प्रदर्शन से जूझ रही,चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) की टीम आज अपने घरेलू ग्राउंड पर हार की हैट्रिक से बचते हुए जीत की तलाश में मैदान में उतरेंगी। शिवम दुबे के अलावा बैटिंग लाइन में देखा जाए तो  कप्तान गायकवाड़ सहित सभी बल्लेबाज लगातार फॉर्म से जूझते नजर आ रहे हैं। IPL-सीजन में हैड टू हैड  IPL-इतिहास में अभी तक चेन्नई औऱ कोलकाता दोनों टीमों के मध्य 29 मुकाबलेंं खेले गए है। जिसमें से 18 मैचो में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) की टीम ने जीत हासिल की है तो वहीं 10 मैच कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने जीते है। इसके अलावा 1 मैच बेनतीजा भी रहा है। यदि दोनों टीमों के बीच पिछले 5 मैचो के नतीजे देखे तो चेन्नई की टीम ने 3 तो कोलकाता की टीम ने 2 मैच जीते है। पिछले आकड़ो को देखा जाए तो चेन्नई का पलड़ा भारी नजर आ रहा हैं । लेकिन जबरदस्त फॉर्म में चल रही कोलकाता की टीम को देखते हुए लग रहा है कि आज चेपक की पिच पर एक बार फिर ढेर रन बनने की उम्मीद हैं। यह भी पढ़े-IPL: राजस्थान के विजय रथ को रोक पाएंगी बेंगलुरू ?

IPL-यश के पंजे मे फंसी गुजरात की टीम

IPL-

रविवार शाम को लखनऊ के एकाना स्टेडियम में खेले गए IPL सीजन के 21वें मैच में लखनऊ की ऐतहासिक जीत। लखनऊ ने पहली बार गुजरात टाइटंस को घुटने टेकने पर मजबूर कर दर्ज की टीम के खिलाफ पहली जीत। यश ठाकुर की कहर बरपाती गेंदबाजी  के आगे  कप्तान शुभमन गिल सहित ढ़ेर हुई गुजरात की आधी टीम और मार्कवड के बाद फाइफर लेने वाले लखनऊ के दूसरे गेंदबाज बनें यश ठाकुर। यश ठाकुर ने गेंदबाजी में शानदार प्रदर्शन की बदौलत जीता अपना मेडन आईपीएल मैन ऑफ द मैच। IPL-सूझ भरी शुरूआत के बाद भी हार   अपने होम ग्राउंड पर खेल रही लखनऊ की टीम की शुरूआत किफायती नजर नहींं आईं । इसी के कारण वह ज्यादा बड़ा स्कोर बनाने में भी नाकामयाब रहीं और 20 ओवर में महज 164 रनों का लक्ष्य गुजरात की टीम को दिया । गुजरात की टीम नें सूझ भरी शुरूआत करतें हुए 5.5 ओवर में 54 रन बना लिए थे। फिर गेंदबाजी के साथ लखनऊ की टीम को यश लाने का काम किया ठाकुर ने जिसने कप्तान गिल के विकेट से की अपने पंजे की शुरूआत और गुजरात को कर दिया चारो-खाने चित। यश ठाकुर के पंजे में फंसी गुजरात की टीम सिर्फ 130 रन ही बना पाई और 33 रन से यह मैच हार गई। लखनऊ ने IPL इतिहास में गुजरात के खिलाफ अपनी पहली जीत दर्ज की। IPL-गुजरात के खिल़ाफ लखनऊ की ऐतहासिक जीत   इंडियन प्रीमियर लीग के इतिहास में पहली बार लखनऊ की टीम ने गुजरात की टीम को हराने में कामयाबी हासिल की है।अभी तक IPL में दोनों टीमों के मध्य खेले गए मैचों में गुजरात हर बार अजेय रही थी। लेकिन लखनऊ ने इस बार शिकस्त देकर गुजरात के खिलाफ अपनी पहली जीत दर्ज कर कामयाबी हासिल की । मैच के हीरो रहे यश ठाकुर को मिला अपने IPL करियर का पहला मैन ऑफ द मैच। यह भी पढ़े-IPL-हार की हैट्रिक को रोकेगे चेन्नई के किंग्स?