सोशल मीडिया फ्रैंड ने किया महिला से दुष्कर्म

भोपाल के गोविंदपुरा से विवाहित महिला के साथ ज्यादती का मामला सामने आया है। सोशल मीडिया के प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम के जरिए दोनों की दोस्ती हुई थी। आरोपी युवक ने मिलने के बहाने बुलाकर महिला के साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया । महिला ने थाने में जाकर आरोपी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। गोविंदपुरा थाना प्रभारी से मिली जानकारी गोविंद पुरा थाना प्रभारी अवधेश तोमर ने बताया कि 33 बर्षीय पीड़िता बिलखिरिया इलाके के एक गांव में रहती है महिला गृहणी है। पिछले साल सोशल मीडिया के प्लेटफॉर्म के माध्यम से उसकी दोस्ती गोविंदपुरा के बरखेड़ा पठानी में रहने वाले राहुल पाल (23) से हुई थी। दोनों के बीच दोस्ती इतनी गहरी हो गई कि अगस्त 2023 में युवक के बुलाने पर महिला उससे मिलने उसके घर चली गई। यहां उसने पीड़िता के साथ ज्यादती करते हुए दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया। आरोपी युवक लगातार ब्लैकमेल करने के साथ-साथ डरा-धमकाकर लगातार संबंध बनाने के लिए दबाव बनाने लगा जिससे तंग आकर पीड़िता ने पति के साथ आकर आरोपी युवक के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है,पुलिस ने शिकायत दर्ज कर ली आरोपी की तलाश जारी है। आरोपी की गिरफ्तारी के बाद सब क्लीयर हो पाएगा। इंस्टाग्राम पर हुई थी दोस्ती सोशल मीडिया के प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम के जरिए महिला की दोस्ती एक युवक से हो गई । यहीं दोनों ने नंबर एक्सचेंज किया और फोन पर बातचीत करने लगे। धीरे-धीरे यह दोस्ती गहरी हो गई। इसी का फायदा उठाते हुए युवक ने महिला को मिलने के बहाने अपने घर बुलाकर जबरदस्ती ज्यादती करके दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया । इसके बाद आरोपी पीड़िता को डरा-धमकाकर लगातार संबंध बनाने के लिए दबाव बनाने लगा। आरोपी की बढ़ती हुई हरकतों से तंग पीड़िता ने पूरी बात पति को बता दी। मंगलवार को पति के साथ जाकर पीड़िता ने बिलखिरिया थाने में आरोपी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई। बिलखिरिया पुलिस ने जीरो पर कायमी कर केस डायरी कर मंगलवार की देर रात को गोविंदपुरा पुलिस को दे दी । यह भी पढ़े-कांग्रेस पार्टी की छिंदवाड़ा सीट पर मंडराया खतरा
IPL- आईपीएल के इतिहास में राजस्थान ने हासिल की सबसे बड़ी जीत

IPL-सीजन का 31वाँ मैच राजस्थान रॉयल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच ईडन गार्डन में खेला गया था। राजस्थान की टीम ने टॉस जीतकर कोलकाता को होम ग्राउंड पर पहले बल्लेबाजी करने के लिए आमंत्रित किया। कोलकाता की टीम ने शानदार बल्लेबाजी के दम पर राजस्थान की टीम को विशाल 224 रनों का लक्ष्य दिया। विशाल लक्ष्य का पीछा करने उतरी रॉयल्स की टीम ने 8 विकेट खोकर यह मैच जीत लिया। IPL-कोलकाता पर पड़ी भारी,राजस्थान की पारी कोलकाता की टीम के सलामी बल्लेबाज सुनील नारायण ने IPL इतिहास का पहला शतक लगाते हुए टीम को एक मजबूत स्थिति में लाकर खड़ा कर दिया था। सुनील नारायण ने 56 गेंद पर 109 रनों की आक्रामक अंदाज मे दमदार पारी खेली,जिसकी बदौलत कोलकाता की टीम ने राजस्थान की टीम के सामने जीत के लिए विशाल 224 रनों का लक्ष्य रखा। जीत के लक्ष्य को चेज करने उतरी राजस्थान की टीम 13वें ओवर में मात्र 121 रन के स्कोर पर 6 विकेट गवांकर लड़खड़ा चुकी थी,लेकिन एक छोर से डंटे हुए सलामी बल्लेबाज जोश बटलर ने अभी हार नहीं मानी थी। वह लगातार संघर्ष करते रहे और ओवर की आखिरी गेंद पर छक्का लगाकर उन्होंने कोलकाता के जबड़े से जीत छीन कर राजस्थान के नाम कर दी । मैदान पर दिखा,बटलर का जोश राजस्थान की टीम को शुरूआती लगातार झटके देकर कोलकाता की टीम ने मैच में मजबूत पकड़ बना ली थी। ऐसा बोल सकते हैं कि कोलकाता की टीम ने पूरी तरह से मैच को अपने कब्जे में कर लिया था। मैच के 13वें ओवर में 121-6 विकेट गवांकर राजस्थान की टीम पूरी तरह से संकट में थी,लेकिन बटलर की जोश भरी आक्रामक 60 गेंद पर नाबाद 107 रन की पारी ने कोलकाता के जबड़े से यह जीत छीनकर अपनी टीम के नाम कर दीं। बटलर ने इस सीजन में दो शतक लगाए है और दोनों ही शतक चेज करते हुए लगाए हैं। यह उनका 7 आईपीएल शतक है। यह भी पढ़े-IPL दिल्ली के दिलेरो की हुंकार,लखनऊ की हार
IPL-आज राजस्थान-पंजाब के बीच घमासान मुकाबला

IPL-सीजन का 27वां मैच आज शाम को राजस्थान और पंजाब के बीच खेला जाएगा। दोनोें के बीच यह मैच मोहाली के नव-निर्मित महाराजा यादवेन्द्र सिंह इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा। इस टूर्नामेंट में दोनों टीमों ने 5-5 मैच खेले है। राजस्थान की टीम ने 4 मैचों में जीत हासिल कर अंकतालिका में प्रथम पायदान पर है तो वहीं 2 जीत के साथ पंजाब की टीम अंकतालिका में आंठवे पायदान पर है। राजस्थान दर्ज करेगीं पांचवी जीत रॉयल्स की टीम ने अभी तक इस सीजन में अच्छा प्रदर्शन किया है। बल्लेबाजों के साथ-साथ गेंदबाजो ने भी मैदान में जमकर पसीना बहाया हैं। इस टूर्नामेंट में राजस्थान की टीम के बल्लेबाज और बॉलरो ने खासा प्रभावित किया है। राजस्थान की टीम के लिए रियान पराग,संजू सैमसंग और जॉश बटलर के बल्ले से सबसे ज्यादा रन निकले हैं। आज पंजाब को हराकर राजस्थान के पास पांचवी जीत दर्ज करने का सुनहरा मौका होगा। राजस्थान पर भारी होगे पंजाब के किंग्स पंजाब के शेर अपने पिछले मैच में 2 रन के बहुत छोटे अंतर से हार के बाद आज फिर अपने होम ग्राउंड पर सीजन की तीसरी जीत की तलाश में उतरेंगे । खराब फॉर्म से जूझ रहे पंजाब के बल्लेबाजों के पास आज जीत के लिए काफी दबाब रहेगा। पंजाब के कप्तान शिखर धवन के साथ-साथ टॉप-मिडिल ऑडर के बल्लेबाजों पर भी आज जीत की खासी जिम्मेदारी होगी। पंजाब के खिलाड़ी पांच मैच खेलने के बाद भी सैकड़े का अंक नहीं छू पाए है। जो टीम के लिए सबसे बड़ी चुनौती बनी हुई है। IPL-सीजन में हैड टू हैड सीजन मे अभी तक राजस्थान रॉयल्स और पंजाब किंग्स के बीच हैड टू हैड 26 मुकाबलें खेले गए है। इस भिड़ंत में राजस्थान की टीम ने 15 मैच में जीत दर्ज की है तो वहीं 11 मैच पंजाब की टींम ने जीते हैं। राजस्थान रॉयल्स की टीम के आकड़ों की बीत करें तो वह पंजाब से आगे रही है। अगर हम आखिरी 5 मैच देखे तो 3 बार राजस्थान ने पंजाब को पटखनी दी है। यह भी पढ़े-IPL दिल्ली के दिलेरो की हुंकार,लखनऊ की हार
भोपाल के कोलार में हिट एंड रन का शिकार हुए पिता-पुत्र

राजधानी भोपाल में हिट एंड रन का मामला सामने आया है। गुरूवार शाम को काम करके घर वापिस लौट रहे पिता-पुत्र को तेज रफ्तार फॉर्च्यूनर कार ने टक्कर मार दी। इस हादसे में दोनों की मौत हो गई। घटनास्थल से मिली जानकारी में पता चला कि कार की स्पीड काफी तेज थी। जिसके बाद पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है। कोलार पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक कोलार पुलिस के मुताबिक 610 क्वार्टर कोलार निवासी 50 साल के राजू सरदार बाल पेटिंग का ठेका लेते थे। गुरूवार शाम साढ़े 7 बजे के आस-पास नीलबड़ से काम खत्म होने के बाद अपने 28 साल के बेटे अमरदीप सरदार और 25 साल के भतीजे विक्की सरदार के साथ एक ही बाइक से घर वापिस लौट रहे थे। बाइक राजू सरदार का बेटा अमरदीप चला रहा था। अमरनाथ पुलिया के पास हुआ हादसा अमरनाथ पुलिया के पास सामने से आ रही ओवर स्पीड फॉर्च्यूनर कार ने बाइक को टक्कर मार दी । टक्कर इतनी जोर से हुई की राजू सरदार की स्पॉट पर ही मौत हो गई। बेटे-भतीजे को गंभीर चोट लगी और नाजुक हालात में अस्पताल भेजा गया। जहां प्राथमिक उपचार के दौरान ही राजू सरदार के बेटे अमरदीप ने भी दम तोड़ दिया। विक्की का इलाज जारी है। अमरदीप ने चार साल पहले ही लव मैरिज की थी। हिट एंड रन की वजह से जन्मदिन के एक दिन पहले ही अमरदीप का जीवन समाप्त हो गया। 14 अप्रैल को अमरदीप का जन्मदिन था। तेज रफ्तार और ट्रिपल राइडिंग दुर्घटना का कारण कार की ओवर स्पीड बताया जा रहा है। बाइक के घिसटने से पुलिस अनुमान लगा रही है कि हादसे के समय कार की रफ्तार काफी तेज रही होगी। यही वजह रही कि कार की टक्कर से बाइक सवार 20 से 30 मीटर दूर तक उछलकर गिरे। तेज रफ्तार कार के साथ ट्रिपल राइडिंग भी हादसे की वजह है। पुलिस हिट एंड रन हादसे के आरोपी वाहन चालक की पहचान करने में जुटी है। यह भी पढ़े-इंदौर में कॉलेज की छात्रा ने किया सुसाइड
IPL-दिल्ली के दिलेरो की हुंकार,लखनऊ की हार

IPL सीजन का 26वां मुकाबला शुक्रवार शाम को लखनऊ के होम ग्राउंड एकाना क्रिकेट स्टेडियम में लखनऊ और दिल्ली के बीच खेला गया था। जिसमें अभी तक दिल्ली के खिलाफ अजेय रही लखनऊ की टीम को हार का सामना करना पड़ा। टॉस जीतकर बल्लेबाजी करना लखनऊ को पड़ा महंगा और झेलनी पड़ी 6 विकेट से करारी हार । दिल्ली मस्त,लखनऊ पस्त IPL इतिहास में दिल्ली ने दर्ज की लखनऊ के खिलाफ पहली जीत। लखनऊ सुपरजाइंटस की टीम ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया । पहले बल्लेबाजी करते हुए लखनऊ की पारी शुरूआत में दिल्ली की गेंदबाजी के सामने लड़खड़ा गई,लेकिन जाइंटस के लिए सुपर हीरो बनकर पारी संभाली आयुष बदोनी ने जिनकी नाबाद 55 रनों की आक्रमक पारी के दम पर लखनऊ की टीम ने 20 ओवर में 7 विकेट पर 167 रन बनाए। दिल्ली के गेंदबाजों के कहर में ढ़ही लखनऊ की बल्लेबाजी लखनऊ की टीम के ओपनर क्विंटन डीकॉक (19) के आउट होने के बाद विकेट की लाइन लग गई। देवदत्त पडीक्कल(3), मार्कस स्टायनिस (8), निकोलस पूरन (0),दीपक हुडा (10) ,कुणाल पंड्या (3) और केएल राहुल ने (39) रन की पारी खेली। दिल्ली की टीम को जीत के लिए 168 रन का टारगेट मिला और टीम ने लक्ष्य का पीछा करते हुए 18.1 ओवर में 4 विकेट पर 170 रन बनाकर मैच जीत लिया। पंत-फ्रेसर की पारी,लखनऊ पर भारी शुरूआत से ही आक्रामक अंदाज में बल्लबाजी करने उतरे दिल्ली की टीम के ओपनर डेविड वॉर्नर इस मैच में दुर्भाग्यपूर्ण तरीके से 8 रन पर बोल्ड हो गए। पृथ्वी शॉ के (32) रन बनाकर ऑउट होने के बाद शुरू हुई पंत-फ्रेसर की पारी जो लखनऊ पर पड़ी भारी। दोनों की शानदार 77 रन की पार्टनरशिप की वजह से दिल्ली ने मुकाबला एक-तरफा कर दिया और 18.1 ओवर में 170 रन बनाकर 6 विकेट से मैच जीत लिया। दिल्ली की टीम ने IPL इतिहास में पहली बार लखनऊ की टीम को हराया। यह भी पढ़े- IPL दिल्ली -लखनऊ के बीच दिलचस्प मुकाबला
IPL-दिल्ली -लखनऊ के बीच दिलचस्प मुकाबला

IPL सीजन का 26वां मुकाबला आज दिल्ली कैपिटल्स और लखनऊ सुपरजाइंट्स के बीच लखनऊ के होम ग्राउंड एकाना क्रिकेट स्टेडियम मे खेला जाएगा। आज का दिलचस्प मुकाबला रिषभ पंत और राहुल के बीच होने वाला है। एक ओर राहुल की टीम चार मैच में से तीन जीत के साथ अंकतालिका में तीसरे पायदान पर है तो वहीं रिषभ की टीम पांच मैचो मे से चार हार का सामना करते हुए आखिरी पायदान पर है। लखनऊ की टीम शानदार लय में इस IPL सीजन मे लखनऊ सुपरजाइंटस की टीम ने शानदार प्रदर्शन किया है। राहुल की सेना गेंदबाजी,बल्लेबाजी के साथ फील्डिंग मे भी लगातार अच्छा प्रदर्शन दिखा रही हैं। यही वजह है कि लखनऊ की टीम ने इस सीजन मे 4 मैच खेले है जिसमें से 3 मैचों मे जीत हासिल की है। लखनऊ की टीम ने इस सीजन में शानदार आगाज के साथ दमदार दावेदारी पेश की है। दिल्ली के दिलेरों को दिखाना होगा दम लगातार खराब फॉर्म से जूझ रही दिल्ली कैपिटल्स के लिए अब करो या मरो का समय आ गया है। दिल्ली के कप्तान रिषभ पंत को पता है कि यहा से परिणाम प्रतिकूल होते है,तो वापसी करना मुश्किल ही नामुमकिन हो जाएगा। आज लखनऊ के खिलाफ दिल्ली के दिलेरो को दम दिखाना ही सबसे बड़ा दबाव होगा। IPL-सीजन मे हैड टू हैड अभी तक IPL सीजन मे दिल्ली कैपिटल्स और लखनऊ सुपरजाइंटस के मध्य हैड टू हैड 3 मैच खेले गए है और तीनों ही मैच में लखनऊ की टीम ने जीतकर अपना दबदबा कायम रखा हैा दिल्ली के कप्तान और लखनऊ के कप्तान केएल राहुल के बीच टक्कर इस मुकाबले का सबसे बड़ा आकर्षण होगी। मैदान पर दिल्ली के खिलाफ जीत का चौका लगाने के इरादे से होम ग्राउंड पर उतरेगी राहुल की सेना तो वहीं लखनऊ के खिलाफ पहली जीत की तलाश मे उतरेंगे दिल्ली के दिलेरे। यह भी पढ़े- IPL मुंबई ने बेंगलुरू को सात विकेट से हराया
इंदौर में कॉलेज की छात्रा ने किया सुसाइड

मध्यप्रदेश की आर्थिक राजधानी कहें जाने वाले शहर इंदौर से कॉलेज छात्रा की सुसाइड की खबर सामने आयी है। कॉलेज की छात्रा मुस्कान अग्रवाल ने पिनेकल ड्रीम्स टाउनशिप के 16वें फ्लोर से कूदकर सुसाइड किया है। छात्रा मुस्कान अग्रवाल प्रेस्टिज कॉलेज से बीबीए थर्ड एयर की पढ़ाई कर रही थी। मुस्कान के पिता किराना व्यापारी है। हॉस्टल साथी के कहने कराई लोकेशन ट्रेस स्कीम 54 के एक होस्टल में रहने वाली मुस्कान अग्रवाल (22) हॉस्टल से ज्यादा बाहर नही जाती थी। लेकिन कल शाम जब वह घंटो तक हॉस्टल वापिस नहीं लौटी तो रूम मेट ने उसे फोन किया। लेकिन जबाव न मिलने पर हॉस्टल की साथी रूम मेट ने मुस्कान के भाई अंशुल को कॉल कर पूरी बात बताई। जब भाई अंशुल का फोन नही उठाया तो लोकेशन ट्रेस कराई गई। सुसाइड के पहले बगैर बताए गई थी हॉस्टल से छात्रा मुस्कान का सीसीटीवी फोटेज भी सामने आया है जिसमें वह एक्टिवा से आते दिख रही हैं उसने यहां आने के लिए रैपिडो बुक की थी। यहां पिनेकल ड्रीम्स टाउनशिप में दोस्त से मिलने आई थी। मुस्कान हॉस्टल से बिना बताएं निकली थी। उसके मोबाइल में परिजन सहित कई अन्य लोगो के मिस्कॉल थे। मुस्कान ने किसी का फोन रिसीव नहीं किया। लसूड़िया थाना टीआई तारेश सोनी ने बताया कि पूछताछ में पता चला है कि मुस्कान बड़वानी में जुलवानिया के पास कोठी गांव की रहने वाली थी। वह इंदौर के प्रेस्टीज कॉलेज में पढ़ाई कर रही थी। उसके पिता किराना व्यापारी है। सूचना के बाद परिवार के लोग भी पहुंच गए है। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौप दिया जाएगा। सुसाइड केस में एसीपी से मिली जानकारी एसीपी कृष्णा लालचंदानी ने बताया मुस्कान और पिनेकल ड्रीम्स टाउनशिप में रहने वाले उसके दोस्त के बीच किसी बात को लेकर 3-4 दिन से तनाव चल रहा था। मुस्कान दोस्त को बिल्डिंग से कूदने की बात कहकर डरा रही थी। दोस्त के जबाव से चिढ़कर वह नीचे कूद गई। जिस फ्लोर से मुस्कान कूदी है वहां से उसका चश्मा और मोबाइल मिला है।उसके मोबाइल में परिजन सहित कई अन्य लोगो के मिस्कॉल थे। मुस्कान ने किसी का फोन रिसीव नहीं किया। खुदकुशी का कारण अभी पता नहीं चल पाया है। यह भी पढ़े-IPL-मुंबई ने बेंगलुरू को सात विकेट से हराया
IPL-मुंबई ने बेंगलुरू को सात विकेट से हराया

IPL सीजन का 25वां मुकाबला मुंबई-बेंगलुरू की टीम के बीच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम खेला गया। मुंबई की टीम ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का निर्णय लिया और मेजबान टीम बेंगलुरू को बल्लेबाजी करने के लिए आमंत्रित किया। बेंगलुरु टीम की शुरूआत काफी खराब रही लेकिन कप्तान फाफ डुप्लेसी और रजत पाटीदार की अर्धशतकीय पारियों से टीम ने एक बार फिर रन गति पकड़ ली थी। आखिरी ओवर में फिनिशर का रोल अदा करने आए दिनेश कार्तिक की आक्रामक 22 गेंदो में नाबाद (53) रनो की अर्धशतकीय पारी के बदौलत रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू ने मुंबई कोे जीत के लिए सम्मान जनक 197 रनों का टारगेट दिया । IPL-मुंबई में बुमराह के पंजे का शिकार बनी आरसीबी की टीम टॉस जीतकर बॉलिंग करने उतरी मुंबई की टीम ने पावरप्ले में कसी हुई शुरूआत की। मैच के तीसरे ओवर में ही बेंगलुरू के साथ-साथ इस सीजन के टॉप स्कोरर रहे विराट कोहली का शिकार करते हुए बुमराह ने अपनी पारी का खाता खोला। विराट कोहली के विकेट के बाद कप्तानी पारी खेल रहे डुप्लेसी(61) बुमराह के पंजे का दूसरा शिकार बने। इसके बाद बैटिंग करने आए लोमरोर(0),सौरभ चौहान (9) और विनायक कुमार वैशाख (0) का विकेट लिया। इसी के साथ बुमराह आरसीबी के खिलाफ सर्वाधिक (29) विकेट लेने वाले पहले गेंदबाज बन गए है। जसप्रीत बुमराह IPL में दो बार में फाइफर लेने वाले चौथे बॉलर बन गए है। आरसीबी के खिलाफ अपना पंजा खोलकर जसप्रीत बुमराह ने किया पर्पल कैप पर कब्जा। IPL-मुंबई के किशन की क्लास और सूर्य की रोशनी में डूबी आरसीबी 197 रनों के टारगेट को चेज करने उतरी मुंबई की सलामी जोड़ी ने शानदार शतकीय शुरूआत करते हुए मैदान पर बिखेरे अपने तेवर। किशन ने मैदान पर जमकर लगाई आरसीबी के बॉलरो की क्लास और आक्रामक अंदाज में बैटिंग करते हुए 34 गेंद पर 69 रनों की पारी खेली। इसके बाद मैदान पर आगमन हुआ SKY का जिनकी बैटिंग की चमक में डूबी आरसीबी की गेंदबाजी। सूर्या ने 19 गेंद पर आतिशी 52 रनों की पारी खेली। सूर्या ने जड़ी अपनी IPL की 17 गेंद मे सबसे तेज फिफ्टी। बुमराह के पंच,किशान की क्लास और सूर्य की रोशनी से मुंबई ने बिखेरी चमक महज 15.3 ओवर मे 199/3 रन बनाकर जीता मैच। यह भी पढे़- IPL विराट मुकाबले में आमने-सामने होगी मुंबई-बेंगलुरू
IPL-विराट मुकाबले में आमने-सामने होगी मुंबई-बेंगलुरू

आज IPL में सीजन का 25वां मैच मुंबई इंडियस और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू के बीच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा। खराब फॉर्म से जूझ रही रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू की टीम आज मुंबई इंडियंस को उसके होम ग्राउंड पर शिकस्त देने के इरादे से उतरेंगी, तो वही मुंबई की टीम बेंगलुरू को हराकर जीत की लय को बरकरार रखना चाहेंगी। IPL-बल्लेबाजों का लयहीन, चिंता का बिषय इस सीजन मे बल्लोबाजो का लयहीन प्रदर्शन बेंगलुरू के लिए सबसे बड़ा चिंता का बिषय बना हुआ है। बेंगलुरू की टीम ने अभी तक IPL के इस सीजन के पांच मैच खेले है,जिनमें से चार मैच में हार का सामना करना पड़ा है। विराट कोहली को छोड़कर बाकी सभी खिलाड़ी लगातार फ्लॉप रहे हैं। आज के इस विराट घमासान मुकाबले में विराट कोहली के साथ-साथ कप्तान फाफ डुप्लेसी,ग्लेन मैक्सवेल और कैमरन ग्रीन पर खासी जिम्मेदारियां होगी। IPL-जीत की लय बरकरार रखने उतरेगी मुंबई इंडियंस मुंबई इंडियंस की टीम ने लगातार तीन मैच हारने के बाद अपने होम ग्राउंड पर पिछले मैच में दिल्ली को हराकर इस सीजन की पहली जीत दर्ज कर ली है। अब कप्तान हार्दिक पांड्या के पास जीत को बरकरार रखते हुए बेंगलुरू को होम ग्राउंड पर हराकर सीजन की दूसरी जीत हासिल करने का सुनहरा मौका है। क्योंकि उन्हें पता है कि अब देर होने से परिणाम प्रतिकूल हो सकते है। सूर्य कुमार की वापसी मुंबई इंडियंस के लिए मजबूती होगी। IPL-सीजन में आमने- सामने के आकड़े यदि IPL में मुंबई-बेंगलुरू दोनो टीमो के मध्य आखिरी पांच मैचो की बात करे तो चार मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू ने जीत दर्ज की है, तो वही एक मैच मे मुंबई इंडियंस को जीत नसीब हुई है। यदि दोनों टीम के आकड़ो की तुलना की जाए तो बेंगलुरू की टीम हमेशा भारी नजर आयी है मुंबई इंडियंस की टीम पर । यह भी पढ़े-IPL-हैदराबाद की टीम ने किया पंजाब को पस्त
IPL-हैदराबाद की टीम ने किया पंजाब को पस्त

IPL-सीजन का 23वां मैच सनराइजर्स हैदराबाद और पंजाब किंग्स के बीच पंजाब के होम ग्राउंड पर खेला गया था। पंजाब की टीम ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला करते हुए हैदराबाद को बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया था। हैदराबाद की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पंजाब को 183 रनों का टारगेट दिया था। मैदान फतेह करने उतरे पंजाब के किंग्स 180 रन ही बना पाए और हैदराबाद 2 रन से मैच जीत गयी। IPL-हैदराबाद के लिए सन राइज बने-नितीश सनराइजर्स के आक्रामक अंदाज में बैटिंग करने वाले ट्रविस हेड,अभिषेक शर्मा,ऐडन मारक्रम,हेनरी क्लासेन सहित टॉप-मिडिल ऑडर के बल्लेबाज पंजाब के खिलाफ कुछ खास करने में नाकामयाब रहे। इन सभी के विकेट गिरने के बाद एक क्षण ऐसा प्रतीत होने लगा था। जैसे कि हैदराबाद की टीम पूरी तरह से अंधेरे में डूब गई है लेकिन फिर हैदराबाद की टीम के लिए सनराइज बनकर निकले अनकैप्ड युवा बल्लेबाज नितीश रेड्डी जिन्होंने आक्रामक 64 रनों की अर्धशतकीय पारी खेली। हैदराबाद ने नितीश की पारी के बदौलत नौ विकेट पर 183 रनों का चुनौतीपूर्ण लक्ष्य पंजाब के सामने खड़ा किया। IPL-शशांक-अभिषेक ने फिर जीता दिल सनराइजर्स हैदराबाद की टीम मैच तो जीत गई लेकिन दिल जीत लिया पंजाब के दो अनकैप्ड खिलाड़ी शशांक सिंह और आशुतोष शर्मा की शानदार बल्लेबाजी ने। टारगेट का पीछा करने उतरी पंजाब की शुरूआत अच्छी नहीं रही,लेकिन जिस प्रकार की शशांक और आशुतोष ने बल्लेबाजी की है काबिले तारीफ है दाद देनी होगी दोनों के जज्बे कि जो ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए अपनी टीम को लक्ष्य के करीब ले गए,लेकिन जीत न दिला सके। इन दोनों ने सातवें विकेट के लिए 27 गेंद पर 66 रन की साझेदारी निभाई पर टीम 20 ओवर मे 180 रन ही पाई और 2 रन से मैच हार गई। IPL-रोमांचक मैच के हीरो बने नितीश IPL-इतिहास के पहले अनकैप्ड प्लेयर बने 20 साल के युवा बल्लेबाज नितीश रेड्डी,जिसने अर्धशतक लगाया,विकेट लिया और कैच भी पकड़ा। उन्होनें वो कारनामा कर दिखाया है,जो आज तक IPL इतिहास में कोई नहीं कर पाया है। नितीश रेड्डी को इस शानदार प्रदर्शन के लिए “प्लेयर ऑफ द मैच” मिला। यह भी पढ़े-IPL- महामुकाबला मे आमने-सामने होगी पंजाब औऱ हैदराबाद