Aayudh

IPL-राजस्थान ने लगातार दूसरी बार मुंबई को हराया  

IPL-राजस्थान

IPL सीजन का 38वां मैच राजस्थान रॉयल्स और मुंबई इंडियंस के बीच खेला गया। जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में राजस्थान रॉयल्स ने मुंबई इंडियंस को 9 विकेट से करारी शिकस्त दी। मुंबई की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 9 विकेट पर 179 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी रॉयल्स ने 18.4 ओवर में 183/1 रन बनाकर शानदार जीत हासिल की। संदीप के पंच में फंसी मुंबई इंडियंस   लगातार इंजरी के कारण टूर्नामेंट से बाहर चल रहे संदीप शर्मा ने मुंबई के खिलाफ वापसी करते हुए पंजा के साथ आगाज़ किया। संदीप शर्मा ने अपने करियर का पहला पंजा लगाया। संदीप की गेंदबाजी के आगे मुंबई के बल्लेबाज पूरी तरह घुटने टेकते नजर आए। संदीप शर्मा ने इशान किशन,सूर्यकुमार,तिलक वर्मा और कोएत्जी सहित टिम डेविड को अपने पंजे का शिकार बनाया। संदीप शर्मा के करियर का यह सबसे बेस्ट परफॉर्मेंस है।  जायसवाल का राजस्थान के लिए यशस्वी शतक  राजस्थान रॉयल्स ने सीजन के 38वें मैच में लगातार दूसरी बार मुंबई इंडियंस को हराया। मुंबई की टीम ने शुरूआती लगातार झटको के बाद तिलक वर्मा (65) और निहाल बढ़ेरा (49) के बीच पांचवे विकेट पर 99 रनों की साझेदारी पर खराब शुरूआत से उबरते हुए नौ विकेट पर 179 रन बनाए। 180 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए जायसवाल ने राजस्थान के लिए यशस्वी नाबाद (104) शतक जड़ने के अलावा जोस बटलर (35) के साथ पहले विकेट के लिए 74 और कप्तान संजू सैमसन (38) नाबाद के साथ दूसरे विकेट के लिए 109 रन की अटूट साझेदारी की,रॉयल्स ने आठ गेंद शेष रहते चौके लगाकर एक विकेट पर 183 रन बनाकर जीत दर्ज की। यशस्वी जायसवाल ने आईपीएल का दूसरा शतक भी मुंबई इंडियंस के खिलाफ जड़ा है। यह भी पढ़े- IPL मुंबई चुकता करेगी राजस्थान से हार का बदला?   

MBBS की छात्रा ने किया सुसाइड 

सुसाइड

राजधानी भोपाल में MBBS की छात्रा ने सुसाइड कर लिया है। छात्रा रानी मोरे (22) चिरायु मेडिकल कॉलेज के हॉस्टल में रहकर फर्स्ट ईयर की पढ़ाई कर रही थी। छात्रा रानी मोरे रोज की तरह ही रविवार रात को कमरे में सोने गई थी,लेकिन जब सोमवार सुबह देर तक बाहर नहीं निकली तो वॉर्डन को सूचना दी गई। वॉर्डन ने कारपेंटर को बुलाकर करीब 11.40 बजे गेट तुड़वाया। छात्रा अंदर पंखे पर दुप्पटे से लटकी मिली।  पुलिस ने लैपटॉप-फोन किए जब्त  छात्रा रानी मोरे ने सुसाइड क्यों किया इस बात का अभी किसी के पास कोई जबाव नहीं हैं। पुलिस को कमरे की तलाशी करने पर कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। एफएसएल (फोरेंसिक साइंस लेबोरेटरी) टीम ने भी जांच की है। पुलिस ने छात्रा के कमरे से मिले लैपटॉप और मोबाइल को जब्त कर लिया है। पुलिस ने आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस रानी मोरे के मोबाइल की कॉल डिटेल निकलवा रही हैं। रानी मोरे के मोबाइल की कॉल डिटेल मिलने के बाद ही आगे की कोई जानकारी मिल पाएगी। पंखे पर लटक कर किया सुसाइड  खजूरी थाना पुलिस टीआई नीरज वर्मा ने बताया कि छात्रा रानी मोरे पिता देवी सिंह मोरे का शव मिला है। वह मध्यप्रदेश के खरगोन जिले की झिरन्या भसल तहसील स्थित ग्राम धसल की निवासी थी। छात्रा भोपाल के चिरायु मेडिकल कॉलेज में एमबीबीएस फर्स्ट ईयर की छात्रा है। वह चिरायु मेडिकल कॉलेज के गर्ल्स हॉस्टल के रूम नंबर 14 में रहती थी। रविवार रात को कमरे में सोने गई और अगले दिन पंखे पर दुप्पटे से लटका छात्रा का शव मिला । छात्रा के शव को हमीदिया अस्पताल की मॉर्चुरी में रखवा दिया है। छात्रा के परिवार वालों को सूचित कर दिया गया है। परिजनों के आ जाने के बाद मंगलवार को पोस्टमार्टम किया जाएगा।   यह भी पढ़े-ग्वालियर के अमन खान ने शादीशुदा युवती के साथ किया दुष्कर्म

IPL-मुंबई चुकता करेगी राजस्थान से हार का बदला? 

IPL

IPL सीजन का 38वां मैच आज मुंबई और राजस्थान के बीच खेला जाएगा। मुंबई इंडियंस और राजस्थान रॉयल्स के बीच यह मैच जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेला जाएगा। मुंबई इंडियंस की टीम राजस्थान रॉयल्स से मिली पिछली हार का बदला चुकता करने मैदान पर उतरेगी।  जीत का चौका लगाकर बदला लेगी मुंबई इंडियंस  मुंबई की टीम ने अपने पिछले चार मैच में से तीन मैच जीतकर  प्लेऑफ की दौड़ में वापसी कर ली है,लेकिन राजस्थान से मिली पिछले मैच में हार का बदला लेकर आज जीत का चौका लगा पाएंगी मुंबई इंडियंस। राजस्थान रॉयल्स की टीम ने इस सीजन में 7 मैच खेले है,जिसमें से 6 मैच जीतकर वह अंकतालिका के शीर्ष पर विराजमान है। वही मुंबई इंडियंस की टीम को इस टूर्नामेंट में 7 मे से 4 मैच मे हार का सामना करना पड़ा है। मुंबई की टीम 6 अंक के साथ सातवें पायदान पर है,लेकिन अगर वह आज राजस्थान को हराकर जीत दर्ज करती है तो वह टॉप 4 की दौड़ में जगा बना सकती है।  सूर्या की चमक या बटलर का जोश   इस सीजन की शुरूआत में खराब फॉर्म से जूझ रही मुंबई की टीम ने अपने पिछले चार मैच में से तीन में जीत दर्ज कर शानदार वापसी की है। रोहित,किशन और सूर्यकुमार ने टीम को मजबूती दी हैं,लेकिन कप्तान पंड्या और तिलक वर्मा अभी तक कुछ खास नही कर पाये है। वहीं यदि हम राजस्थान की टीम की बात करें तो इस टीम ने टूर्नामेंट में अपनी बल्लेबाजी से खासा प्रभावित किया है। बटलर,सैमसंग और राजस्थान की टीम के टॉप स्कोरर रहे रियान पराग ने शानदार आक्रामक पारियां खेली है।   जयपुर मे हैड टू हैड   राजस्थान रॉयल्स और मुंबई इंडियंस के बीच अभी तक जयपुर के स्टेडियम में हैड टू हैड सात मैच खेले हैं जिसमें से राजस्थान की टीम ने पांच मैच में जीत दर्ज की है,जबकि मुंबई की टीम को दो मैच में जीत नसीब हुई है। मुंबई के खिलाफ राजस्थान की टीम के आकड़े बहुत दमदार हैं,लेकिन क्या मुंबई की टीम आज का मैच जीतकर अपनी हार का बदला चुकता करेंगी।   यह भी पढ़े-IPL गुजरात ने पंजाब को 3 विकेट से हराया 

IPL-गुजरात ने पंजाब को 3 विकेट से हराया 

IPL-गुजरात

IPL सीजन का 37वां मुकाबला गुजरात टाइटंस और पंजाब किंग्स के बीच पंजाब के महाराजा यशवंत सिंह क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया। अपने होम ग्राउंड पर पंजाब के कप्तान सैम करन ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का निर्णय लिया। पहले बल्लेबाजी करने उतरी पंजाब की टीम ने 20 ओवर मे 142/10 रन बनाए। 143 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी गुजरात टाइटंस ने 19.1 ओवर में 146/7 रन बनाकर आसानी से 3 विकेट से मैच जीत लिया।  किशोर की फिरकी में फंसी पंजाब  रविवार को गुजरात टाइटंस ने IPL के दूसरे हेडर में पंजाब किंग्स पर तीन विकट से आसान जीत दर्ज कर की। पंजाब ने अपने होम ग्राउंड पर टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का निर्णय लिया,लेकिन साई किशोर,राशिद खान और नूर अहमद की फिरकी ने पंजाब को 142 रन पर ऑल आउट कर दिया। पंजाब के लिए सबसे ज्यादा प्रभुसिमरन ने 35 और हरप्रीत बरार ने 29 रन बनाए। साई किशोर ने 4 ओवर में 33 रन देकर 4 विकेट लिए,जबकि राशिद खान ने 15 रन देकर 1 और नूर अहमद ने 20 रन देकर 2 विकेट लिए।   जीत के हीरो बने साई किशोर और तेवतिया  गुजरात के बाएंं हाथ स्पिनर साई किशोर ने पहले कमाल की गेंदबाजी करते हुए पंजाब के बल्लेबाजो को उबरने का मौका ही नहीं दिया। पिच पर गेंद टर्न हो रही थी और मध्यक्रम में मेजबान टीम का एक भी बाएं हाथ का बल्लेबाज नहीं था। पंजाब के बल्लेबाजों ने  साई किशोर की फिरकी के आगे घुटने टेक दिए । किशोर ने अपने स्पैल में 4 विकेट लिए। गुजरात की बढ़ती मुश्किलों में तेवतिया के तेवर के आगे पस्त हुए पंजाब के गेंदबाज। तेवतिया ने 18 गेंद पर नाबाद 36 रन बना चौंके के साथ टीम को चौथी जीत दिलाई। साई किशोर 4 विकेट लेकर प्लेयर ऑफ द मैच बने।  यह भी पढ़े- IPL कोलकाता ने बेंगलुरू को एक रन से हराया 

IPL-कोलकाता ने बेंगलुरू को एक रन से हराया 

IPL-कोलकाता

IPL सीजन का 36वां मैच कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू के बीच खेला गया था। कोलकाता के ईडन गार्डन में बेंगलुरू की टीम नें टॉस जीतकर कोलकाता को अपने होम ग्राउंड पर पहले बल्लेबाजी करने के लिए आमंत्रित किया। कोलकाता की टीम ने 20 ओवर में 6 विकेट गवाकर 222 रन बनाए। 223 रन के लक्ष्य को हासिल करने उतरी बेंगलुरू की टीम 20 ओवर में 221/10 पर ढ़ेर हो गयी। कोलकाता ने इस रोमांचक मैच को एक रन से जीत लिया।  आखिरी गेंद पर टूटी आरसीबी की उम्मीद  रविवार को कोलकाता के ईडन गार्डन में इस IPL सीजन का सबसे रोचक मुकाबला खेला गया। अंतिम ओवर में आरसीबी को जीत के लिए 21 रन चाहिए थे। कोलकाता की तरफ से 20वां ओवर इस आईपीएल के सबसे महंगे गेंदबाज मिचेल स्टार्क ने डाला। आरसीबी की तरफ से 9वे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए गेंदबाज कर्ण शर्मा ने 3 सिक्स लगाकर जीत पूरी तरह आरसीबी की झोली में डाल दी थी,लेकिन पांचवी बॉल पर स्टार्क ने कर्ण शर्मा को कॉट एंड बोल्ड करके राहत की सांस ली। मैच में आरसीबी को जीत के लिए 1 गेंद पर 3 रन चाहिए थे,लॉकी फार्ग्युसन  शॉर्ट लगाकर दूसरे रन के लिए क्रीज पर लगभग वापस आ ही गए थे,लेकिन डीप से खराब थ्रो के बावजूद फिल सॉल्ट ने डाइव लगाकर स्टंप्स बिखेर दिए और कोलकाता एक रन से मैच जीत गई।  आन्द्रे रसेल बने मैच के हीरो  रोमांचक मुकाबले मे कोलकाता की जीत के हीरो बने आंद्रे रसेल जिनकी गेंदबाजी के आगे आरसीबी हुई फेल। विराट कोहली और फाफ डुप्लेसी के आउट हो जाने के बाद बिल जैक्स और रजत पाटीदार की शतकीय पार्टनरशिप ने कोलकाता को मैच से पूरी तरह बाहर का रास्ता दिखा दिया था,लेकिन रसेल की पहली ही गेंद पर जैक्स बड़ा शॉर्ट खेलने के चक्कर में अपना विकेट गवां बैठे और ओवर की चौथी गेंद पर रजत पाटीदार की विकेट लेकर रसेल ने कोलकाता कि फिर से मैच में वापिसी करा दी । आंद्रे रसेल नाबाद 27 रन व तीन महत्वपूर्ण विकेट लेकर प्लेयर ऑफ द मैच बने।  यह भी पढ़े- IPLदिल्ली में चमकेंगे सन-राइजर्स 

IPL-दिल्ली में चमकेंगे सन-राइजर्स 

IPL

IPL सीजन का 35वां मुकाबला आज दिल्ली कैपिटल्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच दिल्ली के अरूण जेटली स्टेडियम में खेला जाएगा। लगातार दो जीत के बाद दिल्ली आज अपने होम ग्राउंड पर जीत की हैट्रिक की खोज में उतरेंगी। वहीं दूसरी ओर शानदार फॉर्म में चल रही हैदराबाद की टीम दूसरे पायदान पर जगह बनाने के लिए मैदान में उतरेंगी।   IPL-वॉर्नर की चोट चिंता का विषय रिषभ पंत ने पिछले दो मैचों में जीत दर्ज करके सही समय पर वापिसी तो कर ली है लेकिन डेविड वार्नर का चोटिल होना दिल्ली के लिए चिंता का विषय है। चोटिल वार्नर की जगह बैटिंग करने आए फ्रैसर मैकगुर्क ने प्रभावित किया है। गेंदबाजी में उनका साथ देने कुलदीप और अक्षर पटेल के साथ तीसरा विकल्प ट्रस्टिन स्टब्स है। पंत टॉस जीतकर बल्लेबाजी चुन सकते है। सन-राइजर्स को रोक पाएंगे दिल्ली के दिलेरे  जबरदस्त फॉर्म में चल रही हैदराबाद की टीम को रोकना दिल्ली के कप्तान के लिए कठिन चुनौती रहेंगी। जिस आक्रामक अंदाज में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाड़ी बल्लेबाजी कर रहे है। वह दिल्ली की टीम के लिए बहुत बड़ी चुनौती है। हैदराबाद की टीम ने अभी तक इस सीजन में 6 मैच खेले है जिसमें से 4 मैच जीतकर अंकतालिका में चौथे पायदान पर है। यदि वह आज का मैच जीतते है तो दूसरे पायदान पर पहुंच जाएंगे। वही दिल्ली की बात करे तो 7 मैच मे से 4 मैच में हार मिली है,लेकिन दिल्ली अपने पिछले दोनों मैच में जीत हासिल करके अच्छी वापिसी करती नजर आ रही हैं।   दिल्ली की हैट्रिक पर अंकुश लगाएगी हैदराबाद   हैदराबाद की टीम के बल्लेबाजों ने इस सीजन में लोगो को अपनी बैटिंग से खासा प्रभावित किया है। ट्रविश हैड,अभिषेक शर्मा और हेनरिच क्लासेन की आक्रामक बल्लेबाजी के चलते हैदराबाद की टीम इस सीजन में दो बार IPL का सर्वोच्च स्कोर बना चुकी है। आज दिल्ली के होम ग्राउंड पर जीत की हैट्रिक को रोक पाना हैदराबाद के लिए बड़ी चिनौती रहेगी। यह भी पढ़े- IPL चैन्नई को हराकर, लखनऊ ने लगाया जीत का चौका

भोपाल में कॉलेज छात्रा से दुष्कर्म 

छात्रा से दुष्कर्म

राजधानी भोपाल में बीएससी थर्ड ईयर की कॉलेज छात्रा से ज्यादती कर दुष्कर्म का मामला सामने आया है। छात्रा ने आरोपी की हरकतों से तंग आकर पिपलानी पुलिस थाने में युवक के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ दुष्कर्म का प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी हैं।  दुष्कर्म में पुलिस से मिली जानकारी   पुलिस ने बताया कि 22 वर्षीय बीएससी थर्ड ऐयर की छात्रा पिपलानी थाना क्षेत्र में रहती है। वह मूलतः बिहार की रहने वाली है। चार साल पहले वह एक शादी समारोह मे शामिल होने के लिए बिहार गई थी। यहां उसकी पहचान दीपक तिवारी नाम के युवक से हुई। दीपक भी शादी में शामिल होने के लिए आया था। दोनों के बीच पहचान होने के बाद दीपक ने छात्रा का मोबाइल नंबर ले लिया और दोनों के बीच बात-चीत होने लगी। करीब दो साल बाद मार्च 2022 में दीपक छात्रा से मिलने भोपाल आया और घुमाने के बहाने वह उसे होटल ले गया। दीपक ने छात्रा के साथ ज्यादती कर दुष्कर्म किया और वापस बिहार लौट गया।  डरा-धमकाकर बनाएं जबरदस्ती संबंध  दीपक कुछ दिनों बाद फिर भोपाल आया तथा आनंदनगर इलाके में किराए का मकान लेकर रहने लगा। रिश्तेदारों में बदनाम करने की धमकी देकर कई बार शारीरिक संबंध बनाए। इसके बाद वह नौकरी करने के लिए दिल्ली चला गया। वहां रहने के दौरान भी वह छात्रा पर भोपाल आकर मिलने और शारीरिक संबंध बनाने के लिए दबाव डाल रहा था।दीपक की बढ़ती हरकतों से परेशान होकर छात्रा ने परिजनों को पूरी बात बताई और परिजनों के साथ में थाने जाकर आरोपी के खिलाफ शिकायत दर्ज कर दी। पुलिस ने दुष्कर्म का प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस की एक टीम जल्द ही आरोपी की गिरफ्तारी के लिए दिल्ली जाएगी।   यह भी पढ़े- लवजिहाद का ये मामला सुन कांप जाएगी रूह

इंदौर नगर निगम इंजीनियर और लाइनमैन के साथ मारपीट 

इंदौर-मारपीट

मध्यप्रदेश की आर्थिक राजधानी कहे जाने वाले शहर इंदौर में नगर-निगम इंजीनियर और लाइनमैन के साथ मारपीट की वारदात सामने आई है। पाइप लाइन का प्रेशर चेक करते समय महिलाओं पर छींटे उड़ गए। इससे परिवार के लोग बहस करने लगे और कर्मचारियों के साथ मारपीट शुरू कर दी और कपड़े भी फाड़ देने की बात सामने आई ।  निरीक्षण के दौरान छींंटे पड़ने से हुआ विवाद इंदौर नगर-निगम के सहायक यंत्री और लाइनमैन के साथ शनिवार सुबह मारपीट की गई। शनिवार सुबह नर्मदा प्रोजक्ट के सहायक मंत्री पंकज दहायत और लाइन मैन कैलाशपुरी में निरीक्षण पर थे। नर्मदा पाइप लाइन का प्रेशर चेक किया जा रहा था, इसी दौरान महिलाओं पर पानी के छींटे उड़ गए। इससे परिवार के लोग बहस करने लगे,परिवार के दो युवकों ने इंजीनियर और लाइनमैन पर हमला कर दिया । आरोपियों ने पिस्टल तानते हुए जान से मारने की धमकी दी और झूंमा-झटकी कर कपड़े भी फाड़ देने की बात सामने आई है। अफसर सहित कई कर्मचारियों ने थाने जाकर दो युवकों पर एफआईआर कराई है। आरोपी फरार हैं।  खजराना थाना प्रभारी से मारपीट में मिली जानकारी  खजराना थाना प्रभारी सुजित श्रीवास्तव के अनुसार मामले में फरियादी इंदौर नगर-निगम के सहायक यंत्री पंकज दहायत की शिकायत पर सरकारी काम में बाधा समेत मारपीट की धाराओं में आरोपी रितेश औऱ रितिक नामक दो युवकों पर केस दर्ज किया है। फरियादी कहना है कि लाइन चेक करने के दौरान पास में ही काम कर रही कुछ महिलाओं पर पानी के छीटे उड़ गए थे। इस मामूली बात पर परिवार के लोग बहस करने लगे। आरोपी रितिक ने पिस्टल निकाल ली और जान से मारने की कोशिश की। आरोपियों की तलाश की जा रही हैं। फरार होने के कारण आरोपी रितेश व साथी रितिक की गिरफ्तारी नहीं हुई है। पिस्टल लाइसेंसी है या अवैध इसकी जांच की जा रही है। यह भी पढ़े-लवजिहाद का ये मामला सुन कांप जाएगी रूह

IPL-चैन्नई को हराकर, लखनऊ ने लगाया जीत का चौका 

IPL-लखनऊ

IPL सीजन का 34वां मुकाबला चैन्नई सुपर किंग्स और लखनऊ सुपरजाइंट्स के बीच लखनऊ के एकाना क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया था। टॉस जीतकर लखनऊ के कप्तान केएल राहुल ने गेंदबाजी का फैसला किया और मेजबान टीम चैन्नई सुपरकिंग्स को बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए चैन्नई की टीम नें जीत के लिए 177 रनों का लक्ष्य दिया। जिसे लखनऊ की टीम ने 8 विकेट से जीत लिया।  राहुल की कप्तानी ,रितुराज पर पड़ी भारी  एकाना स्टेडियम में टॉस हारकर बैटिंग करने उतरी चैन्नई की टीम ने 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 176 रन बनाए। 177 रन के टारगेट का पीछा करने उतरी लखनऊ की टीम के कप्तान केएल राहुल और सलामी ओपनर बल्लेबाज डीकॉक ने मजबूत शुरूआत करते हुए पहले विकेट के लिए दोनो के बीच 134 रनों की साझेदारी हुई। लखनऊ ने 19.2 ओवर में 180 रन बनाकर 8 विकेट से मैच अपने नाम कर लिया। लखनऊ की ओर से डीकॉक ने 54 रन और कप्तान राहुल 82 रन बनाकर आउट हुए। पूरन 23 और स्टॉयनिस 8 रन बनाकर नाबाद रहे। चैन्नई को अपने होम ग्राउंड पर हराकर लखनऊ ने IPL सीजन की चौथी जीत दर्ज की। IPL-धोनी ने खेली आतिशी पारी   फैंस को मैच का असली मजा तो तब आया,जब महेंद्र सिंह धोनी मैदान में उतरे। एक बार फिर धोनी के बल्ले से मैदान पर जमकर रन बरषे। महेन्द्र सिंह धोनी ने एकाना स्टेडियम में आतिशी पारी खेलते हुए 310 के स्ट्राइक रेट से मात्र 9 गेंदों पर नाबाद 28 रन बनाएं। इस दौरान धोनी नें अपने  बल्ले से तीन चौके और दो गगनचुंभी छक्के भी लगाए। धोनी ने जडेजा के साथ मिलकर आखिरी 13 गेंद पर नाबाद 35 रन की पार्टनरशिप की। इसकी बदौलत चैन्नई की टीम ने 6 विकेट पर 176 रन बनाए और लखनऊ के सामने जीत के लिए 177 रन का लक्ष्य रखा। यह भी पढ़े- आईपीएल के पहले मैच में खेलने वाले खिलाड़ी आज भी खेल रहे IPL

IPL दिल्ली पर चमकेंगे गुजरात के टाइटंस? 

IPL

IPL सीजन का 32वां मैच दिल्ली कैपिटल्स और गुजरात टाइटंस के बीच अहमदाबाद के नरेन्द्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। दिल्ली और गुजरात की टीम ने अभी तक इस सीजन में 6-6 मुकाबले खेले है।अंकतालिका की बात करें तो गुजरात की टीम 6 मैच मे 3 जीत के साथ छठवें पायदान पर है तो वही दिल्ली की टीम 2 जीत के साथ नवें पायदान पर है।   गुजरात की निगाहें प्लेऑफ पर   गुजरात की टीम निरंतरता हासिल करने की कोशिश में जुटी हुई है। अपने पिछले मैच में राजस्थान के खिलाफ मिली आखिरी बॉल पर जीत के बाद गुजरात के कप्तान शुभमन गिल को राहत की सांस के साथ एक नई ऊर्जा मिली होगी। आज फिर एक बार जीत की निरंतरता की लय को कायम रखने अपने होम ग्राउंड पर उतरेगें गुजरात के टाइटंस तो वही दूसरी ओर अपने पिछले मैच में मिली जीत को निरंतर रखते हुए मैदान फतेह की तैयारी से उतरेगे दिल्ली के दिलेरे।    डेथ ओवर में गेंदबाजी बड़ी चुनौती  दिल्ली और गुजरात की डेथ-ओवर में गेंदबाजी काफी अलग है। जहां एक तरफ दिल्ली ने इस सीजन में 16-20 के बीच सबसे अधिक 13.8 रन प्रति ओवर लुटाए है,तो वहीं गुजरात ने अंतिम पांच ओवरों में केवल 9.96 रन प्रति ओवर दिए हैं। दिल्ली को डेथ ओवर्स में केवल में केवल 9 विकेट मिले हैं तो वहीं गुजरात ने दूसरे सबसे अधिक 14 विकेट विकेट हासिल किए है।   IPL सीजन में हैड टू हैड  अभी तक IPL सीजन में दोनों टीमों के बीच हैड टू हैड 3 मैच खेले गए है। जिसमें 2 मैच मे गुजरात को जीत मिली है तो वही 1 मैच में दिल्ली की टीम ने जीत दर्ज की हैं। आकड़ो के हिसाब से तो दोनों ही टीमों ने अच्छा प्रदर्शन किया है,लेकिन देखना होगा आज किसका जलवा कायम रहता है।    यह भी पढ़े- IPL आईपीएल के इतिहास में राजस्थान ने हासिल की सबसे बड़ी जीत