Aayudh

IPL महा-मुकाबला मुंबई के सामने उतरेगी सनराइजर्स हैदराबाद 

IPL

IPL सीजन का 55 वां मुकाबला आज मुंबई इंडियंस और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा। सनराइजर्स हैदराबाद की टीम नें अभी तक इस टूर्नामेंट में 10 मैच खेले है,जिसमें से 6 जीत के साथ वह अंकतालिका में चौथे पायदान पर है। वही मुंबई इंडियंस की टीम 11 में से 8 मैच में हार के साथ आखिरी पायदान पर है।   हैदराबाद की निगाहें टॉप तीन पर   इस IPL टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन कर रही सनराइजर्स हैदराबाद की टीम आज मुंबई इंडियंस के खिलाफ जीत दर्ज कर प्लेऑफ की दौड़ में पकड़ मजबूत करने मैदान पर उतरेगी,तो वहीं दूसरी ओर लगातार खराब फॉर्म से जूझ रही मुंबई इंडियंस की टीम अपने होम ग्राउंड में सनराइजर्स के खिलाफ हार पर अंकुश लगाने का प्रयास करेगी। सनराइजर्स की टीम ने इस सीजन में बॉलिंग,बैटिंग के साथ-साथ फील्डिंग से भी काफी प्रभावित किया हैं। वानखेड़े की पिच अगर बल्लेबाजी के अनुकूल होती है,तो सनराइजर्स के बल्लेबाज एक बार फिर बड़ा स्कोर खड़ा करेगें।   पर्पल कैप पर बुमराह की बादशाहत बरकरार  जसप्रीत बुमराह ने गेंदबाजी से इस टूर्नामेंट में टीम के लिए शानदार प्रदर्शन किया है। उन्होंने अपनी गेंदबाजी से बल्लेबाजों के छक्के छुड़ा दिए हैं। जसप्रीत बुमराह ने टीम के लिए गेंदबाजी में पूरी ताकत झौंक दी,लेकिन खराब फॉर्म से जूझने के कारण टीम टूर्नामेंट में वापिसी न कर सकी। टूर्नीमेंट में 17 विकेट लेकर बुमराह की पर्पल कैप पर बादशाहत बरकरार है    IPL-सीजन में हेड-टू-हेड  आईपीएल सीजन में मुंबई और हैदराबाद के बीच अभी तक हेड टू हेड 22 मैच खेले गए है,जिसमें से 12 मैच में मुंबई की टीम ने जीत हासिल की है,तो वही 10 मैच में हैदराबाद को जीत मिली है। मुंबई की टीम आकड़ो की तुलना में हैदराबाद से आगे रही हैं,लेकिन क्या मुंबई आज हैदराबाद को हरा पाएगी।  यह भी पढ़े-भारतीय खिलाड़ी उन्मुक्त चन्द खेलेंगे भारत के खिलाफ

 IPL-बेंगलुरू की सीजन में दूसरी जीत  

IPL-बेंगलुरू

IPL सीजन का 41वां मैच सनराइजर्स हैदराबाद और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू के बीच हैदराबाद के राजीव गांधी क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू के कप्तान फाफ डुप्लेसी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का निर्णय लिया और 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 206 रन बनाएं। 207 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी मेजबान टीम होम ग्राउंड पर 20 ओवर में 8 विकेट गवांकर महज 171 रन तक ही पहुंच पाई और बेंगलुरू ने 35 रन से मैच जीत लिया।   एक महीने बाद जीती बेंगलुरू  लगातार हार का सामने करते आ रही बेंगलुरू की टीम ने IPL टूर्नामेंट के 41वें मैच में हैदराबाद को हराकर अपनी दूसरी जीत हासिल की। बेंगलुरू की टीम ने अभी तक इस सीजन में नौ मैच खेले है। आरसीबी की टीम ने 25 मार्च को पंजाब के खिलाफ अपना पहला मैच जीता था। उसके पश्चात लगातार हार से जूझ रही बेंगलुरू को नौवें मैच में एक महीने बाद हैदराबाद के खिलाफ सीजन की दूसरी जीत नसीब हुई है। अभी तक खेले अपने 8 मैचो में हैदराबाद की यह तीसरी हार है। मेजबान टीम हैदराबाद अपने होम ग्राउंड पर पहला मैच हारी है।  बेंगलुरू ने किया हैदराबाद का सन-अस्त    हैदराबाद के खिलाफ अपने पिछले मैच में मिली हार का बदला चुकता करने उतरी बेंगलुरू की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का निर्णय किया। बेंगलुरू के सलामी ओपनर बल्लेबाजों ने टीम को शानदार शुरुआत दी। दोनों बल्लेबाजों ने मिलकर पहले विकेट के लिए महज 23 गेंद पर 48 रन बनाए । कप्तान फाफ डुप्लेसी (25) विराट कोहली(51) विल जैक्स(6) और रजत पाटीदार के आक्रामक 20 गेंद पर 50 रन की बदौलत बेंगलुरू की टीम ने 20 ओवर में 207 रन का लक्ष्य मेजबान हैदराबाद को दिया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी हैदराबाद की टीम के बल्लेबाज कुछ खास नही कर पाए । बेंगलुरू के गेंदबाजों ने ट्रेविस हेड(1),अभिषेकशर्मा(31),मारक्रम(7),रेड्डी(13) और हेनरी क्लासेन (7) रन पर आउट करके हैदराबाद का सन पूरी तरह से अस्त कर दिया और 35 रन से यह मैच जीत लिया। रजत पाटीदार को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।  यह भीव पढ़े-IPL बेंगलुरू लेगी हैदराबाद से अपनी पिछली हार का बदला? 

IPL-बेंगलुरू लेगी हैदराबाद से अपनी पिछली हार का बदला? 

IPL

IPL सीजन का 41वां मैच आज रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू और सनराइजर्स के मध्य हैदराबाद के राजीव गांधी क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। हैदराबाद की टीम 7 मे से 5 मैच जीतकर अंकतालिका में तीसरे पायदान हैं जबकि बेंगलुरू की टीम को 8 मे से सिर्फ एक मैच में जीत नसीब हुई है। रॉयल चैलेंजर्स की टीम अंकतालिका में आखिरी पायदान पर है।   टॉप-टू पर होगी हैदराबाद की निगाहें  सनराइजर्स हैदराबाद जब आज अपने घरेलू मैदान पर अंकतालिका के आखिरी पायदान पर चल रही रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू के खिलाफ इस सीजन के दूसरे मुकाबले में उतरेगी, तो उसकी निगाहें एक और जीत के साथ अंकतालिका में टॉप-टू में जगह बनाने पर होगी। सनराइजर्स की निगाह  बेंगलुरू के खिलाफ फिर से आक्रामक अंदाज में बल्लेबाजी करके लगातार दूसरी जीत दर्ज पर होगी। लगातार खराब फॉर्म से जूझ रही रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू की टीम आज अपनी दूसरी जीत की तलाश में उतरेगी,लेकिन इस सीजन की सबसे आक्रामक टीम बनकर उभरी हैदराबाद के खिलाफ बड़ी कठिन चुनौती होगी। सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने IPL इतिहास का सबसे बड़ा स्कोर 287/3 आरसीबी के खिलाफ ही पिछले मैच में बनाया था।  सीजन में दोनों के बीच हैड टू हैड  IPL सीजन में अब तक सनराइजर्स हैदराबाद और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू के बीच हैड टू हैड 24 मैच खेले गए हैं। हैदराबाद की टीम ने 13 मैच में जीत हासिल की हैं। वही बेंगलुरू ने 10 मैच में जीत मिली है जबकि 1 मैच बेनतीजा रहा है। इस मैदान पर दोनों टीमों के बीच आठ मैच खेले गए है,जिसमें से सिर्फ दो मैच में बेंगलुरू को जीत नसीब हुई है,एक मैच रद्द रहा है। दोनों के बीच हुए मैचों में बेंगलुरू की तुलना में हैदराबाद के आकड़े अच्छे हैं। क्या बेंगलुरू के खिलाफ लगातार दूसरी जीत दर्ज कर पाएगी हैदराबाद? यह भी पढ़े- IPL दिल्ली की होम ग्राउंड में रोमाचंक जीत

रिजल्ट से पहले हिट एंड रन का शिकार हुआ स्टूडेंट 

हिट एंड रन

मध्यप्रदेश की आर्थिक राजधानी के नाम से पहचाने जाने वाले शहर इंदौर में रिजल्ट आने के पहले छात्र हिट एंड रन का शिकार हो गया। इंदौर के गांधी नगर इलाके में कक्षा 12वीं के छात्र सुजल पुत्र दिनेश पटेल को तेज रफ्तार कार ने कूच दिया,जिसके कारण सुजल की मौत हो गई। सुजल अरिहंत नगर में रहता था।    गांधी नगर पुलिस के मुताबिक  हिट एंड रन मामले में गांधी नगर पुलिस ने बताया कि अरिहंत नगर निवासी सुजल पटेल अपने दोस्त के साथ सामान लेने जा रहा था। तभी पीछे से आ रही तेज रफ्तार कार ने दोनों की बाइक को ओवरटेक किया। जिसके कारण दोनों का संतुलन बिगड़ गया और वे गिर गए। इतने में तेज रफ्तार कार का पहिया सुजल के सिर और पेट के ऊपर से कुचलता हुआ निकल गया। सुजल को तत्काल नजदीक के अस्पताल ले जाया गया,सुजल की गंभीर हालत के कारण डॉक्टरों ने उसे एमवाय अस्पताल रैफर कर दिया। जहां उपचार के दौरान बुधवार शाम को ही सुजल की मौत हो गई। पुलिस को नहीं मिले हादसे के फुटेज पुलिस को हिट एंड रन मामले की कोई फोटेज नहीं मिली है।हादसे के बाद आरोपी कार ड्राइवर वहां से भाग गया। पुलिस को मौके पर कार के फुटेज नहीं मिले हैं। कुछ दूरी पर एक कार दिखाई दी। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर कार चालक की तलाश शुरू कर दी है और जानकारी तलाशी जा रही हैं। माता-पिता का इकलौता बेटा था सुजल परिवार के लोगों ने बताया कि बुधवार को रिजल्ट आने की जानकारी मिलने के बाद सुजल सुबह से ही बहुत खुश था। वह पढ़ने मे कापी होनहार था इसलिए सुबह से ही रिजल्ट को लेकर काफी एक्साइटेड था। सुजल के पिता का प्रॉपर्टी का करोबार है। वह माता-पिता का इकलौता बेटा था। गुरुवार सुबह एमवाय अस्पताल में पोस्टमार्टम कराने के बाद पिता ने कहा कि बेटे को एक्जाम में 80 प्रतिशत मार्क्स मिलें है। यह भी पढ़े-मां की डांटने पर नाबालिग ने किया सुसाइड 

IPL-दिल्ली की होम ग्राउंड में रोमाचंक जीत 

IPL-दिल्ली

IPL सीजन के 40वां मैच दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला गया। जिसमें दिल्ली कैपिटल्स ने अपने होम ग्राउंड में गुजरात टाइटंस को हराकर रोमांचक जीत दर्ज की। दिल्ली की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 224 बनाए। 225 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी गुजरात की टीम 20 ओवर मेंं 220 रन ही बना पाई। दिल्ली ने रोमांचक मैच को 4 रन से जीत लिया।   शानदार खेले अक्षर-पंत,गुजरात का हुआ अंत  होम ग्राउंड पर पहले बल्लेबाजी करने उतरी दिल्ली को गुजरात के गेंदबाजों ने पृथ्वी शॉ (11), फ्रेसर मैकगर्क (23) और साई होप (5)  आउट कर शुरुआती झटके दें संकट खड़ा कर दिया था,लेकिन फिर मैदान पर अक्षर पटेल और रिषभ पंत का बल्ला बोला दोनों ने मिलकर 113 रनों की शतकीय साझेदारी कर दिल्ली के स्कोर को 150 के पार पहुचा दिया। अक्षर पटेल छक्को की हैट्रिक के लिए बड़ा शॉर्ट खेलते हुए बाउंड्री लाइन पर कैच आउट हो गए। पटेल ने 43 गेंद पर 66 रन की बेहतरीन पारी खेली। अंत में रिषभ पंत और स्टब्स ने आक्रामक अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए महज 18 गेंद पर 67 रन बना डाले। रिषभ पंत 43 गेंद में नाबाद 88 और ट्रिंस्टन स्टब्स 7 गेंद पर 26 रन बनाकर नाबाद रहे। कप्तान शुभमन के 100वें मैच में हारी गुजरात  गुजरात के कप्तान गिल दिल्ली के खिलाफ अपना 100वां IPL मैच खेल रहे थे। 225 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी गुजरात की टीम के कप्तान कुछ खास प्रदर्शन नही कर पाए। गिल पारी के दूसरे ही ओवर में महज 6 रन बनाकर आउट हो गए। रिद्धिमान साहा और साई सुदर्शन ने पारी को आगे बढ़ाया,लेकिन साहा (39) कुलदीप यादव का शिकार बन गए। ओमरजई (1) और सुदर्शन (65) के आउट होने के बाद गुजरात पूरी तरह दिल्ली के चंगुल में फंस गई। मिलर ने गुजरात को बाहर निकालने की भरपूर कोशिश तो कि लेकिन वह भी 23 गेंद में 55 रन बनाकर आउट हो गए। दिल्ली की टीम ने अच्छी वापिसी करते हुए आखिरी गेंद पर विकेट लेकर रोमांचक मैच में 4 रन से जीत दर्ज कर ली।  यह भी पढ़े- IPL दिल्ली से हार का बदला ले पाएगी गुजरात 

IPL- दिल्ली से हार का बदला ले पाएगी गुजरात 

IPL

IPL सीजन का 40वां मुकाबला आज दिल्ली कैपिटल्स और गुजरात टाइटंस के बीच दिल्ली के अरुण जेटली क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। इन दोनों टीम के मध्य पिछले मैच में दिल्ली ने गुजरात को उसके होम ग्राउंड पर हराकर जीत अपने नाम किया था। मौजूदा सीजन में गुजरात की टीम 8 मैच में 4 जीत के साथ अंकतालिका में  छठवें पायदान पर है,तो वही दिल्ली की टीम 8 में से 5 मैच हारकर आठवें पायदान पर है।   गुजरात को लगातार दूसरा मैच हरा पाएगी दिल्ली  दिल्ली कैपिटल्स की टीम आज अपने होम ग्राउंड पर गुजरात टाइटंस के खिलाफ उतरेगी। तो वहीं गुजरात टाइटंस अपने पिछले मुकाबले में दिल्ली से मिली हार का बदला लेने के लिए मैदान पर उतरेगी। इस सत्र में जब अहमदाबाद के मैदान पर भिड़ी थी,तो गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन की बदौलत दिल्ली ने गुजरात को चारो-खाने चित्त कर सिर्फ 89 रनों पर समेट यह मैच 6 विकेट से जीत लिया था। गुजरात की टीम दिल्ली से मिली इस हार का बदला आज उसके होम ग्राउंड में हराकर लेना चाहेगी। गुजरात की टीम पर आज जीत हासिल कर अंक तालिका में ऊपर चढने का सुनहरा मौका होगा।  शुभमन्-पंत पर होगी निगाहें इस मुकाबले में दिल्ली के कप्तान रिषभ पंत पर नजरें रहेंगी। रिषभ पंत से घरेलू मैदान पर अच्छी वापसी की उम्मीद रहेगी। पिछले मैच में अपने घर पर मिली हार के बाद आज पंत पर गुजरात के खिलाफ जीत के लिए काफी दबाव होगा। वही अपने पिछले मैच मे पंजाब के खिलाफ मिली जीत के बाद कप्तान शुभमन गिल पर आज दिल्ली को हराकर लय बरकरार रखने के लिए दबीव रहेगा। आईपीएल सीजन में हैड टू हैड  IPL सीजन मे अभी तक गुजरात टाइटंस और दिल्ली कैपिटल्स दोनों टीमों के मध्य हैड टू हैड 4 मैच खेले गए है। दोनों ही टीमों ने दो-दो मैचों में जीत दर्ज की है। क्या गुजरात आज दिल्ली के होम ग्राउंड पर जीत हासिल कर बढ़त बनाने में कामयाब होगी? यह भी पढ़े – IPL लखनऊ से लगातार दूसरा मैच हारी चेन्नई 

मां के डांटने पर नाबालिग ने किया सुसाइड 

सुसाइड

मध्यप्रदेश के इंदौर में नाबालिग ने फांसी लगाकर सुसाइड कर लिया । मंगलवार रात को नाबालिग की छोटी बहन से मामूली कहासुनी होने पर उसने बहन को थप्पड़ मार दिया था। जब मां को पता चला तो उसने नाबालिग को डांट दिया था। इसके बाद वह कमरे में गया और फांसी लगाकर सुसाइड कर ली। नाबालिग ने इसी साल कक्षा 12वीं की परीक्षा दी थी। वह इंजीनियरिंग की तैयारी कर रहा था।   पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक  एरोड्रम पुलिस के मुताबिक घटना पद्मालय कॉलोनी ऐयरपॉर्ट रोड की है। प्रॉपर्टी ब्रोकर का काम करने बाले अशोक कदम के बेटे शौर्य (17) ने अपने घर की ऊपरी मंजिल पर बने कमरे में फांसी लगाकर सुसाइड कर ली। अशोक कदम की फैमली  शादी में जाने के लिए पैकिंग कर रही थी। बुधवार को रिश्तेदार की शादी में  सम्मिलित होने के लिए पूरी फैमिली को शहर से बाहर जाना था। रात को मां ने दोनों भाई-बहन को अपने-अपने कपड़े पैक करने को कहा। इस दौरान दोनों भाई-बहन के बीच मस्ती-मजाक में कहासुनी हो गई,तो छोटी बहन को शौर्य ने थप्पड़ मार दिया। जब उसने मां को पूरा घटनाक्रम बताया तो मां ने शौर्य को डांटते हुए समझाया। इसके बाद शौर्य ऊपर की मंजिल के कमरे में चला गया और फांसी लगाकर सुसाइड कर लिया।  बहन के दरवाजा खटखटाने पर नहीं खोला गेट  बहुत देर तक इंतजार के बाद जब शौर्य नीचे नहीं आया तो माता-पिता ने बहन से भाई को मनाकर ले आने के लिए ऊपर भेजा। बहन जब ऊपर कमरे पर पहुँची तो शौर्य ने दरवाज़ा नहीं खोला। बहन ने परेशान होकर पापा को बुलाया। शौर्य के पिता ने ऊपर आकर जब कमरे के अंदर झांकने की कोशिश की तो देखा कि शौर्य फंदे पर लटका हुआ था। पिता ने दरवाज़ा तोड़कर शौर्य को फंदे से नीचे उतारा और तुरंत अस्पताल लेकर गए। जहां डॉक्टरों ने शौर्य को मृत घोषित कर दिया।  यह भी पढ़े-पति ने चाकू मारकर की पत्नी की हत्या 

IPL-लखनऊ से लगातार दूसरा मैच हारी चेन्नई 

IPL-लखनऊ

IPL सीजन का 39वां मैच चेन्नई सुपरकिंग्स और लखनऊ सुपरजाइंट्स के बीच चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में खेला गया था। लखनऊ की टीम ने टॉस जीतकर चेन्नई को पहले बल्लेबाजी करने के लिए आमंत्रित किया। चेन्नई की टीम ने 20 ओवर में 4 विकेट के साथ 210 रन का विशाल स्कोर बनाया,लेकिन लक्ष्य का पीछा करने उतरी LSG ने 19.3 ओवर में 213/4 रन बनाकर चेन्नई को 6 विकेट से हराया।   कप्तान के शतक पर पड़ी भारी स्टॉयनिस की पारी  चेन्नई की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए कप्तान रुतुराज (108) के नाबाद शतक और शिवम दुबे के आक्रामक अर्द्धशतक (66) के साथ चौथे विकेट के लिए 46 गेंद में 104 रन की दमदार पार्टनरशिप के चलते 20 ओवर में 210 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया था,लेकिन लखनऊ की तरफ से मार्कस स्टॉयनिस की दमदार पारी ने मैच में चेन्नई की धारदार गेंदाबाजी को पस्त कर दिया। स्टॉयनिस ने नाबाद 63 गेंद पर 124 रन की आक्रामक शानदार पारी खेल कर इस विशाल लक्ष्य को आसानी से हासिल कर लिया। आखिरी ओवरों में निकोल्स पूरन 15 गेंद में 35 रन और दीपक हु़ड्डा की नाबाद 6 गेंद में 17 रन का अच्छा साथ मिला,जिससे लखनऊ की टीम नें आखिरी 5.3 ओवर में 87 रन बनाकर लक्ष्य हासिल कर लिया।    स्टॉयनिस बने लखनऊ के लिए सुपरजाइंट्स  लखनऊ के कप्तान केएल राहुल के ऊपर चेपॉक के मैदान में चेन्नई को शिकस्त देना बड़ा दबाव था। पारी के पहले ही ओवर में डीकॉक (0) के आउट होने से कप्तान राहुल पर प्रेशर और बढ़ गया,जिसके कारण राहुल भी 16 रनों के निजी स्कोर पर चलते बने,लेकिन दूसरे छोर पर खड़े स्टॉयनिस ने अपनी हिम्मत को बरकरार रखते हुए आक्रामक अंदाज में बल्लेबाजी जारी रखी,कहते है ना कि “अगर तुम ठान लो तो तारे भी गगन से तोड़ सकते हो” कुछ ऐसा ही स्टॉयनिस की बल्लेबाजी से देखने को मिला,उन्होनें हिम्मत नहीं हारी और जो असंभव दिख रहा था उसको संभव कर दिखलाया। लक्ष्य का पीछा करते हुए स्टॉयनिस ने IPL मेडन शतक के साथ सबसे बड़ा व्यक्तिगत स्कोर बनाया। स्टॉयनिस को प्लेयर ऑफ द मैच भी मिला।   यह भी पढ़े-लखनऊ से हार का बदला पूरा करने उतरेगी चेन्नई?

लखनऊ से हार का बदला पूरा करने उतरेगी चेन्नई?

IPL

IPL सीजन का 39वां मैच आज चेन्नई सुपर किंग्स और लखनऊ सुपरजाइंटस के बीच चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में खेला जाएगा। चेन्नई की टीम ने इस सीजन में 7 मैच खेले है जिसमे से 4 मैच में जीत दर्ज कर वह अंकतालिका में चौथे पायदान पर है। वही लखनऊ की टीम भी 7 मैच मे से 4 जीत के साथ अंकतालिका में पांचवे पायदान पर है।   चेपॉक का किला तोड़ पाएगी लखनऊ  चेपॉक का मैदान चेन्नई सुपर किंग्स का अभेद्य किला रहा है। यहां पर चेन्नई की टीम को हराना लखनऊ सुपरजाइंटस के कप्तान के लिए कठिन चुनौती रहेगी। क्योंकि गत चैंपियन चेन्नई सुपरकिंग्स चेपॉक स्टेडियम पर आज लखनऊ सुपरजाइंटस के खिलाफ उतरेगी,तो उसका इरादा पिछली हार का बदला चुकता करने के साथ अंकतालिका में अपनी स्थिति बेहतर करने का भी होगा। आज चेन्नई के पास लखनऊ से अपनी पिछली हार का बदला लेने का सुनहरा मौका होगा।   दोनो डेथ ओवर की जानदार टीम   चेन्नई सुपर किंग्स के साथ-साथ लखनऊ सुपरजाइंट्स ने भी डेथ ओवरों में शानदार प्रदर्शन किया है। दोनों ही टीम ने इस सीजन में डेथ ओवरों में खासा प्रभावित किया है। चेन्नई की टीम ने 23.28 की औसत और 10.13 की इकॉनमी से 14 विकेट लिए जबकि लखनऊ ने 21.53 की औसत और 10.24 की इकॉनमी से 13 विकेट लिए।  IPL-सीजन में हैड टू हैड  अभी तक आईपीएल सीजन में दोनो ही टीमों के बीच हैड टू हैड 4 मैच खेले गए है जिसमें से लखनऊ की टीम ने 2 मैच में जीत दर्ज की है तो चैन्नई की टीम ने 1 मैच में जीत दर्ज की है जबकि 1 मैच बेनतीजा रहा है। क्या अपने होम ग्राउंड चेपॉक पर चैन्नई लखनऊ को मैच हरा पाएगी?  यह भी पढ़े-IPL राजस्थान ने लगातार दूसरी बार मुंबई को हराया  

पति ने चाकू मारकर की पत्नी की हत्या 

पत्नी की हत्या

मध्यप्रदेश की आर्थिक राजधानी कहे जाने वाले शहर इंदौर में पति ने पत्नी के पेट में चाकू मारकर हत्या कर दी। सोमवार रात को पति-पत्नी के बीच हो रहा वाद-विवाद इस स्तर पहुच गया कि पति ने आक्रोश में आकर पत्नी के पेट में चाकू मार कर उसकी हत्या कर दी।   शादी से लौटने के बाद हुआ विवाद  इंदौर के चंदन नगर में एक पति ने पत्नी की हत्या कर दी। बताया जा रहा है कि वह दोनों शादी में गए थे। सोमवार को जब वह शादी से घर वापिस लौटकर आए तो दोनों के बीच कहासुनी हो गई। यह कहासुनी का विवाद धीरे-धीरे इतना बढ़ गया कि महिला के पति उमेश राठौर ने आक्रोश में आकर अपनी पांच साल की छोटी बच्ची के सामने पत्नी शारदा के पेट में चाकू मार दिया। शारदा के पेट में चाकू मारने से वह गंभीर रुप से घायल हो गई। गंभीर घायल होने के चलते शारदा की कुछ देर बाद ही मौत हो गई। रिश्तेदार ने पुलिस को घटना की सूचना दी । सूचना मिलने के बाद देर रात करीब डेढ़ बजे पुलिस घटना स्थल पर पहुची और रिश्तेदार मुरली की शिकायत पर उमेश राठौर के खिलाफ हत्या का केस दर्ज किया है। आरोपी पेशे से ड्राइवर है।   बेटी के सामने पिता ने की मां की हत्या  जब शारदा और उमेश के बीच विवाद चल रहा था। तब उमेश की पांच साल की बेटी भी घर पर ही थी। उमेश की पांच साल की बेटी ने रिश्तेदारों को बताया कि शादी से लौटने के बाद शाम को मम्मी-पापा के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी चल रही थी और यह विवाद इतना बढ़ गया कि पापा ने गुस्सा में आकर मम्मी के पेट में चाकू मार दिया। पुलिस ने रात में ही आरोपी उमेश राठौर को हिरासत में ले लिया है। उमेश मूलतः चंद्रपुरा देवास का रहने वाला है। पिछले कुछ साल से परिवार के साथ इंदौर में रह रहा हैं। यह भी पढ़े-MBBS की छात्रा ने किया सुसाइड