Aayudh

Ipl trending: आईपीएल में आमने-सामने होगी राजस्थान और पंजाब 

IPL

IPL सीजन का 65वां मैच आज शाम को राजस्थान रॉयल्स और पंजाब किंग्स के मध्य राजस्थान के गुवाहटी में खेला जाएगा। वहीं अभी तक हम बात करे दोनों टीमों के मैचों कि तो राजस्थान की टीम ने अभी तक इस टूर्नांमेंट में 12 मैच खेले है,जिसमें से 8 जीत के साथ वह अंकतालिका में दूसरे पायदान पर है। वही दूसरी ओर पंजाब किंग्स 12 मैच में से 8 मैच में हार के साथ तालिका में आखिरी स्थान पर है। बटलर की गैर-मौजूदगी में जीत पाएगी राजस्थान   आईपीएल में जबरदस्त आगाज करने वाली राजस्थान ने अपने शुरूआती 9 मैच में से 8 मैच में जीत दर्ज की थी,लेकिन इसके बाद खेले गए पिछले तीनों मुकाबलों में राजस्थान को हार का सामना करना पड़ा है। राजस्थान की टीम को आज सलामी आक्रामक अंदाज में बैटिंग करने वाले बल्लेबाज जोश बटलर की गैर-मौजूदगी में मैदान पर उतरना होगा। जोश बटलर टी-20 वर्ल्ड कप के कारण इंगलैंड वापिस लौट गए है। कप्तान संजू सैमसंग और पूरी टीम जोश बटलर की कमी को पूरा करते हुए पंजाब किंग्स के खिलाफ नॉकऑउट में अपनी जगह सुनिश्चित करने होम ग्राउंड उतरेगे। वहीं लगातार खराब फॉर्म से जूझ रही पंजाब किंग्स से कुछ खास प्रदर्शन की उम्मीद रहेगी। प्लेऑफ से बाहर हो चुकी पंजाब किंग्स जीत की तलाश में राजस्थान के खिलाफ मजबूत इरादे के साथ मैदान में उतरेगी। IPL सीजन मे हेड-टू-हेड  सीजन में अभी तक राजस्थान रॉयल्स और पंजाब किंग्स दोनों टीमों के मध्य हेड-टू-हेड 27 मैच खेले गए है। राजस्थान की टीम ने 27 में से 16 में जीत दर्ज की है,जबकि पंजाब किंग्स को सिर्फ 11 मैच में जीत नसीब हुई है। राजस्थान की टीम अभी तक आकड़ो की तुलना में पंजाब पर हावी रही है,लेकिन क्या आज जीत दर्ज कर लगातार मिल रही हार के सिलसिले को रोक पाएगी राजस्थान रॉयल्स।  यह भी पढ़े- Ipl Trending:सुपरजाइंटस को रोक पाएंगी दिल्ली कैपिटल्स 

ज्योतिरादित्य सिंधिया की मां राजमाता माधवी राजे का निधन

ज्योतिरादित्य सिंधिया

भाजपा के कद्दावर नेता और केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया की मां राजमाता माधवी राजे सिंधिया का निधन हो गया। बुधवार को उन्होंने दिल्ली के एम्स अस्पताल में अंतिम सांस ली।वह 70 वर्ष की थीं। माधवी राजे लंबे समय से बीमार चल रही थी। 15 फरवरी को उन्हें एम्स में भर्ती किया गया था। उन्हें सेप्सिस के साथ निमोनिया भी हो गया था और तब से ही उनकी तबियत खराब चल रही थी।  माधवीराजे के नेपाल राजघराने से थे संबंध केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया की मां राजमाता माधवी राजे सिंधिया मूल रूप से नेपाल की रहने वाली थीं। उनका नेपाल के राजघराने से संबंध था। उनके दादा जुद्ध शमशेर बहादुर नेपाल के प्रधानमंत्री थे। 60 के दशक में सिंधिया परिवार में नेपाल राजघराने की तरफ से शादी का प्रस्ताव आया था, जिसे ग्वालियर घराने ने स्वीकार कर लिया था। माधवराव सिंधिया की बारात में बड़ी संख्या में ग्वालियर से भी लोग गए थे। बारात जाने के लिए ग्वालियर से दिल्ली के बीच में स्पेशल ट्रेन चलवाई गई थी। दिल्ली में 8 मई 1966 को माधवी राजे की शादी धूमधाम से माधवराव सिंधिया के साथ हुई थी। प्रिंसेस राज्यलक्ष्मी देवी शादी के बाद बनी माधवीराजे सिंधिया राजघराने की बहू बनने से पहले उनका नाम किरण राज लक्ष्मी था।विवाह से पहले राजमाता को प्रिंसेस राज्यलक्ष्मी देवी कहते थे। 1966 में उनका विवाह ग्वालियर के सिंधिया राजपरिवार के राजकुमार माधवराव सिंधिया से हुआ था। मराठी परंपरा के अनुसार शादी के बाद उनका नाम बदल गया और उनका नया नाम माधवी राजे सिंधिया हो गया। पहले उन्हें महारानी कहा जाता था। माधवराव के निधन के बाद उन्हें राजमाता कहा जाने लगा। माधवी राजे के पति पूर्व केंद्रीय मंत्री माधव राव सिंधिया का 30 सितम्बर 2001 को यूपी के मैनपुरी के पास विमान हादसे में निधन हुआ था। यह भी पढ़े-Indore suicide news: 12वी में फैल हुए छात्र ने की सुसाइड 

Ipl Trending:सुपरजाइंटस को रोक पाएंगी दिल्ली कैपिटल्स  

IPL

IPL सीजन का 64वां मुकाबला आज शाम को दिल्ली कैपिटल्स और लखनऊ सुपरजाइंटस के बीच दिल्ली के अरूण जेटली स्टेडियम में खेला जाएगा। मेहमान टीम लखनऊ सुपरजाइंटस ने अभी तक इस सीजन में 12 में से 6 मैच में जीत हासिल की है,जबकि मेजबान दिल्ली कैपिटल्स को 13 में से 7 मैच में हार का सामना करना पड़ा है।    ipl today:प्लेऑफ की दौड़ में दिलचस्प मुकाबला    खराब फॉर्म से जूझ रहीं लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम आज शाम को आईपीएल प्लेऑफ में क्वालीफाई के लिए उम्मीदें जीवांत रखने दिल्ली के खिलाफ मैदान पर उतरेगी। लोकेश राहुल की कप्तानी वाली सुपर जायंट्स को अपने पिछले मैच में हैदराबाद से मिली 10 विकेट की करारी हार के बाद आज दिल्ली को हराना कठिन चुनौती होगी। वही दिल्ली कैपिटल्स पिछले मैच की हार को भुलाकर कप्तानी रिषभ पंत की वापिसी में होम ग्राउंड पर मजबूती के साथ जीत के लिए मैदान पर उतरेगीं। दिल्ली और लखनऊ दोनों के लिए टूर्नामेंट में बने रहने के लिए आज का मैच जीतना अत्यंत आवश्यक है।    ipl सीजन में हेड-टू-हेड  आईपीएल सीजन में अभी तक दोनों टीमों के मध्य हेड टू हेड 04 मैच खेले गए है। जिसमें से लखनऊ सुपर जायंटस ने तीन मैच में जीत दर्ज की है,जबकि दिल्ली कैपिटल्स को 4 में से एक मैच में जीत नसीब हुई है। दोनों टीमों की तुलना की जाए तो लखनऊ की टीम दिल्ली पर हावी रही है। अपने होम ग्राउंड पर दिल्ली कैपिटल्स मजबूती और रणनीति के साथ लखनऊ के खिलाफ मैदान में उतरेगी,तो वही लखनऊ की टीम दिल्ली के खिलाफ जीत का चौका लगाकर प्लेऑफ की दौड़ में बनी रहने की पूरी कोशिश करेगी,लेकिन देखने योग्य होगा कि क्या आज इस करो या मरो के मैच में लखनऊ की टीम अपने आकड़े कायम रखते हुए दिल्ली कैपिटल्स को उसके होम ग्राउंड पर हरा पाने में कामयाब हो पाएगी। यह भी पढ़े-IPL कोलकाता के खिलाफ टाइटंस का करो या मरो का मुकाबला 

Indore suicide news: 12वी में फैल हुए छात्र ने की सुसाइड 

सुसाइड

मध्यप्रदेश की आर्थिक राजधानी कहे जाने वाले शहर इंदौर में 12वी के छात्र की सुसाइड करने की वारदात सामने आयी है। इंदौर कोतवाली थाना क्षेत्र के अंदर आने वाले गूजरखेड़ा में पटेल बेकरी के पास सोमवार को घोषित CBSE का रिजल्ट छात्र अपने ही मोबाइल में देख रहा था,लेकिन जब वह परिणाम में फैल हुआ तो डिप्रेशन में था। अपने परिणाम से नाखुश छात्र नें घर पर रखी सल्फास खाकर सुसाइड कर ली। सल्फास खाने के दौरान बच्चे को परिजन अस्पताल ले कर गए,जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।   Suicide में मिली जानकारी  इंदौर कोतवाली थाना क्षेत्र के अंदर आने वाले गूजरखेड़ा में पटेल बेकरी के पास आर्यन पिता विजय पाल ने सुसाइड कर ली। सोमवार को जैसे ही सीबीएसई का रिजल्ट घोषित हुआ तो छात्र आर्यन ने अपने मोबाइल में रिजल्ट देखा। परिणाम में फैल हुआ छात्र आर्यन डिप्रेशन में चला गया था। जिसके बाद उसने घर में रखी तीन सल्फास की गोली खाकर बाथरूम में जाकर अंदर से खुद को बंद कर लिया।   बाथरूम से बाहर न आने पर हुआ संदेह  बाथरूम में जाने के बाद जब काफी देर के बाद आर्यन बाहर नही आया तो घर वालो को संदेह हुआ और उन्होंने उसे आवाज दी,लेकिन वह नही आया। घरवालों ने जब बाथरूम का गेट खोलकर देखा तो आर्यन बेसुध पड़ा था। आर्यन के परिजन उसे तुरंत महू के शासकीय अस्पताल लेकर पहुचे,जहां से गंभीर हालत के कारण उसे इंदौर रेफर कर दिया गया। इंदौर में उपचार के दौरान मंगलवार सुबह छात्र की मौत हो गई। जिला अस्पताल में पोस्टमार्टम के बाद बच्चे का शव परिजनों को सौंप दिया।   यह भी पढ़े- Bhopal Breaking News:  हिट एंड रन का शिकार बना युवक  

IPL कोलकाता के खिलाफ टाइटंस का करो या मरो का मुकाबला 

IPL

IPL सीजन का 63वां मुकाबला आज गुजरात टाइटंस और कोलकाता नाइटराइडर्स के मध्य अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। कोलकाता नाइटराइडर्स की टीम मौजूदा टूर्नामेंट मे 12 में से 9 मैच में जीत के साथ अंकतालिका में पहले पायदान पर है,जबकि गुजरात टाइटंस की टीम 12 में से 7 मैच में हार के बाद आठवे पायदान पर है।   कोलकाता को रोक पाएंगे गुजरात के टाइटंस   लगातार खराब फॉर्म से जूझ रही गुजरात टाइटंस की टीम के पास आज कोलकाता के खिलाफ अपने होम ग्राउंड पर करो या मरो की स्थिति के साथ मैदान पर उतरना होगा,क्योकि यदि आज गुजरात की टीम हारती है तो वह आईपीएल से बाहर होने वाली मुंबई,पंजाब के बाद तीसरी टीम बन जाएगी। गुजरात की टीम को यदि प्लेऑफ में पहुचने की उम्मीदों को जीवांत रखना है तो उसे आज कोलकाता को हराना ही होगा। कप्तान गिल का पिछले मैच में चेन्नई के खिलाफ शतक लगाना टीम के लिए अच्छा संकेत हैं,लेकिन श्रेयस की कप्तानी में प्लेऑफ में जगह बनाने बाली पहली टीम कोलकाता नाइटराइडर्स के खिलाफ जीत हासिल करना कप्तान शुभमन गिल के लिए कठिन चुनौती होगी।  IPL सीजन में हेड-टू-हेड  आईपीएल टूर्नामेंट में अभी तक दोनों टीमों के मध्य हेड टू हेड तीन मुकाबले खेले गए है। गुजरात टाइटंस की टीम ने 3 मे से 2 मैच में जीत दर्ज की है,जबकि कोलकाता नाइटराइडर्स को 1 मैच में जीत नसीब हुई है। आकड़ो की तुलना में देखा जाए तो गुजरात की टीम कोलकाता पर हावी रही है। वही इस टूर्नामेंट में कोलकाता नाइटराइडर्स के प्रदर्शन की बात की जाए तो जबरदस्त रहा है। वह इस सीजन प्लेऑफ में पहुचने बाली और क्वालीफाई करने वाली पहली टीम है। क्या गुजरात टाइटंस आज मजबूत कोलकाता को हराकर अपना दबदबा बनाए रखने में कामयाब रहेगी।   यह भी पढ़े-IPL चेन्नई ने दी राजस्थान को 5 विकेट से शिकस्त 

Bhopal Breaking News:  हिट एंड रन का शिकार बना युवक  

hit and run

Hit and Run Case Bhopal: राजधानी भोपाल के एमपी नगर इलाके में हिट एंड रन की वारदात सामने आई है। यह घटना रविवार रात करीब एक बजे की है। बताया जा रहा है कि एमपी नगर इलाके में स्थित राजीव नगर झुग्गी में रहने वाला युवक रात करीब एक बजे अपने घर के बाहर बैठा था। तभी तेज रफ्तार से आई एसयूवी (SUV) कार ने घर के बाहर बैठे युवक को कुचलने के बाद झुग्गी झोपड़ी में घुस गई।   Hit and Run Case हादसे में पुलिस से मिली जानकारी  पुलिस ने बताया कि राजीव नगर झुग्गी निवासी संजय पुत्र फूलसिंह मन्नोरी (23) मजदूरी करता था। रविवार रात करीब एक बजे के आस-पास मजदूर संजय अपनी झुग्गी के बाहर बैठा हुआ था। तभी तेज रफ्तार से आई महिन्द्रा एसयूवी ने युवक को रौंद दिया और इसके बाद कार युवक की झुग्गी सहित पड़ोस की झुग्गी में घुस गई। तेज रफ्तार कार हादसे का शिकार बने युवक को गंभीर घायल अवस्था में इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जहां उसकी मौत हो गई।   नशे में धुत कार सवार युवकों ने दी धमकी   राजीव नगर झुग्गी में रहने वाले स्थानीय निवासियों ने बताया कि कार में तीन युवक सवार थे,तीनों युवकों ने शराब पी हुई थी। हादसे के बाद युवक कार और मलवे के बीच फंस गया था। हम लोगों ने चिल्लाना शुरू किया तो कार चालक के साथियों ने हमें धमकी देते हुए कहा कि हमारा कुछ नही होगा,हम नेता के बेटे हैं,इसके बाद हमने पुलिस बुलाई और युवकों को पुलिस के हवाले किया। हादसे में एक मौजूद किराना दुकान भी टूट गई है।   Bhopal Police ने कार जब्त की   पुलिस ने कार अपने कब्जे में ले लिया है। सोमवार की दोपहर को पीएम होने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है।  पुलिस का कहना है जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। पुलिस ने कार में सवार तीनों लोगों के टेस्ट कराए हैं। रिपोर्ट आने के बाद पता चलेगा,कि वह हादसे के समय नशे में थे कि नहीं।  यह भी पढ़े-General Election 2024: चौथे चरण में आदिवासी सीटों पर किसका पलना

IPL चेन्नई ने दी राजस्थान को 5 विकेट से शिकस्त 

IPL-चेन्नई

IPL सीजन का 61वां मुकाबला चेन्नई सुपरकिंग्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में  खेला गया था। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी मेहमान टीम राजस्थान ने 20 ओवर में 5 विकेट खोकर महज 141 रन बनाए। होम ग्राउंड पर 142 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी मेजबान चेन्नई ने 18.2 ओवर में 145/5 रन बनाकर यह मैच 5 विकेट से जीत लिया।   चेपॉक में सुपरकिंग्स के आगे फैल हुए रॉयल्स   चेपॉक के स्टेडियम में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का निर्णय लेना राजस्थान के लिए प्रतिकूल रहा। राजस्थान की टीम ने शुरूआती 9 मैच में से 8 मैच में जीत दर्ज की थी,लेकिन इसके बाद मैच दर मैच राजस्थान का प्रदर्शन बद से बदतर होता जा रहा है। राजस्थान अपने पिछले तीन मैच में एक भी जीत दर्ज नही कर पाई है। टीम के बल्लेबाज लगातार फॉर्म से जूझते नजर आ रहे है। राजस्थान की टीम ने अभी तक इस सीजन में 12 मैच खेले है,जिसमें से 8 जीत दर्ज कर वह 16 अंक के साथ दूसरे पायदान पर है। वही चेन्नई सुपरकिंग्स की टीम 14 अंक के साथ अंकतालिका में तीसरे स्थान पर है।   IPL प्लेऑफ की दौड़ में चेन्नई का दबदबा बरकरार  चेन्नई सुपरकिंंग्स की टीम मौजूदा आईपीएल सीजन में रविवार को अपने घरेलू मैदान पर राजस्थान के खिलाफ आखिरी लीग मैच खेलने उतरी थी। सिमरजीत की शानदार गेंदबाजी की बजह से चेपॉक के मैदान को फतेह कर लेने के साथ-साथ चेन्नई ने प्लेऑफ की रेस अपना दबदबा बरकरार बना रखा है। अगर चेन्नई की टीम आरसीबी के खिलाफ अंतिम मैच में जीत जाती है,तो वह सीधा अंतिम चार में प्रवेश कर जाएगी। इस टूर्नामेंट में चेन्नई सुपरकिंग्स की टीम का नेट रन रेट काफी बेहतर रहा है। चेन्नई की तरफ से तीन विकेट लेने वाले सिमरजीत सिंह को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। यह भी पढ़े-क्या है ममता और केजरीवाल की चुनावी सांठगांठ

हैदराबाद के मैदान में हुई, चौके-छक्कों की बरसात 

IPL-हैदराबाद

IPL सीजन का 57वां मुकाबला हैदराबाद के मैदान में लखनऊ सुपरजाइंटस और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेला गया। लखनऊ सुपरजाइंटस की टीम ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का निर्णय लिया। पहले बल्लेबाजी करने उतरी सुपरजाइंटस की टीम ने 20 ओवर में 4 विकेट खोकर 165 रन बनाए। 166 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी सनराइजर्स नें महज 58 गेंद में 167 रन बनाकर, 62 गेंद शेष रहते 10 विकेट से मैच जीत लिया।  IPL टूर्नामेंट में सन-राइजर्स की टी-10 लीग  बुधवार को राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में आईपीएल इतिहास का सबसे जबरदस्त मैच देखने को मिला। सनराइजर्स हैदराबाद के सलामी बल्लेबाजों ने आईपीएल-2024 का एक ओर ऐतहासिक रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। सनराइजर्स के सलामी बल्लेबाज ट्रेविस-अभिषेक ने टी-10 के अंदाज में आक्रामक ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए महज 58 गेंद पर 17.28 के रन रेट से 167 रन बना डाले। जबकि मैदान में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरे सुपरजाइंटस के बल्लेबाज पूरी तरह रनों के लिए जूझते नजर आए,लखनऊ की टीम ने पावरप्ले में रनों के लिए संघर्ष करते 2 विकेट खोकर महज 27 रन बनाए। पांचवे विकेट के लिए हुई आयुष बदोनी औऱ निकोलस पूरन के बीच 99 रनों की साझेदारी के चलते लखनऊ की टीम 20 ओवर में 4 विकेट खोकर 165 रन तक पहुच पाई।   IPL टॉप-3 में पहुची हैदराबाद  बुधवार को जिस अंदाज में खेलकर हैदराबाद की टीम ने जीत दर्ज की है,उसके चलते प्वाइंट टेबल में बढ़ोतरी के साथ रन रेट पर भी खासा प्रभाव पड़ा है जिसके चलते हैदराबाद की टीम टॉप-3 में पहुच गई है। सनराइजर्स की टीम ने इस सीजन में 12 मैच खेले है,जिसमें से 7 मैच में इस टीम ने जीत दर्ज की है। वही लखनऊ सुपरजाइटंस की बात करे तो 12 मैच में 6 में हार नसीब हुई है,इस हार के साथ वह अंकतालिका में छठे पायदान पर पहुच गई है।   यह भी पढ़े- IPL प्लेऑफ की दौड़ में आमने-सामने,लखनऊ और हैदराबाद की टीम 

IPL प्लेऑफ की दौड़ में आमने-सामने,लखनऊ और हैदराबाद की टीम 

IPL

IPL सीजन का 57वां मैच आज शाम को लखनऊ सुपरजाइंटस और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा। हैदराबाद की टीम ने अभी तक इस सीजन में 11 मैच खेले हैं,जिसमें से 6 जीत के साथ वह अंकतालिका में चौथे पायदान पर है। वही यदि लखनऊ सुपरजाइंटस की बात करें तो उन्होने भी अभी तक इस सीजन में 11 मैच में से 6 मैच में जीत हासिल की है,इसके साथ ही वह अंकतालिका में पाचवे पायदान पर स्थित है।   हैदराबाद में सन-राइज होनें से रोक पाएगी सुपरजाइंटस  हैदराबाद की टीम ने इस सीजन में टूर्नामेंट में जबरदस्त प्रदर्शन किया है,लेकिन पिछले कुछ मैचो में टीम के बल्लेबाज लगातार फॉर्म से जूझते नजर आए है। हैदराबाद की टीम आज अपने होम ग्राउंड पर खराब प्रदर्शन से उबरकर मैच में लखनऊ के खिलाफ जीत दर्ज करके प्लेऑफ का दावा पुख्ता करने के इरादे से उतरेगी। पिछले कुछ मैचों में हैदराबाद के विजय अभियान पर रोक लग गई है,क्योकि उसके आक्रामक बल्लेबाज ट्रविस हेड को छोड़कर बाकी बल्लेबाज खराब फॉर्म में रहे हैं। लखनऊ की टीम के पास आज हैदराबाद को मैच हराकर प्लेऑफ की दौड़ में मजबूत पकड़ रखने का अच्छा मौका होगा। हैदराबाद की टीम अपने पिछले चार मैच में से तीन मैच हारी है,ऐसे में खराब फॉर्म से जूछ रही हैदराबाद के खिलाफ लखनऊ की टीम जीत दर्ज करके प्लेऑफ में दावा पुख्ता कर सकती है।     IPL सीजन में हेड-टू-हेड  सीजन में अभी तक लखनऊ सुपरजाइंटस और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच हेड-टू-हेड 03 मैच खेले गए है। लखनऊ की टीम ने तीनों ही मैच में जीत दर्ज की हैं। अभी तक लखनऊ की टीम हैदराबाद की टीम पर हावी रही है ,क्या आज के मैच में सनराइजर्स हैदराबाद की टीम को उसके होम ग्राउंड पर हराकर जीत का चौका लगाने में कामयाब होगी लखनऊ सुपरजाइंटस की टीम।   यह भी पढ़े- IPL दिल्ली ने छीनी,राजस्थान के जबड़े से जीत  

IPL-दिल्ली ने छीनी,राजस्थान के जबड़े से जीत  

IPL-दिल्ली

IPL सीजन का 56वां मुकाबला मंगलवार को राजस्थान रॉयल्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच दिल्ली के अरूण जेटली स्टेडियम में खेला गया था। राजस्थान रॉयल्स की टीम नें टॉस जीतकर मेजबान दिल्ली को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। दिल्ली कैपिटल्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 221 रन बनाएं और राजस्थान को जीत के लिए 222 रन का विशाल लक्ष्य दिया। लक्ष्य का पीछा करने उतरे राजस्थान के बल्लेबाज 20 ओवर में महज 201 रन ही बना पाए और दिल्ली कैपिटल्स नें 20 रन से मैच जीत लिया।   Ipl दिल्ली कैपिटल्स की प्लेऑफ के लिए उम्मींद बरकरार  आईपीएल में मंगलवार को अपने होम ग्राउंड पर जीत से दिल्ली कैपिटल्स ने प्लेऑफ की उम्मीद बरकरार बना रखी है। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी दिल्ली कैपिटल्स के सलामी बल्लेबाज जैक फ्रेसर (50) और अभिषेक पोरेल (65) के अर्द्धशतक एंव दोनों के बीच पहले विकेट की 4.2 ओवर में 60 रन की आक्रामक साझेदारी से 20 ओवर में 8 विकेट पर 221 रन बनाए। डेथ ओवर में ट्रस्टन स्टब्स की 20 गेंद में 41 रन की धुंआधार पारी के चलते दिल्ली कैपिटल्स नें विशाल स्कोर खड़ा किया। 222 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी रॉयल्स की टीम 20 ओवर में 8 विकेट गवांकर महज 201 रन ही बना पाई और 20 रन से यह मैच हार गई।  Ipl में राजस्थान की तीसरी हार   राजस्थान रॉयल्स की टूर्नामेंट में यह तीसरी हार है। राजस्थान की टीम नें अभी तक 11 मैंच खेले हैं जिसमें से 8 जीत के साथ वह अंकतालिका में दूसरे स्थान पर हैं। वही यदि हम दिल्ली कैपिटल्स की बात करें तो राजस्थान के खिलाफ मिली जीत के बाद दिल्ली की टीम भी अंकतालिका में पाचवें पायदान पर पहुंच गई है। दिल्ली की टीम नें राजस्थान से जयपुर में मिली हार का बदला लेते हुए, प्लेऑफ की उम्मीद को इस जीत के साथ बरकरार रखा।   यह भी पढ़े-IPL के 5 सबसे उम्रदराज खिलाड़ी जो खेल रहे आईपीएल