Aayudh

Ipl Playoff:प्लेऑफ के लिए महामुकाबलें में टक्कराएंगी चेन्नई-बेंगलुरू  

IPL

IPL सीजन का सबसे घमासान मैच आज चेन्नई सुपरकिंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू के मध्य बेंगलुरू के चिन्नास्वामी क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। चेन्नई सुपर किंग्स ने मौजूदा टूर्नामेंट में अभी तक 13 मैच खेले हैं। चेन्नई की टीम 13 में सें 7 मैच मैच जीते है वह के अंकतालिका में चौथे पायदान पर है। वही दूसरी ओर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू ने भी 13 मैच खेले है। बेंगलुरू 13 में से 6 जीत के साथ 7वें स्थान पर है। रन रेट किफायती होने की बजह से टीम प्लेऑफ की दौड़ में जीवित है।   कोहली चेन्नई के लिए विराट चुनौती   मौजूदा टूर्नामेंट में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू के सलामी बल्लेबाज चेन्नई के लिए सबसे बड़ी चुनौती होगें। विराट कोहली का बल्ला मौजूदा सीजन में जमकर बोला हैं। उन्होनें इस टूर्नामेंट में अभी तक सबसे ज्यादा रन बनाए हैं। ऑरेंज कैपधारी विराट कोहली टीम के टॉप स्कोरर के साथ-साथ मौजूदा टूर्नामेंट में भी सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज है। कोहली ने इस सीजन में अभी तक 13 मैच खेले है,जिसमें उनके बल्ले से 661 रन निकले है। इस दौरान उनके बल्ले से 5 अर्द्धशतक और 1 शतक भी निकला हैं। होम ग्राउंड पर दर्शकों के साथ-साथ टीम को भी विराट कोहली के बल्ले से बड़ी पारी की उम्मीद होगीं,ताकि टीम प्लेऑफ में जगह हासिल करने में कामयाब हों।    IPL सीजन में हेड-टू-हेड  सीजन में अभी तक चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल्स चैलेंजर्स बेंगलुरू के मध्य हेड टू हेड 32 मैच खेले गए है। चेन्नई सुपर किंग्स का दबदबा हमेशा बना रहा है। चेन्नई की टीम ने 32 में से 21 मैच में जीत दर्ज की है,जबकि बेंगलुरू को महज 10 मैच में जीत नसीब हुई है। दोनों के मध्य एक मैच बेनतीजा रहा हैं। हेड टू हेड में आकड़ो की तुलना की जाए तो चेन्नई की टीम बेंगलुरू पर हमेशा हावी नजर आई है। वहीं चिन्नास्वामी स्टेडियम में देखा जाए तो 10 मुकाबलों में चेन्नई 5-4 से आगे रहीं है। देखने योग्य होगा कि क्या चेन्नई की टीम इस महामुकाबले में बेंगलुरू को हरा पाएगी। यह भी पढ़े- IPLलखनऊ का मुंबई के खिलाफ जीत का चौका

Vidisha Suicide case:परिवारिक विवाद,पति-पत्नी ने किया सुसाइड 

सुसाइड

मध्यप्रदेश के विदिशा जिले में गुलाबगंज तहसील से पारिवारिक विवाद के चलते सुसाइड की घटना सामने आई हैं। बताया जा रहा हैं कि आय-दिन हो रहे पारिवारिक विवाद से तंग आकर पति-पत्नी ने शुक्रवार को शाम में ट्रेन के आगे कूदकर अपनी जान दे दी।   गुलाबगंज पुलिस से मिली जानकारी  गुलाबगंज पुलिस ने बताया कि शुक्रवार शाम के समय पति प्रमोद कुर्मी 32 वर्षीय और पत्नी 30 बर्षीय रुपाली कुर्मी ने ट्रेन के आगे कूदकर सुसाइड कर लिया। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर शवों को उठाकर गुलाबगंज सरकारी अस्पताल पहुंचाया है। शनिवार को दोनों शवों के पोस्टमॉर्टम किया जाएगा। पोस्टमॉर्टम के बाद दोनों के शव परिजनों को सौंप दिए जाएंगे। फिलहाल आत्महत्या के पीछे की कोई खास बजह सामने नहीं आई है। पुलिस पति-पत्नी के आत्महत्या के पीछे की जांच में जुट गई है। बताया गया है कि मृतक प्रमोद कुर्मी गल्ले का काम करता था। प्रमोद और रुपाली की एक छोटी सी बिटियां भी है। माता-पिता के आने के इंतजार में छोटी सी लड़की का रो-रो कर बुरा हाल हो गया हैं,लेकिन नन्हीं सी जान को क्या पता कि उसके माता-पिता अब इस दुनिया में नहीं रहे।  विवाद के बाद उठाया पत्नी संग सुसाइड का कदम    मृतक प्रमोद कुर्मी के दो भाई ओर है। आए-दिन हो रहीं पारिवारिक कलेह से प्रमोद तंग हो चुका था। जब शुक्रवार को पारिवारिक विवाद हुआ तो प्रमोद ने रोज-रोज की कलेह से अच्छा मर जाना उचित समझा और अपनी धर्म-पत्नी सहित सुसाइड का मन बना लिया। शुक्रवार शाम को प्रमोद पत्नी सहित गुलाबगंज स्टेशन से थोड़े आगे सुमेर पुलिया के पास जाकर ट्रेन के आगे कूद गए और अपनी जान दे दीं। दोनों की छोटी सी बिटियां है,जिसके सिर से मां-बाप का साया हमेशा के लिए छिन गया है।    यह भी पढ़े-Ujjain Breaking news:चाकू गोदकर कि किसान की हत्या 

IPL-लखनऊ का मुंबई के खिलाफ जीत का चौका 

IPL-लखनऊ

IPL सीजन का 67वां मैच शुक्रवार को लखनऊ सुपरजायंट्स और मुंबई इंडियंस के बीच वानखेड़े क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया था। मुंबई इंडियंस की टीम ने टॉस जीतकर मेहमान टीम सुपरजायंट्स को बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। लखनऊ सुपरजायंट्स की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए इस आईपीएल सीजन का सबसे बड़ा स्कोर बनाया। सुपरजायंट्स ने 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 214 रनों का विशाल स्कोर खड़ा कर दिया था। 215 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी मेजबान मुंबई इंडियंस 20 ओवर में 196/6 रन ही बना पाई और लखनऊ ने 18 रन से मैच जीत लिया।   IPL जीत के बाद प्लेऑफ से बाहर,लखनऊ  टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी लखनऊ की शुरुआत बहुत खराब और निराशा जनक रहीं। शुरुआती पावरप्ले सहित टीम नें 10 ओवर में महज 69/3 रन बनाए थे। लेकिन निकोलस पूरन (29 गेंद में 75) और कप्तान राहुल (41 गेंद में 55) की अर्द्धशतकीय पारियों और दोनों के बीच 44 गेंद में 109 रन की आक्रामक शतकीय साझेदारी के चलते टींम ने मेजबान टीम के लिए 215 रनों विशाल लक्ष्य दिया। होम ग्राउंड पर मुंबई से लक्ष्य हासिल करने की पूरी उम्मींद थी,लेकिन टीम 20 ओवर में 196/6 रन ही बना पाई और अपने आखिरी मैच में 18 रन से हार के साथ लीग का अंत किया ।      IPL टूर्नामेंट में एक सीजन में दूसरी बार 10 मैच हारी मुंबई  खराब फॉर्म से जूझ रहीं मुंबई इंडियंस ने अपना आखिरी मैच हार के साथ लीग मैच फिनिश किया। मुंबई इंडियंस के नए कप्तान पूरे टूर्नामेंट के दौरान रनों के लिए जूझते नजर आए। हार्दिक पांड्या की कप्तानी वाली मुंबई इंडियंस ने अंकतालिका में आखिरी पायदान के साथ लीग मैच फिनिस किया। आईपीएल इतिहास में दूसरी बार मुंबई इंडियंस एक सीजन के दौरान 10 मैच हारी है। रोहित शर्मा (68) रन और नमन धीर नाबाद (28 गेंद में 62) रन की अर्द्धशतकीय पारी खेली,लेकिन टीम 196 रन ही बना पाई और लखनऊ ने 18 रन से मैच जीतकर लीग से विदा हुई।   यह भी पढ़े-IPL Breaking news:मुंबई इंडियंस का मुकाबला लखनऊ सुपरजायंटस से 

IPL Breaking news:मुंबई इंडियंस का मुकाबला लखनऊ सुपरजायंटस से  

IPL

IPLसीजन का 67वां मैच आज शाम को लखनऊ सुपरजायटंस और मुंबई इंडियंस के मध्य मुंबई के वानखेड़े क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। लखनऊ सुपरजायंटस की टीम नें इस टूर्नामेंट में 13 मैच खेले है,जिसमें से 6 मैच में जीत के साथ वह अंकतालिका में 7वें पायदान पर है। वही प्लेऑफ से बाहर होने वाली पहली टीम मुंबई इंंडियंस को 13 मैच में से 9 मैच में हार का सामना करना पड़ा है। इसके साथ ही मुंबई की टीम अंकतालिका में 9वें स्थान पर है। मुंबई की टीम इस पूरे सीजन लए में दिखी ही नहीं। मुंबई का लखनऊ के खिलाफ, सीजन का आखिरी मुकाबला  मुंबई इंडियंस की टीम आज लखनऊ सुपरजायंटस के खिलाफ सीजन का आखिरी मैच खेलेगी। मुंबई इंडियंस की टीम का इस आईपीएल सीजन में कुछ खास प्रदर्शन नहीं रहा। वह लगातार खराब से जूझती रही और टूर्नामेंट से बाहर होने वाली पहली टीम भी बनी। मुंबई के फैंस को अपनी टीम से सीजन के आखिरी मुकाबले में काफी उम्मीदें होगी। मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पांड्या भी जीत के साथ आज टूर्नामेंट लीग का फिनिश करना चाहेगे। वहीं दूसरी ओर प्लेऑफ का सपना संजोए बैठी लखनऊ सुपरजायंट्स की टीम मुंबई इंडियंस को हराकर जीत हासिल करना चाहेगीं,ताकि वह अपनी प्लेऑफ की उम्मींद जीवांत रख सके।   IPL सीजन में हेड टू हेड  आईपीएल सीजन में अभी तक मुंबई इंडियंस और लखनई सुपरजायंट्स के मध्य हेड टू हेड 4 मैच खेले गए है। लखनऊ सुपरजाइंट्स की टीम ने 4 मे से 3 मैच में जीत हासिल की है जबकि मुंबई इंडियंस को 1 मैच में जीत नसीब हुई है। आकड़ो की तुलना में देखा जाए तो लखनऊ की टीम मुंबई पर हावी रही हैं, लेकिन क्या आज लखनऊ की टीम मुंबई को हराकर प्लेऑफ की उम्मीद जीवांत रखने में कामयाब हो पाएगी।  यह भी पढ़े-Ipl news: हैदराबाद-गुजरात मैच बारिश के चलते रद्द

Ujjain Breaking news:चाकू गोदकर कि किसान की हत्या 

किसान की हत्या

मध्यप्रदेश के उज्जैन में एक किसान की हत्या की वारदात सामने आयी हैं। किसान रात को अपने खेत पर सो रहा था। तभी आरोपियों ने किसान पर हमला कर दिया और 36 बार चाकू गोदकर किसान की हत्या कर दी।   गुरुवार को सुबह खेत में मिला किसान का शव   घटना माकड़ौन से करीब 8 किलोमीटर दूर सुमराखेड़ी गांव की है। गुरुवार को सुबह किसान का शव खेत पर पड़ा मिला था। हत्या के पीछे पुराने विवाद और आपसी रंजिश की बात सामने आई है। किसान ने अपने खेत पर सब्जी लगा रखी थी। जिसके कारण वह हर रोज खेत पर जाकर सोता था। हत्या के एक दिन पहले किसान ने सब्जी चोरी करते हुए एक युवक को डंडा मार दिया था। जो युवक को नगवार गुजरा और उसने किसान के साथ पूर्व से चल रहे आपसी विवाद वाले युवक के साथ मिलकर बुधवार की रात चाकू गोदकर किसान की हत्या कर दी।   घटनास्थल पर एक्टिव मोबाइल से मिली जानकारी  एडिशनल एसपी पल्लवी शर्मा ने बताया कि पुलिस ने घटनास्थल पर एक्टिव मोबाइल की जानकारी निकाली तो गांव के ही दो युवक सुरेश और दिनेश मोंगिया के मोबाइल एक्टिव निकले। पुलिस ने दोनों को पकड़कर पूछताछ की तो उन्होंने बताया कि वे तो शादी में थे। लेकिन सख्ती करने पर दोनों ने गुनाह कबूल कर लिया। आरोंपियों ने बताया कि किसान रामपाल(60) से 3 साल से विवाद था। आरोपी सुरेश का रामलाल से अक्सर शराब पीने के बाद विवाद होता रहता था। एक दिन पहले ही सुरेश की गाली-गलौज हुई थी, वही दिनेश को सब्जी तोड़ने पर डंडा मार दिया था।   किसान से बदला लेना चाहते थे आरोपी    आरोपी सुरेश और दिनेश ने बताया कि वह किसान रामलाल ने बदला लेना चाहते थे। आरोपी दिन के समय पास के गांव में शादी में गए थे। रात शराब पीने के बाद गांव में आकर किसान की हत्या कर,वापिस शादी में चले गए ताकि किसी को शक ना हो।  मृतक किसान रामलाल के बेटे कोटवार अशोकसिंह ने बताया कि पिता रोज की तरह खाना खाकर तालाब के पास खेत पर सोने गए थे। गुरुवार सुबह जब मैं 7 बजे पिता को चाय लेकर पहुंचा तो देखा कि वह मृत पड़े थे। गर्दन सहित उनके शरीर के ऊपरी हिस्से पर धारदार हत्यार के निशान थे।    यह भी पढ़े-Indore Breaking news:मंगेतर के दुर्व्यवहार से किया सुसाइड 

Indore Breaking news:मंगेतर के दुर्व्यवहार से किया सुसाइड 

सुसाइड

इंदौर में शादी के पहले मंगेतर के दुर्व्यवहार के चलते युवती की सुसाइड की खब़र सामने आई हैं। बताया जा रहा है कि मंगेतर ने युवती के घर जाकर बदसलूकी की तो युवती ने फंदे से लटककर सुसाइड कर ली। घटना बुधवार रात की बताई जा रही है। घर में वारदात के समय युवती अकेली थी। परिवार के सभी लोग बाहर गए हुए थे।   सुसाइड के संबंध में पुलिस से मिली जानकारी   इंदौर के चंदन नगर पुलिस से घटना के संबंध में मिली जानकारी में पुलिस ने बताया है कि मोना विश्वकर्मा (22) पुत्री महेश विश्वकर्मा गांधी पैलेस में रहती थी। बुधवार सुबह मोना विश्वकर्मा का शव फंदे पर लटका मिला। जिस समय मोना ने सुसाइड किया तब पिता महेश विश्वकर्मा घर पर नहीं थे। वे सुबह जब घर वापिस लौटे तो बेटी की सुसाइड का पता चला। उन्होंने सूचना देकर पुलिस को बुलाया। सीसीटीवी के आधार पर पुलिस आगे की कार्रवाही कर रही है।   महेश ने होने वाले दामाद पर लगाया सुसाइड का आरोप  पिता महेश बताया है कि मंगलवार की रात पूरा परिवार रणजीत हनुमान दर्शन के लिए गया था। बेटी ने काला सूट पहना था,लेकिन सुबह फंदे पर लटकी थी तो कपड़े दूसरे थे। महेश ने आरोप लगाते हुए कहा है कि होने वाला दामाद देवेंद्र आंधी रात को घर आया था। उसनें घर पर पत्थर फेंके,बेटी को पीटा,उसके आगे के दांत भी तोड़ दिए और उसके साथ मारपीट कर फंदे पर लटकाया है। वह मेरी बेटी को मारकर चला गया।   पुलिस को पड़ौसियों से मिली जानकारी  मृतिका मोना के पड़ौसियों ने पुलिस को बताया कि रात करीब 2.30 बजे होने वाला दामाद देवेंद्र आया था। जिसका पूरी घटनाक्रम सीसीटीवी में कैद हुआ है,जो देखा जा सकता है। सीसीटीवी पुलिस को सौप दिया है। जिसके बाद जब पुलिस ने देवेंद्र से पूछताछ की तो उसने मोबाइल छीनकर लाने और उसे तोड़ देने की बात कहीं है। पुलिस ने युवती को सुसाइड के लिए उकसाने के मामले में केस दर्ज कर लिया है।     यह भी पढ़े-vidisha news: मेडिकल कॉलेज की हॉस्टल में मिला नर्स का शव

Ipl news: हैदराबाद-गुजरात मैच बारिश के चलते रद्द

IPL-हैदराबाद

IPL सीजन का 66वां मैच गुरूवार को सनराइजर्स हैदराबाद और गुजरात टाइटंस के बीच हैदराबाद के राजीव गांधी स्टेडियम में खेला जाना था,लेकिन हैदराबाद में निरंतर बदलते बादल के साथ बरसात के चलते यह मैच रद्द हो गया। मैच रद्द होने के बाद हैदराबाद और गुजरात की टीम को अंकतालिका में 1-1 अंक की बढ़त मिल गई है। बारिश की वजह से  गुजरात टाइटंस का इस सीजन में यह दूसरा मैच रद्द हुआ है और वहीं पहले से एलिमिनेट हो चुकी गुजरात ने पॉइंट्स टेबल में 8वें नंबर पर रहकर लीग स्टेज फिनिश किया।  सनराइजर्स की टीम पहुंची  टॉप-3 में   IPL में गुजरात के विरुद्ध अपने होम ग्राउंड पर बारिश के चलते मैच रद्द होने के बावजूद हैदराबाद की टीम टॉप-3 में पहुंच गई हैं। बारिश के चलते गुजरात के खिलाफ जीत ना मिलने के बाद भी हैदराबाद ने प्लेऑफ में जगह सुनिश्चित कर ली। हैदराबाद की टीम नें अभी तक इस सीजन में 13 में सें 7 मैच में जीत हासिल की है जबकि एक मैच रद्द रहा हैं। सनराइजर्स की टीम 13 मैच में 15 अंक के साथ अंकतालिका में तीसरी पायदान पर पहुंच गई है। कोलकाता नाइटराइडर्स (19) और राजस्थान रॉयल्स (16) अंक के साथ क्रमशः पहले और दूसरे पायदान पर है,और प्लेऑफ में पहले ही अपनी जगह पक्की कर चुके है।   मुंबई कर सकती है लखनऊ को एलिमिनेट से बाहर  IPL मैच में आज शाम को लखनऊ सुपरजाइंट्स और मुंबई इंडियंस के बीच मुकाबला खेला जाएगा। यह मुकाबला मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा। मुंबई इंडियंस इस सीजन प्लेऑफ की रेस से बाहर होने वाली पहली ही टीम है,लेकिन यदि वह आज अपने होम ग्राउंड पर जीत के साथ लीग स्टेज को फिनिश करती हैं तो लखनऊ की प्लेऑफ की उम्मीदें खत्म हो जाएगीं और वह एलिमिनेट से बाहर हो जाएगी। देखने योग्य होगा कि क्या लखनऊ सुपरजाइंटस मुंबई इंडियंस को हराकर प्ले़ऑफ की उम्मींद जीवांत रखने में कामयाब हो पाएगी।   यह भी पढ़े-IPL महासंग्राम में भिड़ेगी गुजरात-हैदराबाद 

IPL महासंग्राम में भिड़ेगी गुजरात-हैदराबाद 

IPL

IPL सीजन का 66वां मुकाबला आज शाम को सनराइजर्स हैदराबाद और गुजरात टाइटंस के मध्य हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा। सनराइजर्स की टीम ने अभी तक मौजूदा सीजन में 12 मैच खेले है,जिसमें से 7 मैच में जीत हासिल कर वह अंकतालिका में चौथे पायदान पर है। वही गुजरात टाइटंस की टीम 13 में सें 7 हार और 1 ड्रा के साथ 8वें स्थान पर हैं।  सनराइजर्स की निगाहें प्लेऑफ क्वालीफायर पर  सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने इस टूर्नामेंट में जबरदस्त प्रदर्शन किया है,लेकिन निरंतरता की कमी के कारण वह अभी तक क्वालीफायर नहीं कर पाई हैं। हैदराबाद के बल्लेबाज अच्छे फॉर्म में हैं। ट्रेविस हेड और अभिषेक शर्मा के बल्ले से इस सीजन में हैदराबाद के लिए 400 से ज्यादा रन निकले है। सनराइजर्स हैदराबाद की टीम आज मैच में जीत दर्ज कर लेती हैं,तो वह शीर्ष दो में जगह बनाने में कामयाब हो सकती है। हैदराबाद के कप्तान पैट कमिंस की निगाहें टॉप-टू में जगह हासिल करने पर होगी। तो वहीं प्लेऑफ से बाहर चुकी गुजरात टाइटंस के कप्तान शुभमन गिल प्रतिष्ठा के लिए मैच खेलेंगी। इस टूर्नामेंट में शुभमन गिल की कप्तानी वाली गुजरात टाइटंस का प्रदर्शन काफी निराशाजनक रहा हैं। IPL सीजन में हेड-टू-हेड  आईपीएल सीजन में अभी तक सनराइजर्स हैदराबाद और गुजरात टाइटंस के मध्य हेड टू हेड 04 मैच खेले गए है। गुजरात टाइटंस की टीम ने 4 में से 3 मैच में जीत दर्ज की है,जबकि सनराइजर्स हैदराबाद को केवल 1 मैच में जीत नसीब हुई है। दोनों टीमों के मध्य हुए मुकाबलों के आधार पर आकड़ों की तुलना में देखा जाए तो गुजरात की टीम हैदराबाद पर हावी रहीं हैं,लेकिन गुजरात के सामने कठिन चुनौती होगी मेजबान टीम को उसके होम ग्राउंड पर हराना। क्योंकि जिस अंदाज में हैदराबाद की टीम नें इस टूर्नामेंट को खेला है। वह काबिले तारीफ है।   यह भी पढ़े-IPL-पंजाब ने राजस्थान रॉयल्स को 5 विकेट से हराया 

vidisha news: मेडिकल कॉलेज की हॉस्टल में मिला नर्स का शव

नर्स की मौत

मध्यप्रदेश के विदिशा में मेडिकल कॉलेज में पदस्थ नर्स की मौत की खबर सामने आई है। मेडिकल कॉलेज के ऑर्थोपेडिक विभाग में पदस्थ नर्स बाथरूम में बेहोश मिली। जब उसे तत्काल गंभीर हालत में मेडिकल कॉलेज इलाज के लिए लेकर गए तो डॉक्टरों ने नर्स को मृत घोषित कर दिया ।   हॉस्टल के बाथरूम में पड़ी थी बेहोश   जानकारी के मुताबिक, आज सुबह जब नर्स किरण रैकवार बाथरूम में नहाने के लिए गई थी,लेकिन जब वह काफी समय तक बाहर नही आई तो रूम मेट ने उसे आवाज लगाई पर उसे कोई जबाव नहीं मिला। रूम मेट ने बाथरूम के गेट के नीचे से झांक कर देखा तो किरण अंदर बेहोश पड़ी हुई थी। इसके बाद रूम मेट ने हॉस्टल के आस-पास के कमरों में रह रहीं नर्सो को आवाज लगाकर बुलाया और घटना के बारे में बताया। मौजूद सभी ने मिलकर बाथरूम के गेट को तोड़कर किरण को बाहर निकाला और तुरंत बेहोश किरण को मेडिकल कॉलेज लेकर पहुचें। जहां डॉक्टरों नें नर्स किरण रैकवार को मृत घोषित कर दिया।   मेडिकल कॉलेज के डीन डॉ.निगम से मिली जानकारी  मेडिकल कॉलेज के डीन डॉ.मनीष निगम नें बताया कि किरण बाथरूम में बेहोश मिली थी,दरवाजा तोड़कर उसे बाहर निकाला गया और तुरंत अस्पताल लेकर आए। अस्पताल में उसकी बीपी,पल्स नहीं आ रही थी,तत्काल उसे वेंटिलेटर पर रखा गया। डॉक्टरों नें काफी कोशिश की लेकिन उसकी जान नहीं बचा पाए। मृतिका किरण का पोस्टमॉर्टम किया जा रहा है,पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के बाद ही सही जानकारी सामने आ पाएगी।   जबलपुर की रहने बाली थी मृतिका किरण  मृतिका किरण रैकवार जबलपुर की रहने बाली थी। उसके पिता ऑटो चलाते है और वह अपने चार बहन-भाइयों में सबसे बड़ी थी। बड़े होनें के कारण किरण पर घर की जिम्मेदारीं थी। किरण ने हाल ही में लोन लेकर छोटे भाई को ऑटो दिलवाया था, तो वहीं छोटी बहन को नर्सिंग की पढ़ाई करा रही थी। नर्स किरण अपने ड्यूटी को लेकर काफी सजग रहती थी,और हमेशा समय से पहले ही अस्पताल में पहुंच जाती थी। वह पूरी लगन और निष्ठा के साथ अपनी ड्यूटी के दौरान काम करती थी। यह भी पढ़े-ज्योतिरादित्य सिंधिया की मां राजमाता माधवी राजे का निधन

IPL-पंजाब ने राजस्थान रॉयल्स को 5 विकेट से हराया 

IPL-पंजाब

IPL सीजन का 65वां मुकाबला बुधवार को पंजाब किंग्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच गुवाहटी के बारसापारा क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया था। राजस्थान के कप्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी की निर्णय लिया। मैदान में पहले बल्लेबाजी करते हुए मेजबान टीम ने 20 ओवर में 9 विकेट खोकर महज 144 रन बनाए। 145 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी पंजाब किंग्स की टीम ने 18.5 ओवर में 145/5 रन बना राजस्थान को 5 विकेट से हराया।  पंजाब से हारने के बाद राजस्थान का क्वालिफायर-1 खेलना हुआ मुश्किल  प्लेऑफ की दौड़ में क्वालिफाई कर चुकी राजस्थान रॉयल्स की क्वालिफायर-1 खेलने कि मुश्किले बढ़ गई है। बुधवार को अपने होम ग्राउंड पर टूर्नामेंट का लगातार चौथा मैच हारने के बाद राजस्थान की टीम लगभग क्वालिफायर-1 से बाहर हो गई है। राजस्थान की टीम ने शुरूआती 9 में से 8 मैच में जीत दर्ज की थी,लेकिन इसके उन्हें लगातार चार मैचों में हार का सामना करना पड़ा है। जिसके चलते उनकी क्वालिफायर-1 खेलने की मुश्किलें बढ़ गई है।   पंजाब किंग्स ने लगाया जीत का पंजा  पंजाब की टीम ने बुधवार को खेले गए मैच में राजस्थान की टीम को हराकर टूर्नामेंट की 5वीं जीत दर्ज कर ली। पंजाब की टीम ने अभी तक इस सीजन में 13 मैच खेले है जिसमें से 5 जीत के साथ वह अंकतालिका में 9वें पायदान पर आ गए है। वही दूसरी नंबर पर कायम राजस्थान के अब 13 मैचों में 8 जीत और 5 हार से 16 ही पॉइंट्स हैं। टीम प्लेऑफ में क्वालिफाई तो कर चुकी है, लेकिन उसे टॉप-2 में फिनिश कर क्वालिफायर-1 खेलने के लिए आखिरी मैच जीतना ही होगा। इसके साथ उन्हें हैदराबाद के हारने की दुआ भी करनी होगी। आईपीएल सीजन में आज सनराइजर्स हैदराबाद का मुकाबला गुजरात टाइटंस से होगा। यह भी पढ़े-Ipl trending: आईपीएल में आमने-सामने होगी राजस्थान और पंजाब