Aayudh

Gwalior Rape Case : ग्वालियर में नर्सिंग ऑफिसर के साथ गैंग-रेप 

Gwalior Rape Case

Gwalior Rape Case: मध्यप्रदेश के ग्वालियर में एक नर्सिंग ऑफिसर के साथ गैंग-रेप की वारदात सामने आई है। बताया जा रहा है कि पीड़ित महिला के साथ तीन लोगों ने मिलकर कथित तौर पर सामूहिक बलात्कार किया है। पीड़िता की शिकायत के बाद पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया हैं।   ग्वालियर एएसपी से Gwalior Rape Case के संबंध मे मिली जानकारी  ग्वालियर एएसपी निरंजन शर्मा ने बताया कि एक महिला ने मोरार पुलिस थाने में चार लोगों के खिलाफ रेप की शिकायत दर्ज कराई हैं। पीड़ित महिला मूलत बैतूल की रहने वाली है। वह करीब दो साल से ग्वालियर में रह रही हैं और नर्सिंग की ट्रेनिंग कर रही थी जो पूरी हो गई है। पीड़ित महिला आर्थिक चुनौतियों के कारण नर्सिंग ट्रेनिंग पूरी होने के बाद से ही नौकरी की तलाश में थी। महिला का परिचित सोनू नाम का युवक जो पूर्व में भी महिला की मदद कर चुका था। उसने अपने एक मित्र नरेश राजपूत का नाम बताते हुए कहा कि वह मेरा परिचित है, जो तुम्हें नौकरी दिला देगा।   परिचित पर भरोसा करके दोस्त के साथ गई महिला   परिचित सोनू के कहने पर पीड़िता नरेश राजपूत के साथ कार में बैठ गई और कार में नरेश के साथ दो अन्य व्यक्ति थे। वे महिला को राजमार्ग पर ले गए और उन्होंने उसके साथ सामूहिक बलात्कार किया। जब पीड़िता मदद के लिए चिल्लाई और कुछ लोग आए। मौके पर, आरोपी ने लड़की को राजमार्ग पर छोड़ दिया और मौके से भाग गया।  Gwalior Rape Case पीड़िता की शिकायत पर दर्ज की FIR  एएसपी निरंजन शर्मा ने बताया कि पीड़ित महिला कि शिकायत पर आईपीसी की धारा 376(डी),323,506 और 120बी के तहत परिचित सहित तीन अन्य लोंगो के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है। मामले की आगे की जांच की जा रही है।   यह भी पढ़ें- Bhopal suicide news: इंजीनियर ने नाइट्रोजन गैस से किया सुसाइड 

Bhopal suicide news: इंजीनियर ने नाइट्रोजन गैस से किया सुसाइड 

सुसाइड

Bhopal;राजधानी भोपाल के जाटखेड़ी इलाके में एक इंजीनियर युवक ने यू-ट्यूब पर देख खुद को पॉलीथिन में पैक कर नाइट्रोजन गैस से सुसाइड कर लिया। बताया जा रहा है कि मृतक ने यू-ट्यूब पर वीडियों देखकर सुसाइड किया हैं क्योकिं उसका चेहरा पूरी तरह पॉलिथिन से पैक था,और मुंह में अंदर नाइट्रोजन गैस के सिलेंडर से जुड़ा पाइप लगा हुआ था। जिसके कारण उसकी मौत हो गई ।   मृतक युवक भोपाल के जाटखेड़ी निरूपम रॉयल कैंपस में रहता था। मंगलवार की रात को मृतक के दोस्त की सूचना पर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची तो देखा कि मृतक का शव फर्श पर पड़ा हुआ था। मृतक युवक दो दिन से कमरे से बाहर नहीं निकला था।   एएसआई से मिली जानकारी के मुताबिक   एएसआई निर्मल विश्वकर्मा ने बताया कि मृतक युवक सिद्धार्थ खुराना (32) वर्षीय जो कि मूलत: लखनऊ का निवासी था। वह भोपाल में अपनी गर्लफ्रेंड के साथ रहता था। मृतक के साथ लिवइन में रहने वाली लड़की छिंदवाड़ा की रहने वाली थी। लड़की 10-15 दिन पहले अपने घर चली गई थी। तब से युवक अकेला घर में रह रहा था। सिद्धार्थ नवंबर तक आईटी कंपनी जावा में काम करता था। इसके बाद से युवक वर्क फ्रोम होम पर घर से ही काम कर रहा था। मृतक के पास मौके से सुसाइड नोट,दवाइयों के पर्चे, खाली गिलास और अन्य सामग्री मिली हैं। पुलिस गर्लफ्रेंड से संपर्क के साथ-साथ मामले की जांच में जुट गई हैं।  यू-ट्यूब पर देखा सुसाइड का आसान तरीका  पुलिस ने मौके से 4 पन्नों का इंग्लिश में लिखा हुआ सुसाइड नोट बरामद किया है। सुसाइड नोट में मृतक ने लिखा है कि वह जीवन में बहुत कुछ करना चाहता था,लेकिन कुछ नहीं कर पाया। नाकामयाबी से थक गया हूं। इसलिए जीवन समाप्त कर रहा हूं। एएसआई निर्मल विश्वकर्मा ने बताया कि सुसाइड नोट में आत्महत्या के तरीके के फॉर्मूले और फंक्शन की विस्तृत जानकारी लिखी गई है। मृतक ने सुसाइड के 3 तरीके सर्च किए थे, जिसमें नाइट्रोजन से 40 सेकेंड में मौत का तरीका उसे सबसे आसान लगा। युवक ने फांसी और पॉइजन से मौत में लगने वाला समय और बॉडी इफेक्ट्स के बारे में भी यू-ट्यूब पर सर्च किया था।   यह भी पढ़े- Bhopal rape case:फेसबुक फ्रैंड ने किया युवती से दुष्कर्म

Bhopal rape case:फेसबुक फ्रैंड ने किया युवती से दुष्कर्म 

दुष्कर्म

राजधानी भोपाल के मप्र पुलिस हाउसिंग कार्पोरेशन में पदस्थ कर्मचारी के खिलाफ दुष्कर्म की एफआईआर दर्ज कराई गई है। दोनों की दोस्ती सोशल मीडिया के प्लेटफॉर्म फेसबुक के माध्यम से हुई थी। दोस्ती के बाद दोनों के बीच फोन पर बातचीत होने लगी और नजदीकियां बढ़ती चली गई।  आरोपी युवक पीड़िता के साथ करीब नौ महीनें से ज्यादती कर रहा था। पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ केस दर्ज कर,खोज शुरू कर दी।   दुष्कर्म में गोविंदपुरा पुलिस से मिली जानकारी   गोविंदपुरा थाना पुलिस ने बताया कि एक 33 वर्षीय युवती प्राइवेट कंपनी में काम करती थी। आज से करीब नौ महीने पहले युवती की सोशल मीडिया के प्लेटफॉर्म फेसबुक के जरिए गौरव विजयवर्गीय नामक युवक से दोस्ती हुई थी। दोनों के बीच फोन कॉल पर बात होने लगी और मामला धीरे-धीरे प्रेम-प्रसंग में बदल गया। आरोपी युवक ने एक दिन युवती को मिलने के लिए बुलाया और झूठे-झांसे देकर उसे होटल में ले गया,जहां ज्यादती कर पीड़िता के साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया।  शोषण के बाद शादी से मुकरने पर पीड़िता ने कराई FIR पीड़िता ने बताया कि युवक ने खुद को मप्र पुलिस हाउसिंग कार्पोरेशन का कर्मचारी बताया था। करीब नौ महीनें पहले उससे फेसबुक के माध्यम से दोस्तीं हुई थी। नौ महीनों तक शोषण करने के बाद अब वह मुकर गया और शादी करने से इनकार कर दिया। जब मैनें शादी के लिए दबाव बनाया तो उसने बात करना तो दूर फोन उठाना ही बंद कर दिया। उसकी करतूतों से तंग आकर मैंने गोविंदपुरा थाना में पुलिस को लिखित आवेदन दिया।   गोविंदपुरा थाना पुलिस ने बताया कि आरोपी युवक के खिलाफ दुष्कर्म की एफआईआर दर्ज कर ली है। आरोपी युवक की तलाश शुरू कर दी है। आरोपी के पकड़े जाने के बाद पूरे मामले का खुलासा हो सकेगा।   यह भी पढ़े- MP Crime News:युवक ने पत्नी सहित 8 लोंगो की हत्या कर लगाई फांसी 

MP Crime News:युवक ने पत्नी सहित 8 लोंगो की हत्या कर लगाई फांसी 

हत्या

Chhindwara: मध्यप्रदेश के छिंदवाड़ा में बीती रात एक युवक ने पत्नी,मां,भाई-बहन,भाभी ,भतीजा-भतिजियों सहित 8 लोगों को कुल्हाड़ी से काटकर हत्या कर फांसी लगा ली है। परिवार के 8 लोगों को काटने के बाद युवक ने ताऊ के घर जाकर 10 साल के बच्चे पर हमला कर हत्या करने की कोशिश की,लेकिन वह किसी तरह भागकर जान बचाने में कामयाब रहा। इसके बाद युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। एक सप्ताह पहले 21 मई को ही हुई थी शादी।  घटना छिंदवाड़ा जिले की तामिया तहसील अंतर्गत थाना माहुलझिर के बोदल कछार गांव की है। मंगलवार देर रात करीब ढ़ाई बजे के आस-पास आरोपी दिनेश उर्फ भूरा ने अपनी नवविवाहित पत्नी (23), मां(55),भाई (35),भाभी (30),बहन (16) भतीजी (5) और दो भतीजे (4 और डेढ़ साल ) की कुल्हाड़ी से काटकर हत्या कर दी। घटना के बाद गांव में लोगों में डर का माहौल बना हुआ है। गांव में भारी पुलिस बल तैनात है। छिंदवाड़ा एसपी से मिली जानकारी   छिंदवाड़ा एसपी मनीष खत्री ने बताया कि हत्या और खुदकुशी क्यों कि इस संबंध में अभी तक कोई जानकारी स्पष्ट नहीं हो पाई है। एसपी ने बताया कि घटना की विस्तृत जांच की जा रही है। बताया जा रहा है कि आरोपी युवक दिनेश की मानसिक स्थिति ठीक नहीं थी। पूर्व में उसका होशंगाबाद (नर्मदापुरम) में इलाज भी चला है। पुलिस को तड़के 3 बजे रात को घटना की जानकारी मिली थी। आस-पास के थानों की पुलिस जब मौके पर पहुंची तो घर में शव पड़े मिले और थोड़ी दूरी पर एक पेड़ पर आरोपी का शव फंदे पर लटका मिला। घर में हत्या के बाद पहुंचा ताऊ के घर एसपी मनीष खत्री ने आगे बताते हुए कहा कि बोदल कछार आदिवासी बहुल्य गांव है। आरोपी दिनेश का घर गांव में एक तरफ है। दिनेश परिवार में सभी लोगों को मारने के बाद ताऊ के घर पहुंचा और 10 साल के बच्चे पर कुल्हाड़ी से हमला किया। जिससे बच्चे का जबड़ा कट गया। इतने में बच्चे की दादी ने बाहर आकर शोर मचाया, तो आरोपी भाग गया। शोर के बजह से आस-पास के लोग इकट्ठे हो गए और पुलिस को फोन कर घटना की खबर दी। यह भी पढ़े-प्यार में दीवाने पोते ने की दादी की हत्या 

Ipl 2024: आईपीएल 2024 से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारी 

IPL-2024

IPL 2024 का फाइनल मैच कोलकाता नाइट राइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच चेन्नई के चेपॉक में खेला गया था। सनराइजर्स हैदराबाद की टीम टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 18.3 ओवर में महज 113/10 रन बनाए। 114 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी कोलकाता नाइटराइडर्स नें 10.3 ओवर में 2 विकेट खोकर यह मैच 8 विकेट से जीत लिया। केकेआर की टीम तीसरी बार आईपीएल चैंपियन बनी।   IPL 2024 विजेता और उप-विजेता को मिली कितनी राशि  आईपीएल 2024 के प्लेऑफ में चार टीमें कोलकाता नाइट राइडर्स ,सनराइजर्स हैदराबाद, राजस्थान रॉयल्स, रॉयल चेलेंजर्स बेंगलुरू की टीम पहुंची थी। कोलकाता की टीम तीसरी बार आईपीएल चैंपियन बनी है। बेंगलुरू के बाद राजस्थान भी दूसरे एलिमिनेटर में हार के बाद टूर्नामेंट से बाहर हो गई थी। फाइनल मैच सनराइजर्स और कोलकाता के बीच में खेला गया था । जिसे कोलकाता ने 8 विकेट से जीत लिया।   चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम को 20 करोड़ की राशि मिली जबकि रनर-अप रही सनराइजर्स हैदराबाद को 13 करोड़ की राशि मिली। दूसरे एलिमिनेटर से बाहर होने वाली राजस्थान को 7 करोड़ और बेंगलुरू को 6.50 करोड़ की राशि मिली ।   अवार्ड ऑफ द टूर्नामेंट टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने बाले बल्लेबाज विराट कोहली औरेंज कैप विनर रहे। औरेंज कैप हासिल करने वाले विराट कोहली ने सबसे ज्यादा 741 रन बनाए। विराट कोहली को 10 लाख रुपए इनामी राशि मिली।   सीजन में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले हर्षल पटेल पर्पल कैप के हकदार रहे। उन्होंने इस टूर्नामेंट के दौरान सबसे ज्यादा 24 विकेट हासिल किए । पर्पल कैप के बादशाह रहे हर्षल पटेल को 10 लाख रुपए इनामी राशि मिली।   प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट और अल्टिमेट फैंटेसी प्लेयर ऑफ द सीजन सुनील नारेन को चुना गया । उन्होंने 488 रन के साथ-साथ 17 विकेट भी हासिल किए। सुनील नारेन को 20 लाख रूपए इनामी राशि मिली।   कैच ऑफ द सीजन का अवार्ड हासिल करने वाले रमनदीप को 10 लाख रुपए , 64 चौके के साथ मोस्ट 4 ऑफ द टूर्नामेंट रहे ट्रेविस हेड को 10 लाख रूपए तथा 42 छक्को के साथ मोस्ट सिक्स ऑफ द टूर्नामेंट रहे अभिषेक शर्मा को भी 10 लाख रुपए की इनामी राशि मिली। यह भी पढ़े-Ipl qualifier news: फाइनल की दौड़ में भिड़ेगी सनराईजर्स-हैदराबाद  

Ipl qualifier news: फाइनल की दौड़ में भिड़ेगी सनराईजर्स-हैदराबाद  

IPL

IPL सीजन 17 का क्वालिफायर-2 मुकाबला आज शाम को सनराइजर्स हैदराबाद और राजस्थान रॉयल्स के बीच चेंन्नई के चेपॉक स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मुकाबले में जीतने वाली टीम फाइनल में पहुंच जाएगी जहां उसका मुकाबला कोलकाता नाइट राइडर्स से होगा। वहीं हारने वाली टीम का सफर इस सीजन यहीं खत्म हो जाएगा। दोनों टीमों के बीच इस सीजन एक मुकाबला खेला गया। इस मैच में हैदराबाद अपने होम ग्राउंड पर महज 1 रन के मार्जिन से जीती थी।  IPL में क्वालिफायर-2 के आकड़े  आईपीएल में सनराइजर्स ने 3 बार क्वालिफायर-2 खेले है। जबकि राजस्थान की टीम ने अभी तक 2 बार क्वालिफायर-2 खेला है। 2016 की चैंपियन सनराइजर्स हैदराबाद 7वीं बार IPL के प्लेऑफ में पहुंची है। SRH ने प्लेऑफ में 3 बार क्वालिफायर-2 खेले, 2 बार जीत मिली, वहीं एक मुकाबला गंवाया। जबकि IPL के पहले सीजन का खिताब जीतने बाली राजस्थान रॉयल्स की टीम 6वीं बार प्लेऑफ में पहुंची है। 2022 में RR रनरअप रही राजस्थान रॉयल्स तीसरी बार क्वालिफायर-2 मैच खेलेगी। टीम को एक बार जीत और एक बार हार मिली हैं। राजस्थान से रियान पराग टॉप स्कोरर हैं। उन्होंने 15 मैचों में 567 रन बनाए हैं। इनमें 4 अर्धशतक शामिल हैं। वहीं रिस्ट स्पिनर युजवेंद्र चहल ने टीम की ओर से सबसे ज्यादा 18 विकेट झटके हैं। आईपीएल टूर्नामेंट में हेड-टू-हेड  आईपीएल मे सनराइजर्स हैदराबाद और राजस्थान रॉयल्स दोनों टीमों के मध्य  हेड टू हेड 19 मुकाबलें खेले गए है। सनराइजर्स की टीम ने 19 मैच में से 10 मैच में जीत दर्ज की है। जबकि राजस्थान रॉयल्स को 9 मैच में जीत नसीब हुई है। दोनों टीमों के बीच इस सीजन एक मुकाबला खेला गया था। इस मैच में हैदराबाद अपने होम ग्राउंड पर महज 1 रन के मार्जिन से जीती थी। वहीं चेपॉक के मैदान पर दोनों टीमें पहली बार आमने-सामने होंगी। यह भी पढ़े-Ipl Playoff:प्लेऑफ के लिए महामुकाबलें में टक्कराएंगी चेन्नई-बेंगलुरू  

Guna Suicide news:शादीशुदा युवक ने जहर खाकर किया सुसाइड 

सुसाइड

मध्यप्रदेश के गुना शहर की हनुमान कॉलोनी में रहने वाले शादीशुदा युवक ने गुरुवार को जहर खाकर सुसाइड कर लिया। बताया जा रहा है कि मृतक अनिल धाकड़ मूलत विदिशा जिले के लटेरी तहसील के अंतर्गत आने वाले गोपी तलाई गांव का रहने वाला था। अनिल ने गुरुवार को दोपहर करीब दो से तीन बजे के करीब जहर खा लिया था। परिवार वाले पहले जिला अस्पताल लेकर पहुंचे,गभीर हालत के कारण फिर तीन प्राइवेट अस्पतालों में घुमाया,लेकिन जब वहा इलाज ना हो सका तो वापिस जिला अस्पताल में भर्ती किया। जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। शुक्रवार को जिला अस्पताल में पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया।  मृतक के भाई ने भाभी और उसकी बहन पर लगाए अरोप   मृतक अनिल धाकड़ के भाई ने भाभी( मृतिक की पत्नी) और उसकी बहन पर आरोप लगाते हुए कहा कि इन दोनों ने मिलकर भाई को जहर दिया है। मृतक विदिशा जिले के लटेरी इलाके के गोपी तलाई गांव का रहने वाला था। वह पिछले तीन साल से गुना शहर की हनुमान कॉलोनी में किराए से कमरा लेकर रहता था। अनिल की शादी 14 फरवरी 2020 को राघौगढ़ की रहने वाली वर्षा धाकड़ के साथ हुई थी। अनिल तब से ही गुना में ही रहता था,वह कुछ काम-धंधा नहीं करता था। माता -पिता गोपी-तलाई में रहकर जो खेती थी उसी से गुजारा चलता था।   पत्नी और उसकी बहन की प्रताड़ना से तंग आकर किया सुसाइड   मृतक अनिल के भाई ने बताया कि गुरुवार को जिला अस्पताल में उपचार के बाद रात 9 बजे के आसपास भाई को होश आया तो भाई ने भाभी और उनकी बहन पर आरोप लगाते हुए कहा कि पत्नी और उसकी बहन लगातार प्रताड़ित कर रही थी। उसे शक है इन दोनों का कहीं अफेयर चल रहा हैं। दोनों ने मिलकर जहर दिया और खाने के लिए मजबूर किया । भाई ने कहा कि इन्हें सजा जरूर दिलवाना। किसी को मत छोड़ना। पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी।     यह भी पढ़े-प्यार में दीवाने पोते ने की दादी की हत्या 

प्यार में दीवाने पोते ने की दादी की हत्या 

हत्या

मध्यप्रदेश के सागर में प्रेम में दीवाने नाबालिग पोते ने प्रेमिका के संग मिलकर दादी की हत्या कर दी। घटना 21 मई मंगलवार की है बताया जा रहा है कि नाबालिग के साथ घर में रह रही किराएदार महिला भी हत्या कि साजिश में शामिल है। नाबालिग पोते और किराएदार महिला के बीच प्रेम-प्रसंग का मामला सामने आया है। जिसके कारण दोनों ने मिलकर बुजुर्ग महिला की हत्या कर दी।   पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक   पुलिस ने बताया कि 21 मई को जिला अस्पताल से सूचना मिली थी कि एक बुजुर्ग महिला को परिवार वाले अस्पताल लेकर आए, जिसे चेकअप के बाद डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। पुलिस पूछताछ में परिवार वालों ने बताया कि वह सीढ़ियों से गिरकर बेहोश हो गई थी, लेकिन डॉक्टर नें बताया कि मृतिका के गले पर निशान दिख रहे है,तो पुलिस ने बुजुर्ग महिला का पोस्टमॉर्टम कराया। 22 मई को पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में गला घोंटकर हत्या का मामला सामने आया तो पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरु कर दी।  हत्या में मकरोनिया थाना प्रभारी से मिली जानकारी  मकरोनिया थाना प्रभारी शिवम दुबे ने बताया कि गुरुवार को पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के पश्चात परिवार के लोगो से पूछताछ के बाद 17 साल के पोते और उनके घर में किराए से रह रही किराएदार मालती पटेल 35 को थाने लाकर सख्ती के साथ जब पूछताछ की तो दोनों टूट गए और हत्या का जुर्म कबूल करते हुए बताया कि दादी ने हम दोनों को आपत्तिजनक स्थिति में देख लिया था और वह परिवार वालों को बताने का कह रही थी। इसलिए तौलिया से गला घोंटकर हत्या कर दी। दादी की झड़प में चूड़ी टूट गई थी तो महिला ने उन्हें हटाकर अपने हाथ की चूड़ियां पहना दी। घटना के समय दादी घर पर अकेली थी। हत्या के बाद शव को सीढ़ियों पर रख दिया और परिवार वालो को बताया कि गिरकर बेहोश हो गई। पुलिस नें आरोपी नाबालिग पोते और महिला को गिरफ्तार कर लिया है।   यह भी पढ़े-Sagar hit&run news:महिला प्रोफेसर हुई हिट एंड रन का शिकार  

Sagar hit&run news:महिला प्रोफेसर हुई हिट एंड रन का शिकार  

हिट एंड रन

मध्यप्रदेश में सागर जिले के देवरी से हिट एंड रन का मामला सामने आया हैं। सागर के देवरी शासकीय नेहरू महाविद्यालय में पदस्थ महिला प्रोफेसर को बोलेरो ने टक्कर मार दी। महाविद्यालय में पदस्थ महिला प्रोफेसर बुधवार शाम को कॉलेज से घर जाने के बाहर आकर रोड क्रास रही थी,तभी पहले से रोड पर खड़ी बोलेरो कार ने रोड क्रास करते ही प्रोफेसर को टक्कर मार दी। घटना के तुरंत बाद प्रोफेसर को घायल अवस्था में पास के सरकारी अस्पताल ले गए। जहां से गंभीर हालत के कारण उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। गुरुवार को घटना का एक सीसीटीवी फोटेज सामने आया है जिसको देखने के बाद जानबूझकर टक्कर मारने का मामला सामने आ रहा हैं।   प्रोफेसर के इंतजार में पूर्व से खड़ी थी बोलेरो  महाविद्यालय के आस-पास के सीसीटीवी फुटेज को जब खंगोला गया तो सामने आया कि बोलेरो कार पहले से ही कॉलेज के सामने वाली रोड पर खड़ी थी। मानों वो पूर्व से ही प्रोफेसर का इंतजार कर रही थी। क्योंकि जैसे ही प्रोफेसर मनीषा शर्मा रोड को क्रॉस करके दूसरी तरफ पहुंची, ठीक तभी सामने खड़ी बोलेरो उन्हें टक्कर मारते हुए निकल गई। मौजूदा प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि प्रोफेसर सड़क के किनारे आ चुकी थी। एक दम से सामने खड़ी बोलेरो कार आई और प्रोफेसर को टक्कर मारते हुए निकल गई। बोलेरो में नंबर प्लेट भी नहीं थी और कार का ड्राइवर मुंह पर कपड़ा बांधे हुए था।  हिट एंड रन केस में पुलिस से मिली जानकारी  पुलिस ने बताया कि देवरी महाविद्यालय में प्रोफेसर मनीषा शर्मा बुधवार को हिट एंड रन का शिकार बनी। घटना के तुरंत बाद प्रोफेसर को घायल अवस्था में पास के सरकारी अस्पताल ले गए। जहां से गंभीर हालत के कारण उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। देवरी थाना प्रभारी रोहित डोंगरे ने कहा कि घटना के संबंध में अज्ञात आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। मामले में जानबूझ कर टक्कर मारने की आशंका जताई जा रही है। पुलिस ने जांच शुरु कर दी हैं। आस-पास के सीसीटीवी के साथ-साथ सभी पॉइंटो पर पड़ताल जारी है। यह भी पढ़े-Burhanpur News: बुरहानपुर में नाबालिग से रेप और हत्या      

Burhanpur News: बुरहानपुर में नाबालिग से रेप और हत्या  

रेप और हत्या

मध्यप्रदेश के बुरहानपुर में नाबालिग बच्ची के साथ रेप और हत्या कर देने की वारदात सामने आई है। घटना 18 मई शनिवार की है। घर के बाहर खेल रही 6 साल की मासूम बच्ची अचानक गायब हो गई और खोज-बीन के बाद 20 मई को बच्ची का शव संदिग्ध अवस्था में पड़ौसी के घर से निकट खंडहर में मिला।   रेप और हत्या में पुलिस से मिली जानकारी पुलिस ने बताया कि 18 मई को 6 साल की मासूम बच्ची घर के बाहर खेल रहीं थी। 20 मई को उसका शव पड़ौसी के घर के पीछे मिला। जांच में पता चला कि दुष्कर्म कर,गला दबाकर बच्ची की हत्या गई हैं। पुलिस ने संदेह के आधार पर पड़ौस के युवक को गिरफ्तार किया, पूछताछ में पहले तो आरोपी ने गुमराह किया,लेकिन सख्ती करने पर वह टूट गया और उसने बताया कि घर के बाहर खेल रहीं बच्ची को चॉकलेट का लालच देकर अपने पास बुलाया और साथ चलने के लिए कहा। बच्ची की मेरे साथ अच्छी जान-पहचान थी तो वह साथ चली आई। मैं बच्ची को अपने मकान के फर्स्ट फ्लोर पर ले गया। जहां उसके साथ अश्लील हरकतें कर दुष्कर्म किया,जब वह चिल्लाई तो मैंने रस्सीं से गला घोंटकर उसकी हत्या कर दी और घर के पीछे खंडहर में तब्दील हो चुकी बिल्डिंग में शव फेंक दिया था। अश्लील मूवी की लत से बना हैवान बुरहानपुर एसपी देवेंद्र कुमार पाटीदार ने बताया कि आरोपी साइको है और अश्र्लील फिल्में,वीडियों देखने का शौकीन है। पड़ौसी के घर के पीछे मिले शव के कारण आरोपी गौरव उर्फ खुशाल(21) पर शक का दायरा और बढ़ गया था। पहले तो आरोपी ने गुमराह किया लेकिन सख्ती करने पर वह टूट गया और पूरी घटना से पुलिस को अवगत कराते हुए दुष्कर्म के साथ हत्या का जुर्म कबूल किया। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के खिलाफ पहले अपहरण का केस दर्ज किया गया था,लेकिन बाद में हत्या और पॉक्सो एक्ट की धाराएं बढ़ा कर न्यायलय में पेश किया गया। जहां से अदालत की सुनवाई के बाद आरोपी को जेल भेज दिया गया।   यह भी पढ़े-विभव कुमार की जमानत वाली याचिका हुई खारिज