Aayudh

MP के हिंदुओं को कुरान पढ़ाया जा रहा है , अजान सुनाई जा रही है ? Aayudh की टीम का बड़ा खुलासा

Villagers of Papada Village

रायसेन। मध्यप्रदेश के रायसेन में हिन्दुओं को कुरान पढ़ाया जा रहा है। उनसे नमाज़ करवाई जा रही है। मौलवी आकर उन्हें इस्लाम धर्म के रीती-रिवाज़ बता रहे हैं। मासूम बच्चों के अंदर नफरत भरी जा रही है। आखिर क्या है पूरा मामला, आइए जानते हैं। Aayudh की टीम ने किया धर्मांतरण का पर्दाफाश देश के अलग-अलग राज्यों से हर दिन धर्मांतरण की कोई न कोई खबर जरूर आती है। देश का दिल कहे जाने वाला मध्य प्रदेश भी इससे अछूता नहीं रह गया।Aayudh की टीम को जब धर्मांतरण ये खबर मिली तो हम तुरंत इसकी पड़ताल करने निकल गए। जब हमारी टीम राजधानी भोपाल से पापड़ा गांव पहुंची तो जो हमें दिखा वो चौंकाने वाला था। आपको बता दें कि पापड़ा गांव, मध्य प्रदेश के रायसेन जिले की गैरतगंज तहसील में आता है। इसी गांव में हिन्दू समुदाय के अनुसूचित वर्ग के नट रहते हैं। जब Aayudh की टीम ने इनसे इनका धर्म पूछा तो इन्होंने इस्लाम बताया। क्या है पूरा मामला ? हाल ही के दिनों में देश और प्रदेश से ऐसे कई मामले सामने आए हैं जिसमें एक समुदाय के लोग अपना नाम छुपाकर या गलत तरीके से दूसरे समुदाय के लोगों से शादी करते हैं और उन्हें जबरन अपना धर्म बदलने को कहते हैं। एक ऐसा ही मामला मध्य प्रदेश के रायसेन से भी सामने आया है। जहाँ हिन्दू समुदाय के लोगों को मुस्लिम बताकर गुमराह किया जा रहा है। Aayudh की टीम ने जब लोगों से बात करने की कोशिश की तो उन्होंने खुद को हिन्दू बताने से साफ़ इंकार कर दिया। जब उनसे सरकार से मिलने वाली सुविधाओं के बारे में पूछा गया, तो उन्होंने बताया की उन्हें सरकार की सारी सुविधाओं का लाभ मिला रहा है, जो एक अनुसूचित वर्ग के व्यक्ति को मिलता है। आपको बता दें कि पापड़ा गांव में हिन्दू समुदाय के नट लोगों का 40 परिवार रहता है, मगर वो खुद को हिन्दू बताने से इंकार करते हैं। जब हमारी टीम ने लोगों से बात करने की कोशिश की तो उन्होंने कहा कि वो जन्म से मुस्लिम हैं। जब हमनें बच्चों से बात की तो उन्होंने बताया कि मौलाना साहब आकर उन्हें कुरान पढ़ाते हैं। एक बच्ची ने उसके कुछ अंश भी पढ़कर सुनाए। जब बच्ची से इसका मतलब पूछा गया, तो उसने कहा कि ‘अल्लाह’ सबसे बड़ा है। अब सवाल ये उठता है कि बच्चों को ये सब बता कौन रहा है ? जब Aayudh की टीम ने गांव के कुछ और लोगों से बात करने कि कोशिश कि तो पता चला कि पास के गांव (मऊगंज) से एक व्यक्ति आकर उन बच्चों को नमाज पढ़वाता है। इसकी सूचना प्रशासन को भी नहीं है। क्या कहते हैं गांव के अन्य लोग ? स्थानीय निवासी – “ये लोग नमाज़ पढ़ते हैं, लगातार यात्रा पर भी जाते हैं। इसके अलावा इनके छोटे-छोटे बच्चों को वो (मौलवी) लोग आकर बताते हैं कि नमाज़ कैसे पढ़ते है, अजान कैसे होती है।” स्थानीय लोगों का कहना है कि मौलवी बच्चों को गलत बातें बताते हैं, फिर बच्चे स्कूल में जाकर नमाज पढ़ते हैं। उनकी इस हरकत से स्कूल में पढ़ाने वाले शिक्षक भी परेशान हैं। स्थानीय निवासियों में ही एक बूढ़े दादा का कहना है कि मुस्लिम समुदाय यहाँ मस्जिद बनाने की तैयारी में लगा है। क्या मुस्लिम समुदाय अनुसूचित वर्ग में आता है ? हमनें आपको मामले की पूरी जानकारी दे दी। क्या आपने इस बात को नोटिस किया कि हिंदू समुदाय के नट लोग जो खुद को मुस्लिम बता रहे हैं, उन्हें अनुसूचित वर्ग को मिलने वाली सारी सुविधाएं कैसे मिल रही हैं ? क्या मुस्लिम समुदाय अनुसूचित वर्ग में आता है ? साल 1950 में भारतीय संविधान के अनुच्छेद 341 के तहत एक आदेश जारी किया गया था, जिसे अनुसूचित जाति आदेश के रूप में जाना जाता है। इस आदेश के अनुसार भारत के राष्ट्रपति को “जातियों, नस्लों या जनजातियों के समूहों” को सार्वजनिक रूप से अधिसूचित करने और पहचानने का अधिकार दिया गया है, जिन्हें संविधान के अनुसार अनुसूचित जाति (एससी) माना जाएगा। शुरुआत में इस आदेश के तहत केवल हिंदुओं को ही अनुसूचित जाति माना जाता था। लेकिन वर्ष 1956 में इसमें एक संसोधन करके सिखों और 1990 में बौद्धों को भी शामिल कर लिया गया था। अब तक मुस्लिम और ईसाई धर्मों के लोगों को अनुसूचित जाति की परिभाषा में शामिल करने का कोई प्रावधान नहीं किया गया है। धर्मांतरण की खबर से प्रशासन बेखबर जिहाद और धर्मांतरण जैसे शब्दों से बेखबर पापड़ गांव के बच्चे और लोग एक समुदाय का शिकार हैं। जिन बच्चों को देश का नेतृत्व करना था, वो बच्चे मौलवियों के जाल में फँसते चले जा रहे हैं। सरकारों द्वारा धार्मिक रूपांतरणों को प्रतिबंधित करने के लिए कई कानून बनाए गए हैं, मगर रायसेन की इस खबर से प्रशासन अंजान है। जिसका खुलासा Aayudh की टीम ने किया है। Read more : क्‍यों Ranveer Allahbadia पर दर्ज़ हुआ केस? जानिए पूरा मामला…

“फ्रांस से अमेरिका तक: पीएम मोदी की यात्रा का पूरा प्‍लान, AI समिट की करेंगे सह-अध्यक्षता…

PM Modi on France Trip

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री AI एक्शन समिट की सह-अध्यक्षता के लिए फ्रांस रवाना हुए। पीएम फ्रांस में 10 से 12 फरवरी तक रहेंगे। फ्रांस से ही दो दिवसीय दौरे पर अमेरिका जाएंगे। जहाँ वो 12 से 14 फरवरी तक रहेंगे। पीएम मोदी की पूरी यात्रा का प्लान प्रधानमंत्री 10 फरवरी को पेरिस पहुंचेंगे जहाँ वो फ्रांस के राष्ट्रपति मैनुअल मैक्रों के साथ एलिस पैलेस में डिनर करेंगे। इस डिनर में कई बड़ी कंपनियों के सीईओ भी मौजूद रहेंगे। इस यात्रा का मुख्य उद्देश्य भारत और फ्रांस के रिश्तों को मजबूत करना है। 11 फरवरी को पीएम AI एक्शन समिट की सह-अध्यक्षता करेंगे। इस समिट में कई महत्वपूर्ण घोषणाओं की उम्मीद की जा रही है। इसी दिन पीएम मोदी इंडिया-फ्रांस सीईओ फोरम को भी संबोधित करेंगे। 12 फरवरी को प्रधानमंत्री मोदी और फ्रांस के राष्ट्रपति मार्सिले शहर में भारतीय वाणिज्य दूतावास का उद्घाटन करेंगे। इसके बाद दोनों नेता प्रथम विश्व युद्ध में शहीद भारतीय सैनिकों को श्रद्धांजलि देने मजारग्यूज वॉर सिमेट्री भी जाएंगे। इस वॉर सिमेट्री का निर्माण कॉमनवेल्थ वॉर ग्रेव कमीशन ने करवाया है। 12-14 फरवरी तक पीएम मोदी अमेरिका में रहेंगे फ्रांस की यात्रा के बाद प्रधानमंत्री अमेरिका जाएंगे। इस यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री बिज़नेस लीडर्स और भारतीय समुदाय के लोगों से भी मुलाकात करेंगे। इस दो दिवसीय यात्रा में कई मुख्य विषयों पे चर्चा हो सकती है। ट्रम्प के राष्ट्रपति बनने के बाद पीएम मोदी का यह पहला अमेरिकी दौरा है।

दिल्ली जीत के बाद…..PM Modi ने दिल्ली की जनता को किया संबोधित

Prime minister narendra modi

नई दिल्ली। पीएम मोदी ने दिल्ली चुनाव में जीतने के बाद दिल्ली की जनता का शुक्रिया किया। उन्होंने कहा कि ये जीत दिल्ली को विकास की ओर ले जाएगी। प्रधानमंत्री मोदी ने दिल्ली की जनता को मोदी की गारंटी पर भरोसा जताने के नमन किया। दिल्ली की जनता ने बीजेपी को खूब प्यार दिया है। उन्होंने कहा कि हम इस प्यार को दोगुना करके लौटाएंगे। ये प्यार भाजपा पर एक कर्ज है , जिसका हिसाब भारतीय जनता पार्टी दिल्ली का विकास करके चुकाएगी। पीएम मोदी के भाषण के मुख्य बिंदु Read more : AAP के ये सभी बड़े नेता हार गए बाजी….. दिल्‍ली में 27 साल बाद सत्ता में लौटेगी भाजपा

भोपाल से सामने आया एक और लव जिहाद का मामला, मुस्लिम युवक की कोर्ट में पिटाई…

love jihad

भोपाल। मध्यप्रदेश और देशभर से ने इन दिनों लव जिहाद के कई मामले सामने आ रहे हैं। शुक्रवार को राजधानी भोपाल में भी कुछ ऐसा ही देखने को मिला। नरसिंहपुर से एक मुस्लिम युवक एक हिंदु युवती से कोर्ट मैरिज करने भोपाल आए थे। इस बात की जानकारी जब सामाजिक संगठन से जुड़े लोगों को पता चली तोह वो सभी अदालत परिसर में पहुँच गए। परिसर में पहुँचने के बाद जमकर हंगामा हुआ। खबरों के अनुसार संगठन के लोगों से युवक की खूब पिटाई की है। जिसका वीडियो सोशल सोशल मीडिया पर बड़ी तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में संगठन से जुड़े दो लोग, युवक की पिटाई करते नज़र आ रहे हैं। संगठन से जुड़े लोगों का कहना है कि नरसिंगपुर के एक मुस्लिम युवक ने हिन्दू लड़की को बहला फुसलाकर शादी के लिए राजी कर लिया था। युवक का नाम सैय्यद खान बताया जा रहा है। सामाजिक संगठन से जुड़े लोगों ने लव जिहाद के इस षड्यंत्र को असफल कर दिया। उनका कहना है कि हमारा संगठन प्रदेश और देश में लव जिहाद को पूरी तरह से रोकने के लिए काम कर रहा है।

अमेरिका से अब तक कितने भारतीयों को किया गया डिपोर्ट? विदेश मंत्री ने पेश किए आंकड़े

विदेश मंत्री

Indian Deportation : हाल ही में अमेरिका से भारत लाए गए 104 भारतीयों के मुद्दे पर विपक्ष जमकर हंगामा कर रहा है। अब इस मुद्दे पर विदेश मंत्री एस जयशंकर का बयान आया है। उन्होंने कहा – अमेरिका से भारतीयों का डिपोर्टेशन पहली बार नहीं हुआ है। यह 2009 से हो रहा है। उन्होंने कहा कि 104 भारतीयों को वापस भेजने की जानकारी हमें पहले से थी। क्या है पूरा मामला ? एस जयशंकर ने संसद में बताया बुधवार, 05 फरवरी को अमेरिकी वायु सेना की प्लेन से 104 भारतीयों के डिपोर्ट किया गया था, जब इन भारतीयों को पंजाब लाया गया तक इनके हाथ में हथकड़ी और पैर में जंजीर थी। अमेरिकी एयर फोर्स के विमान को पंजाब के अमृसर एयरपोर्ट पर उतारा गया। ऐसा पहली बार नहीं है जब अमेरिका में अवैध रूप से रह रहे भारतीयों को डिपोर्ट किया गया हो। लेकिन इस बार विपक्ष लगातार इस मामले पर सवाल खड़े कर रहा है। विपक्षी सांसदों ने ‘सरकार शर्म करो’ के नारे भी लगाए। लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने कहा- आपकी चिंता के बारे में सरकार को मालूम है। ये विदेश नीति का मुद्दा है। विपक्ष को जवाब देते विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कहा – ‘अथॉरिटीज को हमने निर्देश दिए हैं कि वे हर एक रिटर्नी से बैठकर बात करें कि वे कैसे अमेरिका गए। डिपोर्टेशन की प्रक्रिया देखें तो मिलिट्री एयरक्राफ्ट हो या चार्टर्ड प्लेन हो, प्रक्रिया वही होती है। अब देखना यह होगा कि विपक्ष इस मुद्दे को कब तक उठाता है।

होली पर लगेगा चंद्रग्रहण, किस राशी पर क्या होगा प्रभाव

चंद्रग्रहण

इस वर्ष होली का त्योहार 25 मार्च को मनाया जाएगा जिसके कारण होलिका दहन 24 मार्च को किया जाएगा। इस वर्ष होली का पर्व काफी खास है क्योंकि इस दिन वर्ष का पहला चंद्रग्रहण भी लगने वाला है। यह ग्रहण सुबह 10 बजकर 30 मिनट से शुरू होगा जो कि दोपहर 3 बजकर 02 मिनट से रहने वाला है। बता दें ये ग्रहण भारत में दिखाई नहीं देगा परंतु इसका प्रभाव भारत समेत समूची पृथ्वी पर पढ़ेगा। चंद्रग्रहण लगने से सभी राशियों में भी बड़े बदलाव आएंगे जानिए किस राशी के लिए कैसा रहेगा ये चंद्रग्रहण। किस राशी पर चंद्रग्रहण का क्या प्रभाव मेष राशी मेष राशी के जातकों के लिए यह ग्रहण सामान्य रहेगा। इस राशी के लोगों के अपने गुस्से पर काबू रखना होगा साथ ही भगवान विष्णु का जाप करने पर सभी कुछ अच्छा होगा। वृषभ राशी इस राशी के लोगों के विशेष सावधानी रखने की ज़रूरत है। मेष राशी वोलों को अपने स्वास्थ का भी ध्यान रखने की सलाह दी जा रही है। अगर साधक महादेव की पूजा करें तो उन्हें लाभ होगा। मिथुन राशी मिथुन राशी के लोगों के लिए यह ग्रहण शुभ समाचार लेकर आएगा। रूके हुए काम पूरे होंगे घर परिवार में भी शांति बनी रहेगी। कर्क राशीकर्क राशी वोलों के सावधानी रखनी है और अपने शारीरिक तथा मानसिक स्वास्थ का ध्यान रखना है। सिंह राशीसिंह राशी के लोगों के लिए यह ग्रहण सामान्य रहेगा। ऐसे लोगों के घर में खुशियां आएंगी और लाभ प्राप्त होगा। कन्या राशीइस राशी के लोगों के लिए यह ग्रहण कुछ हद तक अच्छा रहेगा लेकिन राशी के जातकों को अपने स्वास्थ और व्यापार में थोड़ा ध्यान देने की ज़रूरत है। तुला राशी तुला राशी वालों के लिए यह ग्रहण मिला जुला रहेगा। इस समय उन्हें अपनी पत्नी के स्वास्थ का ध्यान रखन की ज़रूरत है। वृश्र्चिक राशी वृश्र्चिक राशी वालों के इस दिन वाहन चलाने में सावधानी बरतनी चाहिए और अपने क्रोध पर काबू पाना चाहिए। धनु राशी धनु राशी वालों के लिए यह ग्रहण शुभ रहेगा और अच्छे फल की प्राप्ती होगी। मकर राशी मकर राशी वालों के लिए यह ग्रहण अच्छा होगा और शुभ समाचार भी प्राप्त होने की संभावना। कुंभ राशी इस राशी के लिए यह ग्रहण मिला जुला फल लेकर आने वाला है। कुंभ राशी के लोगों को इस दिन किसी का भी अपमान नहीं करना है। मीन राशी मीन राशी के लोगों के लिए यह ग्रहण कुछ खास नहीं रहने वाला है। इस दिन आपकी परिवार में कलह इत्यादी हो सकती है। यह भी पढ़ें- जानिए रंगभरी एकादशी की कथा और पूजा का शुभ मुहुर्त

ये हैं टीवी पर सबसे लम्बा चलने वाले सीरियल

लम्बा चलने वाले सीरियल

टीवी शो अक्सर एक समय के बाद लोगों के दिल से उतर जाते हैं जिसका कारण या तो उस सीरियल की कहानी होती है या फिर दर्शकों का बदलता टेस्ट। लेकिन कुछ ऐसे सीरियल भी हैं जिन्हें लोगों ने एक लम्बे समय तक पसंद किया है जिनमें से कुछ तो आज भी नियमित देखे जा रहे हैं। ये हैं वो मशहूर सीरियल क्योंकि सास भी कभी बहु थी क्योंकि सास भी कभी बहु थी सबसे लम्बे चलने वाले टीवी सीरियल में से एक है। यह एक ऐसा टीवी शो था जिसने सभी का दिल जीत लिया था। एकता कपूर के इस शो ने अपने 1833 एपिसोड पूरे किए थे। तारक मेहता का उल्टा चश्मा ये मजेदार टीवी शो 15 सालों से घरों में नियमित रूप से देखा जाता है। इस शो के अब तक 3500 एपिसोड पूरे हो गए हैं। इस शो की आगे भी कई सालों तक चलने की उम्मीद हैं। कुमकुम भाग्य ये टीवी सीरियल भी सबसे लम्बे चलने वाले नाटक में से एक है। साल 2014 में बने इस सीरियल के आगे भी भाग बने जिनकी कहानी अब पीढ़ी दर पीढ़ी आगे बढ़ रही हैं। ये हैं मोहब्बतें इस टीवी शो से ही दिव्यांका त्रिपाठी को लोगों का प्यार मिला है। ये सीरियल 10 साल से लगातार अपनी जगह लोगों के दिल में बनाए हुए है और अभी भी आगे के क्रम के अनुसार टेलिकास्ट किया जाता है। यह भी पढ़ें- जानिए जय मां संतोषी फिल्म में संतोषी मां बनने वाली अभिनेत्री से जुड़ी बातें

भारतीय महिला क्रिकेट टीम की 3 सबसे सुंदर खिलाड़ी

महिला क्रिकेट

भारतीय पुरुष क्रिकेट टीम दुनिया की सबसे श्रेष्ठ खेलने वाली टीमों में से एक हैं वहीं भारत की महिला क्रिकेट टीम ने भी अपनी दुनिया भर में एक अलग पहचान बना ली है। भारतीय महिला खिलाड़ियों का खेल तो शनदार है ही साथ ही उनकी खूबसूरती पर भी लोग कायल हैं। इस लेख में जानिए भारतीय क्रिकेट टीम का सबसे सुंदर खिलाड़ियों के बारे में। भारतीय महिला क्रिकेट की सबसे सुंदर खिलाड़ी प्रिया पुनिया– प्रिया पुनिया का जन्‍म 6 अगस्‍त 1996 को राजस्‍थान के चूरू जिले की राजगढ़ तहसील के गांव जणाऊ खारी में हुआ। इनकी खूबसूरती के आगे बॉलीवुड की हिरोइने भी फिकी पड़ जाती है। ये नेशनल क्रस भी रह चुकी हैं। हरलीन कौर देओल– ये हिमाचल प्रदेश के लिए खेलती हैं। ये इतनी खूबसूरत है की बॉलीवुड में अपना करियार बड़ी ही आसानी से बना सकती हैं। इनका जन्म 21 जून 1998 को चंडीगढ़ में हुआ है। स्मृति मन्धाना – ये भारत के साथ-साथ पूरे विश्व महिला क्रिकेट की सबसे खूबसूरत क्रिकेटर हैं। इनको लेडी कोहली के नाम से भी जाना जाता है। स्मृति मुख्य रूप से दाएँ हाथ से बल्लेबाजी करती हैं जिन्होंने 2017 के क्रिकेट विश्व कप में दो शतक भी लगाये थे। इनका जन्म मुम्बई, महाराष्ट्र में 18 जुलाई 1996 को हुआ था। यह भी पढ़ें- रिलीज हुआ फिल्म ‘मैदान’ का ट्रेलर, मिल सकता है नेशनल अवार्ड

तुलसी की माला धारण करने के पहले जान लें ये नियम

तुलसी

सनातन धर्म में तुसली सबसे पवित्र मानी जाती हैं। भगवान श्रीकृष्ण बिना तुलसी के कोई भाग स्वीकार नहीं करते उसी प्रकार उनके भक्त भी बिना तुलसी धारण करे एक क्षण भी नहीं रहते हैं। पौराणिक कथाओं के अनुसार माना जाता है कि जिसके भी कण्ठ में तुलसी का स्पर्श होता है उसकी कभी अकाल मृत्यु नहीं होती और कभी भी उसे यमराज छू नहीं सकते। लेकिन इसे धारण करने से पहले हमें उससे जुड़े कुछ नियमों का पालन करना चाहिए। तुलसी धारण करने से पहले करें ये काम तुलसी की माला धारण करने के पहले उसे गंगा जल और दूध में अच्छे से धो लें फिर भगवान विष्णु के चरणों में अर्पित करें इसके बाद इसे धारण करें। वैसे तो ये माला पहले से ही पवित्र होती है लेकिन एैसा करने से ये और भी पिवत्र हो जाती है। सात्विक भोजन का ही करें सेवन दूसरी बात का आपको खास ध्यान रखना चाहिए। तुलसी की माला धारण करने के बाद उस व्यक्ति को केवल सात्विक भोजन ही करना चाहिए। मांस,मदिरा, लहसुन,प्याज आदि का सेवन करने से दूर ही रहना चाहिए। एैसा भोजन करना तो दूर इसके बारे में उस व्यक्ति को सोचना भी नहीं चाहिए। लेकिन संतों का मानना है कि आज के इस कलयुग में संसारिक लोगों का प्याज, लहसून से दूर रहना, असंभव सा है इसलिए यदि उन्हें गले में कंठी धारण करते हुए भी परिस्थितीवश प्याज या लहसून का सेवन करना पढ़े तो वह क्षमा का अधिकारी है। तुलसी धारण करने के बाद ना करें ये काम अगर आपने तुलसी की माला धारण कर ली तो उसे बार-बार ना उतारें और गंदे हाथों से कभी ना छुए । माला धारण करने के बाद उस व्यक्ति को कभी भी झूठ नहीं बोलाना चाहिए। सबसे खास बात जिस व्यक्ति ने तुलसी की माला धारण की है उस व्यक्ति को कभी भी रूद्राक्ष की माला नहीं धारण करनी चाहिए। यह भी पढ़ें- जानवरों का मल होता है उपयोगी, इंसानी मल भी है कीमती

पत्नी ने लगाया डॉक्टर पति पर देह व्यापार और दहेज प्रताड़ना का केस

देह व्यापार

मध्यप्रदेश के इंदौर में एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है। जहां पर एक महिला ने अपने पति पर देह व्यापार करने के लिए दबाव बनाने और दहेज प्रताड़ना का केस दर्ज कराया है। इंदौर के विजय नगर की रहने वाली महिला ने अपने डॉक्टर पति पर संगीन आरोप लगाए। उसका दावा है कि शादी के बाद जर्मनी ले गए डॉक्टर पति ने कई अनचाही मांगे रख दी, जो पूरा करना मेरे बस में नहीं था । जैसे-तैसे घऱ वापस लौटी, और फिर पति पर केस दर्ज कराया । इधर खबर है कि पत्नी के अचानक भारत(इंदौर) लौटने से पति घबरा गया । वह उसके पीछे-पीछे इंदौर आ गया,मंगलवार को आरोपी यही था। नवविवाहित डॉक्टर पत्नी के पति पर आरोप मैं मूल रूप से इंदौर में विजय नगर इलाके की रहने वाली हूं। पेशे से डॉक्टर हूं। मेरा परिवार इंदौर में ही रहता है। फरवरी 2023 में एक साल पहले मेरी शादी विजय नगर में ही रहने वाले दोस्त से हुई थी । हम दोनों के बीच प्यार था इसलिए हमने शादी कर ली थी । शादी के बाद में पति के साथ जर्मनी शिफ्ट हो गई थी,शुरूआत में कुछ दिनों तक सब ठीक-ठीक चलता रहा । फिर पति का रवैया बदला-बदला सा लगने लगा ,कुछ दिन में बहुत ज्यादा परिवर्तंन हो चुका था और एक दिन उसने अचानक मेरे साथ मारपीट कर दी । फिर बोला कि तुम्हारे मायके वालों ने दहेज में कुछ नहीं दिया, तुम ही मेरी सम्पत्ति(प्रॉपर्टी) हो । मै जो कहता हूं वो करो, नहीं तो मैं अपने संबंध बनाते समय,तुम्हारे नहांने समय और कपड़े बदलने तक के फोटो खींच रखे है,यदि मेरी बात नहीं सुनी तो वायरल कर दूंगा । देह व्यापार सहित डॉक्टर पति पर लगे ये आरोप उसने कहा कि जर्मनी में देह व्यापार जायज है, तुम यही करके रूपये कमाओं,यह सुनकर मेरे पैरों तले से जमींन खिसक गयी । मैंने साफ मना कर दिया और कहा कि मैं एक संस्कारी लड़की हूं। यह सुनकर वह बौखला गया और मारपीट करने लगा । फिर बोला कि ऐसा नहीं कर सकती हो,तो अपने पिता से एक करोड़ रूपये लाकर दो । इसके बाद जैसे-तैसे जर्मनी से इंदौर लौटकर आई और परिवार के सामने सच बयां कर दिया । महिला डॉक्टर की शिकायत के आधार पर पुलिस ने दहेज प्रताड़ना,धमकाने समेत अन्य धाराओं में एफआईआर दरक्ज कर ली है । पुलिस नोटिस भेजकर उससे पूछताछ कर सकती है । अभी तक जो धाराएं लगाई गई हैं उसमें सजा का प्रावधान अधिकतम 7 साल है । यह भी पढ़ें- मध्य प्रदेश में भी किसान-आंदोलन को लेकर पुलिस सख़्ती