Aayudh

कांग्रेस के नेताओं को खिलानी पड़ रही अपने कार्यकर्ताओं को कसम

मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव की तैयारी जोरों से चल रही है. लेकिन चुनाव से पहले बीजेपी और कांग्रेस दोनों ही पार्टी को बगावत का डर सता रहा है. मध्यप्रदेश में बीजेपी पार्टी ने तो अपनी दो सूचियां जारी कर दी है. लेकिन अभी तक कांग्रेस पार्टी का इंतजार है. बीजेपी ने जैसे ही अपनी दो सूचीयां जारी की वैसे ही 30 से अधिक नेताओं ने पार्टी को अलविदा कह दिया है. इसी डर से सूची आने के पहले ही कांग्रेस पार्टी अपने नेताओं और दावेदारों को कसमे दिलाकर बगावत न कर करने की सलाह दे रही है. दरसल बात यह है कि पूर्व मंत्री जीतू पटवारी के नेतृत्व में जन आक्रोश यात्रा सीहोर जिले के आष्टा जा रही थी. इस बीच पूर्व मंत्री जीतू पटवारी ने राधाकृष्ण का मंदिर, माता मंदिर और गणेश मंदिर के सामने कांग्रेस पार्टी के विधानसभा दावेदारों से कसम खिलवाई. जीतू पटवारी बोलें अब आप लोग हाथ ऊपर करके कसम खाओं कि टिकट किसी एक को मिलेगा, लेकिन बाकी सब लोग मिलकर काम करेंगे. कांग्रेस पार्टी के दावेदारों से कसम खिलवाने का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इन नेताओं ने खिलवाई कसम पहले तो पूर्व मंत्री जीतू पटवारी ने अपने क्षेत्र के उम्मीदवारों को कसम खिलवाई तो वही एक और खबर सामने आई कि दमोह में कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं ने हाथ में गंगाजल लेकर कसम खाई. अभी तक कांग्रेस ने एक भी सीट पर अपने उम्मीदवारों के नाम की घोषणा नही की है. उसके पहले ही दावेदार पार्टी को जीत दिलाने के लिए गंगाजल हाथ में लेकर शपथ ले रहे हैं. आपको बता दें यह खबर दमोह जिले के पथरिया विधानसभा की है. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर भी जमकर वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में साफ-साफ नजर आ रहा है कि दमोह जिले के पथरिया विधानसभा से कांग्रेस के पूर्व प्रत्याशी गौरव पटेल, मनीष दुबे सहित वर्तमान दावेदार बृजेंद्र राव सिंह, लक्ष्मण सिंह, धर्मेंद्र कटारे, रुद्र प्रताप सिंह विधानसभा चुनाव के टिकट के दावेदार सब एक साथ खड़े है. और कसम खा रहे है कि टिकट किसी को भी मिले, सब मिलकर उसे जिताएंगे. उसे ही विधायक बनाएंगे. दरसल बात यह है कि पिछले विधानसभा चुनाव में कांग्रेस का प्रत्याशी चौथे नंबर पर आया था. क्योंकि, आपसी गुटबाजी के चलते कांग्रेस के दावेदार चुनावी मैदान में उतर गए थे. ऐसे में कांग्रेस की बुरी तरह से हार हुई थी. पिछली हार के चलते इस बार कांग्रेस पार्टी पहले ही अपने उम्मीदवारों को बगावत ना करने की कसम खिला रही है. ये भी पढ़ें- सीएम शिवराज ने किया ऐतिहासिक काम ,आज की तारीख होगी इतिहास में दर्ज

सीएम शिवराज ने किया ऐतिहासिक काम ,आज की तारीख होगी इतिहास में दर्ज

मध्य प्रदेश में वोटर्स को साधने के लिए सभी राजनितिक दल कई बड़े वादें कर रही और सत्ताधारी पार्टी भाजपा प्रदेश को कई सौगात दे चुकी है। विधानसभा चुनाव नज़दीक है और आचार संहिता लगने वाली है। इसी कड़ी में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने एक दिन में 53 हजार करोड़ के विकास कार्यों की सौगात दी है। उन्होंने 14 हजार से अधिक विकास कार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास, जिसमें 12 हजार से अधिक विकास कार्यों का लोकार्पण समेत 2 हजार कार्यों का भूमिपूजन किया है। इस दौरान उन्होंने कहा कि,” आज की तारीख इतिहास में दर्ज होगी।” आपको बता दें , सीएम शिवराज सिंह ने शुक्रवार को राजधानी भोपाल में आयोजित कार्यक्रम में प्रदेश स्तर पर 53,000 करोड़ की परियोजनाओं का भूमिपूजन और लोकार्पण किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि,” भूतो न भविष्यति। यह मध्यप्रदेश के लिए अद्भुत पल है, 6 अक्टूबर दोपहर 12 बजे का समय इतिहास में दर्ज होगा। साथ ही उन्होंने उस ज़माने को याद किया जब सिर्फ चारो और गड्ढे ही दिखाई देते थे। सीएम ने कहा कि, “प्रदेश ने तांगे से लेकर मेट्रो तक का सफर तय किया है। अब चारों तरफ विकास देखिए आज सचमुच में मैं गर्व से भरा हूं, आनंद और प्रसन्नता से भरा हूं। जो कल्पना नहीं थी वो किया है। कर्जा क्या होता है आपको पता है ?- सीएम शिवराज सीएम शिवराज सिंह ने कार्यक्रम के दौरान कहा कि मां, बहन और बेटी का सम्मान चाहिए इसलिए मैंने सरकारी नौकरियों में 35 प्रतिशत आरक्षण बेटियों के लिए किया। हमारी 50 फीसदी बहनें आज मेयर, सरपंच, पार्षद अलग-अलग पदों पर हैं। ये सामाजिक क्रांति है। एक बात और आती है कि कर्ज ले लिया। कर्जा क्या होता है आपको पता है ? भारत सरकार कुछ मापदंड तय करती है कि कोई राज्य इतना कर्जा ले सकता है। वह कुल सकल घरेलू उत्पादन के 3 या 3.5 प्रतिशत के आसपास होता है। उतना लेकर और उससे कई गुना ज्यादा दूसरे राज्यों ने लिया है। हमने विकास के कामों पर खर्च किया है। एमपी में कोई नहीं रहेगा बेघर वहीं कार्यक्रम के बाद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने माइक्रो प्रेस कॉन्फ्रेंस की। इस दौरान उन्होंने कहा कि,” मुख्यमंत्री भू आवासीय योजना के तहत गांवों में फ्री में जमीन देकर मकान मालिक बनाएंगे। एमपी में कोई भी बेघर नहीं रहेगा। आने वाले दिनों में हम शहरों के लिए भी मुख्यमंत्री भू आवासीय योजना बनाएंगे। ये भी पढ़ें- कांग्रेस की सूची के इंतज़ार में सपा -बसपा,बुआ-बबुआ बदल सकते है रणनीति

कांग्रेस की सूची के इंतज़ार में सपा -बसपा,बुआ-बबुआ बदल सकते है रणनीति

मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव से पहले सभी राजनीतिक दल अपनी विरोधी पार्टियों के गढ़ में सेंध लगाने की रणनीति बना रही हैं। भाजपा ने जहां अबतक तीन सूची जारी करदी है ,सपा ने भी एक सूची निकाल दी है तो वहीँ कांग्रेस अभी तक मंथन ही कर रही। हालाँकि अब सपा और बसपा भी कांग्रेस के नक्शेकदम पर ही दिख रही है। दरअसल , मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव के लिए बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की लगभग 50 और समाजवादी पार्टी (सपा) की सौ उम्मीदवारों की सूची तैयार है, लेकिन दोनों पार्टियां कांग्रेस की सूची के इंतजार में अपने उम्मीदवार घोषित नहीं कर रही हैं। हालाँकि ऐसा कयास लगाया जा रहा है की कांग्रेस की सूची में इन दोनों पार्टियों के अनुमान के अनुसार उम्मीदवार नहीं रहे तो दोनों पार्टियां कुछ सीटों में अभी प्रत्याशी बदल सकती हैं। सपा अध्यक्ष का हो सकता है कार्यक्रम सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की जल्द ही भोपाल में जनसभा होने वाली है। इस जनसभा के पहले पार्टी लगभग 100 उम्मीदवारों की घोषणा करने की तैयारी में है। सपा के प्रदेश अध्यक्ष रामायण सिंह पटेल ने बताया कि “अखिलेश यादव की भोपाल में सभा लगभग तय हो गई थी, पर कुछ पारिवारिक कारणों से उन्होंने सभा को आगे बढ़ा दिया है। एक सप्ताह में दूसरी सूची जारी करने की तैयारी है। “ सपा सौ सीटों पर मान रही अच्छी स्तिथि आपको बता दें कि , इसी महीने में सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने रीवा और खजुराहो में जनसभा कर चुके है। सपा लगभग सौ विधानसभा सीटों पर अपनी स्थिति अच्छी मान रही है। इनमें ज्यादातर उत्तर प्रदेश से सटे जिलों की सीटें हैं। पहले चरण में सात उम्मीदवारों की घोषणा पार्टी कर चुकी है। उधर, बसपा के प्रदेश प्रभारी और राज्यसभा सदस्य रामजी गौतम ने कहा कि ,”पार्टी तीसरी सूची में लगभग 50 प्रत्याशियों के नाम जल्द घोषित करेगी। उन्हें भी कांग्रेस की सूची की प्रतीक्षा है।” ये भी पढ़ें- टीम इंडिया को वर्ल्ड कप के पहले मैच से पहले ही लगा बड़ा झटका

आज धार पहुँची प्रियंका गाँधी,कही ये बड़ी बात

जन आक्रोश यात्रा को सम्बोधित करते हुए प्रियंका गाँधी धार पहुंची जहां उनहोंने केंद्र सरकार और मध्य प्रदेश में हुए घोटालों को लेकर निशाना साधा।आते ही प्रियंका गाँधी ने सबसे पहले टंट्या भील के मूर्ति पर पुष्प अर्पण किया और उनका स्वागत भी किया गया। अपने भाषण की शुरुआत से ही केंद्र सरकार और मध्य प्रदेश सरकार पर प्रहार करते हुए कुछ बड़ी बातें गिनवाईं। प्रियंका गाँधी ने लगाए ये आरोप कहा बाकी जगह पर इडी तुरंत आकर जाँच करती है मध्य प्रदेश में 18 साल में 250 घोटाले के मामले हुए 50 से अधिक लोगों की मौत हुई इडी द्वारा यहां अभी तक जाँच क्यों नहीं करवाई गई। जिन बड़े अधिकारियों का हाथ इन घोटालों में था उनके घर इडी ने जाकर जाँच क्यों नहीं की ? साथ ही केंद्र सरकार पर तंज कस्ते हुए कहा क्या लगता है मध्य प्रदेश का भविष्य क्या है जनता के जवाब को दोहराया कहा राजा अब जा रहा है। मध्यप्रदेश सीएम पर सीधे तंज कस्ते हुए प्रियंका गाँधी ने कहा पीएम मोदी तो शिवराज का नाम लेने से भी शर्म कर रहे हैं वो तो आपके सीएम भी नहीं बनने वाले हैं। महिला आरक्षण पर भी ऊँगली उठायी और कहा महिला बिल लेकर आये पता चला साल बाद वो लागू ही नहीं हुआ। साथ ही जातीय जनगणना को ले कर भी सवाल उठाये। लोगों से कहा नेता अगर गलती करें तो उनको सबक सिखाने की जिम्मेदारी आपकी है आपका अधिकार है। आप अपने लिए सही नेता चुनें। आगे उन्होंने कहा मध्यप्रदेश में इतने घोटाले हुए जिसमें मिड डे मील , महाकाल लोक की घटना , सरकारी नौकरी को लेकर हुई घटना के जैसे कई मामले सामने आये पर इस पर कोई सुनवाई नहीं हुई। घोटाले गिनवाते वक़्त उन्होंने एक ऊँगली मुफ्त राशन बांटने पर भी उठाई , कहा आपको बताया जाता है राशन मुफ्त में दिया जा रहा है पर यहां राशन के लिए हमें हाथ जोड़ना पड़ रहा। कांग्रेस सरकार में राशन 60 रु. में मिलता था। तब गैस सिलेंडर 425 रुपए का था। चुनाव से पहले यह सिलेंडर आपको 1125 रुपये में दे रहे थे। अपने भाषण में उन्होंने कर का मुद्दा उठाते हुए अडानी के करोड़ों रूपये के लोन को माफ़ करने का भी मुद्दा उठाया कहा आपको यह सवाल पूछना पड़ेगाअगर पैसे नहीं हैं तो अडाणी के हजारों-करोड़ों के लोन माफ कैसे हो रहे हैं? मोहनखेड़ा जैन तीर्थस्थल में दर्शन के बाद प्रियंका ने राजगढ़ में सभा को संबोधित किया और भाषण के दौरान उन्होंने अपनी दादी इंदिरा गाँधी को भी याद करते हुए कहा वे बड़ी हस्ती थी और हमें आपके संस्कृतियों के बारे में बताया करती थीं जिससे नेता और जनता के बीच रिश्ते को नेता निष्ठा से सींचे तो ये मजबूत बनता है। ये भी पढ़ें- मामा को कहा आई लव यू, जवाब में सीएम ने भी कहा लव यू

मामा को कहा आई लव यू, जवाब में सीएम ने भी कहा लव यू

मध्य प्रदेश में चुनाव के दिन सर पर हैं और सभी पार्टियां चुनाव में अच्छे नतीजे के लिए अपना पूरा दम ख़म लगा रही है इसी सिलसिले में शिवराज सिंह भी अपने पूरे प्रदेश के दौरे पर हैं चुनावी माहौल में शिवराज इन दिनों शहडोल में हैं जहाँ उन्होंने ने वहां की जनता को एक नई सौगात दी। दरअसल कई दिनों से शहडोल के लोगों द्वारा शहडोल से नागपुर के लिए लगातार एक ट्रैन की मांग कर रहे थे सीएम शिवराज ने इसे पूरा करने का बीड़ा उठाया औरआज उसे अपने अंतिम पढ़ाओ तक पहुँचाने आज शहडोल पहुंचे जहाँ उन्होंने वहां के शहडोल रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 2 से शहडोल-नागपुर एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखाई आपको बता दें कि ये ट्रेन सप्ताह में एक दिन,सोमवार को नागपुर से सुबह 11.45 पर रवाना होकर रात को 12.20 पर शहडोल पहुंचेगी। इसी प्रकार अगले दिन मंगलवार को शहडोल से सुबह 5 बजे रवाना होकर नागपुर शाम 6.30 बजे पहुंचेगी। इस दौरान वहां भारी तादात में हुजूम मौजूद था जहाँ सीएम शिवराज ने शहडोल से नागपुर तक की ट्रेन चलने की सबको बधाई दी कहा इस ट्रेन की शुरुआत से मैं आप लोगों के लिए बहुत खुश हूँ साथ ही उन्होंने कहा शहडोल के वासियों ने मुझ से जो जो माँगा मैंने आपकी सारी मांगें पूरी की। उनके भाषण के दौरान उस भीड़ से एक शख्स ने खुश होकर मामा शिवराज को आई लव यू कहने से इस दौरान वहां भारी तादात में हुजूम मौजूद था जहाँ सीएम शिवराज ने शहडोल से नागपुर तक की ट्रेन चलने की सबको बधाई दी कहा इस ट्रेन की शुरुआत से मैं आप लोगों के लिए बहुत खुश हूँ साथ ही उन्होंने कहा शहडोल के वासियों ने मुझ से जो जो माँगा मैंने आपकी सारी मांगें पूरी की। उनके भाषण के दौरान उस भीड़ से एक शख्स खुश होकर मामा शिवराज को आई लव यू कहने से अपने आप को रोक नहीं पाया वहीं जवाब में सीएम शिवराज ने भी लव यू कहा। सीएम को कहा आई लव यू 5 अक्टूबर को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शहडोल में नए ट्रेन शहडोल नागपुर एक्सप्रेस का सम्बोधन किया और अपने भाषण को उनहोंने शहडोल को समर्पित करते हुए सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि शहडोल ने जब जो मांगा, मैंने हमेशा पूरी ईमानदारी से उस मांग को पूरा किया आपने कहा शहडोल संभाग हो, शहडोल संभाग बना दिया, आपने कहा हमारे यहां मेडिकल कॉलेज हो, हमने में मेडिकल कॉलेज बनवा दिए, आपने कहा शहडोल में यूनिवर्सिटी हो तो वो भी बनवा दिया। मैंने शहडोल को आपलोगों ने जो कहा सब दिया है। लंबे समय से शहडोल से नागपुर के बीच सीधी ट्रेन की लगातार मांग की जा रही थी उसे भी पटरी पर उतार दिया, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शहडोल में आईटीआई बनने की बात पर कहा कि सतना से भी भव्य आईटीआई शहडोल में बनवा रहा हूं। उसके बाद वहां मौजूद लोगों ने उन्हें बधाई दी और किये गए वादों को पूरा करने के लिए धन्यवाद किया। ये भी पढ़ें- जबलपुर दौरे में प्रधानमंत्री मोदी ने कहीं ये महत्वपूर्ण बातें

मध्य प्रदेश की आखिरी कैबिनेट बैठक में मिली 100 से अधिक प्रस्तावों को मंजूरी

आचार संहिता लगने से ठीक पहले सीएम शिवराज ने कैबिनेट की आखिरी बैठक की. इस बैठक में उन्होनें कई बड़े फैसले लिए. मध्य प्रदेश में कैबिनेट की आखिरी बैठक का आयोजन कल देर शाम सीएम हाउस में किया गया. इस बैठक के दौरान कई अहम प्रस्तावों पर मंजूरी मिली है. 100 से अधिक प्रस्तावों को मंजूरी दी गई है. महिलाओं के लिए 35% आरक्षण सीएम शिवराज ने कैबिनेट की आखिरी बैठक में महिलाओं के पक्ष में कई बड़े फैसले लिए है. एमपी में अब सीधी भर्ती और सरकारी नौकरी में महिलाओं के लिए 35% आरक्षण दिया जाएगा. इस फैसले के बाद सामान्य प्रशासन विभाग ने नोटिफिकेशन भी जारी कर दिया है. इस नोटिफिकेशन के अनुसार महिलाएं वन विभाग को छोड़कर सभी विभागों में 35% आरक्षण पाएंगी. कैबिनेट बैठक में लिए गए कई महत्वपूर्ण निर्णय सीएम शिवराज सिंह चौहान ने अपने नाम के आगे से सीएम हटने के पहले कई अहम प्रस्तावों पर मंजूरी दे दिए है.आखिरी कैबिनेट की बैठक में पांच नई तहसीलों और आठ नगर परिषद बनाने के प्रस्ताव पर को मंजूरी मिल गई है. यह पांच नई तहसीलें उज्जैन, बालाघाट, रायसेन और मंदसौर जिले में बनाई जाएगी. नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के पक्ष में भी बड़े फैसले लिए गए. प्रतियोगी परिक्षा की तैयारी कर रहे युवाओं को अब एक बार ही फीस देनी होगी. इस फैसले को लेकर सीएम शिवराज पिछने दिनों ऐला भी कर चुके थे. इसके अलावा कैबिनेट बैठक में कल्याण बोर्ड के गठन को लेकर भी फैलसे किए गए है. आपको बता दे कि मध्यप्रदेश में विश्वकर्मा कल्याण बोर्ड, रजक कल्याण बोर्ड. स्वर्ण कला कल्याण बोर्ड, मध्यप्रदेश तेलघानी बोर्ड, मध्यप्रदेश कुश कल्याण बोर्ड, महाराणा प्रताप कल्याण बोर्ड के साथ-साथ मां पूरी बाई कीर कल्याण बोर्ड के गठन की मंजूरी भी दे दी गई है. ये भी पढ़ें-चुनाव में होगी नए समीकरणों की एंट्री ! ,क्या “जयस”देगी कांग्रेस का साथ

सीएम शिवराज देंगे रेल की सौगात,तो वहीं राहुल गाँधी बजाएंगे चुनावी बिगुल

मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में ज्यादा समय नहीं बचा है। चुनाव नजदीक आते ही दोनों प्रमुख पार्टी भाजपा और कांग्रेस के नेताओं के दौरे बढ़ गए हैं। प्रदेश में राजनीतिक गहमा गहमी बनी हुई है। इसी चुनावी सरगर्मियों के बीच मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान शहडोल जिले में आकर सौगात दोंगे ,जिसे लेकर कार्यकर्ताओं ने तैयारियां कर ली है। वहीं कुछ दिनों बाद ही कांग्रेस नेता राहुल गांधी भी दौरे के लिए आ सकते है। गुरुवार (5 अक्टूबर) को एक तरफ जहां मुख्यमंत्री शिवराज सिंह शहड़ोल-नागपुर ट्रेन को हरी झंडी दिखा कर शहर वासियों को बड़ी सौगात देंगे तो वहीं दूसरी ओर जिले के ब्यौहारी में 10 अक्टूबर को कांग्रेस नेता राहुल गांधी का संभावित दौरा होने वाला है। आपको बता दें कि ,राहुल गांधी से पहले प्रियंका गाँधी गुरुवार को प्रदेश के धार जिले में आने वाली है। शहडोल वासियों को सीएम देंगे सौगात मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने.हाल ही में भोपाल को मेट्रो की सौगात दी। तो वही अब शहडोल वासियों को सौगात मिलने वाला है। दरअसल ,सीएम शिवराज गुरुवार (5 अक्टूबर ) को जबलपुर से शहड़ोल जाएंगे जहां वे शहडोल वासियों को नागपुर के लिए ट्रेन की सौगात देंगे। बता दें कि लंबे समय से शहडोल से नागपुर के बीच ट्रेन के परिचालन की मांग की जा रही थी। आपको बता दें, शहडोल से नागपुर के बीच चलने वाली यह ट्रेन सप्ताह में एक दिन सोमवार को नागपुर से सुबह 11:45 पर रवाना होकर रात को 12:20 पर शहडोल पहुंचेगी। इसी प्रकार अगले दिन मंगलवार को शहडोल से ट्रेन सुबह 5 बजे रवाना होकर नागपुर शाम 6:30 बजे पहुंचेगी। “जन आक्रोश यात्रा ” के समापन में पहुंचेंगे राहुल गांधी कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष और सांसद राहुल गांधी 10 अक्टूबर को शहडोल के ब्यौहारी पहुचेंगे। यहां कांग्रेस की “जन आक्रोश यात्रा” के समापन समारोह में शामिल होंगे। इस दौरान राहुल आमसभा को भी संबोधित करेंगे। राहुल गांधी के संभावित दौरे को देखते हुए जिला कांग्रेस कमेटी ने अपने स्तर पर तैयारी प्रारंभ कर दी है। ये भी पढ़ें- भारत के एैसे खिलाड़ी जो वर्ल्ड कप में आखिरी बार दिखेंगे

चुनाव में होगी नए समीकरणों की एंट्री ! ,क्या “जयस”देगी कांग्रेस का साथ

मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव 2023 का मुकाबला बड़ा रोचक होने वाला है। चुनाव नज़दीक आते ही दल-बदल का दौर तो चल ही रहा लेकिन अब नए समीकरणों की एंट्री होने वाली है ! आपको बता दें कि , हाल ही में “जयस ” ने आगामी विधानसभा चुनाव में अकेले जिले की पांचों विधानसभा में चुनाव लड़ने का एलान किया था। लेकिन अब कुछ और ही स्तिथि दिख रही है। दरअसल , “जय आदिवासी युवा शक्ति संगठन “और कांग्रेस में गठबंधन हो सकता है! और अगर ऐसा होता है तो एमपी की 90 विधानसभा सीटों पर आदिवासी मतदाताओं का असर देखने को मिलेगा। इस गठबंधन से कांग्रेस को जिले में आदिवासी वोटरों को साधने की राह आसान हो जाएगी। ‘जयस’ प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष ने कमलनाथ से की मुलाकात आदिवासी संगठन ‘जयस’ के प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष रविराज बघेल ने पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ से मुलाकात की। जिसके बाद रविराज बघेल ने बताया कि ,आदिवासी समेत जल ,जंगल ,जमीन के मुद्दों को लेकर पीसीसी चीफ कमलनाथ के साथ जयस के पदाधिकारियों की बैठक हुई। इस मीटिंग में कई मुद्दों पर चर्चा हुई और दोनों ही पार्टी के बीच सहमति बनी। उन्होंने यह भी कहा कि , “अभी हमारे प्रत्याशियों की सूची घोषित नहीं हुई।हालाँकि विचार मंथन कर कांग्रेस पार्टी के साथ समझौता हो सकता है।’ आपको बता दें , जयस के प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष रविराज ने 2023 में चुनाव लड़ने का ऐलान किया है। प्रदेश में आचार संहिता लगने से पहले 26 सितम्बर को जयस की प्रदेश स्तरीय बैठक रखी गयी थी। जिसके बाद से ही जयस और कांग्रेस के बीच गठबंधन के कयास लगाए जा रहे थे। ये भी पढ़ें- एमए चिदंबरम स्टेडियम में होगा क्रिकेट वर्ल्ड कप का पहला मुकाबला

एमए चिदंबरम स्टेडियम में होगा क्रिकेट वर्ल्ड कप का पहला मुकाबला

चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में क्रिकेट वर्ल्ड कप का पहला मुकाबला होने जा रहा है. क्रिकेट वर्ल्ड कप में भारतीय टीम अपना पहला मुकाबला ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 8 अक्टूबर को चेन्नई में खेलेगी. आजतक क्रिकेट वर्ल्ड कप में भारत और ऑस्ट्रेलिया के साथ 12 मैच खेल चुका है, जिसमें भारत केवल 4 मैच ही जीत पाया है. इसका मतलब ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम भारत क्रिकेट टीम से आगे है. क्रिकेट वर्ल्ड कप 5 अक्टूबर 2023 से 19 नवंबर 2023 तक भारत में होने जा रहा है. इस टूर्नामेंट का शुरुआती मुकाबला मौजूदा चैम्पियन इंग्लैंड और पिछली बार की उपविजेता न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएग. चेन्नई में ऑस्ट्रेलिया ने शानदार रिकॉर्ड बनाया है. इसीलिए ऑस्ट्रेलियाई टीम चेपॉक के मैदान पर अपना मुकाबला खेलने को लेकर काफी उत्सुक है. भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम का पलना भारी दिख रहा है. ऑस्ट्रेलिया को भारत ने 2017 में हराया था. जो ऑस्ट्रेलिया टीम की भारत टीम से इकलौती हार थी. भारत दो बार वर्ल्ड टाइटल जीत चुका है, तो ऑस्ट्रेलिया पांच बार की वर्ल्ड चैम्पियन है. एमए चिदंबरम स्टेडियम का ऐतिहासिक पल चेन्नई में एमए चिदंबरम स्टेडियम की स्थापना 1916 में हुई थी. एमए चिदंबरम स्टेडियम में पहला टेस्ट मैच 1934 में डगलस जार्डिन की इंग्लैंड और सीके नायडू की भारतीय टीम के बीच खेला गया था. रणजी ट्रॉफी मैच भी भारत में पहली बार एमए चिदंबरम स्टेडियम में ही खेला गया था. भारत ने अपना पहला टेस्ट मैच 1951-52 में जीता था, जब उसने इंग्लैंड को एक पारी और 8 रनों से हराया. सुनील गावस्कर ने साल 1983 में चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में अपना 30वां टेस्ट शतक बनाकर ब्रैडमैन को पीछे छोड़ा था. वीरेंद्र सहवाग ने इसी मैदान पर अपना दूसरा तिहरा शतक बनाकर इतिहास रचा था. जिसमें उन्होनें 319 रन बनाए थे. वर्ल्ड कप में भारतीय टीम किस- किस दिन खेलेगी 8 अक्टूबर vs ऑस्ट्रेलिया, चेन्नई 11 अक्टूबर vs अफगानिस्तान, दिल्ली14 अक्टूबर vs पाकिस्तान, अहमदाबाद19 अक्टूबर vs बांग्लादेश, पुणे22 अक्टूबर vs न्यूजीलैंड, धर्मशाला29 अक्टूबर vs इंग्लैंड, लखनऊ2 नवंबर vs श्रीलंका, मुंबई5 नवंबर vs साउथ अफ्रीका, कोलकाता12 नवंबर vs नीदरलैंड, बेंगलुरु ये भी पढ़ें- मध्यप्रदेश निर्वाचन आयोग ने जारी किए वोटर्स के आंकड़े

मध्यप्रदेश निर्वाचन आयोग ने जारी किए वोटर्स के आंकड़े

एमपी विधानसभा चुनाव होने में अब कुछ ही दिन बाकी है। चुनाव को लेकर राजनीतिक दलों के साथ निर्वाचन आयोग ने भी कमर कस की। इसी के चलते मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी अनुपम राजन ने बुधवार को भोपाल में प्रेस कांफ्रेंस कर मतदाता सूची पुननिरीक्षण के आंकड़े जारी किए। उन्होंने बताया कि प्रदेश में 64 हज़ार 523 मतदान केंद्र हैं। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने दी ये जानकारी मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी अनुपम राजन ने जानकारी देते हुए बताया कि , प्रदेश में कुल 5 करोड़ 61लाख 36 हजार 929 मतदाता है। जिसमें 2 करोड़ 88 लाख 25 हजार 607 पुरुष मतदाता हैं। वहीं 2 करोड़ 72 लाख 33 हजार 945 महिला मतदाता हैं। साथ ही 1 हजार 373 थर्ड जेंडर मतदाता है। वहीं अधिक उम्र वाले बुजुर्ग मतदाताओं की संख्या ही तकरीबन 6 लाख 53 हजार 640 मतदाता हैं। सबसे बड़ी संख्या युवा मतदाताओं की है। मध्य प्रदेश में 18 से 19 साल के मतदाता की संख्या 22 लाख 26 हजार 564 है। अगर दिव्यांग मतदाता की बात करें तो यह 5 लाख 05 हजार 146 है। साथ ही ओवरसीज़ मतदाताओं की संख्या 99 है और 75 हज़ार 304 सर्विस वोटर है। वहीँ जेंडर रेश्यो की बात करें तो 1000 पुरुषों के मुकाबले 945 महिलाएं है। आपको बता दें कि , मध्य प्रदेश मतदाता सूची में 23 लाख 24 हजार नए नाम जोड़े गए है। राज्य चुनाव आयोग ने बनाया ऐप पत्रकारों से वार्ता के दौरान मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी अनुपम राजन ने जानकारी दी कि , मतदाता सूची में प्रत्याशी के नॉमिनेशन से 10 दिन पहले तक नाम जोड़े जाएंगे। वहीं चुनाव की घोषणा के साथ ही नाम नहीं हटाए जा सकेंगे। इस दौरान पत्रकारों द्वारा ईवीएम पर सवाल करने पर उन्होंने कहा कि , मध्यप्रदेश में ईवीएम की सुरक्षा को लेकर कोई दिक्कत नहीं है। यहां ईवीएम पूरी तरह से सुरक्षित हैं। मध्यप्रदेश राज्य चुनाव आयोग ने ऐप भी बनाया है, जिसके जरिए कोई भी अपनी चुनाव संबंधी शिकायत दर्ज करा सकता है। ऐप में शिकायत करने वाले व्यक्ति की पहचान को गोपनीय रखने की भी व्यवस्था की गई है। ये भी पढ़ें- जानिए कब लगाई जाएगी आचार संहिता