दिग्विजय सिंह ने PFI को लेकर दिया ऐसा बयान जिस पर मच गया हड़कंप
मध्यप्रदेश विधानसभा के चुनावी शंखनाद के साथ नेताओं की बयानबाज़ी से सियासी पारा गरमाने लगा है। दअसल ,पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह ने PFI को लेकर एक बयान दिया था, जिसपर अब बीजेपी ने पलटवार किया है। लगे ये गम्भीर आरोप भाजपा प्रदेश मीडिया प्रभारी आशीष अग्रवाल ने कहा कि, जिस पीएफआई ने देश में आतंकी गतिविधियां फैलाई उससे कांग्रेस की हाथ मिलाई पर जनता धुलाई करेगी। यह कांग्रेस का आतंकप्रेमी ईकोसिस्टम है, जो विदेश में हमास से हमदर्दी और देश में पीएफआई से प्रेम दिखा रहा है। चुनावी माहौल के बीच लगातार दिग्विजय सिंह बीजेपी पर निशाना साध रहे थे लेकिन अब उन्हें अपने शब्दों को लेकर ही सफाई देनी पढ़ रही है। दिग्विजय सिंह ने कही थी ये बात आपको बता दें , बुधवार को उज्जैन में साधु-संतो द्वारा गौ माता की रक्षा के लिए निकाली गई यात्रा में शामिल हुए दिग्विजय सिंह ने मीडिया से बातचीत में कहा कि, यदि पीएफआई के ऊपर आरोप है तो 10 छापे मारे हमें आपत्ति नहीं है। लेकिन देखने में आ रहा है कि इन्होंने जितनी भी छापेमारी की है, उनमें 97 प्रतिशत में आरोप झूठे पाए गए है। जिसके बाद अब दिग्विजय सिंह ने इस पूरे मामले को लेकर सोशल साइट X पर ट्वीट कर सफाई दी। उन्होंने कहा कि ,कुछ मीडिया संगठनों द्वारा पूछे गए सवाल पर मेरे जवाब को ग़लत तरीक़े से कोट किया जा रहा है जोकि मैंने नहीं कहा है.सांप्रदायिकता भड़काने वाले संगठन PFI का मैंने कभी समर्थन नहीं किया। मैं धर्म के नाम से सांप्रदायिकता फैलाने वाले व्यक्ति/संगठन के खिलाफ हूँ और सदैव रहूँगा। शिवराज ने भी मांगा जवाब अब इसी बीच शिवराज सिंह चौहान द्वारा भी इसी मुद्दे को लेकर दिग्विजय सिंह पर सवाल खड़े कर दिए गए हैं।दरअसल आज कांगेस पार्टि की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधि प्रदेश के मंडला जिले में आई है जिसपर शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि प्रियंका जवाब दें कि क्या कांग्रेस पार्टि PFI जैसे देश विरोधि संगठन का समर्थन करती है ये भी पढ़ें- प्रियंका गांधी के मंडला दौरे की यह है, बड़ी वजह
सिंधिया ने किया ये काम ,हर तरफ हो रही चर्चा
मध्यप्रदेश में चुनावी शंखनाद हो चुका है। इसी के साथ बीजेपी और कांग्रेस के दिग्गज नेताओं ने ऐड़ी चोटी का जोर लगाना भी शुरू कर दिया है। सबकी निगाहे इस वक्त ज्योतिरादित्य सिंधिया पर लगी हुई हैं और इनकी निगाह ग्वालियर-चंबल संभाग पर है। आपको बता दें की , अब तक आए तमाम सर्वे में तमाम सर्वे के अनुसार ग्वालियर-चंबल संभाग में बीजेपी पिछड़ती हुई नजर आ रही है। ऐसे में नेता ग्वालियर-चंबल संभाग में पूरी तरह से एक्टिव है। साथ ही जनता और कार्यकर्ताओं को रिझाने तमाम कोशिशें करते हुए दिख रहे हैं। सिंधिया ने मंगलवार को चंदेरी विधानसभा में लगातार 8 घंटे में तीन बैठके की। जिसमें हजारों पोलिंग एजेंटो की अलग-अलग मंडल क्षेत्र में बैठक ली। सिंधिया का इस तरह से एक्टिव होना बता रहा है कि भाजपा सभांग से मजबूती से चुनाव लड़ेगी और सीट को अपने नाम करेगी। सिंधिया पहुंचे चंदेरी आपको बता दें कि चंदेरी विधानसभा में पिछले 10 साल से कांग्रेस के विधायक हैं। कांग्रेस के विधायक व ज्योतिरादित्य सिंधिया के बीच जुबानी जंग भी देखने को मिल रही है। कुछ दिन पहले नेता जब चंदेरी आए थे। उस दौरान उन्होंने चंदेरी के विधायक पर टिप्पणी करते हुए कहा था कि कुछ गलती हमारी है। जिसकी वजह से यहां के विधायक कांग्रेस पार्टी के हैं। हालाँकि , स्थानीय विधायक ने भी कुछ दिन पहले बयान दिया था कि वे किसी राजा-महाराजा की चमचागिरी करके विधायक नहीं बने हैं। हाथ के पंजे की वजह से विधायक बना हूं। सिंधिया ने मंच से 15 सेकेंड में दस बार एक ही नारा कार्यकर्तओं से लगवाया। यह नारा था ,” आई-आई भाजपा आई” । इसके बाद सिंधिया ने मंच से कहा कि,मेरे हिसाब से इस संसार में तीन भगवान हैं।एक जानदाता( डॉक्टर), दूसरा अन्नदाता और तीसरा मतदाता। ये भी पढ़े – कांग्रेस ने कराया “मामा का श्राद्ध!” बौखलाए सिंधिया
नरोत्तम मिश्रा ने किया कांग्रेस का पर्दाफाश , जानिए क्या थे कांग्रेस के इरादे
मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव का बिगुल बज चुका है। कांग्रेस ने जातिगत जनगणना कराने की घोषणा कर अपने इरादे स्पष्ट कर दिए है। आपको बता दें ,राहुल गाँधी ने कहा की मध्य प्रदेश में जातिगत जनगणना करवाएंगे वहीँ सोनिया गाँधी महिला आरक्षण बिल बेहेस के दौरान OBC आरक्षण की बात की थी। इन सब बातों से साफ जाहिर होता है कि इस बार के चुनावों में कांग्रेस धर्म और जाति इन दो बड़े फेक्टर के इर्द-गिर्द चुनाव कैम्पेन करेगी। उधर कांग्रेस के इरादों पर भाजपा के डॉ नरोत्तम मिश्रा ने पलटवार किया। आख़िरी समय में कांग्रेस का कास्ट गेम मध्य प्रदेश के गृह मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा ने बुधवार को प्रेस कांफ्रेंस के दौरान कांग्रेस को आड़े हाथ लिया। उन्होंने कहा कि,कांग्रेस अपने ‘लास्ट’ समय में ‘फास्ट’ होने के चक्कर में ‘कास्ट’ का गेम खेल रही है और यही कांग्रेस की मानसिकता को ब्लास्ट कर देगा।”जिन्हें सनातन की समझ नहीं है वो बात कर रहे हैं पितृ पक्ष की , हम तो अपने पुरखों का सम्मान करते हैं हम उन्हें पानी देते हैं क्योंकि हम जानते हैं कि इस पक्ष में पुरखे धरती पर आते हैं। नरोत्तम बोले कांग्रेस तो सूची भी जारी नहीं कर पा रही उन्होंने कहा कि ,” हमारी सूची तो पहले से ही आ रही हैं , हम इन दिनों में कोई नया काम नहीं करते।कांग्रेस तो सूची भी जारी नहीं कर पा रही है। उन्होंने सवाल किया कि,ये महाकाल पर ट्वीट करते हैं। राम जन्मभूमि शिलान्यास पर सवाल करते हैं , ऐसा क्यों? गृह मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा ने कहा – कांग्रेस अपने ‘लास्ट’ समय में ‘फास्ट’ होने के चक्कर में ‘कास्ट’ का गेम खेल रही है और यही कांग्रेस की मानसिकता को ब्लास्ट कर देगा। ये भी पढ़े – कांग्रेस ने कराया “मामा का श्राद्ध!” बौखलाए सिंधिया
कांग्रेस ने कराया “मामा का श्राद्ध!” बौखलाए सिंधिया
मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनावों का ऐलान हो चुका है। चुनावी तैयारियों में जुटे राजनीतिक दल ज़मीन से लेकर सोशल मिडिया तक एक-दूसरे पर हमला करने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं। इसी बीच कांग्रेस ने सीएम शिवराज सिंह को टिकट देने को लेकर तंज कसा। अब इसपर केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने पलटवार करते हुए करारा जवाब दिया। दरअसल, विथ कांग्रेस नाम के एक्स एकाउंट से एक पोस्ट डाली गई। जिसमें सीएम शिवराज सिंह की फोटो के साथ लिखा गया की , “मामा का श्राद्ध” ! इसमें आगे लिखा है “श्राद्ध में भाजपा ने दिया शिवराज मामा को टिकट। हार देखकर कांग्रेस पार्टी बौखलाने लगी – सिंधिया इसे लेकर केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने X अकाउंट पर लिखा की , “राज्य चुनाव में अपनी आती हुई हार देखकर कांग्रेस पार्टी बौखलाने लगी है और राजनीति के भीतर सूचिता, भाषा व सम्मान को भूल चुकी है। रोज़ एक नए निचले स्तर पर गिरती जा रही है। श्राद्ध मनाना है तो अपने सिद्धांतों का मनाइए। ” इसके साथ ही उन्होंने लिखा , ” जिस भ्रष्ट और अहंकारी राजनीति की राह कांग्रेस ने पकड़ी है, वही उसे उसके अस्तित्व के अंत तक ले जाएगी।” सिंधिया के इस पोस्ट के कई मायने निकाले जा रहे हैं। कार्तिकेय चौहान ने दी कड़ी प्रतिक्रिया आपको बता दें , सीएम शिवराज को लेकर की गई इस विवादित पोस्ट को लेकर पहले बेटे कार्तिकेय चौहान ने भी कड़ी प्रतिक्रिया दी थी। उन्होंने पोस्ट को रिट्वीट टैग करते हुए अपने एकाउंट पर ट्वीट किया- “समझ नहीं आ रहा कि आप पर दया करूं या गुस्सा? गुस्से में तो हूं,आखिर मेरे जीवित पिता के श्राद्ध की बात आप कर रहे हैं. मुझे तरस भी आप लोगों पर आता है कि कांग्रेसी आज कितना नीचे गिर चुके हैं. क्या आपको लगता है कि इसके लिए ईश्वर आपको माफ करेगा? चुनाव तो चार दिन के हैं, ऐसी घटिया हरकत के बाद क्या आप लोग अपने बच्चों से आँख मिला पायेंगे?” हालाँकि कार्तिकेय की प्रतिक्रिया के बाद विथ कांग्रेस हैंडल से पोस्ट हटा दी गई। वहीं,एमपी कांग्रेस के मीडिया सलाहकार पीयूष बबेले ने कार्तिकेय की पोस्ट को शेयर कर सफाई दी है। उन्होंने कहा कि कार्तिक यह ट्वीट कांग्रेस ने नहीं किया है और आपके पिता को ईश्वर दीर्घायु करें। ये भी पढ़े – ऑक्शन के पहले दिन ही पवन सेहरावत का रिकॉर्ड ब्रेक
ऑक्शन के पहले दिन ही पवन सेहरावत का रिकॉर्ड ब्रेक
स्पोर्ट्स में क्रिकेट फैंस के बाद अब देश में कबड्डी का अलग फैन बेस देखने को मिलता है। आपको बता दें क्रिकेट वर्ल्डकप ख़तम होने के तुरंत बाद PKL यानि प्रो कबड्डी लीग जल्द ही शुरू होने वाली है जिसके लिए प्लेयर्स की बिडिंग सोमवार को शुरू हुई जिसमें पवन सेहरावत ने PKL की हिस्ट्री में अब तक के हाईएस्ट बिडिंग तालिका में अपना नाम सबसे ऊपर दर्ज कराया। हालाँकि ऑक्शन के पहले दिन प्लेयर मोहम्मदरेज़ा शादलु ने पिछले सीजन के हाईएस्ट पेड प्लेयर पवन सेहरावत का 2 करोड़ 26 लाख का रिकॉर्ड तोड़ा और पुणेरी पल्टन द्वारा 2 करोड़ 35 लाख में खरीदे गए। लेकिन बाद में पवन सेहरावत तेलगु टाइटंस द्वारा 2.605 करोड़ में खरीदे जाने पर पिछले सरे सीज़न्स का रिकॉर्ड तोड़ अभी तक के ऑक्शन के सबसे महंगे खिलाड़ी बन गए। ऑक्शन के पहले दिन ही ईरानी प्लेयर शादलु का रिकॉर्ड ब्रेक किया। क्या है इन प्लेयर्स का इतने एक्सपेंसिव होने का राज़ हाई-फ्लायर पवन सेहरावत का मोस्ट पेयबले होने की वजह यह भी है की वे हाल ही में अपनी कप्तानी में भारतीय कबड्डी टीम को एशियाई गेम्स 2023 में गोल्ड मैडल जिताया। इससे पहले उनकी कप्तानी में भारत ने एशियाई कबड्डी चैंपियनशिप को भी जीता था ,न सिर्फ खिलाडी के तौर पर बल्कि कप्तान के तौर भी उनका प्रदर्शन काफी जबरदस्त रहा। इसी वजह से तेलगु टाइटंस ने उनके ऊपर इतना विश्वास जताया है। तेलगु टाइटंस की लिस्ट में पवन सेहरावत का नाम शामिल आपको बता दें पवन सेहरावत पिछले सीजन में तमिल थलाइवाज़ द्वारा 2 करोड़ 26 लाख रुपये के फिगर्स में इतिहास के सबसे महंगे खिलाडी बने थे वहीं इस साल एक बार फिर अपनी जगह दुबारा हासिल कर ली है। । यूपी योद्धा ,तेलगु टाइटंस ,हरियाणा स्टीलर्स और बेंगलूरू बुल्स ने भी उनके लिए अच्छी बोली लगाई लेकिन अंत में तेलगु टाइटंस ने उन्हें अपने टीम में शामिल कर लिया। ये भी पढ़ें- ग्वालियर के आरोन स्थित बनहेरी गांव के सरपंच की गोली मारकर हत्या
मध्य प्रदेश निर्वाचन आयोग ने दी जानकारी , जानिए निर्देश और नियम
मध्य प्रदेश समेत छत्तीसगढ़, राजस्थान, तेलंगाना और मिजोरम के विधानसभा चुनाव की तारीख का एलान हो चुका है। भारत निर्वाचन आयोग ने दिल्ली में प्रेस कांफ्रेंस कर पूरा शेड्यूल जारी किया। जिसके बाद अब पांचों राज्यों में आचार संहिता लागू हो गयी है। भारत निर्वाचन आयोग के बाद एमपी विधानसभा चुनाव को लेकर राज्य निर्वाचन आयोग ने कॉन्फ्रेंस की। मध्य प्रदेश निर्वाचन आयोग ने की कांफ्रेंस मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी अनुपम राजन ने बताया कि मध्य प्रदेश में 17 नवंबर को एक चरण में मतदान की प्रक्रिया होगी। 21 अक्टूबर को नोटिफिकेशन जारी किया जाएगा। 30 अक्टूबर तक नामांकन फॉर्म जमा किए जाएंगे। वहीं 31 अक्टूबर को नामांकन पत्रों की जांच की जाएगी। उम्मीदवार 2 नवंबर तक अपना नाम वापस ले सकेंगे। तीन दिसंबर को परिणाम घोषित किए जाएंगे। इस दौरान उन्होंने बताया कि, प्रदेश में कुल 5 करोड़ 60 लाख मतदाता है। 64 हजार 523 मतदान केंद्र है। नाम जोड़ने की प्रक्रिया वोटिंग के 10 दिन पहले तक जारी रहेगी। चुनाव की प्रक्रिया पूरी होने के बाद प्रक्रिया शुरू होगी। विधानसभा चुनाव की तारीखों के ऐलान के बाद आचार संहिता लग चुकी है। सभी जिलों में कंट्रोल रूप में काम शुरू हो गए है। 48 घंटे में सार्वजनिक और निजी प्रापर्टी में 72 घंटे में प्रचार प्रसार सामग्री हटाई जाएगी। इसके साथ ही सरकारी विभागों की वेबसाइट से नेताओं की तस्वीर हटाने के निर्देश दिए गए हैं।आयोग में शिकायत गोपनीय तरीके से भी दर्ज की जाएगी। आपको बता दें ,पोस्टल बैलेट की सुविधा 80 साल से ऊपर, दिव्यांग को सुविधा उनकी इच्छा अनुसार मिलेगी। एमपी में 12 लाख लोग ऐसे है, जो पोस्टल बैलेट का अधिकार रखते हैं। एक नया निर्देश किया जारी इसके साथ ही एक नया निर्देश जारी किया गया है। अनुपम राजन ने बताया कि कर्मचारी जो चुनाव में ड्यूटी करते हैं उन्हें मतदान केंद्र में ही मतदान की सुविधा दी जाएगी। सभी मतदान केंद्र में सेंट्रल फोर्स, सीसीटीवी, लाइव रिकार्डिंग होगी।
भाजपा ने जारी की प्रत्याशियों की चौथी लिस्ट
सोमवार दोपहर 12 बजे के बाद मध्यप्रदेश में निर्वाचन आयोग द्वारा चुनाव की तारीखों की घोषणा की गई और अचार संहिता लागू किया गया । ऐलान के कुछ घंटे बाद ही मध्यप्रदेश में भाजपा द्वारा प्रत्याशियों की चौथी लिस्ट जारी की गई है। इस लिस्ट में शिवराज सिंह समेत प्रदेश के 57 बड़े नेताओं के नाम शामिल हैं। भाजपा द्वारा यह चौथी लिस्ट जारी की गई है। इससे पहले भाजपा के तीन लिस्ट में 79 नामों का ऐलान किया गया था। और अब इस चौथी लिस्ट में अधिकांश बड़े विधायकों , मंत्रियों को मौका दिया गया है। जिसमें सीएम शिवराज सिंह को बुधनी सीट से टिकट दिया गया है वहीं गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा को दतिया से गोपाल भार्गव रेहली से तो वहीं विश्वाश सारंग को नरेला विधानसभा सीट से टिकट दिया गया है। इन सीटों पर भाजपा ने की उम्मीदवारों की घोषणा भाजपा द्वारा अब तक कुल 230 सीटों में से 136 सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा कर दी गई है। भाजपा की इस चौथी लिस्ट में ज्यादातर उन सीटों पर टिकट दिया गया है जिन पर पार्टी का पहले से ही कब्जा है। विश्वास सारंग एक बार फिर नरेला से उम्मीदवार बनाए गए हैं। पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल गौर की बहू कृष्णा गौर फिर से गोविंदपुरा से चुनाव लड़ेंगी। पार्टी के वरिष्ठ नेता जदगीश देवड़ा को मल्हारगढ़, अरविंद सिंह भदौरिया को अटेर, प्रद्युम्न सिंह तोमर को ग्वालियर, गोपाल भार्गव रेहली से और सागर से शैलेन्द्र जैन को पार्टी ने उम्मीदवार बनाया है। मध्य प्रदेश की 230 सदस्यीय विधानसभा के आगामी चुनाव के लिए 17 नवंबर को मतदान होगा और मतों की गिनती तीन दिसंबर को होगी। जिसमें निर्वाचन आयोग द्वारा नामांकन की आखिरी तारीख 30 अक्टूबर राखी गई है। साथ ही नामांकन पत्रों की जांच 31 अक्टूबर को की जाएगी और नाम वापस लेने की अंतिम तारीख दो नवंबर होगी। ये भी पढ़े –बेटे नकुलनाथ ने कर दिया पिता के मुख्यमंत्री बनने का दावा
मुस्लिम समुदाय ने किया हिंदुओं की धार्मिक रैली पर जानलेवा हमला
मध्य प्रदेश लगातार जिहादियों का गढ़ बनता जा रहा है.आय दिन मुस्लिम कट्टरपंथियों द्वारा हिंदुओं पर जानलेवा हमले किए जा रहा हैं. बीते दिन शनिवार को नलखेड़ा के हिरण खेड़ी गाँव से देर रात हनुमान मंदिर से निकली झंडा मंडली पर मुस्लिम समुदाय के लोगों द्वारा तलवार और लट्ठ से जानलेवा हमला किया गया।महिलाओं ने भी घर से पत्थरों की बारिश की. तलवार और लट्ठ से किया मुस्लिम समुदाय ने वार दरअसल ये मामला मध्य प्रदेश के आगर मालवा जिले की नलखेड़ा तहसील के हिरण खेड़ी गांव का है जहाँ शनिवार देर रात हनुमान मंदिर से निकली झंडा रैली के दौरान मुस्लिम समुदाय के लोगों द्वारा हिंदुओं पर जानलेवा हमला किया गया जिसके बाद कई लोगों को प्राथमिक उपचार के लिए पास के सामुदायिक अस्पताल ले जाया गया। इसमें झंडा मंडली में शामिल जानकीलाल, रामलाल और पवन पाटीदार गंभीर रूप से घायल हो गए। जब मंडली में शामिल कुछ लोगों द्वारा बीच बचाव की कोशिश की गई तो वहीं महिलों द्वारा भी लोगों पर पत्थर फेंके गए। महिलाओं ने भी करी पत्थरों की बरसात ऐसा बताया जा रहा है कि ईद खान नामक एक आरोपी ने कहा कि इन हिन्दुओं को झंडा निकालने का बड़ा शौक चढ़ा है आज इनको जान से ख़तम कर देंगे। उसके बाद करीब 7 लोगों द्वारा तलवारों और लट्ठ से मंडली के लोगों पर खुंखार हमला किया गया, वहीं साथ ही महिलाओं द्वारा भी दे दना दन पत्थर फेंके गए। झंडा मंडली में शामिल दुर्गाप्रसाद तेजरा द्वारा स्थानीय पुलिस को जानकारी दी गई। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जानकारी ली। घटना की गंभीरता को जांचते हुए घंटनास्थल पर भरी संख्या में पुलिस बल तैनात किए गए। और पाया गया की घटना के बाद सभी आरोपी वहां से फरार थे। काफी मशक्कत के बाद देर रात 2 बजे आरोपी हिरनखेड़ी निवासी इरशाद ,शकूर ,हारून ,ईद,राशिद ,रईस ,अमीन खान अभी भी फरार हैं, उन पर जानलेवा हमला सहित अन्य अपराधों की धाराएं दर्ज की गई। ये भी पढ़ें- शहवाज ने बनाया हिंदू युवती को लव जिहाद का शिकार
शहवाज ने बनाया हिंदू युवती को लव जिहाद का शिकार
मध्यप्रदेश के जिला दमोह से एक बार फिर एक चौका देने वाली खबर सामने आई है जहाँ एक 20 साल कि युवती द्वारा लव जिहाद का मामला दर्ज कराया है। दमोह कोतवाली थाना क्षेत्र में मामला दर्ज करते हुए युवती ने अपने दोस्त शाहवाज खान पर शादी का वादा कर उसके साथ दुष्कर्म करने का गंभीर आरोप लगाया और कई धाराओं के तहत मामला दर्ज कराया। लव जिहाद का पूरा मामला ये ताज़ा मुद्दा दमोह क्षेत्र का है युवती ने बताया की आरोपी शहवाज खान पिता नसीर खान उसके घर के पास धगट बाजार मोहल्ले के पास का था डेढ़ साल पहले उस युवती कि उस युवक से दोस्ती हुई उसके बाद वे दोनों रेस्ट्रॉन्ट में मिलने लगे फिर एक बार उस युवक ने उससे शादी का वादा किया और शारीरिक सम्बन्ध बनाया। इसके बाद जब कई बार उसने उसके साथ शारीरिक सम्बन्ध बनाये और जब युवती ने मना किया तो उसे जान से मारने और बदनाम करने की धमकी दी। युवती ने बताया कुछ दिनों बाद करीब रक्षाबंधन के 20 दिन पहले भी युवक ने उसके साथ शारीरिक सम्बन्ध बनाये और कहा यदि मुझ से शादी करनी है तो मुस्लिम धर्म अपनाना पड़ेगा और यदि ये बात किसी को बताया तो जान से मार दूंगा। उसके बाद उसने बताया कि वो डर गई थी इसलिए किसी से कुछ नहीं कहा लेकिन बाद में उसने अपने माता पिता को इस बात की जानकारी दी और गुरूवार शाम अपनी बहन के साथ थाने एफआईआर दर्ज करने पहुंची। ये भी पढ़ें- कांग्रेस की सूची के इंतज़ार में सपा -बसपा,बुआ-बबुआ बदल सकते है रणनीति साथ ही युवती ने पुलिस प्रभारियों पर केस नहीं दर्ज करने का आरोप लगाया जहाँ युवती द्वारा देर रात इंतज़ार के बाद अपना केस रजिस्टर करवाया गया। जानकारी के मुताबिक थाना पुलिस पहले तो उसके केस लिखने की बात को टालती रही पर लड़की वहां से टस से मस नहीं हुई। युवती ने यह भी बताया कि आरोपी पैसे वाला है शायद इसलिए पुलिस उसके साथ गांठ करना चाहती थी लेकिन गुरूवार देर रात 1:30 बजे थाना प्रभारियों ने मजबूरी में उसका केस दर्ज किया और मेडिकल परिक्षण कराया।
कांग्रेस पार्टी के पूर्व विधायक आरके दोगने के खिलाफ मामला दर्ज
मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव कि गर्मी तेज़ है हरदा जिले में एक अलग ही तरह की राजनीति देखने को मिल रही है एक तरफ जहाँ यात्राओं का दौर जारी है उसी में अब तंज कसने का एक और नया तरीका शुरू हो गया है जिसे पोस्टरवॉर कहते हैं।हरदा में इन दिनों पोस्टरवॉर का माहौल जारी है। जहाँ हाल ही में कांग्रेस विधायक आरके दोगने ने अपने फेसबुक पेज पर एक पोस्ट शेयर किया जिसमें कृषि मंत्री कमल पटेल को करप्शन पटेल कह कर सम्बोधित किया और पोस्टर पर लिखा 70 प्रतिशत लाओ और काम कराओ। कांग्रेस के पूर्व विधायक के खिलाफ मामला दर्ज दरअसल ये मामले हरदा का है जिस दिन कृषि मंत्री कमल पटेल के जन्म दिन था उस दिन कांग्रेस के विधायक रामकृष्ण दोगने ने कमल पटेल के खिलाफ एक पोस्टर जारी करते हुए भ्रष्टाचार का आरोप लगाया। हरदा में कमल पटेल के खिलाफ जगह-जगह पोस्टर चस्पा कराये। इस पोस्टेर पर बारकोड के साथ कमल नाथ का फोटो भी था और लिखा है, करप्शन पटेल , 70 प्रतिशत लाओ और काम कराओ। इस पोस्टर को आरके दोगने ने अपने फेस बुक पेज पर भी शेयर किय जिसमें उन्होंने लिखा , “मंत्री जी को जन्मदिन की बहुत-बहुत बधाई” और पोस्टर शेयर करते ही बवाल मच गया. आरके दोगने के फेसबुक पोस्ट पर बीजेपी कार्यकर्ताओं कि नराज़गी दिखी और कमल पटेल के एक समर्थक ने हरदा के सिविल थाने में मामले के खिलाफ आवेदन दिया और एफआईआर दर्ज कराया। मामला दर्ज होने के बाद कांग्रेस विधायक आरके दोगने ने पत्रकारों से कहा जिस पोस्टर का पोस्ट हमने शेयर किया है उस में किसी का नाम नहीं लिखा है इसलिए इसमें कोई अपराध बनता ही नहीं है, पुलिस दवाब में आ कर काम कर रही है। आपको बता दें वहीं एक स्थानीय कार्यक्रम के मंच से कृषि मंत्री कमल पटेल ने करारा जवाब दिया कहा “मैं डंके कि चोट पर कह सकता हूँ मेरे तीस साल के राजनीतिक जीवन में कोई भी आदमी आकर कहे कि उन्होंने कहीं किसीका भी काम में एक रुपये लगने दिया हो। साथ ही कहा ऐसे आरोपों को लेकर उनके पास कोई सबूत है तो सामने लेकर आये।” हरदा के सिविल थाने के पुलिस अधिकारी ने बताया कि आरके दोगने के खिलाफ धारा 469 का मामला दर्ज किया गया है। . ये भी पढ़ें- कांग्रेस विधायक विपिन वानखेड़े को हुई 1 साल की सज़ा…