Aayudh

शाहरुख खान की नई फिल्म ‘डंकी’ हो रही है बड़ी हिट!

बॉलीवुड के बादशाह, शाहरुख खान,की फिल्म डंकी हो चुकी है। फिल्म रिलीज के पहले दिन ही बेहतर प्रदर्शन कर रही है। हिरानी के निर्देशन में बनी यह फिल्म दर्शकों को पसंद आ रही है, और फिल्म के पहले दिन के पहले शो में फैंस का उत्साह देखा गया है। फिल्म को देखने के बाद किंग खान के फैंस उनकी एक्टिंग की जमकर तारिफ कर रहे है। फिल्म का रिव्यू फिल्म का पहला हाफ चरित्रों की कहानी में लगातार ध्यान दिया गया है, जिसमें कॉमेडी का हिस्सा भी है। तापसी पन्नू, अनिल ग्रोवर, विक्रम कोचर, बोमन ईरानी ने अपने रोल्स में शानदार प्रदर्शन किया हैं। शाहरुख खान की अद्वितीय एक्टिंग का जलवा फिल्म में दिखा, हालांकि कुछ लोगों को उनके बोलने का लहजा थोड़ा अजीब लग सकता है। ये भी पढ़े-26 एथलीट्स को दिए जाएंगे अर्जुन अवॉर्ड, क्रिकेटर मोहम्मद शमी दिलचस्प कहानी फिल्म का सेकेंड हाफ समय लैप्स के साथ शुरू होता है और यह दर्शकों को एक दिलचस्प मोड़ पर ले जाता है। इमोशनल स्टोरीटेलिंग के माध्यम से फिल्म दर्शकों को गहरे भावनाओं के साथ जोड़ती है, और हिरानी ने इसमें कमाल किया है। फैंस का उत्साह फिल्म के रिलीज होते ही थिएटर के अंदर और बाहर, फैंस ने धूमधाम से फिल्म का स्वागत किया है। शाहरुख की एंट्री पर लोगों का क्रेज बढ़ गया, और सोशल मीडिया पर वीडियोज़ वायरल हो रहे हैं जिनमें लोग ‘किंग खान’ के नाम पर हूटिंग करते हुए दिखे गए हैं। स्पेशल स्क्रीनिंग और रिएक्शन फिल्म की स्पेशल स्क्रीनिंग यशराज के स्टूडियोज में बड़े धूमधाम से हुई है, जिसमें स्टारकास्ट समेत बॉलीवुड के कई एक्टर्स मौजूद थे। गौरी और अबराम को भी फिल्म पसंद आई है, और अबराम का कहना है कि वह हर पल ‘Lavatory’ जाना चाहता है। निष्कर्ष ‘डंकी’ एक बेहतरीन इमोशनल फिल्म है जो दर्शकों को गहरी भावनाओं के साथ जोड़ती है। शाहरुख खान की अद्वितीय एक्टिंग और हिरानी की कहानीबद्धता ने फिल्म को एक नया दर्जा दिया है। ये भी पढ़े- अब स्कूल अपनी मर्जी से नहीं बना सकेंगे छात्रों को सांता क्लॉज

26 एथलीट्स को दिए जाएंगे अर्जुन अवॉर्ड, क्रिकेटर मोहम्मद शमी

इस साल मिलने वाले खेल अवॉर्ड्स के लिए एथलीट्स के नामों का ऐलान हो गया है। सबसे बड़ा सम्मान, खेल रत्न अवॉर्ड, बैडमिंटन की स्टार जोड़ी चिराग शेट्टी और सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी को मिलेगा। अर्जुन अवॉर्ड के लिए स्टार क्रिकेटर मोहम्मद शमी भी शामिल होंगे। यह सम्मान 9 जनवरी 2024 को राष्ट्रपति भवन में आयोजित प्रोग्राम के दौरान प्रदान किए जाएंगे, जिसकी घोषणा खेल मंत्रालय ने की है। आपको बता दें क्रिकेटर में केवल मोहम्मद शमी का ही नाम शामिल है। ये भी पढ़े- जिस पत्थर की कर रहे थे सदियों से पूजा वो निकला डायनासोर का अण्डा इसी के साथ खेल का सबसे बड़ा सम्मान खेल रत्न अवॉर्ड से चिराग शेट्टी और सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी को सम्मानित किया जाएगा। सभी अवॉर्ड्स खिलाड़ियों को उनके शानदार प्रदर्शन के लिए प्रदान किए जाएंगे, और इन चयनों पर समितियों की सिफारिशों और उचित जांच के आधार पर सरकार ने निर्णय लिया है। राष्ट्रीय खेल पुरस्कारों में ब्लाइंड क्रिकेट के खिलाड़ी को अर्जुना कुमार और पैरा कैनोइंग में प्राची यादव के साथ-साथ पुरे 26 खिलाड़ीयों को अर्जुना पुरस्कार दिए जाएंगे। क्रिकेटर मोहम्मद शमी के अलावा 25 और खिलाड़ी ओजस प्रवीण देवताले-तीरंदाजीअदिति गोपीचंद स्वामी-तीरंदाजीश्रीशंकर-एथलेटिक्सपारुल चौधरी-एथलेटिक्समोहम्मद हुसामुद्दीन-एथलेटिक्सआर वैशाली-शतरंजमोहम्मद शमी- क्रिकेटअनुश अग्रवाल-घुड़सवारीदिव्यकृति सिंह – घुड़सवारी ड्रेसेजदीक्षा डागर-गोल्फकृष्ण बहादुर पाठक – हॉकीसुशीला चानु – हॉकीपवन कुमार – कबड्डीरितु नेगी – कबड्डीनसरीन – खो-खोपिंकी – लॉन बॉल्सऐश्वर्या प्रताप सिंह तोमर-शूटिंगईशा सिंह – शूटिंगहरिंदर पाल सिंह-स्क्वैशअयहिका मुखर्जी-टेबल टेनिससुनील कुमार-रेसलिंगअंतिम-रेसलिंगरोशीबिना देवी-वुशुशीतल देवी-पैरा आर्चरीअजय कुमार-ब्लाइंड क्रिकेटप्राची यादव-पैरा कैनोइंग ये भी पढ़े- बॉलीवुड छोड़ राजनीति में उतरेंगी कंगना रनौत

बॉलीवुड छोड़ राजनीति में उतरेंगी कंगना रनौत

बॉलीवुड में अपना जलवा बिखेरने के बाद कंगना रनौत अब जारनीति में तहलका मचाने आ रही है। ‘Queen’ और Tanu Weds Manu जैसी ब्लॉकबास्टर फिल्मों में काम करने के बाद कंगना ने बॉलीवुड में एक अलग ही पहचान बना ली है। Queen अब राजनीति के मैदान में उतरने के लिए तैयार हैं। चर्चा में है कि कंगना रनौत लोकसभा चुनाव में भाग लेंगी, जिसे उनके पिता अमरदीप रनौत ने कन्फर्म किया है। उन्होंने स्पष्ट किया है कि कंगना भाजपा पार्टी के टिकट पर चुनाव लड़ेंगी, लेकिन चुनावी क्षेत्र का निर्धारण पार्टी करेगी। कंगना ने भगवान की कृपा के साथ गुजरात के द्वारका में मीडिया से बातचीत करते हुए यह भी कहा है कि वह चुनाव लड़ेंगी, और इसके बाद से ही राजनीतिक खबरें बढ़ीं। हाल ही में उन्होंने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के कार्यक्रम में भाग लिया और फिर मनाली वापस गईं। आपको बता दें की कंगना हिमाचल प्रदेश के भांबला गांव की रहने वाली हैं, लेकिन अब वह अपने मनाली के नए घर में परिवार के साथ रहती है। उनकी मुलाकात भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा से हुई थी जिससे चुनाव की चर्चाएं और बढ़ीं। ये भी पढ़े- जिस पत्थर की कर रहे थे सदियों से पूजा वो निकला डायनासोर का अण्डा पिता ने भी किया ये दावा उनके पिता ने मीडिया को बताया कि उनकी बेटी भाजपा के टिकट पर ही चुनाव लड़ेंगी, लेकिन यह किस सीट से होगा, यह पार्टी फैसला करेगी। हालाकि अनुमान लगाया जा रहा है कि गुजरात, उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र, चंडीगढ़ या फिर हिमाचल प्रदेश से चुनाव लड़ सकती है. कंगना का परिवार हमेशा से बीजेपी का समर्थन करता आया है और उन्होंने अब तक इंडस्ट्री में ग्लैमर और राजनीतिक क्षेत्रों में अपनी पहचान बनाई है। उनकी आगामी फिल्म ‘इमरजेंसी’ में वह पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के रोल में नजर आएंगी। ये भी पढ़े- अब स्कूल अपनी मर्जी से नहीं बना सकेंगे छात्रों को सांता क्लॉज

जिस पत्थर की कर रहे थे सदियों से पूजा वो निकला डायनासोर का अण्डा

आज कल कुछ भी हो सकता है कुछ भी आप सोचियें एक पत्थर जिसकी आप सदियों से पूजा कर रहे हैं अचानक पता चले कि वह एक डायनासोर का अण्डा है। उस पत्थर से आपकी जो श्रद्धा है क्या वही खत्म हो जाएगी। ये कोई कहानी नहीं है एैसा सच में हुआ है। आपको बता दें कि धार जिले के पाड़लिया गांव में हुए एक अजीबोगरीब मामले की चर्चा हो रही है। गांव वाले सालों से जिन पत्थरों को कुल देवता मानकर पूजा अर्चना कर रहे थे, वह करोड़ों वर्ष पहले के डायनासोर के अंडे निकले हैं। नर्मदा घाटी का यह इलाका करोड़ों वर्ष पहले डायनासोर युग से जुड़ा है और करीब 6.5 करोड़ साल पहले डायनासोर के क्षेत्र के रूप में जाना जाता था। हालांकि, अब प्रशासन ने इस अजीबोगरीब मामले में सहायक होने के लिए अंडों की जांच शुरू की है। स्थानीय डायनासोर विशेषज्ञ विशाल वर्मा ने बताया कि हाल ही में तीन वैज्ञानिकों का वर्कशॉप हुआ था, जिसमें वे गांव के लोगों द्वारा पूजे जाने वाले 18 सेंटीमीटर व्यास के गोल पत्थरों की जांच करने में संलग्न थे। ये भी पढ़े- एक दिन के अंदर देश भर में कोरोना से हुई 500 मौत वैज्ञानिकों ने की पत्थर की जांच वैज्ञानिक डॉ. महेश ठक्कर, डॉ. विवेक वी कपूर, और डॉ. शिल्पा ने गांव वालों के इस अनोखे पूजा-पाठ को देखकर हैरानी जताई। जांच में पता चला कि गोल पत्थरों की आकृति वास्तव में डायनासोर के अंडों की है, जिसे गांव वाले देवता मानकर पूजते थे। ग्रामीण वेस्ता पटेल ने बताया कि गोल पत्थरों में उनके काकर भैरव वास करते हैं और यह देव पूरे गांव पर कोई संकट नहीं आने देते हैं। लखनऊ से आई वैज्ञानिक टीम ने इस अनोखे मामले की जांच करते हुए पता लगाया कि नर्मदा घाटी के क्षेत्र में डायनासोर के फॉसिल्स जगह-जगह दबे-बिखरे पड़े हैं। मांडू में इसी उद्देश्य से पार्क बनाया जा रहा है ताकि फॉसिल्स को संरक्षित किया जा सके। ये भी पढ़ो-आदिपुरूष के बाद अब हनुमान फिल्म पर हो सकता है विवाद

शुरू हो गया है IPL का मिनी ऑक्शन, लग चुकी है बेहतरीन को चुनने की होड़

जल्द ही IPL का त्यौहार शुरू होने वाला है। 19 दिसंबर यानि आज IPL का मिनी ऑक्शन के लिए सभी 10 टीमों की रणनीति क्या होगा। इस बार कौन किस खिलाड़ी IPL का मिनी ऑक्शन में कैसे बोली लगाएगा, आज इस पर सभी फैंस की अपने पसंदीदा प्लेयर्स पर नजर रहेगी। आप सभी को तो पता है कि वही टीम ज्यादा मुकाबला जीतती है, जिनका कॉम्बिनेशन सबसे बेहतर रहा है। इसी के साथ IPL में चेन्नई सुपर किंग्स: बेन स्टोक्स नही रहेंगे, इसका कारण है उनकी सेहत ठिक ना होना। अब देखना ये है कि IPL में इनकी जगह कौन लेगा। इसी बीच एक खबर और वायरल हो रही है। पिछले दिनों अफगानिस्तान के खिलाड़ी नवीन उल हक का किसी बात को लेकर विराट कोहली से झगड़ा चल रहा था। विश्व कप 2023 में दोनों के बीच सब कुछ अच्छा हो गया था। लेकिन नवीन उल हक की मुसिबते खत्म नही हुई है। 24 साल के अफगानिस्तानी तेज गेंदबाज नवीन पर अब इंटरनेशनल लीग टी20 में 20 महीनों का प्रतिबंध लग गया है. ये भी पढ़े- मथुरा श्रीकृष्ण जन्मभूमि पर आया इलाहाबाद हाईकोर्ट का फैसला चेन्नई सुपर किंग्स इस बार बेन स्टोक्स की अनुपस्थिति से चेन्नई को विचार करना होगा कि कौन होगा वह ऑलराउंडर जो उनकी जगह ले सकता है। अंबति रायडू की भरपूर जगह के लिए भी एक ठोस योजना बनाना होगा। दिल्ली कैपिटल्स हर्षल पटेल, शार्दुल ठाकुर, वानिंदु हसारंगा, और जोश इंग्लिश को खरीदने से दिल्ली कैपिटल्स अपनी टीम को और भी मजबूत कर सकती हैं। प्रियांश राणा को भी मिल सकता है महत्वपूर्ण भूमिका। गुजरात टाइटन्स हार्दिक पंड्या की वापसी से गुजरात की टीम ने ऑलराउंडर्स को ध्यान में रखा है, जैसे कि शार्दुल, रचिन रवींद्र, डेरिल मिचेल, और अजमतुल्लाह ओमरजई। कोलकाता नाइट राइडर्स गेंदबाजों की कमी को देखते हुए कोलकाता को तेज गेंदबाजों की तलाश होगी, जैसे कि मिचेल स्टार्क, पैट कर्मिस, हर्षल पटेल और रचिन रवींद्र। लखनऊ सुपर जायंट्स लखनऊ को तेज पेसर्स की आवश्यकता है और वे गेराल्ड कोएट्जी, दिलशान मदुशंका, मिचेल स्टार्क, और जोश हेजलवुड के साथ इस प्रयास में जुट सकती हैं। मुंबई इंडियंस मुंबई को जोफ्रा ऑर्चर की कमी को पूरा करने के लिए अपने उपकप्तान और मैनेजमेंट को ध्यान में रखना होगा। वहीं, टीम अभकैप्ड खिलाड़ियों पर भी बड़ा ध्यान देगी। सनराइजर्स हैदराबाद इस टीम को तेज गेंदबाज की आवश्यकता है और ऐसा करने के लिए ऑस्ट्रेलिया के स्टार्क, हेजलवुड, और कर्मिस पर ध्यान केंद्रित कर सकती है। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू इस टीम ने हर्षल पटेल को छोड़कर विदेशी तेज गेंदबाज को लाने के लिए कड़ी कोशिश की है, जैसे कि इंग्लैंड के गस एटिंक्सन और रीस टॉप्ले। पंजाब किंग्स पंजाब को भारतीय तेज गेंदबाजों की जरूरत है और उमेश यादव, शार्दुल ठाकुर, और हर्षल पटेल पर विचार करेगी। रचिन रवींद्र को लाने से टीम का कॉम्बिनेशन और बेहतर हो सकता है। राजस्थान रॉयल्स वैसे तो राजस्थान की पुरी टीम कागज पर काफी मजबूत है। राजस्थान की टीम आज के ऑक्शन में लोकल खिलाड़ियों को खरीदकर चालाकी दिखा सकती है। इस टीम में डोमेस्टिक सर्किट में शानदार प्रदर्शन करने वाले प्लेयर्स दिखाई दे सकते है। ये भी पढ़े- साल 2024 में शनि इन राशियों पर रहने वाले है मेहरबान

साल 2024 में शनि इन राशियों पर रहने वाले है मेहरबान

साल 2024 शनि का साल है। दरअसल, 2024 का नंबर 8 है, जो शनि का नंबर है। इसलिए, इस वर्ष में शनी से विभिन्न राशियों को अच्छे परिणाम मिलेंगे, लेकिन कई राशियां शनि के नकारात्मक प्रभाव का सामना करेंगी। शनि 2024 में कुंभ राशि में रहेंगे, लेकिन इसका मतलब यह नहीं कि शनि किसी राशि को प्रभावित नहीं करेगा। एैसा कहा जा रहा है कि इस साल शनि ठिक 30 जून को पीछे की ओर बक्री होंगे लेकिन फिर वह 15 नवंबर को फिर से मार्गी हो जाएंगे। ये भी पढ़े- मथुरा श्रीकृष्ण जन्मभूमि पर आया इलाहाबाद हाईकोर्ट का फैसला इसी के साथ नक्षत्र गोचर के अनुसार, 6 अप्रैल को शनि पूर्वा भाद्रपद में चले जाएंगे, इसके बाद ही 3 अक्टूबर को शतभिषा और 27 दिसंबर को फिर से भाद्रपद में वापस चले जाएंगे। कन्या राशि वालों के लिए शनि से अच्छी हेल्थ मिलेगी, किसी भी काम की नई शुरुआत के लिए दिन अच्छा है, इसके बाद देश से बाहर जाने वाले व्यक्तियों को भी मौका मिलेगा। तुला राशि वालों को भी नौकरी में तरक्की के मौके मिलेंगे। कुंभ राशि वालों को थोड़ा दिक्कत है उनको ब्लड सरकुलेशन संबंधी समस्याओं से बचकर रहना होगा, घूमने का प्लान बना सकते हैं, लेकिन कोई भी खास फैसला लेते समय अच्छे से सोच लें। धनु राशि वालों के लिए भी मन थोड़ा परेशान रहेगा। इस राशि के लोगों के लिए साल भर थोड़ा नेगेटिव माहौल रहेगा, लेकिन आप को इस परेशानि से बाहर निकलने के लिए शनि के उपाय आपको राहत दिला सकते हैं। शनि की साढ़ेसाती और ढैय्या वालों पर इस नक्षत्र परिवर्तन का सबसे अधिक प्रभाव पड़ेगा। इस समय कर्क, वृश्चिक राशि पर शनि की ढैय्या चल रही है और मकर, कुंभ और मीन वाले तो अच्छे से पढ़े ये आर्टिकल उन से तो शनि की साढ़ेसाती चल रही है। ये भी पढ़े- ज्ञानवापी और मथुरा श्रीकृष्ण जन्मभूमि पर आया बड़ा फैसला जानिए पूरी रिपोर्ट

नहीं रहा भारत का सबसे बड़ा शत्रु गैंगस्टर दाऊद इब्राहिम, जहर से हुई मौत

भारत का शत्रु गैंगस्टर दाऊद इब्राहिम पाकिस्तान के एक अस्पताल में अंतिम सांसें ले रहा है, जहां उसे जहर दिए जाने का दावा किया जा रहा है। एैसी खबर सामने आई है कि दाऊद को जहर उसी के किसी करीबी ने दिया है. दाऊद पिछले 30 सालों से पाकिस्तान में छिपकर बैठा था. दाऊद इब्राहिम, 1993 के मुंबई बम धमाके का आरोपी है और अमेरिका ने भी उसे आतंकी घोषित किया है। दाऊद का मुख्य ठिकाना कराची के क्लिफ्टन रोड पर स्थित व्हाइट हाउस बंगला है, जहां वह अपने परिवार के साथ रहता है। इसके अलावा, कराची में डिफेंस हाउसिंग कॉलोनी में बंगला नंबर-37 भी है, जो उसका दूसरा ठिकाना है। भारतीय एजेंसियां ने उसकी कॉल डिटेल्स से लेकर उसकी आवाज तक का पता किया है। उसका परिवार हाजी मस्तान गैंग से जुड़ा हुआ था, लेकिन 90 के दशक में उसका नाम मुंबई के अंडरवर्ल्ड में बहुत ही तेजी से उभरा। एस हसन जैदी की किताब ‘डोंगरी टू दुबई’ के अनुसार, यह कहानी 1986 में हुई थी, जब पुलिस ने दाऊद की खोज में आगे बढ़ना शुरू किया था। ये भी पढ़े- कौन हैं छत्तीसगढ़ के ईश्वर साहू जिसने तय किया मजदूर से विधायक का सफर दाऊद और मेहजबीन की शादी के सिरे सप्ताह बाद ही पुलिस ने अंडरवर्ल्ड सदस्यों पर कड़ी कार्रवाई करना शुरू किया था, जिससे दाऊद को समझ में आया कि मुंबई में रहना मुश्किल है। एक रात, क्राइम ब्रांच की टीम ने डी कंपनी के मुख्यालय मुसाफिरखाना में छापा मारा। पुलिस अधिकारी हैरान थे क्योंकि इमारत के लोग कभी भी सोते नहीं थे, खासकर दाऊद के आलीशान ऑफिस के लोग। क्राइम ब्रांच ने हर कमरे की जाँच की और पुलिस ने उस रात दाऊद के चचेरे-ममेरे भाइयों और उनके गुर्गों को ही गिरफ्तार किया। पुलिस कमिशनर डीएस सोमन ने दाऊद को पकड़ने के लिए त्वरित वारंट जारी किया था, लेकिन दाऊद ने उच्चस्तरीय नेटवर्क के साथ भारत छोड़ने का निर्णय लिया और रातोंरात गायब हो गया। वह बिना पासपोर्ट के दुबई पहुंचा था, क्योंकि उसका पासपोर्ट पहले ही क्राइम ब्रांच की कस्टडी में था. ये भी पढ़े- फिल्म डंकी को लेकर शाहरूख खान के इस बयान से मच सकता है बवाल

फिल्म डंकी को लेकर शाहरूख खान के इस बयान से मच सकता है बवाल

2023 का साल किसी के लिए बहुत अच्छा था तो किसी के लिए थोड़ा खराब लेकिन फिल्मी दुनिया के किंग खान के लिए ये साल सबसे अच्छा साल था. साल के शुरूआती दिन में इनकी फिल्म ‘पठान’ ने अपना जलवा दिखाया. इसके बाद साल के बीच में ‘जवान’ जवान फिल्म की कहानी एैसी थी कि शायद ही शाहरूख खान के किसी फैन को ये फिल्म पसंद नहीं आई हो. अब साल 2023 खत्म होने वाला है जिसके पहले खान अपने फैंस को एक बार फिर ऐसी कहानी दिखाने वाले है जो किसी फिल्म ने नहीं दिखाई है. 21 दिसंबर को ‘डंकी’ का इंतेजार खत्म हो जाएगा. इसके पहले ही किंग खान ने कुछ खुलासे कर दिए हैं. खान ने बताया कि उन्होंने अब तक जितनी भी फिल्में की हैं, डंकी उन सभी में फिल्मों से काफी अलग है. किंग खान ने बताया कि डंकी एक लव स्टोरी है, लेकिन वैसी बिल्कुल नहीं, जैसी उन्होंने अब तक की है. शाहरुख बोले- हमने जब फिल्म को पहली बार देखा था. हमें लगा कि राजू सर ने एक ऐसी लव स्टोरी फिल्म बनाई है, जो दिल को छू लेती है. ये भी पढ़े- जानिए क्रिसमस से जुड़ी कुछ धार्मिक और सांस्कृतिक बातें यह अपने देश के प्रति प्यार को दर्शाती है. डंकी में कुछ एक्शन भी है, जो हिरानी की अब तक की फिल्मों में नहीं देखा गया. किंग खान बोले फिल्म के कई सीक्वेंस मेरे लिए बिल्कुल नए जैसे थे. और शाहरूख ने बताया कि कई लोग अपना देश छोड़कर दूसरे मुल्कों में रहते हैं. कुछ लोगों ने तो दुबई को ही अपना दूसरा घर बना लिया है. आप सभी अपने घर से दूर हैं, लेकिन आपने एक नया घर अपना लिया है. लेकिन फिर भी आपको अपने घर से कितना प्यार है और अपने घर जाने की कितनी इच्छा है. डंकी फिल्म में भी पुरी यहीं कहानी है. साथ ही किंग खान ने अपने फैंस से गुजारीस की कि लोग फिल्म देखने अपने परिवार और बच्चों के साथ जाए. इस फिल्म में काफी अच्छी बातें कही गई है जो आप सभी को अपने बच्चों को भी दिखानी चाहिए. फिलहाल तो इसकी बुकिंग जोरों-शोरो से चल रही है. अब देखते है रिलीज के बाद फैंस शाहरूख की इस फिल्म को कितना प्यार देते हैं. ये भी पढ़े- फरमान जिसमें औरंगजेब ने दिया श्रीकृष्ण जन्मभूमि मंदिर तुड़वाने का आदेश

कुछ खास जगहं जहा आप नया साल 2024 पर घूमने जा सकते है

हम सभी को नया साल 2024 नई आशाएं, उम्मीदें, नए सपने, नए लक्ष्य और नए आइडियाज की उम्मीद देता है, इसलिए सभी लोग खुशी से नए साल का स्वागत करते है। नववर्ष आगमन की खुशी में कई स्थानों पर पार्टियों का आयोजन किया जाता है, जिसमें नाच-गाना और स्वादिष्ट व्यंजनों के साथ-साथ मजेदार खेलों के जरिए मनोरंजन किया जाता है। तो कोई कहीं घूमने जाना चाहता है. नया साल 2024 की छुट्टियों के दौरान आप सब सोच रहे होंगे की कहा घूमने जाया जाए. हम कुछ एैसी जगह बताएंगे आपको जहां पर आप अपने दोस्तों और पुरे परिवार के साथ नए साल की छुट्टी में घूमने जा सकेंगे. इन जगहों पर आप 25 दिसंबर से नया साल 2024 तक घूम सकते हैं. ये सिर्फ़ कुछ सुझाव हैं, लेकिन आप अपनी पसंद के हिसाब से इनमें से किसी भी स्थान को चुन सकते हैं। Goa, India नए साल के इस मौके पर गोवा का सुंदर समुद्र तट, पार्टी वाइब, और रात के चमकीले आंवले आपको मनोहर बना सकते हैं। Paris, France इस रोमांटिक शहर में नए साल का आगमन आपको आईना ईफेल टॉवर के साथ निकालने का सुनहरा अवसर प्रदान कर सकता है। New York City, United States टाइम्स स्क्वेयर पर नीले रंग के बूटी और दीप संगीत के साथ न्यूयॉर्क का नए साल स्वागत करना एक अद्वितीय अनुभव हो सकता है। Sydney, Australia हार्बर ब्रिज पर नए साल की शुरुआत देखने के लिए सिडनी एक अद्भुत विकल्प है, जिसमें आसमान में फिरफिरा आत्मविश्वास है। Tokyo, Japan जापान की राजधानी में नए साल की पूजा, श्रीने में भ्रमण और ट्रेडिशनल new year काउंटडाउन के अद्वितीय सुखद अनुभव का आनंद लें। ये भी पढ़े- कुछ ऐसे आर्टिस्ट जिनको लाइव परफॉरमेंस देते हुए आया हार्ट अटैक

कुछ ऐसे आर्टिस्ट जिनको लाइव परफॉरमेंस देते हुए आया हार्ट अटैक

दुनिया में कभी-कभी कुछ ऐसी घटनाए हो जाती है जो अपने पिछे कई बड़ी परेशानियां भी छोड़ जाती हैं। ऐसी भी घटनाए हो जाती है जब आपके आस-पास लाखों लोग होते हैं पर कोई आपको बचा नही पाता। शायद किसी ने ये सही ही कहा है कि जो किस्मत में लिखा होता है उसे कोई टाल नही सकता है। फिल्म और म्यूजिक इंडस्ट्री मे ऐसी कई घटनाएं होती है, जो फैंस को हैरान परेशान कर जाती हैं। ज्टादातर एैसी घटनाए लाइव परफॉरमेंस के समय होती हैं. फिल्म एक्टर श्रेयस तलपड़े के साथ एैसा कुछ ही हुआ है अचानाक उनकी तबीयात खराब हो गई. जब डॉक्टर के पास गए तो पता चला उनको हार्ट अटैक आ गया था. ये पहला केस नही है की किसी एक्टर को शुटिंग के दौरान सेट पर ही हार्ट अटैक आया हो. ऐसा बहुत सी बार हुआ है जब आर्टिस्ट लाइव परफॉरमेंस देते हुए ही अचानक दुनिया छोड़ गए हों। आज हम आपको कुछ ऐसे ही वाकयों के बारे में बता रहे हैं. Begum Akhtar (बेगम अख्तर) बेगम अख्तर, संगीत की मल्लिका-ए-गजल, ने अपनी आवाज के जादू से फैंस को हेरान कर रखा था। उनकी मौत 1974 में एक कॉन्सर्ट के दौरान हुई, जब उन्होंने स्ट्रेस के कारण गाने के दौरान उच्च आवाज में गाया और उनकी तबीयत बिगड़ गई। Pedro Enrique (पेड्रो एनरिक) ब्राजील के गॉस्पल सिंगर पेड्रो हेनरिक की मौत 13 दिसंबर 2023 को हुई, जब उन्होंने एक धार्मिक इवेंट में परफॉर्म करते हुए अचानक स्टेज पर गिरकर बेहोश हो गए। इस वाकये का वीडियो वायरल हो गया। Krishnakumar Kunnath (केके) बॉलीवुड के सिंगर केके की मौत 31 मई 2022 को हुई, जब वह कोलकाता में लाइव परफॉरमेंस कर रहे थे. लाइव परफॉरमेंस के दौरान तबीयत बिगड़ी और वे बेहोश हो गए। कई कोशिशों के बावजूद उन्हें बचाया नहीं जा सका। Alummoodan ( अलमुदन) मलयालम फिल्मों के एक्टर Alummoodan की मौत फिल्म Adwaitham के सेट पर हुई, जब उन्हें हार्ट अटैक हुआ। उन्होनें अपने आखिरी शब्दों में मोहनलाल की फिल्म के डायलॉग का उपयोग करके बचा लेने की प्रार्थना की। Adava Basheer (एडाया बशीर) मलयालम सिंगर एडावा बशीर की मौत भी लाइव परफॉरमेंस के दौरान हुई, जब उन्हें हार्ट अटैक आया और वे स्टेज पर गिर पड़े। उन्हें अस्पताल ले जाने के बावजूद भी लोग बचा नही पाए. जब उनकी मौत हुई तब उनकी उम्र 78 साल थी. ये भी पढ़े- देखिए आखिर क्या है डिप्टी सीएम दीया कुमारी की बैग्राउंड स्टोरी