हम जानेंगे कि कब और क्यों मनाया जाता है वैलेंटाइन वीक (Valentine Week)

आज कल के युवा फरवरी महिने में आने वाले वैलेंटाइन वीक का बेसब्री के इंतजार करते रहते हैं। फरवरी के महिने में एक हफ्ता एैसा आता है जिसमें पूरे 7 दिन युवा अपने साथी को तरह-तरह के उपहार देते है। इस आर्टिकल में वैलेंटाइन वीक (Valentine Week) का संक्षिप्त विवरण दिया गया है, जिसमें रोज़ डे से लेकर किस डे तक शामिल है। रोज़ डे (7 फरवरी)- सप्ताह की शुरुआत में, रोज़ डे को प्यार के प्रतीक के रूप में गुलाबों का आदान-प्रदान करके मनाया जाता है। गुलाब का प्रत्येक रंग एक अलग अर्थ रखता है; गहरे प्यार के लिए लाल, दोस्ती के लिए पीला, पवित्रता के लिए सफेद आदि। प्रपोज डे (8 फरवरी)- इस दिन लोग अपनी भावनाओं का इजहार करते हैं और अपने प्रियजनों को प्रपोज करते हैं। यह रिश्ते में अगला कदम उठाने का दिन है। चॉकलेट डे (9 फरवरी)- जब जोड़े चॉकलेट का आदान-प्रदान करते हैं तो मिठास केंद्र स्तर पर आ जाती है, जिससे उनके रिश्ते में एक सुखद स्पर्श जुड़ जाता है। टेडी डे (10 फरवरी)- इस दिन नरम और गले लगाने वाले टेडी बियर उपहार में दिए जाते हैं, उपहार देने से आपका रिश्ता और मजबूत होता है। मेरी माने तो हर हर किसी को अपने दोस्तों को समय-समय से उपहार देने चाहिए। प्रॉमिस डे (11 फरवरी)- जोड़े एक-दूसरे से वादे करते हैं, जिससे रिश्ते के प्रति उनकी प्रतिबद्धता और समर्पण मजबूत होता है। गले लगाने का दिन (12 फरवरी)- इस दिन दोस्त एक दूसरे को गले लगाते है। गले लगाने से दोस्तो के बीच कई सारी ग़लतफ़ैमीयां खत्म हो जाती है। इससे उनके बीच का रिश्ता और मजबूत होता है। किस डे (13 फरवरी)- वैलेंटाइन वीक (Valentine Week) से पहले, किस डे चुंबन के माध्यम से प्यार की अभिव्यक्ति का प्रतीक है, जो भागीदारों के बीच गहरे संबंध का प्रतीक है। ये भी पढ़े- बॉबी देओल के 55वें जन्मदिन पर फिल्म कंगुवा की पहली झलक सामने आई
बॉबी देओल के 55वें जन्मदिन पर फिल्म कंगुवा की पहली झलक सामने आई

एक समय था जब एैसा लग रहा था बॉलीवुड से बॉबी देओल का करियर पूरी तरह से ख्तम हो गया है। ये बात हम नहीं बोल रहे है एैसा खुद बॉबी बोल रहे थे। एनिमल फिल्म ने बॉबी का पूरा करियर बदल दिया है। इसी के साथ बॉबी अपने 55वें जन्मदिन पर एक और बड़ी फिल्म का आगाज कर रहे है। जन्मदिन के खास मौके पर उस फिल्म का पहला लुक शेयर किया गया है। आपको बता दें एनिमल के बाद बॉबी साउथ एक्टर सूर्या की फिल्म ‘कंगुवा’ में एक बार फिर विलेन का रोल करने जा रहे है। फिल्म का पहला लुक देखने के बाद फैंस इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे है। एनिमल से भी डरावना किरदार मिला है। एनिमल से भी डरावना कंगुवा में दिखेंगे बॉबी देओल बॉबी के 55वें जन्मदिन पर कंगुवा फिल्म का पहली झलक सामने आई है। जिसमें बॉबी देखने में डरामने लग रहे है। फिल्म कंगुवा में बॉबी उधिरन का रोल कर रहे है। अभिनेत्रा के इस रूप को देखने के बाद ये पता लगाया जा सकता है कि फिल्म कितनी जबरदस्त होने वाली है। एक्टर की पहली साउथ फिल्म है। फिल्म कंगुवा की टीम नें बॉबी देओल को उनके जन्मदिन पर बधाई देते हुए लिखते है- ‘निर्दयी, ताकतवर, यादगार. हमारे #Udhiran, बॉबी देओल सर को जन्मदिन की बहुत- बहुत शुभकामनाएं. फिल्म के सुपरस्टार ने एक्टर को बधाई दी कंगुवा की टीम के साथ ही फिल्म के सुपरस्टार सुर्या ने बी बर्थडे बॉय को जन्मदिन की बधाई दी है। ये फिल्म के. ई. ज्ञानवेल राजा बना रहे है। इसके पहले ज्ञानवेल सर ने कई सारी बड़ी फिल्में बनाई है। आपको बता दें की ज्ञानवेल ने साउथ इंडियन फिल्म इंडस्ट्री का एक बड़ा नाम है। इन्होंने ‘सिंघम’ सीरीज, ‘परुथी वीरन’, ‘सिरुथाई’, ‘कोम्बन’, ‘नान महान अल्ला’, ‘टेडी’ और ‘मद्रास’, जैसी बड़ी फिल्में बना चुके है। अभी की बात करे तो ‘पाथु थाला’ फिल्म भी उन्होंने ही बनाया है। ये भी पढ़े- नीतीश कुमार का स्वागत करने तैयार हैं भाजपा, आज होगा अंतिम फैसला
फिल्म ‘लगान’ के डायरेक्टर ने बताया कैसे मिली आमिर खान की फिल्म को पहचान

आमिर खान की ऑस्कर नॉमिनेटेड फिल्म “लगान,” जो 2001 में रिलीज हुई थी, ‘लगान’ Lagaan ने दर्शकों को अपनी कहानी और उम्दा प्रस्तुति के साथ दिवाना बना लिया था। इसके बाद भी, कुछ इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल्स ने इसे दिखाने से मनाकर दिया था, लेकिन फिल्म के डायरेक्टर आशुतोष गोवारिकर ने खुलासा किया कि उन्हें इसे दिखाने के लिए लोकार्नो फिल्म फेस्टिवल के डायरेक्टर से रिक्वेस्ट करनी पड़ी थी। गोवारिकर ने बताया कि फिल्म को कई फिल्म फेस्टिवल्स में शामिल कराने में कठिनाई हुई, क्योंकि उन्हें बस यही सुनने को मिल रहा था कि फिल्म इंटरेस्टिंग नहीं है और काफी लंम्बी भी है। लेकिन लोकार्नो में फिल्म दिखाने के बाद, इसे ऑडियन्स ने बड़ा प्यार दिखाया और ऑस्कर नॉमिनेशन भी मिला। फिल्म की लंबाई 3 घंटे 42 मिनट थी, लेकिन यह दर्शकों को कहीं भी बोरिंग नहीं लगी और उन्हें इसका समर्थन दुनियाभर के फिल्म फेस्टिवल्स में मिला। फिल्म लगान (Lagaan) ने एैसे बनाई अपनी जगह गोवारिकर ने बताया कि इसे दुनियाभर की जनता के सामने प्रस्तुत करने का मकसद रखते हुए, उन्होंने फिल्म को फिल्म फेस्टिवल्स में शामिल करने के लिए कई कोशिशें की। लगान के डेब्यू को मिलने में कुछ मुश्किलें आई थीं, लेकिन लोकार्नो में दिखाई गई तीन सीन्स के बाद, फिल्म को हजारों लोगों के सामने ओपन एयर वेन्यू पर प्रस्तुत किया गया। इसके परिणामस्वरूप, फिल्म को ऑडियन्स अवॉर्ड से नवाजा गया और आशुतोष गोवारिकर को फिल्म फेस्टिवल डायरेक्टर ने गले लगाकर रिस्क लेने पर प्रशंसा जताई। लगान ने दिखाया कि एक अच्छी कहानी और उम्दा प्रस्तुति के साथ, किसी भी भूमिका को समझाने में सफल हो सकती है, भले ही शुरूआत में कुछ मुश्किलें आएं। ये भी पढ़े- कौन है वह टॉप3 कंटेस्टेंट जो बिग बॉस 17 में अभी भी अपना गेम खेल रहे हैं
कौन है वह टॉप3 कंटेस्टेंट जो बिग बॉस 17 में अभी भी अपना गेम खेल रहे हैं

OTT प्लेटफॉर्म का सबसे ज्यादा देखा जाने वाला शो बिग बॉस 17 का विन्नर कौन बनेगा? हर बार कि तरह इस बार भी फाइनल में 5 टॉप कंटेस्टेट पहुच गए है। अब देखना ये है कि ट्रॉफी कौन अपने साथ लेकर जाएगा। बिग बॉस 17 का विनर बनने की रेस में अंकिता, मनारा, मुनव्वर आगे चल रहे हैं। लेकिन एैसा लग रहा है जैसे इस बार बिग बॉस की ट्रॉफी चोपड़ा परिवार में जाएगी। फैंस का कहना है कि लास्ट में कुछ भी हो सकता है। ये बिग बॉस का घर है यहां कुछ भी हो सकता है। आइए उन 3 टॉप कंटेस्टेंट के बारे में जानते है। कौन कितना आगे तो कौन कितना पिछे है। बिग बॉस 17 की पहली कंटेस्टेंट अंकिता लोखंडे अंकिता को कौन नहीं जानत है? ये टीवी दुनिया की संस्कारी बहूरानी है। अंकिता बिग बॉस में भी अपना पूरा ससुराल ले आई। कभी मां तो कभी सांस तो कभी पती से झगड़ा होने पर तलाक लेने की बात। अंकिता बिग बॉस के घर में भी एैसे रही जैसे वह अपने ससुराल में है। रोज पती संग झगड़ा प्यार चलता रहा। कुछ लोगों का कहना है कि अंकिता शो में नौटंकी कर रही है। लेकिन अंकिता ने खुद बताया की वह घर पे भी अपने पती के साथ एैसे ही झगड़ा करती रहती है। साथ ही अंकिता लोखंड़े को फैंस का काफी सपोर्ट मिल रहा है। क्या इस बार बिग बॉस की ट्रॉफी अंकिता से जाएंगी? बिग बॉस 17 की दूसरी कंटेस्टेंट मनारा चोपड़ा बॉलीवुड में चोपड़ा सिस्टर्स का जवला हमेशा से कायम रहा है। इस बार एैसा लग रहा है कि बिग बॉस 17 की ट्रॉफी चोपड़ा फैमली में ही जाएगी। मनारा ने सोच लिया है कि मेरी बहनें इतना कुछ कर रही है तो मैं क्यों पिछे रहूं। बिग बॉस के घर में मनारा ने खुद को सबसे अलग रखा। वह एक मजबूत दाव के साथ टॉप 3 में आ गई है। अपने शरारती लुक के साथ मनारा चोपड़ा ने लोगों का दिल जीत लिया है। वैसे तो शो में उनको दोस्तों से ही धोखा मिला लेकिन फिर भी वह अकेले पूरी गेम खेली। लेकिन इतनी मेहनत के बाद भी एैसा लग रहा है कि मनारा शो नहीं जीत पाएंगी। बिग बॉस 17 में सबके फेवरेट मुनव्वर फारुकी कॉमेडी दुनिया में पॉपुलर मुनव्वर फारुकी बिग बॉस 17 में भी छाए हुए है। मुनव्वर इस समय चीटर के नाम से भी फेमस हो रहे है। बिग बॉस 17 मुनव्वर की पर्सनल लाइफ के लिए अच्छा नहीं रहा। कॉमेडी की दुनिया से मुनव्वर में जितनी इज्जत कमाई थी उसकी धज्जियां उड़ गई। फैंस बोल रहे है कि मुनव्वर की हकीकत का पता बिग बॉस के घर में लगा। इतना सब कुछ होने के बाद भी मुनव्वर ने टॉप 3 में अपनी जगह बना ली है। अब एैसा लग रहा है कि मुनव्वर फारूकी ही ट्रॉफी लेकर जाएंगे। मुनव्वर को फैंस का काफी सपोर्ट मिल रहा है । आप को क्या लगता है इस बार मुनव्वर फारूकी अंकिता लोखंड़े को टक्कर दे कर ट्रॉफी अपने साथ लेकर जाएंगे? ये भी पढ़े- इस एयर फोर्स के फाइटर पायलट पर बनी है फिल्म फाइटर
जानिए 26 जनवरी (Republic Day) से जुड़ी ये विशेष जानकारी

प्रत्येक वर्ष 26 जनवरी (Republic Day) को मनाया जाने वाला भारत का गणतंत्र दिवस लाखों लोगों के दिलों में एक विशेष स्थान रखता है। गणतंत्र दिवस उस दिन की याद में मनाया जाता है जब 1950 में भारत का संविधान लागू हुआ था। यह देश के एक संप्रभु, लोकतांत्रिक गणराज्य में परिवर्तन का प्रतीक है। जैसा कि देश इस महत्वपूर्ण अवसर को बड़े ही धूम-धाम के साथ मनाता है। इस दिन हर कोई अपने घर भारत का तिरंगा लेहराता है। स्कूलों में विद्यार्थियों को लड्डू बांटे जाते है। बच्चे स्कूल में संविधन से जुड़ी रोचक बांते करते है। आइए 26 जनवरी (Republic Day) से जुड़े कुछ विशेष पहलुओं का पता लगाएं। संविधान का जन्म- इसी दिन 1950 में भारत सरकार अधिनियम (1935) को प्रतिस्थापित करते हुए भारत का संविधान अपनाया गया था। भारतीय संविधान के मुख्य वास्तुकार डॉ. बीआर अंबेडकर ने सभी नागरिकों के लिए न्याय, स्वतंत्रता, समानता और भाईचारे के सिद्धांतों को सुनिश्चित करते हुए इस स्मारकीय दस्तावेज़ को तैयार करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। भव्य गणतंत्र दिवस परेड- नई दिल्ली में प्रतिष्ठित गणतंत्र दिवस परेड राष्ट्रीय गौरव का एक प्रतिक है। राष्ट्रपति द्वारा औपचारिक रूप से राष्ट्रीय ध्वज फहराने से लेकर विभिन्न राज्यों और सैन्य इकाइयों द्वारा जीवंत प्रदर्शन तक, परेड भारत की विविध संस्कृति और सैन्य शक्ति को प्रदर्शित करती है। 29 जनवरी (Republic Day) को बीटिंग रिट्रीट समारोह समारोह में एक संगीतमय और औपचारिक स्पर्श जोड़ता है। सम्मानित अतिथि परंपरा- भारत के गणतंत्र दिवस की अनूठी विशेषताओं में से एक मुख्य अतिथि के रूप में किसी विदेशी राष्ट्राध्यक्ष को निमंत्रण दिया जाना है। यह परंपरा अंतरराष्ट्रीय कूटनीति और मित्रता के प्रति भारत की प्रतिबद्धता को दर्शाती है। मुख्य अतिथि वैश्विक एकता पर बल देते हुए परेड में भाग लेते हैं। सांस्कृतिक असाधारणता- गणतंत्र दिवस समारोह केवल सैन्य प्रदर्शन के बारे में नहीं है; वे भारत की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत को भी अपनाते हैं। नृत्य प्रदर्शन, लोक कला प्रदर्शन और झांकी प्रस्तुतियों सहित विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम राजपथ पर होते हैं, जो देश की कलात्मक विविधता की झलक पेश करते हैं। वीरता पुरस्कार- गणतंत्र दिवस समारोह का एक और अभिन्न हिस्सा परमवीर चक्र, अशोक चक्र और कीर्ति चक्र जैसे वीरता पुरस्कारों की घोषणा है। ये पुरस्कार राष्ट्र की सुरक्षा में व्यक्तियों के असाधारण साहस और बलिदान का सम्मान करते हैं। पूरे देश में देशभक्ति की भावना- राजधानी में भव्य आयोजनों के अलावा, पूरे भारत में नागरिक कई तरीकों से अपनी देशभक्ति व्यक्त करते हैं। स्कूल, कॉलेज और समुदाय एकता और गौरव की भावना को बढ़ावा देने के लिए ध्वजारोहण समारोह, सांस्कृतिक कार्यक्रम और देशभक्ति-थीम वाले कार्यक्रम आयोजित करते हैं। डिजिटल युग समारोह- समकालीन युग में, प्रौद्योगिकी ने लोगों के गणतंत्र दिवस मनाने के तरीके को बदल दिया है। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म देशभक्ति संदेशों, डिजिटल कला और आभासी कार्यक्रमों से भरे हुए हैं, जो देश के सभी कोनों से व्यक्तियों को उत्सव में भाग लेने की अनुमति देते हैं। जैसे-जैसे 26 जनवरी (Republic Day) नजदीक आ रही है, भारत एक संप्रभु राष्ट्र के रूप में अपनी यात्रा पर गर्व, एकता और प्रतिबिंब से भरे दिन के लिए खुद को तैयार कर रहा है। अनूठी परंपराएं, भव्य समारोह और देशभक्ति की भावना गणतंत्र दिवस को हर भारतीय के लिए वास्तव में एक विशेष अवसर बनाती है। ये भी पढ़े- क्या है इस गणतंत्र दिवस ( republic day ) की थीम
इस एयर फोर्स के फाइटर पायलट पर बनी है फिल्म फाइटर

26 जनवरी का दिन हो या 15 अगस्त का इस दिन भारत का हर इंसान देश प्रेम में लिन रहता है। इस बार हमारा 75वां गणतंत्र दिवस मानाया जाएगा। गणतंत्र दिवस के इस खास मौके पर देशवासियों में देशभक्ति की भावना उमड़ रही है। इसी बीच कोई एैसी फिल्म आजाए जिसे देखने के बाद एक अलग ही जोश जा जाए। स्कूल के समय में जब भी 15 अगस्त या 26 जनवरी आता था तो हर कोई स्कूल में डांस करने के लिए देश भक्ति वाली फिल्मों के गाने पर डांस करता था। कई फिल्मों के गाने एैसे होते है कि जिसे सुनने के बाद मन करता है कि सब छोड़ चल जाए भारत माता की सेवा करने। गणतंत्र दिवस के खास मौके पर डायरेक्टर सिद्धार्थ आनंद एक एैसी ही फिल्म लेकर आए है जिसे देखने के बाद आपके अंदर का भी देश भक्त जाग उठेगा। फिल्म देखने का मजा और दोगूना हो जाएगा जब फिल्म के हिरो सुपरस्टार ऋतिक रोशन हो। पूरे देशवासियों के दिल में देश भक्ति को उजागर करने के लिए डायरेक्टर सिद्धार्थ आनंद लेकर आए है फिल्म फाइटर जिसके हिरो ऋतिक रोशन है और हिरोईन पादुकोण है। फिल्म गणतंत्र दिवस के एक दिन पहले सिनेमा घरों में रिलीज हो गई है। लोग इस फिल्म की काफी तारीफ कर रहे हैं। आप भी जरूर देखे ये फिल्म फाइटर फाइटर फिल्म के खास किरदार ये फिल्म एक सच्ची कहानी पर आधारित है जिसमें ऋतिक रोशन को लिड रोल दिया गया है। फिल्म में ऋतिक स्क्वाड्रन लीडर शमशेर पठानिया उर्फ पैटी का किरदार निभा रहे है। लीडर मीनल राठौड़ उर्फ मिनी का रोल दीपिका हादुकोण निभा रही है। लीडर बशीर खान उर्फ बैश का रोल अक्षय ओबेरॉय निभा रहे है। इस टाम को लिड करने वाले लीडर राकेश जयसिंह उर्फ रॉकी जिनका किरदार अनिल कपूर निभा रहे है। ये है फाइटर कि पूरी कहानी पैटी एयर फोर्स का एक अच्छा फाइटर पायलट है फिर भी उसके सीओ रॉकी को वह खास पसंद नहीं है। पैटी अपने काम में अत्यंत प्रवीण है, हालांकि उसकी आँखों में एक अजीब सी उदासी है। वह अपने कई गलतियों का सामना कर रहा है, जिन्हें वह सुधारने का प्रयास नहीं कर सकता है और आगे बढ़ने में समर्थ नहीं है। तो वहीं मिनी अपने परिवार के खिलाफ जाकर फाइटर पायलट बनी है। परिवार के खिलाफ फाइटर पायलट बनने के बाद मिनी अपनी ज़िन्दगी को एकांत में बिता रही है। जब ये दोनों टीम के सदस्य बनते हैं, उनका प्यार आपस में उभरता है, जो फिल्म में उनकी रोमांटिक कहानी को बढ़ाता है। फिल्म ‘फाइटर’ में, पैटी और मिनी एक साथ एयर फोर्स और भारत को हिलाकर रखने की एक शक्तिशाली टीम की कहानी है। इस टीम को कैसे अपनी कठिनाईयों का सामना करना होगा और उन्हें अपने दुश्मनों के खिलाफ कैसे उत्तरदाता बनना होगा, यह फिल्म दर्शकों को एक रोमांटिक साहस के साथ प्रेरित करेगी। ये भी देखें- MLA Kamleshwar Dodiyar की जान को खतरा। बंगले के पास दिखे अज्ञात लोग।Congress नेता Harsh Vijay पर शक।
एक ही दिन में रामलला को मिला इतने का दान जिसे जान आप हो जाएंगे हैरान

उत्तर प्रदेश के अयोध्या जिले में रामलला बडे़ ही धूम-धाम के साथ अपनी नगरी में आ चुके है। 22 जनवरी का दिन इतिहास के पन्नों में लिखा जाएगा। इस मौके को और भी अद्भूत बनाने के लिए देश के कोने-कोने से कई बड़े राम भक्त भी अयोध्या पधारे हुए थे। प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी भी 22 जनवरी के दिन अयोध्या में मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद थे। इस अद्भुत दृश्य को देखते हि राम भक्तों की आंखे नम हो गई। किसी ने अपने पुर्वजों को याद किया तो किसी ने अपना कई सालों का संकल्प तोड़ा। रामलला के इस अलौकिक भव्य दरबार को बनाने के लिए देश दुनिया के कई राम भक्तों ने अपनी-अपनी क्षमता के अनुसार दान भी दिया। कुछ एैसे भी राम भक्त है जो वैसे तो खुद को एक फकिर बताते हैं लेकिन जब रामलला के मंदिर बनवाने की बात आई तो करोड़ो का दान दिया है। हमारी रिपोर्ट के मुताबिक अब तक राम मंदिर को बनवाने के लिए पूरे 5500 करोड़ का दान मिला है। देश के अरबपतियों के साथ ही बॉलीवुड परिवार से लेकर कई बड़ी हस्तियों ने दिल खोलकर करोंड़ो दान किया है। आईए हम जानते है कि कौन है सबसे बड़ा दानवीर जिसने देश के सबसे अमीर व्यक्ति मुकेश अंबानी से भी बड़ा दान किया है। कौन है वह मंदिर जिसने रामलला को सबसे ज्यादा दान दिया दान करने की लिस्ट में केवल उद्योगपति या बॉलीवुड सितारें ही नहीं शामिल हैं। देश के कई मंदिरों ने भी अपनी तरफ से राम मंदिर में सहयोग किया है। पटना के महावीर मंदिर की तरफ से मंदिर में 10 करोड़ के दान दिए गए है। 10 करोड़ रूपय के साथ ही महावीर मंदिर की तरफ से सोनी की तीर और धनुष भी भगवान राम के लिए दान में दी गई है। अगर किसी मंदिर ने सबसे ज्यादा जान किया है तो वह है महावीर मंदिर। कौन है वह राम भक्त जिसने अंबानी परिवार से भी ज्यादा का दान दिया इसी के साथ हम व्यक्तिगत दान करने की लिस्ट देखें तो अयोध्या में विशाल राम मंदिर बनाने के लिए अब तक सबसे ज्यादा दान कथावाचक मोरारी बापू ने दिया है। आध्यात्मिक गुरु मोरारी बापू ने पूरे 11.3 करोड़ का दान किया है। एक तरफ गुजरात हीरा व्यापारी गोविंदभाई ढोलकिया ने 11 करोड़ का दान दिया है। दुनिया के सबसे अमीर व्यक्तियों में गिने जाने वाले मुकेश अंबानी ने अपने पूरे परिवार की तरफ से आध्यात्मिक गुरु को 2.51 करोड़ रूपयं का दान दिया है। रूपयों के अलावा हीरा कारोबारी दिलीप कुमार लाखी ने रूपये तो नहीं लेकिन 101 किलो सोना दान में दिया है। दिलीप कुमार के दिए हुए दान से मंदिर के दरवाजे और त्रिशुल बनाए गए हैं। एक राम भक्त मुकेश पटेल ने भगवान को 11 करोड़ का स्वर्ण मुकुट भेट में दिए है। इस मुकुट का वजन 6 किलोग्राम है जिसमे 4 किलों सोने के साथ हीरे और किमती पत्थरों से काम किया गया है। इसी के साथ बॉलावुड के अभीनेता अक्षय कुमार, अनुपम खेर और कई सितारों ने भी दान दिया है। आज प्राण प्रतिष्ठा का तीसरा दिन है लेकिन दान करने की ये प्रक्रिया अभी खत्म नहीं हुई है। अभी भी भक्त अपनी क्षमता से दान किए जा रहे हैं। ये भी पढ़े- Mamta Banerjee on INDI Alliance : अकेले लड़ेंगी Mamta Banerjee चुनाव, Bhagwant Mann का भी यही फैसला
हर देश प्रेमी को 26 जनवरी के दिन घुमने जाना चाहिए इन जगहों पर

इस बार देश में 75वां गणतंत्र दिवस मनाया जाने वाला है। साल 2024 में 26 जनवरी शुक्रवार को पड़ रहा है, जिससे लोगों को लगातार 3 दिन की लम्बी छुट्टीयां मिल रहा है। अगर आप इस लॉन्ग वीकेंड में कहीं धुमने जाना चाहते है तो देश के उन जगहों पर जाइए जहां जाने के बाद आपको देशभक्ति का एहसास हो। इन जगहों पर आप अपने परिवार के साथ घुमने जाए। बच्चों को जरूर ले जाएं एैसा जगहों पर चलिए हम आपको बताते है कि आप इस बार गणतंत्र दिवस पर कहां घुमने जाएं। इन जगहों पर घूमकर आप गणतंत्र दिवस को विशेष बना सकते हैं, जो देशभक्ति की भावना को महसूस कराएगी। जलियांवाला बाग: 26 जनवरी के मौके पर जलियांवाला बाग भ्रमण करें, जहां हजारों लोगों पर अंधाधुंध गोलियां बरसाई गई थीं। यहां वाघा-अटारी बॉर्डर और रिट्रीट समारोह भी देख सकते हैं। साबरमती आश्रम: साबरमती आश्रम महात्मा गांधी के जीवन की एक झलक प्रदान करता है। यहां गणतंत्र दिवस के मौके पर सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित होते हैं। कारगिल वॉर मेमोरियल: इस मेमोरियल में 1999 के कारगिल युद्ध में शहीद हुए भारतीय सैनिकों को श्रद्धांजलि देने का अवसर मिलेगा है। दिल्ली इंडिया गेटः गणतंत्र दिवस के लिए नई दिल्ली, विशेष रूप से इंडिया गेट और राजपथ का दौरा करना एक अच्छा विकल्प हो सकता है। भारत की सांस्कृतिक विविधता और सैन्य शक्ति का प्रदर्शन करने वाली भव्य गणतंत्र दिवस परेड राजपथ पर होती है। इस दिन आप अपने परिवार के साथ दिल्ली घूमने जा सकते है। ये भी देखें- Fighter Movie Review : Hrithik Roshan और Anil Kapoor स्टारर Fighter की Booking शुरू
मध्यप्रदेश के मशहूर विधायक कमलेश्वर डोडियार की जान को है खतर

मध्य प्रदेश के भारत आदिवासी पार्टी के विधायक, कमलेश्वर डोडियार से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आ रही है। कमलेश्वर डोडियार सैलाना क्षेत्र के सबसे गरीब विधायक है। आपको बता दें कमलेश्वर बड़ी मेहनत और ईमानदारी के साथ चुनाव जीत जनता की सेवा कर रहे है। पिछले दिनों कमलेश्वर डोडियार के साथ एक घटना घटी है। दरअसर बात ये है कि 21 जनवरी की रात विधायक के सरकारी बंगले पर कुछ अंजान लोग घुम रहे थे। जैसे ही कमलेश्वर अपने कमरे से बाहर आए देखने तो सभी वहां से भाग गए। कमलेश्वर डोडियार को इस नेता पर है शक विधायक का कहना है कि मुझे कांग्रेस के नेता हर्ष विजय गहलोत पर शक है। ये उनके ही आदमी होंगे जो देर रात मेरे बंगले पर आए थे। इस धटना के बाज मुझे डर है कि मेरे साथ कोई अनहोनी हो सकती है। भारत आदिवासी पार्टी के विधायक, कमलेश्वर डोडियार ने पहले तो इस बात को खुलाना नहीं किया वह चाहते थे कि 22 जनवरी को इतना बड़ा दिन है भगवान राम आने वाले है तो उन्होंने 23 जनवरी को इस का खुलासा किया। इसके बाद पुलिस थाने जाकर FIR दर्ज कराई। डोडियार ने बताया की मेरे साथ कोई अनहोनी होने वाली है। उनका कहना है कि- विधानसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी के नेता हर्ष विजय गहलोत चुनाव हार गए थे। जिसके बाद वह मुझसे बदला लेना चाहते है। गहलोत के पास असामाजिक तत्वों की एक टीम भी है। वह अपनी हार को पचा नहीं पा रहे हैं। ये भी देखें- Fighter Movie Review : Hrithik Roshan और Anil Kapoor स्टारर Fighter की Booking शुरू || Release Date
बाकी बड़ी फिल्मों से स्लो चल रही है फाइटर की बुकिंग

बॉलीवुड के साथ ही पूरे भारत के सबसे हैंडसम अभिनेता ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण एक साथ बड़े पर्दे पर नजर आने वाले हैं। ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण की फिल्म ‘फाइटर’ केवल दो दिन बाद रिलीज होने वाली है। गणतंत्र दिवस के एक दिन पहले रिलीज होगी ये फिल्म जिसमें देश प्रेम को दिखाया गया है। जब फिल्म का ट्रेलर रिलीज हुआ तो लोगों में इसका क्रेज देखने को मिला था लेकिन अब थोड़ी डाउन हो गई है। जिसका असर एडवांस बुकिंग पर साफ नजर आ रहा है। फिल्म की बुकिंग तो सॉलिड है, मगर बाकी बड़ी फिल्मों से धिरे आगे बढ़ रही है। ‘पठान’ के डायरेक्टर सिद्धार्थ आनंद के साथ ‘फाइटर’ गणतंत्र दिवस पर रिलीज होगी, जिसमें ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण हैं। फिल्म का ट्रेलर हिट हुआ और एडवांस बुकिंग सॉलिड है, लेकिन कोविड के बाद की बड़ी हिट्स के मुकाबले स्लो चल रही है। सैकनिल्क की रिपोर्ट के अनुसार, ‘फाइटर’ की एडवांस बुकिंग से फिल्म ने 5 करोड़ रुपये से ज्यादा ग्रॉस कलेक्शन कर लिया है, लेकिन फिर भी यह स्लो चल रही है। नेशनल मल्टीप्लेक्स चेन्स में 74 हजार टिकट एडवांस में बुक हो चुके हैं, लेकिन फिल्म की बुकिंग की रफ्तार तय करना मुश्किल है। लॉकडाउन के बाद रिलीज हुई ‘भूल भुलैया 2’, RRR, ‘दृश्यम 2’ ने नेशनल चेन्स में 1 लाख से 2 लाख के बीच एडवांस बुकिंग की, जबकि ‘गदर 2’ के लिए यह आंकड़ा 2 लाख 65 हजार था और ‘आदिपुरुष’ के लिए 2 लाख 85 हजार था। ‘फाइटर’ की स्थिति इसके सामान्य स्पष्टीकरण से दूर है, लेकिन इसका आगाज बड़ा और आगे जाकर फिल्म हिट हो सकता है। ये भी देखें-Bageshwardham के पीठाधीश्वर Dhirendra Shastri Ayodhya में मचा रहे धूम, Ram Mandir पर कही ये बड़ी बात