कांग्रेस ने इन सीटों पर बदलें उम्मीदवार, फिर भी हालात नही बदलें
कांग्रेस पार्टी में विरोध के चलते पार्टी ने अपनी चार सीटों पर उम्मीदवार बदलें. इसके बाद भी कांग्रेस पार्टी में विरोध कम नही हुआ. जिन उम्मीदवारों के टिकट बदले उन उम्मीदवारों के कार्यकर्ताओं ने पार्टी के पूर्व सीएम कमलनाथ के पुतले फुके और निर्दलीय चुनाव लड़ने का फैसला किया है. मुरैना की सुमावली सीट से कुलदीप सिंह सिकरवार का टिकट कटने पर उनके कार्यकर्ता काफी आक्रोश में आगए है. कमलनाथ मुर्दाबाद के नारे भी लगाए. उज्जैन जिले की बड़नगर सीट से राजेंद्र सिंह सोलंकी दूसरे उम्मीदवार है जिनका टिकट पार्टी ने काटा है. राजेंद्र सिंह के कार्यकर्ता टिकट कटने पर कमलनाथ का पुतला जला रहे है. कुलदीप सिंह सिकरवार ने कमलनाथ पर आरोप लगाया कि उन्होने उनके साथ अन्याय किया है. यह पहली बार नही है जब कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवार कमलनाथ का विरोध कर रहे है. इसके पहले भी टिकट कटने के कारण पार्टी के कार्यकर्ताओं ने कमलनाथ के बंगले के बाहर धरना प्रदर्श किया था. इन-इन सीटों पर कांग्रेस पार्टी ने बदले उम्मीदवार मुरैना के सुमावली विधानसभा क्षेत्र में बदलाव के बाद हुए पूर्व विधायक अजब सिंह कुशवाहा वहा से टिकट दया है. सुमावली पर इसके पहले कुलदीप सिकरवार को टिकट मिला था. कुलदीप सिकरवार ने अपना बयान देते हुए बताया कि ” मेरे क्षेत्र की जनता चाहती है कि में चुनाव लड़ूं तो मैं चुनाव लडूंगा”। उज्जैन जिले की बड़नगर सीट से राजेंद्र सिंह सोलंकी का टिकट कटा है. टिकट कटने के बाद राजेंद्र सिंह ने बताया कि मेरे पास तो टिकट कटने की कोई अधिकृत सूचना या जानकारी नही आई है. राजेंद्र सिंह 27 नवम्बर को नामांकन फॉर्म भी भरेंगे. पार्टी ने राजेंद्र सिंह सोलंकी की जगह मुरली मोरवाल को टिकट दिया है. नर्मदापुरम जिले की पिपरिया सीट पर गुरुचरण खरे का टिकट काटने के बाद उनकी जगह वीरेंद्र बेलवंशी को टिकट दिया और रतलाम जिले की जावरा सीट पर हिम्मत श्रीमाल का टिकट काटने के बाद वीरेंद्र सिंह सोलंकी को पार्टी ने टिकट दिया है. ये भी पढ़े- निशा बांगरे का इस्तीफ़ा हुआ मंज़ूर, किस पार्टी से लड़ेंगी चुनाव?
एक के बाद एक सभी पार्टीयां छोड़ रही, इंडिया गठबंधन का साथ
मध्य प्रदेश के विधानसभा चुनाव में सभी राजनीतिक पार्टीया अपने उम्मीदवारों के नाम का ऐलान कर रही है. एक के बाद एक कर सभी पार्टीया इंडिया गठबंधन का साथ छोड़ रही है. पहले तो समाजवादी पार्टी के साथ कमलनाथ का विवाद हो गया जिसके चलते अखिलेश यादव ने मध्यप्रदेश में इंडीविजुअली चुनाव लड़ने का फैसला कर लिए है. अभी एक बड़ी खबर सामने आई है जिसका सीधा असर इंडिया गठबंधन पर पड़ता दिखाई दे रहा है. इंडिया गठबंधन पुरी तरह से बनने से पहले ही बिखर गया. अखिलेश यादव के बाद नीतीश कुमार की पार्टी जनता दल (यूनाइटेड) JDU ने भी मध्यप्रदेश के विधानसभा चुनाव में अपने उम्मीदवारों के नाम का ऐलान कर दिया है. मध्य प्रदेश के विधानसभा चुनाव में सभी राजनीतिक पार्टीया अपने उम्मीदवारों के नाम का ऐलान कर रही है. नीतीश कुमार ने मध्यप्रदेश के विधानसभा चुनाव के लिए अपनी 5 साटों पर उम्मीदवार उतारे है. आपको बता दें कि पिछोर से चंद्रपाल यादव, राजनगर से रामकुंवर रैकवार, विजयराघगढ़ से शिवनारायण सोनी, थांदला सीट से तोलसिंह भूरिया और पेटलावद से रामेश्वर सिंघार इन पांच उम्मीदवारों को मैदान में उतारा है. इसके पहले नीतीष कुमार को लेकर एैसी कोई खबर सामने नही आ रही थी. लेकिन जब से कांग्रेस पार्टी और समाजवादी पार्टी के बीच का विवाद सामने आया तब नीतीश ने भी अपने उम्मीदवार चुनाव में उतार दिए. यह वही नीतीश है जो शुरू में इंडिया गठबंधन में मुख्य संयोजक का काम कर रहे थे. इस खबर से साफ पता चल रहा है कि इंडिया अलायंस पुरी तरह से बिखर गई है. ये भी पढ़े- मध्यप्रदेश में शिवराज को टक्कर देंगे मिर्ची बाबा, सपा ने किया ये फैसला
मध्यप्रदेश में शिवराज को टक्कर देंगे मिर्ची बाबा, सपा ने किया ये फैसला
मध्यप्रदेश के विधानसभा चुनाव में भाजपा और कांग्रेस के अलावा समाजवादी पार्टी भी मैदान में उतर गई है. कांग्रेस पार्टी मध्यप्रदेश से सपा को 5 सीट देने वाली थी. लेकिन कांग्रेस से धोखा खाने के बाद अखिलेश यादव ने मध्यप्रदेश में स्वतंत्र रूप से चुनाव लड़ने का फैसला किया है. इस विवाद के बाद समाजवादी पार्टी और कांग्रेस पार्टी एक-दूसरे के खिलाफ बयानबाजी करते नजर आए थे. कमलनाथ से अखिलेश की नाराजगी साफ-साफ दिखाई दे रही है. अखिलेश यादव मध्यप्रदेश के बुधनी क्षेत्र से मिर्ची बाबा को टिकट देने वाले है. मध्यप्रदेश में बुधनी को सबसे हाई प्रोफाइल सीट माना जाता है. शिवराज सिंह चौहान बुधनी से लगातार 5 बार विधायक रह चुके है. खास बात यह है कि इस बार बुधनी का चुनाव सबसे रोमांचक होने वाला है. शिवराज को बुधनी से टक्कर देने के लिए सपा ने मैदान में मिर्ची बाबा को उतारा है. हमें जानकारी मिली है कि इस बार मिर्ची बाबा भी राजनीति में अपनी किस्मत आजमाने जा रहे है. कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशि टीवी एक्टर विक्रम मस्ताल बुधनी से चुनाव लड़ेंगे. इसके बाद अब बुधनी का चुनाव और रोमांचक हो गया है. देखना यह है कि इस बार बुधनी का चुनाव कौन जीतता है. क्या इस बार शिवराज सिंह चौहान बधुनी से जीत पाएंगे? ये भी पढ़े- एमपी में कांग्रेस ने बदले 4 उम्मीदवार,जानें किन किन सीटों पर किया बदलाव
दुनिया में एैसी भी जगहें है, जहा की जाती है, रावण की पूजा
आज के दिन लोग रावण को जला कर बुराई पे अच्छाई की जीत हासिल करते है, वही दुनिया में कुछ एैसी भी जगहें है, जहां रावण की पूजा की जाती है. मध्यप्रदेश के विदिशा जिलें में एक एैसा ही गांव है जहां रावण दहन नही रावण की पूजा की जाती है. इस गावं का नाम ‘रावण गांव’ है. यहा लोग रावण को दशहरे के दिन जलाने के बजाय रावन की पूजा-अर्चना करते हैं. जब ‘रावण गांव’ के लोगों से बात किया गया तो वहा के लोगों ने बताया कि, हम भी दशहरा धुम धाम से मनाते है, पूजा करते है और भंडारा भी करते है. लेकिन हम रावण दहन नही करते है, रावण हमारे कुल देवता है. हम सब रावण बाबा को अपना गावंवासी मानते है. कोई भी नया काम या नई गाड़ियां लेते है तो सबसे पहले हम रावण बाबा की पूजा करते है. हमारी गाड़ियों पर जय लंकेश लिखा मिलेगा. जब तक हम अपनी गाड़ी पर ‘जय लंकेश’ नही लिखते है तब तक उसे चलाते नही है. ट्रैक्टर-ट्रॉली, जीप, मोटरसाइकिल, साइकिल छोटा हो या बड़ा हमारे सारे वाहनों पर ‘जय लंकेश’ लिखा मिलेगा. हम रावण को रावण बाबा बोलते है. एैसे बना रावण का मंदिर रावण गावं के पूजारी का कहना है कि गाव से 3 किमी दूर एक पहाड़ी है. जहां पर बुध्द नामक एक राक्षस रेहता था, जो रावण से युध्द करना चाहता था. लेकिन जब वह युध्द करने कि इच्छा लेकर लंका जाता था, तो लंका की खुबशूरती देखते ही मोहित हो जाता और उसकी युध्द की इच्छा मर जाती थी. एक दिन लंकेश ने उसे बुलाया और पुछा तुम रोज दरबार में आते हो और बिना कुछ बताए चले जाते हो. आखिर बात क्या है. तब बुध्द राक्षस ने लंकेश से बताया कि मैं प्रतिदिन दरबार में आपसे युध्द करने की इच्छा लेकर आता हु, लेकिन मैं जब लंका और आपको देखता हुं तो मेरी इच्छा और मेरा क्रोध शांत हो जाता है. तब लंकेश ने दुध्द राक्षस से बोला तुम जहा रेहते हो वहा मेरी एक प्रतिमा बना लो और उसी से युध्द करना. तब से यह प्रतिमा यहा बनी है. लोगों ने बाद में उसे मंदिर बना दिया, और अभी तक उसकी पूजा करते है. ये भी पढ़े-बसपा ने जारी की आठवीं और नौवीं सूची , इस सीट पर बदलना पड़ा उम्मीदवार
कांग्रेस की दूसरी लिस्ट के बाद, मच रहा प्रदेश में हड़कंप,उठ रहे विरोध के सुर
मध्य प्रदेश के विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस पार्टी ने अभी तक अपने 229 उम्मीदवारों के नाम घोषित कर दिए हैं और केवल एक सीट पर नाम जारी करना बचा हुआ है.ऐसे में देखा जा रहा है कि दूसरी सूची जारी होने के बाद से पार्टी में बगावत के और इस कदर बढ़ते जा रहे हैं कि अब कार्यकर्ता पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय के पुतले जला रहे है तो कही कमलनाथ के घर का घेराब हो रहा है और आज तो कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस कार्यालय पर ही हमला बोल दिया. आज शनिवार को शाजापुर के सुजालपुर और निवाड़ी,दतिया जिले की सेवढ़ा ,मंदसौर की मल्हारगढ़ सीट के उम्मीदवारों के विरुद्ध कार्यकर्ताओं ने पीसीसी ऑफिस के बाहर नारेबाजी की दिग्विजय सिंह और जयवर्धन सिंह का पीसीसी के बाहर पुतला दहन किया. जहां वो कहते हुए नजर आ रहे हैं की निकम्मा बाप है और ये उनके नाकारा बेटा है… ये कांग्रेस में आग लगा रहे है… हम आज इनको आग लगायेंगे….दिग्विजय सिंह की फोटो पर जूते मारे और गोबर भी पोत डाला इतना ही नहीं गुस्से में कार्यकर्ताओं ने गोविंद सिंह और जीतू पटवारी की नेम प्लेट भी तोड़ दी. कमलनाथ के बंगले पर पहुंचे कमलनाथ इसके अलावा सैकड़ो की संख्या में शुजालपुर से कार्यकर्ता कमलनाथ के बंगले पर पहुंचे .यहां कार्यकर्ताओं ने जमकर नारेबाजी की और बंगले के बाहर ही पंगत लगाकर भोजन किया.कार्यकर्ता टिकिट बदलने की मांग उठा रहे है.साथ ही बैरसिया के नाराज़ कांग्रेस कार्यकर्ता ने ख़ुद को हनुमान भक्त बताने वाले कमलनाथ के बंगले के गेट पर बैठकर हनुमान चालीसा का पाठ किया । बंगले पर मौजूद गार्डों के सामने बैरसिया के टिकट का विरोध दर्ज करवाया….गोटेगाँव से टिकट काटकर पूर्व विधानसभा अध्यक्ष एनपी प्रजापति को देने पर , शेखर चौधरी के समर्थकों ने कमलनाथ के छिंदवाड़ा निवास का घेराव कर जमकर नारेबाजी की, आमला से मनोज मालवीय के समर्यक भी टिकट की माँग को लेकर पहुँचे हैं. दिग्विजय सिंह समर्थक शुजालपुर के दावेदार बंटी बना के समर्थकों ने भोपाल में कमलनाथ जी के निवास पर , उनके समर्थक रामवीर सिकरवार के टिकट के विरोध में जमकर बवाल किया ,जमकर गदर मचाया , जमकर नारे लगाए “दारू वाला नहीं चलेगा – नही चलेगा”……के नारे लगाकर विरोध प्रदर्शन किया. ये भी पढ़े- भाजपा की पांचवी सूची भी जारी,लिस्ट में कुल 92 नेताओं के नाम शामिल
भाजपा की पांचवी सूची भी जारी,लिस्ट में कुल 92 नेताओं के नाम शामिल
मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस लगभग सभी सीटों पर अपनी उम्मीदवार तय कर चुकी है अब इन चुनाव में बेसब्री से इंतजार किया जा रहा था भाजपा के उम्मीदवारों की पांचवी सूची का इस पांचवी सूची मे 92 उम्मीदवारों के नाम हैं और कहा जा रहा है कि अब तक भाजपा ने जितनी सूचियां जारी की हैं उन सब सूचियों में सबसे धमाका करने वाली सूची यही पांचवी सूची है. दरअसल हम आपको बतादे कि शुक्रवार को दिल्ली में भाजपा की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक हुए ये बैठक शाम करीब 6 बजे से देर रात करीब 12 बजे तक चली.बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी,सहित राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ,गृहमंत्री अमित शाह,मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान,प्रदेश अध्यक्ष बीडी शर्मा,राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय और कई बड़े नेता शामिल हुए.बैठक में उम्मीदवारों के नामों पर चर्चा हुई साथ ही ऐसे नेता जो पार्टी से रूठे हुए है उनको अनुशासन में लाने पर भी चर्चा की गई है. भाजपा को अभी 94 सीटों पर नाम तय करने है जिनमे से 92 उम्मीदवारों के नाम आज जारी कर दिएगए है .अब हम आपको बताएंगे कि किस सीट से किसको टिकिट दिया गया है .पार्टी ने जौरा से श्री सूबेदार सिंह रजौधा सिकरवार को,भिंड से नरेंद्र सिंह कुशवाह को,ग्वालियर पूर्व से माया सिंह, ग्वालियर दक्षिण से नारायण सिंह कुशवाह ,शिवपुरी से देवेंद्र कुमार जैन,अशोकनगर से जयपाल सिंह,दमोह से जयंत मलैया,पवई से प्रहलाद लोधी,और बाकी सीटों के उम्मीदवार के नाम भी जारी कर दिए गए है . लेकिन 5 वी सूची जारी होने के बाद भी अभी 2 सीट बची हुई है जिसपर अभी भी उम्मीदवार की घोषणा नहीं हुई है ये सीट है गुना और विदिशा. ये भी पढ़े- कांग्रेस,बीजेपी के साथ आप और बसपा भी हैं चुनाव में सक्रिय
कांग्रेस,बीजेपी के साथ आप और बसपा भी हैं चुनाव में सक्रिय
आप और बसपा दोनों पार्टीयों ने जारी की अपनी लिस्ट. आप और बसपा ने एक साथ जारी किए विधानसभा की लिस्ट. वहीं मध्यप्रदेश चुनाव के लिए बसपा द्वारा भी आज अपने उम्मीदवारों की सातवीं सूची जरी की गई है, इस लिस्ट में 5 विधानसभा सीटों के लिए उम्मीदवार उतारे गए हैं, इससे पहले बसपा मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए कुल 106 प्रत्याशियों के नाम घोषित कर चुकी है. मध्यप्रदेश की सातवीं लिस्ट में चौंकाने वाला नाम त्योंथर विधानसभा सीट से है. बसपा द्वारा इस सीट से बीजेपी नेता देवेन्द्र सिंह को अपना उम्मीदवार बनाया है. बताया जा रहा है कि देवेन्द्र सिंह बीजेपी से टिकेट की मांग कर रहे थे उन्हें टिकेट मिलने की सम्भावना कम होने की वजह से वे नाराज़ चल रहे थे हालाँकि अभी तक उन्होंने पार्टी छोड़ने की घोषणा नहीं की है. आपको बता दें बसपा ने अपने इस लिस्ट में मोहन यादव को मुंगावली ,वीरेंदर सिंह यादव को चंदेरी, भगवान् दास चौधरी को हटा विजय सिंह उईके को हर्दूस और देवेन्द्र को त्योंथर विधानसभा सीट से टिकेट दिया है और बसपा की इस लिस्ट में अशोकनगर जिले के दो विधानसभा सीट के लिए उम्मीदवार की घोषणा की गई है. आप की तीसरी सूची हुई जारी मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव के लिए आम आदमी पार्टी ने अपनी तीसरी लिस्ट जारी कर दी है. जिसमें 30 उम्मीदवारों के नाम शामिल है. आप ने अपनी पहसी लिस्ट में 10 उम्मीदवारों के नाम की घोषणा की थी, तो दूसरे में 29 उम्मीदवार शामिल थे. मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव के लिए आप ने कुल 69 सीटों पर अपने उम्मीदवारों के नाम की घोषणा कर दी है. आम आदमी पार्टी ने ग्वालियर से रोहित गुप्ता, सागर से मुकेश कुमार जैन (ढाना), कटनी से प्रशांत मेश्राम, उज्जैन उत्तर से विवेक यादव और शाहपुरा से अमर सिंह मार्को को टिकट दिए. आप की तीसरी लिस्ट में कांग्रेस के पूर्व विधायक रामपाल सिहं का भी नाम है, जिन्हें केजरीवाल ने उन्ही के क्षेत्र ब्यौहारी से टिकट दिया है. आप की इस लिस्ट में एैसे कई नेताओं के नाम है, जो हाल ही में आम आदमी पार्टी में शामिल हुए थे. भाजपा के नेता सुधीर यादव को बड़े क्षेत्र से टिकट दिया गया है. आप पार्टी के संयोजक केजरीवाल ने दावा किया है कि वह सभी सीटों पर चुनाव लड़ेंगे. ये भी पढ़े- आम आदमी पार्टी ने जारी की विधामसभा चुनाव की तीसरी लिस्ट
आम आदमी पार्टी ने जारी की विधानसभा चुनाव की तीसरी लिस्ट
मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव के लिए आम आदमी पार्टी ने अपनी तीसरी लिस्ट जारी कर दी है. जिसमें 30 उम्मीदवारों के नाम शामिल है. आप ने अपनी पहसी लिस्ट में 10 उम्मीदवारों के नाम की घोषणा की थी, तो दूसरे में 29 उम्मीदवार शामिल थे. मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव के लिए आप ने कुल 69 सीटों पर अपने उम्मीदवारों के नाम की घोषणा कर दिए है. आम आदमी पार्टी ने ग्वालियर से रोहित गुप्ता, सागर से मुकेश कुमार जैन (ढाना), कटनी से प्रशांत मेश्राम, उज्जैन उत्तर से विवेक यादव और शाहपुरा से अमर सिंह मार्को को टिकट दिए. आप की तीसरी लिस्ट में कांग्रेस के पूर्व विधायक रामपाल सिहं का भी नाम है, जिन्हें केजरीवाल ने उन्ही के क्षेत्र ब्यौहारी से टिकट दिया है. आप की इस लिस्ट में एैसे कई नेताओं के नाम है, जो हाल ही में आम आदमी पार्टी में शामिल हुए थे. भाजपा के नेता सुधीर यादव को बड़ा क्षेत्र से टिकट दिया गया है. आप पार्टी के संयोजक केजरीवाल ने दावा किया है कि वह सभी सीटों पर चुनाव लड़ेंगे. ये भी पढ़े- चोटिल हार्दिक पंड्या नहीं खेलेंगे अगला मैच,कौन लेगा उमदा बॉलर की जगह
चोटिल हार्दिक पंड्या नहीं खेलेंगे अगला मैच,कौन लेगा उमदा बॉलर की जगह
19 अक्टूबर को पुणे के एमसीए स्टेडियम में भारत और बांग्लादेश के बीच वनडे क्रिकेट मैच हुआ था. जिसमें भारत ने अच्छा प्रदर्शन करते हुए एक महत्वपूर्ण जीत हासिल की थी. लेकिन उस मैच में भारतीय टीम को एक बड़ा नुकसान भी हुआ था. दरसल गेंदबाजी करते समय भारत के सबसे अच्छे गेंदबाज हार्दिक पंड्या चोटील हो गए. हार्दिक अपने ओवर की तीसरी बॉल डाल रहे थे तभी उनका पैर मुड़ गया और उनके बाएं टखने में चोट आई. पहले तो उनका इलाज मैदान पर ही हुआ, लेकिन उनके पैर की चोट बढ़ गई. अब पंड्या इलाज के लिए बेंगलुरु के नेशनल क्रिकेट अकादमी जा रहे हैं, इसके परिणाम स्वरूप, भारतीय क्रिकेट टीम से उनका बाहर होना तय हो गया है. भारतीय क्रिकेट टीम से हार्दिक के बाहर जाने पर भारत को एक बड़ा झटका लगा है. पंड्या की जगह खेलेगा कौन अब ना चाहते हुए भी रोहिट शर्मा को अपनी टीम में बदलाव करना पड़ेगा. भारत का अगला मैच 22 अक्टूबर को धर्मशाला में न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाला है, और इस मैच में हार्दिक पंड्या की जगह कौन खेलेगा, यह एक महत्वपूर्ण सवाल है. सोशल मीडिया पर, कांग्रेस के नेता शशि थरूर ने सुझाव दिया है कि हार्दिक पंड्या की जगह सूर्य कुमार यादव को और शार्दुल ठाकुर की जगह मोहम्मद शमी को मैदान में उतारा जा सकता है. पिछले मैच में शार्दुल ठाकुर के खराब प्रदर्शन के चलते फैंस अपना गुस्सा सोशल मीडिया पर दिखा रहे हैं, इसलिए उन्हें टीम से बाहर किया जा सकता है. भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा चाहते है कि हार्दिक पंड्या की जगह रविचंद्रन अश्विन टीम में शामिल हो क्योंकि आस्ट्रेलिया के खिलाफ उन्होने ने एक विकेट लिया था. अश्विन की बल्लेबाजी भी अच्छी है. देखना यह है कि 22 अक्टूबर को धर्मशाला में हार्दिक पंड्या की जगह कौन लेता है. हार्दिक पंड्या अब सीधे 29 अक्टूबर को लखनऊ में इंग्लैंड के खिलाफ खेलेंगे. ये भी पढ़े- विराट ने 97 गेंदो पे 103 रन बनाकर भारत को विश्व कप में दिलाई चौथी जीत
विरोध करते कार्यकर्ताओं ने रोक दी जयवर्धन सिंह की गाड़ी
मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए 21 अक्टूबर से नामांकन शुरू होगा जिसे देखते हुए कांग्रेस पार्टी ने गुरुवार को देर रात दूसरी लिस्ट जारी कर दी है। दूसरी सूची आते ही कई उम्मीदवारों को लेकर विरोध के सुर उठने लगे और बगावत तेज़ हो गई है। कई क्षेत्रों में विरोध के चलते लोग सड़कों पर उतर आए तो कही पुतले जले और कही नारे लगाए गए। लेकिन गुना में तो नाराज़ कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस नेता जयवर्धन सिंह की गाड़ी ही रोक ली। जयवर्धन को कार्यकर्ताओं ने दी सामूहिक इस्तीफे की चेतावनी प्रदेश के गुना में तो नाराज़ लोगों ने विधायक जयवर्धन सिंह की गाड़ी रोक ली और उनसे प्रत्याशी बदलने की मांग करने लगे। इस दौरान जयवर्धन लोगों को समझाने की कोशिश कर रहे थे लेकिन नाराज़ कार्यकर्ता उनके सामने पार्टी के खिलाफ नारे लगाने और सामूहिक रूप से इस्तीफा देने की चेतावनी देदी। आपको बता दें , कांग्रेस ने गुना से पकंज कनेरिया को मैदान में उतारा है। दरअसल , स्थानीय दावेदारों का आरोप है की पार्टी ने किसी स्थानीय निवासी को टिकट न देकर बाहर से आए व्यक्ति को उम्मीदवार बनाया। वहीँ दावेदारों का कहना है की अगर बदलाव नहीं किया गया तो जीतते प्रत्याशी है मीटिंग करेंगे और आगे क्या करना है इसपर निर्णय लेंगे। कार्यकर्ताओं ने जयवर्धन को घेर लिया और मुर्दाबाद के नारे लगाने शुरू कर दिए। इस दौरान उन्होंने कहा कि , टिकट मांगने का हक सबको है ,पार्टी में जो नाराज़गी है वो दूर कर ली जाएगी और पार्टी एक जुट होकर चुनाव लड़ेगी। आपको बता दें , प्रदेश में गुना के अलावा जावरा ,रतलाम ग्रामीण ,महूं, सिमरिया ,खातेगांव, बुरहानपुर विधानसभा क्षेत्र में विरोध के स्वर उठ रहे है। अब देखना है कि कांग्रेस पार्टी इन विरोध को देखते क्या कदम उठाती है। ये भी पढ़े – कांग्रेस की दूसरी सूची जारी होने पर भी उठे विरोध के सुर