Aayudh

30 अक्टूबर को एैसा क्या हुआ, जो जीतू पटवारी सड़को पर दौड़ते नजर आए

मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव की तैयारी जोरो-शोरो से चल रही है. भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस के साथ सभी पार्टी अपनी जीत के लिए सारे दाव पेच आजमा रही है. 30 अक्टूबर को विधानसभा चुनाव के नामांकन की आखरी तारीख थी. जैसे-जैसे चुनाव की तारीख नजदीक आ रही सारे नेता लागातार रैलीयां कर रहे है. नामांकन के पहले कल एमपी के पूर्व सीएम कमलनाथ की रैली थी. इस बीच कांग्रेस पार्टी के पूर्व नेता जीतू पटवारी की एक वीडियों सामने आई है. जिसमें जीतू अपनी पार्टी के कई कार्यकर्ताओं के साथ सड़क पर दौड़ते हुए दिखे. आपको बता दें कि बिते सोमवार को जीतू पटवारी ने निर्वाचन आयोग कार्यालय में नामांकन पत्र भरा. इसी बीच पार्टी के चिफ पीसीसी अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ निर्वाचन आयोग के कुछ दूरी पर एक बड़ी जनसभा को संबोधित कर रहे थे. इस सभा में शामिल होने के लिए जीतू पटवारी सड़को पर भागते हुए नजर आए. जीतू की यह वीडियों जम कर वायरल हो रही है. 30 अक्टूबर को एैसा क्या हुआ जो जीतू पटवारी सड़को पर दौड़ते हुए नजर आए? क्या जीतू पटवारी को नामांकन पत्र भरने में देरी हो गई थी? जब हमने इस वीडियों की तह तक जाने के लिए कार्यकर्ताओं से बातचीत की तो दरसल बात यह था कि निर्वाचन कार्यालय के कुछ दूर आगे मोती तबेला चौराहे है जहां पर कमलनाथ एक बड़ी जनसभा को संबोधित कर रहे थे. जीतू पटवारी रैली में जाने वाले थे लेकिन उनको देरी हो गई. रैली में शामिल होने के लिए ही जीतू कार्यकर्ताओं के साथ सड़क पर दौड़ते हुए नजर आए. ये भी पढ़े- उत्तर भोपाल और हुजूर विधानसभा में कांग्रेस के लिए बड़ी मुश्किलें

कांग्रेस पार्टी ने निकाली बुजुर्गों को साधने के लिए नई योजना

मध्यप्रदेश में टिके रहने के लिए भाजपा जोरों- शोरों से प्रचार प्रसार में लगी है. इसी के साथ विपक्षी पार्टी सत्ता में आने के लिए अपना दाव पेच लगा रही है. कांग्रेस पार्टी ऐसे हर संभव प्रयास कर रही जिससे वह सत्ता में आ सके. इसी बीच कांग्रेस पार्टी का जनता से किया हुआ एक वादा सामने आया है, “सीनियर सिटीजन निःशुल्क स्वास्थ्य जांच योजना” इस बार कांग्रेस ने मध्यप्रदेश के बुजुर्गों पर अपना दाव चल सत्ता मे वापसी करने की तैयारी कर रही है. किसी भी तरह कांग्रेस मध्यप्रदेश में इस बार का चुनाव जीतने के लिए नये-नये पैतरे लगा रही है. कांग्रेस पार्टी ने मध्यप्रदेश की जनता से वादा किया कि, अगर इस बार हम चुनाव जीत गए तो प्रदेश में “सीनियर सिटीजन निःशुल्क स्वास्थ्य जांच योजना” शुरू करेंगे. इस वादे को याद दिलाते हुए पार्टी के पीसीसी चीफ पूर्व सीएम कमलनाथ ने अपने ट्विटर अकाउंट पर “सीनियर सिटीजन निःशुल्क स्वास्थ्य जांच योजना” शुरू करने को लेकर एक पोस्ट शेयर किए है. आए जाने इस पोस्ट में क्या लिखा है. कमलनाथ ने पोस्ट में लिखा,- परिवार में समृद्धि बड़े–बुजुर्गों की सेवा और उनके आशीर्वाद से ही आती है और इसलिए कांग्रेस का संकल्प है कि परिवार के वृद्धजन स्वस्थ और खुशहाल हों। मैं “खुशहाल वृद्धजन–खुशहाल मध्यप्रदेश” के ध्येय के लिए वचनबद्ध हूं. इस योजना से बुजुर्ग लोग अपना इलाज करा लम्बी उम्र और स्वस्थ जीवन जिएंगे. ये भी पढ़े- नामांकन करने से पहले मिर्ची बाबा ने किया ऐसा काम जिसे देख सब रह गए दंग

इस दिन होगा मध्यप्रदेश में प्रियंका गांधी का छ्ठवां दौरा, जाने पुरा शैड्यूल

मध्यप्रदेश के विधानसभा चुनाव में अब ज्यादा दिन नही रह गए है. 17 नवंबर दिन मंगलवार को मध्यप्रदेस में चुनाव है. विधानसभा चुनाव को लेकर मध्यप्रदेश में सभी पार्टीयां प्रचार प्रसार में लगी है. भारतीय जनता पार्टी के पूर्व अध्यक्ष अमित शाह मध्यप्रदेश के दौरे पर आए थे. कांग्रेस पार्टी की तरफ से एक बार फिर मध्यप्रदेश के दौरे पर प्रियंका गांधी आ रही है. अपने तुफानी अंदाज में 8 नवंबर को इंदौर उसके बाद 9 नवंबर को रीवा का दौरा करेंगी. प्रियंका गांधी दोनों क्षत्रों में एक बड़ी जनसभा को संबोधित करने वाली है. कांग्रेस पार्टी की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी इस बार चुनावी माहौल में विंध्य और मालवा की जनता को अपना निशाना बनाएंगी. इसके पहले प्रियंका गांधी जबलपुर, ग्वालियर, धार, मंडला और दमोह में रैली कर चुकी है. आपको बता दें कि पिछले महिने की 28 तारिख को प्रियंका चुनावी प्रचार-प्रसार करने के लिए मध्यप्रदेश के दौरे पर आई थी. 28 अक्टूबर को दमोह में प्रियंका ने कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशियों के सहयोग में एक आमसभा को संबोधित किया था. इस साल के पिछले पांच महिनों में प्रियंका गांधी का मध्यप्रदेश में ये छठवां दौरा होने वाला है. सबसे पहले मध्यप्रदेश में प्रियंका 12 जून को जबलपुर में रैली करके विधानसभा चुनाव की शुरूआत करी थी. इसके बाद 21 जुलाई को ग्वालियर, 5 अक्टूबर को मोहनखेड़ा और 12 अक्टूबर को मंडला, 28 अक्टूबर को छतरपुर में चुनावी रैली कर चुकी है. 28 अक्टूबर को छतरपुर में रैली के बहाने कांग्रेस दलित जनता का सहयोग पाने की कोशिश में लगी थी. पिछले दिनों दस अक्टूबर को कांग्रेस पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी भी मध्यप्रदेश के शहडोल में ब्यौहारी की जनता को संबोधित कर चुके है. अब देखना यें है कि इंदौर और रीवा क्षेत्र की जनता को प्रियंका गांधी क्या लालच देती है. ये भी पढ़े- सिंधिया को दिया था चैलेंज अब क्यों मांग रहे गोपाल सिंह जनता से भीख

करोड़ो की नौकरी छोड़, राजनीति करने भारत आए प्रखर

जब से मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव का ऐलान हुआ है तो चुनाव के लिए कोई अपनी पार्टी छोड़ विरोधी पार्टी में शामिल हो रहा तो कोई राजनीति के लिए अपने पद से ही इस्तीफा दे रहा है. अभी तक आपने ये खबर तो बहुत सूनी की इतने सरकारी अधिकारीयों ने अपने पद से इस्तीफा दे राजनीति में कदम रखा है. लेकिन इस बार अमेरीका में नौकरी करने वाले करोड़पती ने राजनीति के लिए अपने पद से इस्तीफा दे दिया. जैसे- जैसे जमाना बदल रहा है, वैसे- वैसे राजनीती का रंग भी बदल रहा है. राजनीति में आने के लिए लोग बहुत मेहनत करते है. एक बार आप राजनीति में आगए तो फिर बाहर जाने का नाम नही लेंगे. राजनीति का एैसा जुनून चढ़ता है कि लोग राजनीति के लिए अपना सब कुछ दाव पर लगा देते है. ऐसी ही एक घटना मध्यप्रदेश में सामने आई है. मध्यप्रदेश के रीवा का नागरिक अमेरिका से सात समंदर पार अपने गांव चुनाव लड़ने के लिए आ गया. इतना ही नही गावं आते ही आम आदमी पार्टी में शामिल हो गए और गुढ़ विधानसभा सीट से टिकट भी मिल गया. हम बात कर रहै है प्रखर प्रताप सिंह की जो अमेरिका में एक रुपए सालाना के पैकेज में आर्किटेक्ट का काम कर रहे थे. प्रखर के पिता जी ने बताया कि बचपन से ही प्रखर का पढ़ाई में लगा रहता था. प्रखर पढ़ाई के लिए पहले देहरादून गये फिर अमेरिका उसके बाद इटली तक जाकर पढ़ाई कर चुके है. पढ़ाई पुरी करने के बाद प्रखर को भारतीय मुद्रा के हिसाब से सालाना एक करोड़ रुपए के पैकेज की नौकरी अमेरिका मे मिल गई थी. लेकिन प्रखर एक दिन अमेरिका में कुछ भारतीय राज नेताओं से मिले और मिलने के बाद प्रखर के विचार बदल गए और सब छोड़ वापस अपने देश, अपने गावं राजनीति करने आ गए. ‘प्रखर’ गुढ़ विधानसभा से करेंगे राजनीति की शुरूआत प्रखर प्रताप सिंह ने अमेरिका से 1 करोड़ सालाना की नौकरी छोड़ भारत राजनीति करने आए है. प्रखर गुढ़ विधानसभा से चुनाव लड़ने जा रहे है. पिछले 2018 के चुनाव में कुल 17 प्रत्याशी चुनावी मैदान में थे. 17 प्रत्याशीयों में से बीजेपी के प्रत्याशी नागेंद्र सिंह सपा के प्रत्याशी को 7,828 वोटों से हरा दिया था. कांग्रेस पार्टी को तो बड़ा झटका लगा था. ये भी पढ़े- 2023 क्रिकेट वर्ल्ड कप की ट्रॉफ़ी भारत के नाम, रोहित ने 87 रन बनाए

2023 क्रिकेट वर्ल्ड कप की ट्रॉफ़ी भारत के नाम, रोहित ने 87 रन बनाए

भारतीय मेजबानी में खेला जा रहा वनडे वर्ल्ड कप बेहद खास मोड़ पर चल रहा है. कल का मैच जीतने के बाद भारतीय खिलाड़ियों ने फैंस को यह बता दिया, कि इस बार वर्ल्ड कप की टॉफी भारत से बाहर नही जाएगी. अभी तक भारतीय टीम ने 6 मैच खेले और 6वों मैच में भारतीय टीम ने जीत हासिल किया है. वही पिछला वर्ल्ड कप जीतने वाली इंग्लैंड टीम अपने 6 मैच में से 5 मैच हार चुकी है. 29 अक्टूबर का मैच जीतने के बाद भारतीय टीम को सेमीफाइनल में जाने से कोई नही रोक सकता है. पॉइंट्स टेबल में जहां भारत पहले पे जमा हुआ है. वही इंग्लैंड टीम इस पॉइंट्स टेबल में सबसे नीचे है. इंग्लैंड टीम सेमीफाइनल के रेस से ही बाहर है. 29 अक्टूबर की जीत भारतीय खिलाड़ियों के लिए सबसे खास है. लखनऊ के भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी इकाना क्रिकेट स्टेडियम में भारत ने इंग्लैंड को पुरे के पुरे 100 रन से हराया है. भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने इंग्लैंड के खिलाफ 101 बॉल पे 87 रन की पारी खेली जिसमें 10 चौके और 3 छक्के शामिल है. कल के मैच में रोहित ने अपने बल्ले से तो मोहम्मद शमी और जसप्रीत बुमराह ने अपनी गेंदबाजी से जलवा दिखाया. मोहम्मद शमी ने 4 तो जसप्रीत बुमराह ने 3 विकेट लिए. दोनों गेंदबाजो ने विराट और शुभमन गिल के साथ अपने सभी खिलाड़ीयों का बदला ले लिया. 2023 के 6वों मैच में सबसे कम 229 रन इंग्लैंड के खिलाफ भारत ने बनाए थे. 100 रन की यह हार इंग्लैंड के लिए बेहद शर्मनाक है. भारतीय टीम अगला मैच 2 नवंबर को मुम्बई में साउथ अफ्रिका के साथ है. वर्ल्ड कप में इंग्लैंड के खिलाफ भारत की सबसे बड़ी जीत इंग्लैंड के खिलाफ भारत की पहली जीत 1999 में 63 रनों से हुई, दूसरी 2003 में 82 रनों से हुई, और तीसरी 2023 में 100 रनों से इंग्लैंड भारत से हार गया. ये भी पढ़े- 2023 वर्ल्ड कप में जो टीम 5 मे से 4 मैच हार गई, क्या भारत उस टीम से हारेगा

निर्वाचन आयोग ने निकाला मतदाताओं को जागरूक करने का अनोखा तरीका

पुरे मध्यप्रदेश में दिवाली के साथ-साथ चुनाव की तारीख भी आ गई है. एैसे में मध्यप्रदेश की जनता को मतदान के लिए जागरूक करना बहुत जरूरी है. इसी लिए मध्यप्रदेश के जिले में स्वीप गतिविधियों के चलते जिला स्तर और जिले की समस्त जनपद और नगरीय निकाय के मुख्यालय स्तर पर जनता को मतदान के लिए जागरूक करने के लिए साइकिल रैली का आयोजन किया गया. इसकी शुरूआत जिला स्तर पर कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अनुराग वर्मा ने अपने साथ अधिकारीयों तथा प्रतिभागियों को लेकर राजेंद्र नगर, धवारी, प्रेमनगर तथा कृष्णनगर समेत एैसे कई शहरो में जहा लोग मतदान नही करते, उस क्षेत्र में जाकर मतदान ना करने वाले लोगों को मध्यप्रदेश में 17 नवंबर के दिन विधानसभा निर्वाचन में अनिवार्य रूप से वोट देने के लिए प्रेरित किया. इस साइकिल रैली में CEO जिला पंचायत और नोडल अधिकारी स्वीप डॉ परीक्षित झाड़े, नगर निगम आयुक्त अभिषेक गहलोत, सहायक नोडल अधिकारी स्वीप सौरभ सिंह, सहायक संचालक श्याम किशोर द्विवेदी, शासकीय महाविद्यालय प्राचार्य डॉ शिवेश सिंह, जिला संगठक एनएसएस डॉ क्रांति मिश्रा, कैंपस एंबेसडर नेहा पाण्डेय, एनएसएस के वॉलिंटियर्स के साथ-साथ अन्य प्रतिभागी भी जनता को जागरूक करने के लिए साइकिल रैली में शामिल हुए थे. मध्यप्रदेश की जनता को ही नही पुरे भारतीय जनता को अपने मताधिकार का प्रयोग करते हुए मतदान करना चाहिए. देश के लिए सही नेता चुनने का सभी भारतीयों का अधिकार है. 17 नवंबर को मध्यप्रदेश की जनता अपने- अपने घर से निकले और मतदान करें. ये भी पढ़े-उज्जैन में स्थित है माँ करवा चौथ का यह अद्भुत मंदिर

2023 वर्ल्ड कप में जो टीम 5 मे से 4 मैच हार गई, क्या भारत उस टीम से हारेगा

आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप का एक घमासान मैच आज लखनऊ के भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी इकाना क्रिकेट स्टेडियम में इंग्लैंड और भारत के बीच होने जा रहा है. अब तक 2023 के वर्ल्ड कप में भारत ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए लगातार पांच मैच जीता है. इसी के साथ इंग्लैंड ने अपने पांच मैच मे से केवल एक मैच में जीत हासिल कर पाया है. 29 अक्टूबर का मैच लखनऊ में शुरू हो गया है. इंग्लैंड टीम ने टॉस जीतने के बाद भारतीय टीम को पहले बल्लेबाजी करने का मौका दिया है. भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा और शुभमन गिल पहले बल्लेबाजी करने मैदान में उतर आए है. पहले ओवर में तो शून्य पे थी भारतीय टीम लेकिन दूसरे ओवर में गिल नें चौके के साथ खाता खोला है. रोहित ने भी चौके के साथ खाता खोला है. आज के मैच में पहला छक्का रोहित के नाम. इंग्लैंड को क्रिस वोक्स से पहली सफलता मिली है. 9 रन पे शुभमन गिल आउट हो गए है. गिल के बाद विराट कोहली ने अपना मोर्चा संभाल लिया है. 2023 के विश्व कप में भारत को एक बड़ा झटका मिला है. विराट कोहली 0 रन पे आउट हो गए है. कोहली को डेविड विली ने बेन स्टोक्स के हाथों कैच आउट कराया. कोहली को डेविड विली ने बेन स्टोक्स के हाथों कैच आउट कराया. विराट के बाद श्रेयस अय्यर क्रीज पर आ चुके है. जिस तरह एक के बाद एक टीम इंडिया के खिलाड़ी आउट हो रहे है, इंग्लैंड को हराना भारत के लिए मुश्किल होता जा रहा है. अय्यर भी क्रिस वोक्स की बॉल पे मार्क वुड के हाथों कैच आउट हो गए. 12 ओवर के बाद भारत 40/3 रन पर है. रोहित शर्मा के साथ के एल राहुल क्रिज पर खेल रहे है. रोहित शर्मा ने 66 बॉल पे अर्धशतक बनाया. इसी के साथ 25 ओवर में इंडिया ने 100 रन बनाए है. के एल राहुल ने 44 बॉल पर 31 रन बनाए है. 58 बॉल पर 39 रन बनाकर के एल राहुल को विली की बॉल पे वेयरस्को ने कैच आउट किया. सुर्यकुमार यादव ने पहली बॉल पे ही चौके के साथ खाता खोला है. भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा भी आउट हो गए. 101 बॉल पर रोहित ने 87 रन बनाए है. एक बड़ा शॉट खेलने के चक्कर में आदिल की गेंद पर लियाम लिविंगस्टोन को रोहित ने कैच पकड़ा दिया. 13 रन से शतक बनाते बनाते चुके रोहित शर्मा. 8 रन बनाकर जडेजा भी आउट हो गए है. जडेजा के बाद शामी भी आउट भारतीय टीम को हार्दिक पांड्या की कमी बहुत खल रही है. 2023 वर्ल्ड कप में भारत ने इंग्लैंड को दिया 230 रन का टारगेट सुर्यकुमार यादव 47 बॉल पे 49 रन बनाकर कैच आउट हुए. आखरी में बुमराह ने 25 बॉल पे 16 रन और कुलदीप ने 12 बॉल पर 9 रन बनाकर मैच की समाप्ति किए है. भारत ने इंग्लैंड को 230 रन का टारगेट दिया है. भारत ने 229/9 रन बनाए है. आज के मैच ऑफ द मैन रोहित शर्मा है. रोहित शर्मा और सुर्यकुमार यादव ने सबसे अच्छी पारी खेली है. अब देखना ये है कि क्या भारत एक बार फिर इंग्लैंड से हार जाएगा या भारतीय गेंदबाज अपना जादू दिखाएंगे. ये भी पढ़े- दिग्विजय सिंह छोटे दलों पर बोल गए बड़ी बात,गुटबाजी को लेकर दी सफाई

करवा चौथ पर करे इस मुहूर्त में पूजा, इन खास बातों का रखें ध्यान

हिन्दुधर्म में विवाहित महिलाएं अपने पती की लम्बी उम्र और अच्छी सेहत के लिए करवा चौथ का निर्जाल व्रत रखती है. इस साल का करवा चौथ व्रत बेहद खास होने वाला है. हिन्दुधर्म के महान ज्योतिषियों का कहना है कि 100 साल बाद ऐसा मुर्हरत बन रहा है. जिन विवाहित महिलाओं ने अपने पती के लिए इस बार व्रत रखा उनके विवाहित जीवन के संकट दुख दर्द सब दूर हो जाएंगे. हर साल की तरह इस साल भी विवाहित मिलाए करवा चौथ का बेसब्री से इंतजार कर रही है. 2023 में 1 नवंबर को करवा चौथ मनाया जाएगा. हर साल की तरह इस साल भी कार्तिक मास के कृष्ण पक्ष की चतुर्थी के दिन यह पावन त्योहार मनाया जाएगा. सुहागिन महिलाए बड़े ही श्रध्दा के साथ अपने पती के लिए करवा चौथ का व्रत करती है. इस दिन महिलाएं माता गौरी से अपने पतीपरमेश्वर की लम्बी और अपने सुखी विवाहित जीवन की कामना करती है. इस व्रत में महिलाएं चांद की पूजा करती है. इस दिन चंद्रोदय का बहुत महत्व होता है. इस दिन चंद्रमा उगने के बाद महिलाएं पहले चांद को छलनी से देखती है, फिर अपने पती को देखने के बाद चांद को अर्घ्य देकर अपने पती के हाथ से पानी पिकर ही व्रत की समाप्ति करती है. इस बार 1 नवंबर को रात के 8:15 बजे चंद्रोदय होने वाला है. और शाम के 5:36 से लेकर 6:54 तक पूजा का शुभ मुहूर्त रहेगा. इस समय पर दिखेगा करवा चौथ का चांद आपको बता दें कि दिल्ली में चंद्रोदय रात 08 बजकर 15 मिनट पर, भोपाल में चंद्रोदय रात 08 बजकर 29 मिनट पर, जबलपुर में चंद्रोदय रात 08 बजकर 19 मिनट पर, कानपुर में चंद्रोदय रात 08 बजकर 08 मिनट पर, पटना में चंद्रोदय रात 07 बजकर 51 मिनट पर, देहरादून में चंद्रोदय रात 08 बजकर 06 मिनट पर, रांची में रात 07 बजकर 56 मिनट पर होगा. ये भी पढ़े- कांग्रेस कर रही राम मंदिर के पोस्टर हटाने की मांग

ग्रहण के समय भी खुले रहते है, इस मंदिर के कपाट

पुरी दुनिया में आज साल 2023 का आखिरी चंद्र ग्रहण लगने वाला है. चंद्रग्रहण के दौरान देश दुनिया के सारे मंदिर बन्द हो जाते है. चंद्रग्रहण हो या सुर्यग्रहण इस समय कोई पुजा पाठ नही करता यहा तक कि मंदिरों में गर्भगृह के दरवाजे भी बन्द रहते है. चंद्रग्रहण के बाद अगली सुबह को ही मंदिर का पट खुलेगा और भक्त भगवान के दर्शन कर सकेंगे. लेकिन मध्यप्रदेश के खंडवा में एक ऐसा मंदिर है जहां चंद्रग्रहण या सूर्य ग्रहण किसी ग्रहण का असर नही पड़ता है. यह मंदिर भारत के मध्यप्रदेश खंडवा में स्थित है, जिसका नाम श्री दादाजी मंदिर है. यह मंदिर श्रध्दालुओं के लिए बारहों मास सात दिन चौबिस घंटे खुला रहता है. चंद्रग्रहण हो या सुर्यग्रहण हर दिन की तरह यहा उस दिन भी भक्त पुजा पाठ करते है. भक्तो पर कोई दोष या किसी तरह का पाप नही पड़ता है. विश्व का एक मात्र ऐसा मंदिर है जिसका ग्रहण में भी पट खुला रहता है. इस मंदिर में केवल सेवाकाल के दौरान समाधियो पर जाना मना होता है, इस दौरान भी आप दर्शन कर सकते है. जैसा कि आज शरद पुर्णिमा है, तो आज इस मंदिर में भगवान को दूध का भोग लगाकर भक्तों को अमृतयुक्त प्रसाद दी जाएगी. केवल मध्यप्रदेश के खंडवा में स्थित श्री दादाजी मंदिर को छोड़ आज देश दुनिया के सारे मंदिर बंद रहेंगे. हिंदुधर्म में एैसा माना जाता है कि ग्रहण के दौरान मनुष्य को खाने पीने की वस्तुओं में तुलसी जी के पौधे की पत्तिया डाल कर रखनी चाहिए. अगर आपने एैसा किया है तो ग्रहण के बाद अगली सुबह आप उसे खा या पी सकते है. ग्रहण के दौरान किसी को भी कुछ खाना पीना नही चाहिए और यज्ञोपवीत धारण किए हुए इंसान को ग्रहण के बाद अगली सुबह स्नान के बाद दुसरा यज्ञोपवीत धारण कर लेना चाहिए. 28 अक्टूबर का यह चंद्रग्रहण रात्री के 01:05 बजे से शुरू होगा और रात्री के 02:23 तक खत्म होगा. ये भी पढ़े- एमपी में प्रियंका गांधी ने कह दी ये बड़ी बात की जनता हो गई कंफ्यूज

इंग्लैंड के खिलाफ नही खेलेंगे हार्दिक पंड्या, कौन लेगा हार्दिक पंड्या की जहग

29 अक्टूबर को भारत और इंग्लैंड के बीच पहला मैच लखनऊ के भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेई इकाना क्रिकेट स्टेडियम में होगा. 29 अक्टूबर को होने वाले मैच में टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में बड़ा बदलाव होने वाला है. भारतीय टीम वर्ल्ड कप में पहले नम्बर पर चल रही है. लेकिन खबर यह मिल रही है कि इस मैच में भी भारतीय टीम के ऑलराउंडर खिलाड़ी हार्दिक पंड्या नही खेल पाएंगे. दरसल हार्दिक पंड्या की टखने में ग्रेड 1 लिगामेंट फटने की आशंका के कारण वर्ल्ड कप के अन्य मैचों में हार्दिक नही खेल पाएंगे. भारत को हार्दिक के बिना ही इंग्लैंड को हराना होगा. ऐसे में एक सवाल यह उठ रहा है कि रोहित शर्मा इस मुकाबले के लिए प्लेइंग इलेवन में क्या बदलाव करेंगे. पिछला मैच 22 अक्टूबर को धर्मशाला में न्यूजीलैंड के साथ हुआ था. हार्द‍िक पंड्या और शार्दुल ठाकुर की जगह मोहम्मद शमी और सूर्यकुमार यादव को मौका दिया गया था. रोहित शर्मा का यह विचार है कि न्यूजीलैंड के ख‍िलाफ उतरी प्लेइंग 11 ही 29 अक्टूबर को इंग्लैंड के खिलाफ खेलेगी. भारतीय क्रिकेटर हरभजन सिंह का सुझाव भारतीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर हरभजन सिंह ने टीम इंडिया की प्लेइंग 11 को लेकर कुछ सुझाव दिए. हरभजन बोले लखनऊ की फिल्ड धीमी विकेट स्प‍िन फ्रेंडली है, तो ऐसे में इंडिया को तीन स्पिनरों के साथ इंग्लैंड के सामने उतरना चाहिए. भज्जी ने कहा टीम में कुलदीप यादव और रवींद्र जडेजा के साथ रविचंद्रन अश्विन को खिलाना चाहिए. हरभजन ने बताया कि मोहम्मद सिराज को अभी आराम करने दे. इसी के साथ चोटिल हार्दिक पंड्या की जगह मोहम्मद शमी और सूर्यकुमार यादव को टीम में शामिल करें. अब देखना यह है कि 29 अक्टूबर को लखनऊ के भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेई इकाना क्रिकेट स्टेडियम में हार्द‍िक पाड्या की जगह कौन लेता है. ये भी पढ़े- फिर लगा कांग्रेस पर चुनावी हिंदू होने का आरोप