कांग्रेस के पुर्व मंत्री जीतू पटवारी के भाई को पुलिस ने किया गिरफ्तार
कांग्रेस के पुर्व मंत्री जीतू पटवारी के भाई और कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी नाना पटवारी को पुलिस ने कोर्ट में पेश किया है. मध्य प्रदेश इंदौर के राजेंद्र नगर थाना की पुलिस ने राऊ से पूर्व मंत्री जीतू पटवारी के भाई नाना पटवारी को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया जिसके बाद कोर्ट ने सजा सुनाते हुए जेल भेज दिया है. दरसल बात यें है कि किसान आंदोलन के बाद हुए मामले में नाना पटवारी और उनके साथ तीन लोग फरार थे. लेकिन गुरूवार के दिन चारों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. 2017 में ही नाना के खिलाफ वारंट भी जारी किया गया था. कांग्रेस के पुर्व मंत्री जीतू पटवारी के भाई और उनके साथियों पर हत्या करने की कोशिश का केस दर्ज है. 2017 में जब किसानों ने चोइथराम मंडी के मामले में आंदोलन किया था. इस आंदोलन में नाना और उनके साथी सचिन, अशोक व जितेंद्र ने पुलिस से झगड़ा और पुलिस थाने का घिराव किया था. जिसके बाद कोर्ट ने चारों के खिलाफ वारंट जारी कर दिया था, लेकिन चारों कार्ट में पेशी के दौरान भाग गए. 2023 के विधानसभा चुनाव के पहले वारंटियों को गिरफ्तार किया जा रहा, जिसमें नाना पटवारी और उनके भाई भई पकड़े गए है. पकड़ने के बाद कोर्ट में पेश किया गया तो कोर्ट ने इनको जेल में बंद करने का आदेश दिया है. ये भी पढ़े- भिंड प्रत्याशी ने सपा छोड़ अपनी मूल पार्टी में की वापसी
क्रिकेट वर्ल्ड कप में भारत का 7वां मैच, श्रीलंका को 358 रन का टारगेट मिला
2023 के क्रिकेट वर्ल्ड कप में भारत का आज सबसे खास मैच श्रीलंका के साथ है. भारत और श्रीलंका का 168वां मैच एक साथ है. इसके पहले भारत और श्रीलंका ने 167 मैच एक साथ खेले है, जिसमें से भारत ने 98 मैच जीते और श्रीलंका ने 57 मैच जीते है. 2 नवंबर के मैच में भारत की टीम में कोई परिवर्तन नही हुआ है. जिस टीम ने पिछले मैच में इंग्लैंड को हराया था वही टीम आज श्रीलंका से मुकाबला करेगी. श्रीलंका ने टॉस जीतकर भारत को पहले बल्लेबाजी करने का मौका दिया है. रोहित शर्मा और शुभमन गिल पहले बल्लेबाजी करने मैदान में आ गए है. श्रीलंका के गेंदबाज दिलशान मदुशंका की पहली बॉल पर रोहित ने चौका से खाता खोला है. भारतीय टीम को एक बड़ा झटका मिला रोहित पहले ओवर के दूसरी बॉल पर ही आउट हो गए है. इसके बाद गिल और विराट क्रिज पर है. 15 ओवर पर भारत ने 88 रन बनाए जिसमें गिल ने 35 रन और विराट ने 41 रन की पारी पर खेल रहे है. विराट ने आज इस साल के विश्व कप में 1000 रन बना लिए है. शतक से केवल 8 रन की दुरी पर शुभमन गिल कैच आउट हो गए. गिल ने 92 गेंदो पर 92 रन बनाए जिसमें 11 चौके 2 छक्के शामिल है. भारत को एक और झटका लगा विराट 88 रन बनाकर कैच आउट हो गए. विराट अपने 49वें शतक से चुके. विराट ने 94 गेंदो पर 88 रन बनाए जिसमें 11 चौके शामिल है. भारत का 31 ओवर में 3 विकेट और 196 रन पुरे हुए है. के एल राहुल भी 21 रन बनाक आउट हो गए है. श्रेयस और सूर्या अपनी पारी खेल रहे है. सुर्या भी आउट हो गए 42 ओवर में भारत के 279 रन हुए है. आखिरी में श्रेयस अय्यर और रवींद्र जडेजा टिके हुए है. श्रेयस ने 70 और जडेजा ने 14 रन बना लिए है. श्रेयस 56 गेंदो पर 82 रन बनाकर आउट हो गए है. आखिरी में भारत ने श्रीलंका को 358 रन का टारगेट दिया है. आज के मैच में सबसे ज्यादा रन शुभमन गिल ने बनाए है. गिल ने 92 गेंदो पर 92 रन बनाए है. भारत की जीट पक्की है. श्रीलंका भारत का इतना बड़ा टारगेट पुरा नही कर पाएगी. 2023 के क्रिकेट वर्ल्ड कप में भारतीय टीम ने सबसे अच्छा प्रदर्शन किया है. ये भी पढ़े- सिंधिया के “जय-वीरू” के बारे में पूछने पर जनता ने दिया ये जवाब
ईडी की पेशी छोड़, चुनाव प्रचार पर उतरे केजरीवाल
आज दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को 11 बजे प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने पुछताछ के लिए दिल्ली स्थित कार्यलय में बुलाया है. दरसल आबकारी नीति से जुड़े धन शोधन के घोटाले के सिलसिले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के दिल्ली स्थित कार्यालय पर पेशी है. लेकिन मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल मध्य प्रदेश के सिंगरौली में पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह के साथ रोड शो कर रहे है. इस रोड शो में इन दो मंत्रीयों के साथ आप की प्रदेश अध्यक्ष और विधानसभा प्रत्याशी रानी अग्रवाल, आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संगठन महामंत्री डॉ संदीप पाठक भी इस शो में शामिल है. इस रोड शो की अध्यक्षता रानी अग्रवाल कर रही है. रानी अग्रवाल के समर्थन में दिल्ली और पंजाब के मुख्यमंत्री रोड शो करेंगे. मध्य प्रदेश में इस रोड शो के चलते सुबह से ही पुलिस अलर्ट पर है. सिंगरौली पुलिस पुरी जोरो शोरो के साथ रैली की तैयारी में लगी पड़ी है. देखा जाए तो केजरीवाल के लिए ये रोड शो बेहद महत्वपूर्ण है. शायद इसी लिए केजरीवाल ने प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की नोटिस को अनदेखा कर मध्य प्रदेश के सिंगरौली क्षेत्र में शो कर आ गए है. इसके पहले निकाय चुनाव के पहले केजरीवाल ने एक रोड शो किया था. उस रोड शो में एक भारी भीड़ जुटी थी. ऐसा कहा जाता है कि केजरीवाल के उसी रोड शो के कारण आम आदमी पार्टी की प्रत्याशी और प्रदेश अध्यक्ष रानी अग्रवाल ने मेयर के चुनाव में एक बड़ी जीत हासिल की थी. निकाय चुनाव में आम आदमी पार्टी की प्रत्याशी रानी अग्रवाल ने भाजपा पार्टी और कांग्रेस पार्टी को काटें की टक्कर दी थी. ये भी पढ़े- कांग्रेस प्रत्याशी अजब सिंह कुशवाह होंगे गिरफ़्तार ? , अरेस्ट वारंट जारी
दुनिया की नज़रें थी केजरीवाल पर तब ईडी ने धर दबोचा AAP के इस मंत्री को
पिछले दिनों ही दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की ईडी के सामने पेशी होने वाली थी कि उसके पहले ही उनके मंत्री राजकुमार आनंद के घर ईडी ने छापे मारी शुरू कर दी है. 2 नवंबर को मंत्री राजकुमार आन्नद के सरकारी आवास के साथ उनके 9 ठिकानों पर ईडी ने छापे मारे और तलाशी शुरू कर दी हैं. जब इस बात की तेह तक जाकर हमने पता किया तो पता चला कि चीन से जो हवाले के जरिए पैसे आए थे उसी सिलसिले में मंत्री राजकुमार आन्नद के घर प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने छापेमारी शुरू की है. आपको बता दें इसके पहले भी आम आदमी पार्टी के कई नेताओं के घर ईडी ने छापेमारी की थी. जिसके बाद से वे सब जेल में है. केंद्रीय जांच एजेंसी ने इसके पहले दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के यहा जांच पडताल की थी, जिसके बाद मनीष सिसोदिया शराब घोटाले के आरोप में जेल में है. इसके बाद आप पार्टी के नेता और राज्य सभा सांसद संजय सिंह को भी शराब घोटाले के केस में गिरफ्तार किया गया. पूर्व स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन भी मनी लॉन्ड्रिंग केस में महिनों तक जेल में रहे अभी भी वह कुछ स्वास्थ्य ठिक ना होने के कारण जेल के बाहर है. ईडी के दिल्ली स्थित कार्यालय में केजरीवाल की पेशी 2 नवंबर को ही 11 बजे मुख्यमंत्री केजरीवाल को ईडी ने दिल्ली में स्थित कार्यालय पर पुछताछ के लिए बुलाया है. प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने केजरीवाल से आबकारी नीति से जुड़े धन शोधन के घोटाले में पूछताछ के लिए दिल्ली स्थित कार्यालय में बुलाया है. केजरीवाल की पेशी के पहले ही उनके पार्टी के मंत्री राजकुमार आनंद के 9 ठिकानों पर ईडी ने छापामारा है. आनंद दिल्ली सरकार के समाज कल्याण मंत्री और पटेल नगर से विधायक भी है. इतना ही नही आनंद श्रम रोजगार, एससी, एसटी, गुरुद्वारा चुनाव और सहकारी समितियों का कामकाज भी करते है. पिछसे साल राजेंद्र पाल गौतम ने अपने पद से इस्तिफा दे दिया था. जिसके बाद राजकुमार आनंद को मंत्री बनाया गया था. ये भी पढ़े- 1नवंबर को ग्वालियर को मिली बड़ी सौगात, सीएम ने दी जनता को शुभकामनाएं
1नवंबर को ग्वालियर को मिली बड़ी सौगात, सीएम ने दी जनता को शुभकामनाएं
आज मध्य प्रदेश का स्थापना दिवस है. इसी के साथ मध्य प्रदेश की जनता के लिए एक और आनंद एंव हर्ष का अवसर मिला है. आज ही मध्य प्रदेश के ग्वालियर जिलें को UNESCO ने “City of Music” की मान्यता दी गई है. ग्वालियर के साथ साथ मध्य प्रदेश की जनता के लिए भी महिमायुक्त करने वाली बात है. ज्योतिरादित्य सिंधिया के लिए एक बड़ी खुशी का दिन है. आपको बता दें सिंधिया ने ग्वालियर जिलें को नाम UNESCO के सिटी में शामिल करने के लिए UNESCO को जून में एक पत्र लिखा था. उनका पत्र लिखना सफल हुआ और ग्वालियर को “City of Music” की मान्यता मिल गई. इस खुशी के मौके पर प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान, पीसीसी चीफ कमलनाथ, वीडी शर्मा, और कई नेताओं ने अपने ट्वीटर अकाउंट पर ट्वीट कर प्रदेश की जनता को शुभकामनाएं दी है. सीएम शिवराज ने ट्वीट कर दी शुभकामनाएं सीएम शिवराज सिंह चौहान ने अपने ट्वीटर अकाउंट पर ट्वीट कर लिखा, ‘आपको यह बताते हुए मुझे हर्ष के साथ गर्व हो रहा है कि @ UNESCO ने हमारे संगीत सम्राट तानसेन की जन्मस्थली ग्वालियर को “City of Music” की मान्यता दी है. ग्वालियर तथा हमारे प्रदेश को मिला यह सम्मान हमारी सांस्कृतिक विरासत एंव प्राचीन कला जगत का सम्मान है. मध्य प्रदेश की समस्त जनता को हृदय से शुभकामनाएं. पीसीसी चीफ कमलनाथ ने भी दी शुभकामनाएं कमलनाथ ने अपने ट्वीटर अकाउंट पर ट्वीट कर लिखा, ‘संयुक्त राष्ट्र शैक्षिक, वैज्ञानिक तथा सांस्कृतिक संगठन (यूनेस्को) ने ग्वालियर को ‘सिटी ऑफ म्यूजिक’ के रूप में मान्यता दी है। ग्वालियर की यह ख्याति संगीत सम्राट तानसेन और महान बैजू बावरा के कारण स्थापित है।यह मध्य प्रदेश के लिये गौरव का क्षण है कि ग्वालियर की समृद्ध संगीत परंपरा को यूनेस्को ने यह सम्मान प्रदान किया है। प्रदेश की जनता को बहुत बहुत बधाई। वीडी शर्मा ने भी दी मध्य प्रदेश की जनता को शुभकामनाएं वीडी शर्मा ने अपने ट्वीटर अकाउंट पर ट्वीट कर ये लिखा, ‘मध्य प्रदेश स्थापना दिवस का यह शुभ दिन प्रदेशवासियों के लिए एक और खुशखबरी लेकर आया है। @UNESCO द्वारा मध्यप्रदेश के ग्वालियर शहर को “सिटी ऑफ म्यूजिक” का दर्जा दिया गया है। ज्योतिरादित्य सिंधिया ने लिखी थी चिट्ठी ज्योतिरादित्य सिंधिया ने ग्वालियर का नाम UNESCO के सिटी में शामिल हो इसके लिए समर्थन पत्र जून के माह में लिखा था। उन्होंने इस पत्र में ग्वालियर के महान सांस्कृतिक व संगीत के इतिहास की चर्चा की व ग्वालियर घराने के महान संगीतकार बैजू बावरा व तानसेन का भी ज़िक्र किया था। ये भी पढ़े- मध्य प्रदेश स्थापना दिवस के अवसर पर शिवराज ने की जनता से ‘गुज़ारिश’
मध्य प्रदेश स्थापना दिवस के अवसर पर शिवराज ने की जनता से ‘गुज़ारिश’
आज यानि 1 नवंबर को मध्य प्रदेश का 68वां स्थापना दिवस मनाया जा रहा है. 1 नवंबर 1956 से पहले मध्य प्रदेश को मध्य प्रांत के नाम से बुलाया जाता था. मध्य प्रदेश के स्थापना दिवस पर मध्य प्रदेश की जनता को पीएस मोदी से लेकर कई बड़े नेताओं ने बधाई दी है.आज से ठिक 16 दिन बाद मध्य प्रदेश में चुनाव भी है. गृहमंत्री अमित शाह, कांग्रेस नेता राहुल गांधी, कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, सीएम शिवराज सिंह चौहान, पूर्व सीएम कमलनाथ, दिग्विजय सिंह, केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया इन सभी ने मध्य प्रदेश की जनता को स्थापना दिवस की बधाई दी लेकिन सीएम शिवराज सिंह चौहान ने मध्य प्रदेश की जनता को ऐसा क्या बोला, जो वायरल हो गया.सीएम ने अपने ट्वीटर अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर कर करते हुए प्रदेश की जनता से गुज़ारिश किए, “मध्य प्रदेश स्थापना दिवस के अवसर पर सभी प्रदेशवासियों बहुत-बहुत बधाई और शुभकामनाएं. 68 वर्षों में मध्य प्रदेश ने प्रगति और विकास का एक लंबा सफर तय किया है… ऐसे ही मध्य प्रदेश लागातार प्रगति करता रहेगा और देश का नम्बर 1 राज्य.” केंद्रिय स्थापना दिवस पर गृहमंत्री अमित शाह ने दी बधाई गृहमंत्री अमित शाह ने अपने ट्वीटर अकाउंट पर लिखा, ‘मध्य प्रदेश के बहनों-भाइयों को प्रदेश के स्थापना दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं। प्राकृतिक सौंदर्य और सांस्कृतिक विरासतों से परिपूर्ण यह प्रदेश विकास और गरीब कल्याण के नित नये मापदंड स्थापित कर रहा है। आने वाले समय में प्रदेश विकास व प्रगति के शिखर पर पहुँचे, ऐसी कामना करता हूँ। ये भी पढ़े- सीएम की जनसभा में भजन पर थिरके विधायक और सांसद
सीएम की जनसभा में भजन पर थिरके विधायक और सांसद
मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर सब अपने अपने अंदाज में रैली और प्रचार प्रसार कर रहे है. हर कोई रैली करने में व्यस्त है. सीएम शिवराज भी रैली पे रैली किए जा रहे है. किसी विधायक को रैली में पहुचनें में देरी हो गई तो सड़क पर दौड़ते भागते नजर आए, तो कोई जनसभा के सामने नाचते गाते दिखें. एैसा कुछ देखने को मिला कल मंगलवार के दिन इंदौर की सांवेर विधानसभा क्षेत्र में जहां कुछ नेता भजन गा कर जनता को पंडाल में रोक कर रखे रहे. पुरी बात यह है कि कल मंगलवार को इंदौर की सांवेर विधानसभा क्षेत्र में शिवराज सिंह चौहान की रैली थी. इस रैली का जिम्मा उन्होनें मंत्री तुलसी सिलावट और सांसद लालवानी को दिया था. दोनों नेताओं ने मिलकर जनता को सभा में शामिल होने के लिए इकठ्ठा किया. शिवराज सिंह को आने में देरी हो गई. शिवराज सिंह चौहान को जनता को संबोधित करने के लिए 5:00 बजे पहुचना था. लेकिन शिवराज सिंह चौहान का हेलीकॉप्टर खराब हो गया जिसकी वजह से वह लेठ हो गए. रात के 8 बजे इंदौर पहुंचे उसके बाद जनसभा को संबोधित किए और पुरी जनता से हाथ जोड़कर माफी मांगी. इस दौरान जो महिलाए रैली में शामिल होने के लिए बड़ी संख्या में आई थी, वह देरी के कारण पंडाल से जाने लगी. इस बीच महिलाओं को रोक कर रखने के लिए इंदौर सांसद शंकर लालवानी और सांवरिया विधानसभा से प्रत्याशी तुलसी सिलावट ने मिलकर भजन गाया और भजन पर जम कर नाचे महिनाओं को रोक कर रखा. जमीन पर बैठकर महिलाओं से बात किए उनकी समस्याए सुने. राजनीति इतनी आसान नही होती है. जनता से वोट मांगने के लिए उनकी उम्मीदों पर खरा उतरने के लिए काफी मेहनत करनी पड़ती है. किसी विधायक को नाचते हुए पहली बार नही देखा गया ऐसा पहली बार नही है. इंदौर में ही बीजेपी के नेता कैलाश विजयवर्गीय ने इतना अच्छा गाना गाया कि कांग्रेस के नेता भी नाचने से कुद को रोक नही पाए. ये बात है गणेश प्रतिमा विसर्जन के समय कि जब बीजेपी के नेता और इंदौर विधानसभा के प्रत्याशी कैलाश विजयवर्गीय प्रतिमा विसर्जन करने जा रहे थे तो एक तरफ कांग्रेस की रैली चल रही थी. कैलाश ने उस समय एक गाना गाया ‘ये देश हैं वीर जवानों का’ इस गाने पर कांग्रेस के कार्यकर्ता भी नाचने से खुद को नही रोक पाए. ये भी पढ़े- बगावत के सुर थामने, कांग्रेस पार्टी ने अपनाया ये तरीका
बगावत के सुर थामने, कांग्रेस पार्टी ने अपनाया ये तरीका
मध्यप्रदेश में इस बार चुनाव बेहद ही खास होने वाला है. मध्यप्रदेश में चुनाव जीतने के लिए राहुल गांधी और प्रियंका गांधी आए दिन रैली किए जा रहे है तो वही एक तरफ टिकट ना मिलने पर कांग्रेस के नाराज प्रत्याशि पार्टी की मुश्किले बढ़ा रहे है. जब पार्टी ने अपने उम्मीदवारों की लिस्ट का ऐलान किया तो जिन प्रत्यशियों के नाम नही थे. उन्होने निर्दलीय चुनाव लड़ने का फैसला किया तो कुछ को AIMIM और बसपा ने अपनी पार्टी से टिकट दे कर मैदान में उतार दिया है. इधर दिल्ली से मीटिंग करने के बाद भोपाल वापस आकर पार्टी दिग्गज नेताओं ने मध्यप्रदेश में 3 घंटे की बैठे किए. हमारे पत्रकार भाईओं से खबर मिली की कांग्रेस के नाराज बागी नेता मध्यप्रदेस में 12 विधानसभा सिटों पर कांग्रेस पार्टी का माहौल बिगाड़ सकते है. पार्टी के नाराज नेताओं को मनाएंगे कांग्रेस नेता दिल्ली से मीटिंग करके लौटने के बाद कांग्रेस पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष के निवास स्थान पर बड़े नेताओं के साथ एक चर्चा हुई है. इस बैठक में स्क्रीनिंग कमेटी के अध्यक्ष भंवर जितेंद्र सिंह, पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह, और कमलनाथ सबने मिल कर आने वाले चुनाव के लिए रणनीति बनाई. इस बैठक में कांग्रेस के नाराज नेताओं को फोन लगा कर समझाया गया. इन नेताओं को किया फोन सबसे पहले पूर्व कांग्रेस विधायक प्रेमचंद गुड्डू, हिम्मत श्रीमाल, राजेन्द्र सिंह सोलंकी, शेखर चौधरी, कुदलीदप सिंह सिकरवार, अतंरसिंह दरबादर, अमिर अकील, जितेन्द्र डागा, यादवेन्द्र सिंह इन नेताओं को फोन कर कमलनाथ और दिग्विजय सिंह ने समझाया. ये भी पढ़े- बसपा के प्रचार वाहन ने मारी 17 साल के नाबालिग को टक्कर
नकुलनाथ ने की चुनाव से पहले एक और भविष्यवाणी, क्या इस बार होगी सही
मध्यप्रदेश में अभी विधानसभा चुनाव के लिए 18 दिन बचे है. लेकिन चुनाव के पहले ही कांग्रेस पार्टी के नेता पुर्व सीएम कमलनाथ के बेटे, छिंदवाड़ा सांसद नकुलनाथ ने शपथ ग्रहण के लिए सबको 7 दिसम्बर गुरूवार के दिन भोपाल बुलाया है. इस भविष्यवाणी के बाद अगर आप सांसद नकुलनाथ को बाबा नकुलनाथ बुलाए तो यें कोई सोचने वाली बात नही है. ये पहली बार नही है, जब नकुलबाबा ने भविष्यवाणी की है. इसके पहले जब कांग्रेस के उम्मीदवारों की दूसरी लिस्त नही आई थी, उसके पहले ही नकुलनाथ ने बता दिया था कि किस-किस प्रत्याशी के नाम लिस्ट में आने वाले है. आपको पुरी बात बता दें कि कमलनाथ के बेटे नकुलनाथ अपने क्षेत्र में घुम-घुम कर जनता को बता रहे है, कि इस बार चुनाव कांग्रेस जीत रही और मध्यप्रदेश के अगले मुख्यमंत्री उनके पिता कमलनाथ बनेंगे और सभी जनता को शपथ ग्रहण समारोह के दिन भोपाल आना है. सांसद नकुलनाथ जनता को बताने लगे कि पिछले 18-19 साल से आप सभी को भाजप का अन्याय सेहना पड़ रहा था, लेकिन अब कुछ ही दिन बचे है. 3 दिसंबर के बाद आप सभी को न्याय मिलेगा. इसके बाद जनता से प्रर्थना किए कि केवल 18-19 दिन तक कांग्रेस पार्टी को आप सब का साथ चाहिए. फिर 7 दिसंबर से कांग्रेस आप सबका साथ देगी. आखिरी मे बोलें कि 7 दिसंबर को आप सभी शपथ ग्रहण कार्यक्रम में जरूर आईएगा. नकुलनाथ बाबा की भविष्यवाणी हुई सच आप नकुलनाथ की ये पहली भविष्यवाणी नही सुन रहे है. इसके पहले छिंदवाड़ा की विधानसभा सीटों पर किन उम्मीदवारों को टिकट दिया जाएगा नकुलनाथ ने सिल्ट आने के पहले ही बता दिया, दूसरी लिस्ट में किन- किन प्रत्याशियों के नाम है ये तक बता दिया था. कांग्रेस की दूसरी लिस्ट में किन नेताओं के नाम है, एक बड़ी जनसभा के बीच जाकर ऐलान कर दिया था. पिछली बार की भविष्यवाणी तो सच हुई थी. अब देखना ये है कि क्या इस बार की भी भविषमयवाणी सच होगी. ये भी पढ़े- राम मंदिर की सियासत में क्यों उठ रही बाबरी मस्जिद गूंज
नामांकन के आखिरी दिन क्या हुआ,जो भक्ति तिवारी ने सपा से दिया इस्तिफा
मध्यप्रदेश में दिवाली के साथ- साथ चुनाव की तारीख भी पास आ रही है. कुल मिला के चुनाव में केवल 18 दिन बाकी है. 30 अक्टूबर को नामांकन की आखरी डेट थी. लेकिन अभी भी दलबद का सिलसिला नही रूक रहा है. इस बार मध्यप्रदेश में विधानसभा का चुनाव बेहद ही खास होने वाला है. नामांकन के आखिरी दिन केंद्रिय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी को भारतीय जनता पार्टी में शामिल करा दिए. एक बार फिर भक्ति तिवारी भाजपा में शामिल हो गए है. आपको बता दें कि केंद्रिय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के समर्थक नेता भक्ति तिवारी पहले 2020 में सिंधिया के साथ कांग्रेस पार्टी छोड़ भाजपा में शामिल हुए फिर भाजपा छोड़ सपा में शामिल हो गए थे. सपा में आते ही पार्टी ने तो खरगापुर विधानसभा से भक्ति तिवारी को टिकट भी दे दिया था, लेकिन नामांकन के ठिक पलहे भक्ति तिवारी वापस से भाजपा में शामिल हो गए. भाजपा से टिकट ना मिलने के कारण ही तिवारी नाराज होकर पार्टी से इस्तीफा दे दिया था. आखिर क्या बात हुई जो भक्ति तिलारी फिर से भाजपा में आ गए. नामांकन के लास्ट टाईम में सपा को मिला बड़ा झटका विधानसभा चुनाव के कुछ दिन पहले और नामांकन के आखिरी समय पर समाजवादी पार्टी को एक बड़ा झटका मिला है. जिस नेता को सपा ने खरगापुर विधानसभा सीट से उम्मीदवार घोषित किया वही आखिरी समय में पार्टी छोड़ भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गए. ज्योतिरादित्य सिंधिया ने फिर से भक्ति तिवारी को भारतीय जनता में सदस्यता दिलाई है. अब भातीय जनता पार्टी फिर से भक्ति तिवारी पर भरोसा करेगी. भक्ति तिवारी ने समाजवादी पार्टी से टिकट मिलने के बाद फिर पार्टी छोड़ दिया. खरगापुर विधानसभा सीट से कांग्रेस पार्टी ने चंदा सिंह गौड़ को अपना उम्मीदवार बनाया है, भारतीय जनता पार्टी ने अपना टिकट राहुल सिंह लोधी को दिया है. ये भी पढ़े- “वचनपत्र”को लेकर कांग्रेस की टिप्पणी , बीजेपी ने किया पलटवार