Aayudh

IPL: राजस्थान के विजय रथ को रोक पाएंगी बेंगलुरू ?

IPL

IPL में विजय के रथ पर सवार राजस्थान की टीम लगातार तीन जीत के साथ आज होम ग्राउंड पर जीत का चौका लगाने उतरेंगी, तो वही दूसरी ओर खराब फॉर्म से जूझ रही बेंगलुरू की टीम, विराट मुकाबले में राजस्थान के अजेय रथ को रोकने की कोशिश कर सीजन की दूसरी जीत दर्ज करने मैदान पर उतरेंगी । IPL: शनिवार को होगा विराट मुकाबला आज जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में सीजन का 19वां मुकाबला राजस्थान रॉयल्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरू के मध्य खेला जाएंगा। लगातार शानदार प्रदर्शन कर राजस्थान की टीम ने तीनों मैच में जीत हासिल की हैं तो दूसरी ओर बेंगलरू की टीम को 4 में से 3 मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा है।राजस्थान के युवा बल्लेबाज रियान पराग टॉप स्कोरर रहे है तो वहीं बेंगलुरू के विराट (दो अर्धशतक समेत ) सीजन के टॉप स्कोरर के साथ ऑरेंज कैप पर कब्जा किए हुए है,लेकिन उन्हें दूसरे छोर से सहयोग नहीं मिला। सीजन मे हैड टू हैड अभी तक दोंनो टीमों के मध्य कुल 30 मुकाबलें खेले गए है जिसमें बैंगलुरू का पलड़ा भारी रहा है बैंगलुरू ने 15 तो राजस्थान नें 12 मुकाबलों में जीत दर्ज की है जबकि 03 मुकाबलें बेनतीजा रहें हैं। वहीं सवाई मानसिंह स्टेडियम की बात करें तो दोनों टीमों ने यहां अब तक 8 मैंच खेले हैं और दोनों ने 4-4 मैचों में जीत दर्ज की है ।वहीं दोनों टीमों के बीच खेले गए पिछले 5 मैचों में से 3 मैच RCB ने जीते है तो 2 RR जीत पाई है। यह भी पढ़ें- क्या रोहित शर्मा दोबारा होंगे MI के कप्तान ?

इंदौर में दिव्यांग युवती को ब्लैकमेल कर किया रेप

ब्लैकमेल-रेप

मध्य प्रदेश में दुष्कर्म की वारदात निरंतर बढ़ती ही जा रही है। आए दिन हो रही पूरे प्रदेश में महिलाओं के साथ छेड़छाड़ और ब्लैकमेल की घटनाएं झकझोर देने वाली है । हाल ही में इंदौर की एक सरकारी शिक्षिका(26) को ब्लैकमेल कर ठगी और रेप का मामला सामने आया है ।आरोपी ने महिला से 30 लाख रूपए ले लिए, पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है। पीड़िता दिव्यांग है और इंदौर के एक सरकारी स्कूल में पढ़ाती है । ब्लैकमेल रेप पीड़िता के मुताबिक पीड़िता ने बताया कि डेटिंग एप के जरिए उसकी पहचान 2020 में आरोपी सूरज मदान निवासी मूसाखेड़ी-इंदौर से हुई । आरोपी ने खुद को मुंबई का रहने वाला बताया । इसके बाद दोंनों के बीच बातचीत बढ़ गई, और आरोपी ने उसे प्यार का इज़हार करते हुए जिंदगी भर का साथ निभाने का प्रपोजल दिया । वह मान गई और फिर लड़के से युवती ने मुलाकात की और फिर दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ने लगी । आरोपी मार्च 2020 मे इंदौर के पास पिकनिक स्पॉट पर चोरल घुमाने ले गया । फिर वहां से मुझे इंदौर में अपने घर ले गया । ब्लैकमेल करके की ठगी यहां कोल्डड्रिंक में नशा देकर पिलाया और जब में बेहोश हो गयी तो मेरे साथ रेप करते हुए आपत्तिजनक फोटो और वीडियो बना कर रख लिए । इन्हें वायरल करने की धमकी देकर उसने ब्लैकमेल किया और मुझसे 30 लाख रूपये ऐंठ लिए । मैने 20 लाख रूपए ऑनलाइन ट्रांसफर कुए एंव 10 लाख रूपए नकद दिए । शादी के नाम पर धोखाधड़ी जब मैनें शादी के लिए दबाव बनाया तो आरोपी ने किसी सोनम नाम की दूसरी लड़की को बहन बता कर मिलवाया और जल्द ही शादी करने का प्रॉमिस किया । वह भी झूठा आश्वासन देती रही लेकिन शादी नहीं की । जब मैंने सूरज और कथित बहन सोनम को ब्लैकमेंलिग बंद कर शादी नहीं करने पर सुसाइड करने की बात कहीं तो वह मुझे आर्य समाज के मंदिर ले गया, बाहर रोककर आने के लिए कहा औऱ लापता हो गया, मोबाइल भी बंद कर लिया । 12 फरवरी को जब सूरज से बात हुई तो दुबई जाने की बात कहीं और कहा कि दुबई से उसे मरवा देगा । पीड़िता थाने पहुंची और पुलिस से शिकायत की । यह भी पढ़े-बच्चों को जान से मारने की धमकी देकर महिला से दुष्कर्म

UPSSSC PET रिजल्ट की घोषणा हुई, 31 उम्मीदवारों को किया गया रद्द

UPSSSC PET रिजल्ट

उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने यूपीएसएसएससी प्रारंभिक पात्रता परीक्षा (UPSSSC PET) 2023 का रिजल्ट घोषित किया है। सभी उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट upsssc.gov.in पर जाकर अपना यूपीएसएसएससी पीईटी रिजल्ट और स्कोर कार्ड देख सकते हैं और उन्हें एक वर्ष तक के लिए वैध माना जाएगा। इस परीक्षा में 890 उम्मीदवारों को लिखित परीक्षा के लिए अंतिम प्रवेश मिला है और उनका स्कोर कार्ड आधिकारिक वेबसाइट पर प्रकाशित किया जाएगा। इनमें 6 अभ्यर्थियों का परिणाम ‘जांच के अधीन’ है और 31 उम्मीदवारों की उम्मीदवारी रद्द कर दी गई है क्योंकि उन्होंने अपनी ओएमआर शीट में सही जानकारी नहीं दी। UPSSSC PET परीक्षा से इनको किया गया बाहर आपको बता दें कि, UPSSSC PET रिजल्ट आने के पहले इन 75 उम्मीदवारों की उम्मीदवारी रद्द कर दी गई है जिन्होंने परीक्षा के दौरान अनुचित साधनों का उपयोग किया। इन उम्मीदवारों के स्कोर कार्ड में ‘अनुचित साधन’ के रूप में चिह्नित है। यहां चेक करें रिजल्ट अभ्यर्थी अपना परीक्षा परिणाम और स्कोर कार्ड आयोग की वेबसाइट से देख सकते हैं, जिसके लिए उन्हें आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर रिजल्ट सेगमेंट में जाना होगा। इसके बाद, उम्मीदवारों को पीईटी 2023 परिणाम के लिंक पर क्लिक करके अपना स्कोर कार्ड डाउनलोड करना होगा और आवश्यकता होने पर प्रिंटआउट निकालना होगा। ये भी पढ़े- कोटा सुसाइड मामले में छात्रा का सुसाइड नोट पढ़कर नम हो जाएंगी आंखे

कोटा सुसाइड मामले में छात्रा का सुसाइड नोट पढ़कर नम हो जाएंगी आंखे

कोटा सुसाइड

कोटा में हुई एक दुखद घटना, एक 18 वर्षीय लड़की ने सोमवार (29 जनवरी) को आत्महत्या कर ली। छात्रा ने आत्महत्या से पहले अपने माता-पिता को एक नोट लिखा है, जिसमें उसने अपनी जेईई परीक्षा में असफलता का दुख व्यक्त किया। इस दुखद प्रस्तावना के साथ, यह दूसरा मामला है जो कुछ हफ्ते के भीतर ही कोटा शहर में सामने आया है। ये भी पढ़े- केजरीवाल (kejriwal) ने कर दिया स्वतंत्र रूप से चुनाव लड़ने का ऐलान जानकारी के अनुसार, यह 18 वर्षीय किशोरी छात्रा जेईई मेन्स परीक्षा की तैयारी कर रही थी और परीक्षा से घबराकर उसने अपने घर के कमरे में फांसी लगा ली। जेईई परीक्षा 31 जनवरी को होने वाली थी।छात्रा ने अपने आखिरी नोट में, जिसे पुलिस ने बरामद किया, खुद को ‘एक हारी हुई और सबसे बुरी बेटी’ कहा और लिखा कि यह ‘उसका आखिरी विकल्प’ था। नोट में लिखा, “मम्मी और पापा, मैं जेईई नहीं कर सकती। इसलिए मैं आत्महत्या कर रही हूं, मैं असफल हूं। मैं ही कारण हूं, मैं सबसे बुरी बेटी हूं, सॉरी मम्मी पापा. यह आखिरी विकल्प है।’ इस दुखद घटना के ठिक दो दिन बाद 31 जनवरी को जेईई की परीक्षी होने वाली है। ये भी पढ़े- मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने CAA (सीएए) को लेकर दिया बड़ा बयान

अपने व्यस्त जीवन में टेंशन और डिप्रेशन से बाहर आने के लिए ये उपाय अपनाएं

टेंशन और डिपर्शेन

आज कल के जीवन में टेंशन और डिप्रेशन से निपटना एक चुनौतीपूर्ण यात्रा है जिसके लिए शारीरिक, मानसिक और भावनात्मक कल्याण को शामिल करते हुए एक समग्र दृष्टिकोण की आवश्यकता होती है। हर किसी को अपने कल की परवाह है। इंसान अपना कल सुधारने में इतना व्यस्त हो गया है कि उसके चक्कर में अपना आज खराब कर रहा है। इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद आप आसानी से टेंशन और डिप्रेशन मुक्त हो सकते है। रोजाना व्यायाम- यह साबित किया गया है कि शारीरिक गतिविधि एंडोर्फिन जारी करती है, जो शरीर का प्राकृतिक मूड लिफ्टर है। नियमित व्यायाम में संलग्न होना, चाहे वह चलना, जॉगिंग या योग हो, टेंशन और डिप्रेशन को काफी कम कर सकता है। अच्छे भोजन का सेवन- मानसिक स्वास्थ्य में पोषण महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। फलों, सब्जियों, साबुत अनाज और लीन प्रोटीन से भरपूर संतुलित आहार शामिल करें। अत्यधिक कैफीन और चीनी से बचें, क्योंकि ये मूड स्विंग में योगदान कर सकते हैं। पूरी नींद- अपने शरीर और दिमाग को तरोताजा करने के लिए गुणवत्तापूर्ण नींद को प्राथमिकता दें। एक सुसंगत नींद की दिनचर्या स्थापित करें, एक आरामदायक नींद का माहौल बनाएं। हर रोज एक अच्छी नींद लें। माइंडफुलनेस और ध्यान- जागरूकता और विश्राम की भावना पैदा करने के लिए माइंडफुलनेस और ध्यान का अभ्यास करें। माइंडफुलनेस व्यायाम, जैसे गहरी सांस लेना और निर्देशित ध्यान, तनाव को प्रबंधित करने और समग्र मानसिक कल्याण में सुधार करने में मदद कर सकते हैं। डॉक्टर की मदद लें- यदि टेंशन या डिप्रेशन बना रहता है, तो मानसिक स्वास्थ्य पेशेवर से संपर्क करने पर विचार करें। चिकित्सक, परामर्शदाता या मनोचिकित्सक आपकी विशिष्ट आवश्यकताओं के अनुरूप मूल्यवान सहायता और मार्गदर्शन प्रदान कर सकते हैं। सामाजिक संबंध- सामाजिक संबंध बनाए रखें और मजबूत करें। मित्रों और परिवार के साथ नियमित रूप से जुड़ें, क्योंकि सकारात्मक सामाजिक संपर्क भावनात्मक कल्याण में योगदान करते हैं। ज्यादा टेंशन ना लें- तनाव के स्रोतों की पहचान करें और जहां संभव हो उन्हें कम करने या ख़त्म करने पर काम करें। जरूरत पड़ने पर ना कहना सीखें, और व्यक्तिगत और व्यावसायिक दोनों रिश्तों में स्वस्थ सीमाएँ स्थापित करें। अपने पसंदीदा कार्य करें- ऐसी गतिविधियों में संलग्न रहें जो आनंद और विश्राम लाएँ। एैसे कार्य करे जिसे करने के बाद आपको अच्छा महसूस हो। जिसे करने के बाद आपको खुशी मिले। सकारात्मक आत्म-चर्चा- नकारात्मक विचारों को चुनौती दें और सकारात्मक आत्म-चर्चा का अभ्यास करें। आत्म-आलोचनात्मक विचारों को पुष्टिकरण से बदलें और अपनी शक्तियों और उपलब्धियों पर ध्यान केंद्रित करें। ये भी पढ़े- अगर आपको भी हैं ये लक्षण तो हो सकती है गट हेल्थ (gut health) खराब

मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने CAA (सीएए) को लेकर दिया बड़ा बयान

मुख्यमंत्री ममता बनर्जी CAA (सीएए)

ममता बनर्जी ने एनआरसी के मुद्दे पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए प्रवासी मजदूरों के नाम मतदाता सूची में शामिल होने की सलाह दी और उन्होंने सीमावर्ती क्षेत्रों के कूचबिहार के लोगों को बीएसएफ के पत्र स्वीकार नहीं करने की चेतावनी दी, उनका आरोप था कि ऐसा करके वे एनआरसी के दायरे में आ सकते हैं। ममता बनर्जी ने केंद्रीय मंत्री शांतनु ठाकुर के दावे का जवाब दिया, जिसमें उन्होंने राज्य में एक सप्ताह के भीतर नागरिकता संशोधन अधिनियम (सीएए) CAA को लागू होने का दावा किया था। ममता ने बीजेपी पर राजनीतिक हंगामा करने का आरोप लगाते हुए कहा कि उनकी सरकार ने पहले ही बंगाल में शरणार्थियों को नागरिकता प्रदान कर दी है। यहां के हर नागरिक को सरकारी लाभ दिए जाते हैं। उन्होंने बीएसएफ की आलोचना की और बीएसएफ को आदेश दिया कि अगर हिंसा की कोई घटना होती है तो इसे एफआईआर में दर्ज किया जाए। ममता ने अपनी सरकार से सहायता प्रदान करने के लिए स्वयं सहायता समूहों से समर्थन जारी रखने की अपील की है। इसी के साथ उत्तर बंगाल के लिए 500 करोड़ रुपये की 198 परियोजनाओं का ऐलान करने के साथ ही केंद्र पर ग्रामीण सड़कों के लिए और ओबीसी के लिए छात्रवृत्ती ना देने का इल्जाम लगाया है। भाजपा सरकार पर आरोप लगाया कि उन्होंने हिंसा भड़काई है और उन्होंने नेताजी सुभाष चंद्र बोस के जन्मदिन पर राष्ट्रीय अवकाश की घोषणा नहीं की है। वह टीएमसी सुप्रीमो के रूप में केंद्र की सनक के आगे घुटने नहीं टेकेंगी और कहा कि वह उनके आदेशों का पालन नहीं करेंगी। इसके अलावा, कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने (सीएए) CAA को लेकर केंद्रीय मंत्री शांतनु ठाकुर के बयान पर कहा कि यह चुनावी जुमला के अलावा कुछ नहीं है और उन्होंने पूछा कि अगर वे गंभीर थे तो चार सालों में (सीएए) CAA के नियम क्यों नहीं बनाए। ये भी पढ़े- pariksha pe charcha में पीएम मोदी (pm modi) ने बताया छात्रों को मंत्र

फिल्म ‘फाइटर’ भारत ही नहीं पूरी दुनिया की टॉप फिल्मों में शामिल

ऋतिक रोशन की फिल्म 'फाइटर'

ऋतिक रोशन की नई फिल्म ‘फाइटर’ ने भारत के साथ ही वैश्विक बाजार में भी धमाल मचा दिया है। इस फिल्म ने पिछले वीकेंड विश्वभर की फिल्मों को पीछे छोड़कर बॉक्स ऑफिस पर एक बड़ी उपलब्धि हासिल की है और सबसे बड़ी फिल्म बन गई है। ‘पठान’ के बाद डायरेक्टर सिद्धार्थ आनंद का नाम एक बार फिर से चर्चाओं में है। फिल्म ने पहले दिन धीमी शुरुआत की, लेकिन फिर इसने दूसरे दिन से ऐसी रफ्तार पकड़ी कि इसका वीकेंड कलेक्शन बहुत दमदार हो गया। भारत में फिल्म ने पहले ही वीकेंड में 120 करोड़ रुपये से ज्यादा कमाई की है। ऋतिक-दीपिका की फिल्म सिर्फ भारत में ही नहीं, बल्कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में भी बड़ी कमाई कर रही है। बीते वीकेंड में, इसने वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर दुनिया की सबसे बड़ी फिल्म बनने का दर्जा हासिल किया है। वीकेंड की सबसे बड़ी फिल्म ‘फाइटर’ ‘फाइटर’ ने वैश्विक बॉक्स ऑफिस पर हॉलीवुड की कई फिल्मों को पीछे छोड़ा है और यह बीते वीकेंड की सबसे बड़ी फिल्म बन गई है। कॉमस्कोर के डेटा के अनुसार, फिल्म ‘फाइटर’ ने रविवार को इंटरनेशनल मार्किट से 25 मिलियन डॉलर से ज्यादा बिजनेस किया है, जिससे इसका वैश्विक बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 208 करोड़ रुपये से ज्यादा हो गया है। फिल्म ने ये शानदार आंकड़ा मात्र चार दिनों में पार कर लिया है। फिल्म ‘फाइटर’ ने ऑडियांस को अपना दिवाना बनाया फिल्म ‘फाइटर’ ने बीते वीकेंड में कई चर्चित हॉलीवुड फिल्मों को पीछे छोड़कर टॉप पर जगह बनाई है। इसने इंटरनेशनल ऑडियंस को भी अपना दिवाना बना लिया है। रोमांटिक-कॉमेडी ‘एनीवन बट यू’ (19 मिलियन डॉलर) और एक्शन स्टार जेसन स्टेथम से की ‘द बीकीपर’ (18 मिलियन डॉलर) से इतनी ज्यादा कमाई की है। बालाकोट एयरस्ट्राइक पर आधारित ‘फाइटर’ ऑडियंस को आपना दिवाना बना लिया है। ये भी पढ़े- फिल्मफेयर अवॉर्ड्स 2024 सेरेमनी 69वां से जुड़ी सारी जानकारी

कैसे शुरू हुआ वैलेंटाइन डे? आइए जानते हैं इसका इतिहास Valentine’s Day

वैलेंटाइन डे Valentine's Day

हर साल 14 फरवरी को मनाए जाने वाले वैलेंटाइन डे का समृद्ध इतिहास सदियों पुराना है। इसकी उत्पत्ति कुछ हद तक अस्पष्ट है, वैलेंटाइन डे से बहुत सारी विभिन्न अफ़वाहे जुड़ी हुई हैं। एक लोकप्रिय धारणा यह है कि वैलेंटाइन डे सेंट वैलेंटाइन की याद में मनाया जाता है, जो एक ईसाई शहीद है, वह रोमन साम्राज्य के बेहद खास पादरी थे। इसकी पूरी कहानी ये है कि- सेंट वैलेंटाइन जो अपने सम्राट के खिलाफ जाकर युवाओं की शादी कराते थे। दरअसल रोमन के सम्राट क्लॉडियस द्वितीय का मानना था कि अकेले युवा एक अच्छे सैनिक बनते है। लेकिन सम्राट के फैसले के खिलाफ जाकर वैलेंटाइन ने गुप्त रूप से युवाओं का विवाह कराने लगे। जब ये बात रोमन के सम्राट को पता चली तो वैलेंटाइन को मौत की सजा सुनाई गई और 14 फरवरी 269 ईस्वी में उनको फाँसी दे दी गई। जिसके बाद से ही दुनिया भर के युवा उनकी याद में वैलेंटाइन डे मनाते हैं। क्या है वैलेंटाइन डे का महत्व सेंट वैलेंटाइन से जुड़ी एक और कहानी है। किताबों में एैसा लिखा है कि जब सेंट वैलेंटाइन जेल में थे तो उन्होंने जेलर की बेटी को एक प्रेम पत्र लिखा था। उस पत्र के जरिए उन्होंने अपना प्यार जाहिर किया। उस पत्र पर “आपके वेलेंटाइन की ओर से” हस्ताक्षर किया गया था। इसी घटना के कारण देश के युवा 14 फरवरी पर वेलेंटाइन डे पर अपने प्रेमी से पत्र का आदान-प्रदान करते हैं। 19वीं सदी में वेलेंटाइन डे का क्या महत्व है 19वीं सदी में वैलेंटाइन डे का व्यावसायीकरण शुरू हुआ, इस दिन के नाम पर कार्डों और चॉकलेट्स का बड़े पैमाने पर उत्पाद किया जाता है। जिसके साथ लाल रंग के गुलाब का भी आदान-प्रदान किया जाता है। वेलेंटाइन डे प्यार और स्नेह के एक वैश्विक उत्सव के रूप में विकसित हो गया है, जो उपहारों, कार्डों और रोमांटिक प्रशंसा के आदान-प्रदान द्वारा चिह्नित है। ये भी पढ़े- फिल्मफेयर अवॉर्ड्स 2024 सेरेमनी 69वां से जुड़ी सारी जानकारी

फिल्मफेयर अवॉर्ड्स 2024 सेरेमनी 69वां से जुड़ी सारी जानकारी

फिल्मफेयर अवॉर्ड्स 2024 सेरेमनी

वैसे तो बॉलीवुड में कई सारें अवॉर्ड्स शो होते रहते है। लेकिन बॉलीवुड के सबसे बड़े अवॉर्ड्स शो में गिना जाने वाला अवॉर्ड्स शो फिल्मफेयर अवॉर्ड्स 2024 सेरेमनी 69वां पिछले रविवार यानि 28 जनवरी को गांधीनगर, गुजरात में आयोजित किया गया था। इस शो में बॉलीवुड के सभी बड़े सितारें पहुचे हुए थे। साल 2023 की कई सारी फिल्में इस शो के अवॉर्ड्स लिस्ट में शामिल हुई है। फिल्मफेयर अवॉर्ड्स 2024 सेरेमनी को करण जौहर, मनीष पॉल और आयुष्मान खुराना ने होस्ट किया है। 2023 में आई फिल्म 12वीं फेल और रणबीर कपूर की फिल्म ‘एनिमल’ फिल्मफेयर अवॉर्ड्स शो में सबसे आगे थी। विक्रांत मैसी स्टारर ’12वीं फेल’ ने तो एक्टर की पूरी लाईफ ही बदल दी है। अब विक्रांत को बड़े नामों में जोड़ा जाने लगा है। रणबीर की फिल्म ‘एनिमल’ और विक्रांत की फिल्म ’12वीं फेल’ ने एक या दो नहीं बल्कि 5-5 अवॉर्ड्स अपने नाम किए हैं। आलिया भट्ट अपने पति से पिछे नहीं रही। फिल्मफेयर अवॉर्ड्स 2024 सेरेमनी में आलिया और रणबीर दोनों ने बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड जीता है। इसी के साथ फिल्ममेकर विधु विनोद चोपड़ा को 12वीं फेल के लिए ‘बेस्ट डायरेक्ट’ का अवॉर्ड्स दिया गया है। इसके बाद हम आपको पूरी जानकारी देते हुए फिल्मफेयर अवॉर्ड्स 2024 सेरेमनी की अवॉर्ड्स लिस्ट दिखाते हैं। बेस्ट एक्टर इन लीडिंग रोल (मेल)- रणबीर कपूर (एनिमल)बेस्ट फिल्म- 12वीं फेलबेस्ट डायरेक्टर- विधु विनोद चोपड़ाबेस्ट फिल्म (क्रिटिक्स)- जोरमबेस्ट एक्टर (क्रिटिक्स)- विक्रांत मैसी (12वीं फेल)बेस्ट एक्टर इन सपोर्टिंग रोल (मेल)- विक्की कौशल (डंकी)बेस्ट एक्टर इन लीडिंग रोल (फीमेल)- आलिया भट्ट (रॉकी और रानी की प्रेम कहानी)बेस्ट एक्ट्रेस (क्रिटिक्स)- रानी मुखर्जी (मिसेज चैटर्जी वर्सेज नॉर्वे) और शेफाली शाह (श्री ऑफ अस)बेस्ट एक्टर इन सपोर्टिंग रोल (फीमेल)- शबाना आजमी (रॉकी और रानी की प्रेम कहानी)बेस्ट लिरिक्स- अमिताभ भट्टाचार्य (तेरे वास्ते- जरा हटके जरा बचके)बेस्ट म्यूजिक एल्बम- एनिमलबेस्ट प्लेबैक सिंगर (मेल)- भूपिंदर बब्बल (अर्जन वैली- एनिमल)बेस्ट प्लेबैक सिंगर (फीमेल)- शिल्पा राव (बेशरम रंग- पठान)बेस्ट स्टोरी- अमित राय (OMG 2), देवाशीष मखीजा (जोरम)बेस्ट स्क्रीनप्ले- विधु विनोद चोपड़ा (12वीं फेल)बेस्ट डायलॉग- इशिता मोइत्रा (रॉकी और रानी की प्रेम कहानी) बेस्ट बैकग्राउंड स्कोर हर्षवर्धन रामेश्वर (एनिमल)बेस्ट सिनेमेटोग्राफी अविनाश अरुण धवारे (श्री ऑफ अस)बेस्ट एडिटिंग- जसकुंवर सिंह कोहली- विधु विनोद चोपड़ा (12वीं फेल)लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड- डेविड धवन.बेस्ट एक्शन- जवानबेस्ट VFX- रेड चिलीज VFX (जवान)बेस्ट कोरियोग्राफी- गणेश आचार्य (व्हाट झुमका- रॉकी और रानी की प्रेम कहानी)बेस्ट डेब्यू डायरेक्टर- तरुण डुडेजा (धक धक)बेस्ट डेब्यू (मेल)- आदित्य रावल (फराज)बेस्ट डेब्यू (फीमेल)- अलिजेह अग्निहोत्री (फरें)बेस्ट प्रोडक्शन डिजाईन सुब्रता चक्रवर्ती, अमित रे (सैम बहादुर)बेस्ट कॉस्टयूम डिजाईन- सचिन लवलेकर, दिव्या गंभीर, निधि गंभीर (सैम बहादुर)बेस्ट साउंड डिजाईन कुणाल शर्मा (MPSE) (सैम बहादुर), सिंक सिनेमा (एनिमल) ये भी पढ़े- बॉबी देओल के 55वें जन्मदिन पर फिल्म कंगुवा की पहली झलक सामने आईhttps://aayudh.org/the-first-glimpse-of-the-film-kanguva-was-revealed-on-bobby-deols-55th-birthday-%e0%a4%ac%e0%a5%89%e0%a4%ac%e0%a5%80-%e0%a4%a6%e0%a5%87%e0%a4%93%e0%a4%b2/

धीरेंद्र शास्त्री ने कराई 1000 लोगों की घर वापसी

धीरेंद्र शास्त्री

इन दिनों बागेश्वर बाबा चर्चे में बने हुए है। हमेशा वह हर रोज सनातन धर्म के लिए कोई ना कोई बड़ा का करते हि रहते है। हाल ही में बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने सनातन धर्म में कई लोगों की वापसी कराई है। रायपुर के गुढ़ियारी क्षेत्र में हनुमान कथा करा रहे थे। कथा के आखिरी दिन बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने हजार लोगों की घर वापसी कराई है। धीरेंद्र शास्त्री ने बताया कि- जिन लोगों ने सनातन धर्म में वापसी की है। हिन्दू समाज के लोग उनका स्वागत करे, खुल कर उनको सनातन धर्म में अपनाए। उनके घर आने के बाद आपकी जिम्मेदारी है कि उनको हिन्दू समाज का और सनातन धर्म का ज्ञान दे। उनके साथ जातिवाद का भेद ना करे। धीरेंद्र शास्त्री ने हिन्दू धर्म का महत्व बताया बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री का कहना है कि केवल खुद को सनातनी कहने से आप सनातनी नहीं हो जाएंगे। सनातन धर्म के प्रती अपना कर्तव्य निभाए। सभी मंदिरों के पूजारियों का धर्म बनता है कि वह हर शनिवार और रविवार को अपने मंदिर के आस-पास रहने वाले बच्चों को धर्म का पाठ पढ़ाए। उनको हिन्दू धर्म का ज्ञान दें। भारत को एक हिन्दू राष्ट्र बनाने के लिए सबसे पहले देश के बच्चों का हिन्दू धर्म का ज्ञान देना जरूरी है। सभी के साथ प्रेम का व्यवहार करे। ये भी पढ़े- बॉबी देओल के 55वें जन्मदिन पर फिल्म कंगुवा की पहली झलक सामने आई