Asia Cup Trophy: एशिया कप 2025 के फाइनल के बाद ट्रॉफी को लेकर विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा। भारत ने 28 सितंबर को पाकिस्तान को 5 विकेट से हराकर खिताब जीता, लेकिन ट्रॉफी आज तक टीम इंडिया को नहीं मिली है।
एशियन क्रिकेट काउंसिल (ACC) और पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के चेयरमैन मोहसिन नकवी ने प्रजेंटेशन सेरेमनी में ट्रॉफी देने की जिद की, लेकिन भारतीय टीम ने उनसे ट्रॉफी लेने से इनकार कर दिया। टीम इंडिया ACC के किसी और अधिकारी से ट्रॉफी लेना चाहती थी। इसके बाद नकवी ट्रॉफी और मेडल्स अपने साथ ले गए।
अब नकवी ने नया फरमान जारी किया है कि ट्रॉफी दुबई स्थित ACC ऑफिस से बिना उनकी इजाजत न हटे और न किसी को दी जाए। उनका कहना है कि भारत को ट्रॉफी सिर्फ उन्हीं के हाथों लेनी होगी।
BCCI अब इस मुद्दे को ICC की बैठक में उठाने की तैयारी कर रहा है। यह विवाद खेल की गरिमा पर सवाल खड़े कर रहा है और भारत में इसे देश के अपमान से जोड़ा जा रहा है।
READ MORE: चंद्रशेखर आजाद पर पीएचडी स्कॉलर रोहिणी घावरी के गंभीर आरोप, बोलीं- शादी का झांसा देकर किया शोषण