एशिया कप ट्रॉफी विवाद: एशिया कप ट्रॉफी विवाद अब और गर्म हो गया है। टीम इंडिया ने पाकिस्तान को हराकर खिताब जीता था, लेकिन एशियाई क्रिकेट परिषद (ACC) के चेयरमैन और पीसीबी प्रमुख मोहसिन नकवी के हाथों ट्रॉफी लेने से इनकार कर दिया था।
बीसीसीआई ने हाल ही में नकवी को ईमेल कर ट्रॉफी देने को कहा था, लेकिन नकवी ने शर्त रखी कि इसके लिए दुबई में 10 नवंबर को एक भव्य समारोह आयोजित किया जाए, जहां वह खुद ट्रॉफी सौंपेंगे। बीसीसीआई ने इस शर्त को ठुकरा दिया है।
सूत्रों के मुताबिक, बीसीसीआई अब यह मुद्दा 4 से 7 सितंबर के बीच दुबई में होने वाली आईसीसी बैठक में उठाएगा। दूसरी ओर, पीसीबी ने अपने कानूनी विभाग को तैयार रहने के निर्देश दिए हैं ताकि अगर बीसीसीआई इस मामले में सख्त रुख अपनाए, तो जवाब दिया जा सके।
फिलहाल ट्रॉफी दुबई के एसीसी दफ्तर में रखी हुई है और अब इस विवाद का फैसला आईसीसी के हाथों में है।
READ MORE: मेहुल चोकसी के लिए मुंबई की आर्थर रोड जेल में तैयार हुई खास बैरक, भारत ने बेल्जियम को भेजी तस्वीरें