Aayudh

ASEAN Summit: पीएम मोदी नहीं जाएंगे मलेशिया, आसियान सम्मेलन में वर्चुअली लेंगे हिस्सा

ASEAN Summit

ASEAN Summit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस महीने के अंत में होने वाले 47वें आसियान शिखर सम्मेलन में वर्चुअली शामिल होंगे। मलेशिया के प्रधानमंत्री अनवर इब्राहिम ने बुधवार को इसकी पुष्टि की। उन्होंने बताया कि दीपावली के चलते प्रधानमंत्री मोदी कुआलालंपुर नहीं आएंगे, बल्कि ऑनलाइन माध्यम से सम्मेलन में हिस्सा लेंगे।  

अनवर इब्राहिम ने बताया कि उनकी बातचीत प्रधानमंत्री मोदी के एक करीबी सहयोगी से हुई, जिसमें दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय संबंधों को और मजबूत करने पर चर्चा हुई। उन्होंने कहा कि भारत और मलेशिया व्यापार, निवेश, तकनीक, शिक्षा और सुरक्षा जैसे क्षेत्रों में मजबूत साझेदार हैं।  

प्रधानमंत्री मोदी ने भी एक्स पर पोस्ट कर लिखा, “मेरे प्रिय मित्र, मलेशिया के प्रधानमंत्री अनवर इब्राहिम के साथ गर्मजोशी भरी बातचीत हुई। मैं आसियान-भारत शिखर सम्मेलन में वर्चुअल रूप से शामिल होने और हमारी व्यापक रणनीतिक साझेदारी को और गहरा करने के लिए उत्सुक हूं।”  

गौरतलब है कि 47वें आसियान सम्मेलन की मेजबानी मलेशिया कर रहा है। इस सम्मेलन में अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप सहित कई बड़े देशों के नेता शामिल होंगे। आसियान में कुल 10 देश सदस्य हैं, जिनमें भारत एक महत्वपूर्ण साझेदार के रूप में जुड़ा हुआ है।  

READ MORE: तेजस्वी यादव बने महागठबंधन के CM फेस, मुकेश सहनी को मिलेगा डिप्टी सीएम का ताज! 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *