Aayudh

ईडी की पेशी छोड़, चुनाव प्रचार पर उतरे केजरीवाल

आज दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को 11 बजे प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने पुछताछ के लिए दिल्ली स्थित कार्यलय में बुलाया है. दरसल आबकारी नीति से जुड़े धन शोधन के घोटाले के सिलसिले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के दिल्ली स्थित कार्यालय पर पेशी है. लेकिन मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल मध्य प्रदेश के सिंगरौली में पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह के साथ रोड शो कर रहे है.

इस रोड शो में इन दो मंत्रीयों के साथ आप की प्रदेश अध्यक्ष और विधानसभा प्रत्याशी रानी अग्रवाल, आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संगठन महामंत्री डॉ संदीप पाठक भी इस शो में शामिल है. इस रोड शो की अध्यक्षता रानी अग्रवाल कर रही है. रानी अग्रवाल के समर्थन में दिल्ली और पंजाब के मुख्यमंत्री रोड शो करेंगे. मध्य प्रदेश में इस रोड शो के चलते सुबह से ही पुलिस अलर्ट पर है.

सिंगरौली पुलिस पुरी जोरो शोरो के साथ रैली की तैयारी में लगी पड़ी है. देखा जाए तो केजरीवाल के लिए ये रोड शो बेहद महत्वपूर्ण है. शायद इसी लिए केजरीवाल ने प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की नोटिस को अनदेखा कर मध्य प्रदेश के सिंगरौली क्षेत्र में शो कर आ गए है.

इसके पहले निकाय चुनाव के पहले केजरीवाल ने एक रोड शो किया था. उस रोड शो में एक भारी भीड़ जुटी थी. ऐसा कहा जाता है कि केजरीवाल के उसी रोड शो के कारण आम आदमी पार्टी की प्रत्याशी और प्रदेश अध्यक्ष रानी अग्रवाल ने मेयर के चुनाव में एक बड़ी जीत हासिल की थी. निकाय चुनाव में आम आदमी पार्टी की प्रत्याशी रानी अग्रवाल ने भाजपा पार्टी और कांग्रेस पार्टी को काटें की टक्कर दी थी.

ये भी पढ़े- कांग्रेस प्रत्याशी अजब सिंह कुशवाह होंगे गिरफ़्तार ? , अरेस्ट वारंट जारी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *