दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की शराब घोटाले मामले में आज हिसकोर्ट में सुनवाई हुई। और आज भी सीएम को कोर्ट से राहत नहीं मिली बल्कि उनके वकील के द्वारा नेता की गिरफ्तारी पर रोक लगाने की याचिका खारिज कर दी गई। आज की इस सुनवाई ने कोजरीवाल के केस को अलग ही मोड़ दे दिया है आज इस लेख में हम बात करेंगे कि सुनवाई में क्या कुछ खास रहा।
हो सकती है अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी
सुनवाई में दोनों ही पक्षों की दलीलें पेश की कई। इस दौरान सीएम वहा उपस्थित नहीं हुए और उनकी जगह उनके वकील अभिषेक मनु सिंघवी और विक्रम चौधरी पेश हुए। बता दें कि केजरीवाल ने शराब नीति केस में money laundering मामले में ईडी के द्वारा दिए गए समान को चुनौती दी थी जिसे लेकर आज ये सुनवाई हुई। इस सुनवाई में केजरीवाल के वकील ने अदालत से उनकी गिरफ्तारी पर रोक लगाने की मांग की थी लेकिन हाईकोर्ट ने ये मांग नहीं मानी ,पर हां इस मामले को लेकर कोर्ट ने ईडी से जवाब मांगा है।
वकील ने संजय सिंह का दिया उदाहरण
कोर्ट ने जब पूछा कि अरविंद केजरीवाल कोर्ट में पेश क्यों भी हो रहे है क्या बात है जो उन्हें ऐसा करने से रोक रही है ,इसके जवाब में उनके वकील कहते है कि वो पेश हो जायेंगे लेकिन उन्हें इसके लिए सुरक्षा की जरूरत है। इस दौरान वह संजय सिंह के मामले का उदाहरण देते हैं और कहते है कि केजरीवाल को भी ईडी ऐसी ही गिरफ्तार कर लेगी। ईडी से कोर्ट ने पूछा कि क्या अभी कोई सामान जारी हुआ है तो वकील ने बताया कि कल के लिए समन जारी हुआ है ।जब कोर्ट में पूछ गया कि कल वो हाजिर होंगे तो वकील ने इंकार कर दिया, और कहा कि चार्जशीट दायर हो चुकी है तो अब ईडी को कोई समन भेजने की जरूरत नहीं है।
कब होगी अरविंद केजरीवाल की अगली सुनवाई
इसी मामले में कोर्ट ने ईडी से भी बात की हाईकोर्ट ने ईडी को मौजूदा याचिका पर जवाब देने के लिए दो हफ्तों का समय दिया है । ईडी ने नेता को अपना जवाब रखने के लिए 1 हफ्ते का समय दिया है। इस मामले की अगली सुनवाई 22 अप्रैल को होगी, देखना ये है कि बाकी दिनों की तरह ही क्या 1 महीने के बाद रखी इस सुनवाई में भी क्या केजरीवाल उपस्थित नहीं होंगे।