मध्य प्रदेश स्थित बाबा महाकाल के चमत्कार को तो हर कोई जानता है। बाबा के दर्शन करने के लिए बड़े बड़े राजनैताओं के साथ ही फिल्मी जगत के मशहूर चेहरों की भी भीड़ लगी रहती है। ऐसे ही टीवी के मशहूर शो और लगभग हर घर में देखे जाने वाले सारियल अनुपमा में अनुपमा का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस रूपा गाँगूली भी हाल ही में उज्जैन पहुँची थी।
अनुपमा ने किए बाबा महाकाल के दर्शन
जिसके बाद उन्होंने मंदिर से जुड़ा एक ऐसा किस्सा बताया जिसे सुनकर एक्ट्रेस के फैंस तो खुश हुए ही साथ में बाबा महाकाल के भक्तों का भा विश्वास हुआ। एक्ट्रेस हमेशा से ही सारियल में अपने देसी और आत्मविश्वास से भरे किरदार के कारण फैंस के दिलों पर छाई रहती हैं। एक्ट्रेस 7 जनवरी को बाबा महाकाल के दरबार में पहुँची जहाँ उन्होंने बाबा की भस्म आरती में सम्मिलित हुई और हॉल में बैठकर उन्होंने भगवान शिव का ध्यान भी किया ।
भस्म आरती को लेकर कही ये बात
इस वक्त मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि हर सनातनी को अपने जीवन में कम से कम एक बार तो भस्म आरती ज़रूर देखनी चाहिए। इस दौरान उन्होंने भस्म आरती का महत्व भी बताया। रूपा ने मीडिया को बताया कि बाबा महाकाल के इस मंदिर से उनके कई अनुभव जुड़े हुए हैं यहाँ आ कर उनकी कई यादें ताज़ा हो जाती है। साल 2020 में भी वह महाकाल मंदिर आई थी उस वक्त मंदिर के अंदर ही उन्हें सीरियल अनपमा में अनुपमा बनने का काम मिला था। वह कहती हैं कि उन्हें जब भी समय मिलता है वह बाबा महाकाल के द्वार आ जाती हैं।
यह भी पढ़ें- अयोध्या की इस बैंक में पैसों की जगह जमा होता है सीता राम नाम