Aayudh

मुँह छिपाकर भीड़ में घुसे अनुपम खेर, वीडियो वायरल

अनुपम खेर

राम मंदिर में राम लला की प्राण प्रतिष्ठा के लिए देश के हजारों साधु संतों के साथ बॉलीवुड के कई सितारों को भी न्योता दिया गया था। इन सैलीब्रिटीज़ में अनुपम खेर भी अयोध्या में मौजूद थे। सभी वरिष्ठजनों, नेताओं, साधु संतों और सितारों के साथ खेर ने भी राम लला के मनोहर स्वरूप के दर्शन किए थे। पर क्या आप जानते हैं कि इन वीवीआईपी के अलावा खेर ने साधारण भक्तों के साथ लाईन में लगकर भीड़ के बीच भी दर्शन किए।

भक्तों की भीड़ के साथ दिखे अनुपम खेर

वीआईपी ट्रेंड के बीच किसी भी अभिनेता को इस तरह से कभी नहीं देखा गया जिस तरह से अनुपम खेर राम मंदिर में कैप्चर हुए। अक्सर जब भी कोई अभिनेता कही जाता है और खासकर भीड़ में तो उसके साथ सुरक्षाकर्मी मौजूद रहते हैं पर जब अनुपम खेर अयोध्या पहुँचे तो पहले तो उन्होंने सबके साथ मिलकर राम लला के दर्शन किए फिर उनके मन में कल एक और बार दर्शन करने की लालसा जागी लेकिन इस बार वह वीआईपी बनकर रामलला के सामने नहीं जाना चाहते थे। तो वह चुपचाप साधारण भक्तों की तरह राम मंदिर में दर्शन करने चले गए।

वीडियो शेयर कर दी जानकारी

उन्होंने पहचान से बचने के लिए मुँह पर कपड़ा बाँध लिया और भीड़ के साथ मिलकर दर्शन करने लगे। इस बात की जानकारी किसी और ने नहीं बल्की खुद अनुपम खेर ने अपने ट्वीटर हैंडल पर दी है। वह वीडियो शेयर कर लिखते हैं कि कल मैने आमंत्रित अतिथी बनकर दर्शन किए थे पर आज सबके साथ चुपचाप मंदिर जाने का मन किया। जहाँ भक्ति का ऐसा समंदर देखने को मिला कि हृदय गद गद हो उठा। लोगों का राम जी को देखने का उत्साह और भक्तिभाव देखते ही बन रहा था।

जब अनुपम खेर को राम भक्त ने पहचान लिया

वह इस दौरान हुआ एक रोचक किस्सा भी साझा करते हैं कि जब वह मंदिर में मुँह ढककर गए तो एक भक्त ने हल्के से उनके कान में बोला, “भैया जी मुँह ढकने से कुछ नहीं होगा! राम लल्ला ने पहचान लिया!। इस वाक्या को शेयर करते हुए अभिनेता ने हंसी भरे इमोजी लगाकर अपनी खुशी दिखाई।

यह भी पढ़ें- निमंत्रण मिलने के बाद भी अक्षय कुमार नहीं पहुँचे अयोध्या धाम

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *