Aayudh

Categories

Anuj Sachdeva: मुंबई में टीवी एक्टर अनुज सचदेवा पर हमला, सोसायटी के सदस्य ने की मारपीट; वीडियो वायरल

Anuj Sachdeva

Anuj Sachdeva: टीवी इंडस्ट्री के जाने-माने एक्टर अनुज सचदेवा पर रविवार शाम उनके ही रिहायशी परिसर में हमला हो गया। यह घटना मुंबई के गोरेगांव वेस्ट स्थित हार्मनी मॉल रेसिडेंसी की बताई जा रही है। अनुज ने खुद इस मारपीट का वीडियो अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है, जिसमें वह घायल हालत में नजर आ रहे हैं और उनके सिर से खून बहता दिख रहा है।

वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि सोसायटी का ही एक व्यक्ति अनुज को गालियां देते हुए डंडे से मार रहा है। अनुज के मुताबिक यह विवाद सोसायटी की पार्किंग और कुत्ते को लेकर हुआ। उन्होंने बताया कि आरोपी ने गलत जगह पर गाड़ी खड़ी की थी, जिसकी शिकायत उन्होंने सोसायटी ग्रुप में की थी। इसी बात से नाराज होकर उस व्यक्ति ने उन पर और उनके डॉग पर हमला करने की कोशिश की।

READ MORE: ‘बेख्याली’ को लेकर विवाद: सचेत – परंपरा ने अमाल के खिलाफ खोला मोर्चा, कहा – माफी मांगें वरना कोर्ट में मिलेंगे

अनुज ने अपने पोस्ट में लिखा कि वह यह वीडियो सबूत के तौर पर शेयर कर रहे हैं, ताकि आगे उन्हें या उनकी प्रॉपर्टी को कोई नुकसान न पहुंचे। उन्होंने आरोपी का फ्लैट नंबर और विंग तक बताया और लोगों से कार्रवाई की अपील की।

इस घटना के बाद टीवी और फिल्म इंडस्ट्री के कई सेलेब्स अनुज के समर्थन में सामने आए हैं। जया भट्टाचार्य, किश्वर मर्चेंट, विवेन भटेना समेत कई कलाकारों ने चिंता जताई और मुंबई पुलिस को टैग कर सख्त कार्रवाई की मांग की। सोशल मीडिया यूजर्स भी अनुज की सेहत को लेकर फिक्र जता रहे हैं और आरोपी को सजा देने की बात कर रहे हैं।

वर्क फ्रंट की बात करें तो अनुज सचदेवा ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’, ‘स्वरागिनी’, ‘साथ निभाना साथिया’ जैसे पॉपुलर टीवी शोज में नजर आ चुके हैं। इसके अलावा उन्होंने फिल्मों और वेब सीरीज में भी काम किया है।

READ MORE: सलमान के स्वैग और फरहाना के ग्लैमर ने लूटी महफिल; तान्या-नीलम की दोस्ती का कमबैक

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *