Aayudh

रूद्राक्ष महोत्सव में फिर हुई अनहोनी

रूद्राक्ष महोत्सव

कुबरेश्वर धाम में लगातार तीसरे साल रूद्राक्ष महात्सव की शुरूआत आज 7 मार्च को हो गई है लेकिन महात्सव के पहले दिन ही अनहोनी हो गई। जी हां रूद्राक्ष महोत्सव फिर से लोगों का काल बन कर उनकी जान ले रहा है। बतादें कि आज इस महात्सव का पहला दिन है और आज दोपहर में ही यहां एक 65 साल के बुजुर्ग की मौत हो गई और ड्यूटी पर तैनात एक डिप्टी रेंजर की अचानक तबीयत बिगड़ने लगी।

रूद्राक्ष महोत्सव में फिर हुई अनहोनी

महाशिवरात्रि 8 मार्च की है और ये महोत्सव उससे एक दिन पहले यानी कि 7 मार्च से पंडित प्रदीप मिश्रा जी के सीहोर स्थित धाम कुब्रेश्व धाम में होने वाला है ये कार्यक्रम 13 मार्च तक चलेगा । इस महोत्सव में शिवमहापुराण का आयोजन रखा गया है और इसके साथ ही रुद्राक्ष वितरण भी किया जाएगा। लेकिन इस महोत्सव में अनुमान से ज्यादा भीड़ आ जाती है जिस के कारण सारी व्यवस्थाएं गड़बड़ा जाती हैं।

यह भी पढ़ें- आखिर क्यों धारण करनी चाहिए रुद्राक्ष की माला

इस साल पुलिस प्रशासन और मिश्रा जी की टीम ने पहले से ही पूरे इंतजाम कर लिए थे लेकिन फिर भी अनहोनी नहीं टल सकी। लखनऊ से सोमवार को परिवार सहित रामगोपाल कुबरेश्वर धाम आए थे। उनकी बहन का कहना है कि भाई को दिल की बीमारी थी और धाम में काफी गर्मी क कारण उनको घबराहट हुई और हार्ट अटैक आने से उनकी मृत्यु हो गई। वहीं ड्यूटी पर तैनात डिप्टी रैंजर को भी घबराहट की शिकायत हुई वह फिल्हाल स्वस्थ हैं।

पिछले साल हुई बड़ी अनहोनी

पिछले साल इसी रुद्राक्ष महोत्सव में कुब्रेश्वर धाम में मानो काल आ गया था।  वो समय शायद ही कोई भूल सकता है जब कुब्रेश्वर धाम में श्रद्धालुओं। की इतनी भीड़ लग गई थी जिसे बस में करना न तो प्रदीप मिश्रा जी के बस में था और न पुलिस प्रशासन के। महोत्सव ने काल बन कर महिलाओं। और बच्चों समेत 8 लोगों की जान ले ली थी। भक्तों की इतनी अव्यवस्थाओं का सामना करना पड़ा जिसका हम अंदाजा भी नहीं लगा सकते ।

पिछले साल पंदीप प्रदीप मिश्रा के निमंत्रण पर श्रद्धालुओं का इतना सैलाब धाम पहुंचा था जिसका अनुमान खुद मिश्र जी ने भी नही लगाया था, जिसके बाद स्थिति ऐसी बनी कि लोग पानी के लिए भी तरस रहे थे। उस वक्त 20 लाख से ज्यादा लोग धाम पहुंचे थे, जिसके कारण इंदौर भोपाल हाईवे पूरी तरह से जाम हो गया था।

यह भी पढ़ें- महाशिवरात्री के व्रत और पूजा में इन बातों को रखें विशेष ध्यान

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *