Anmol Bishnoi: गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का भाई अनमोल बिश्नोई बुधवार को अमेरिका से भारत लाया जाएगा। उसे दिल्ली के IGI एयरपोर्ट पर सुबह उतारा जाएगा। अमेरिकी अधिकारियों ने उसे अवैध तरीके से प्रवेश करने पर हिरासत में लिया था और डिपोर्ट कर दिया है।
अनमोल के खिलाफ देशभर में 32 से ज्यादा केस दर्ज हैं, जिनमें से 20 राजस्थान के हैं। वह फिरौती, अपहरण, हत्या की कोशिश और टार्गेट किलिंग जैसे अपराधों में शामिल रहा है। केंद्र सरकार यह तय करेगी कि उसे सबसे पहले किस एजेंसी की कस्टडी में दिया जाए।
अनमोल सलमान खान के घर फायरिंग, बाबा सिद्दीकी की हत्या, और सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड के अंतरराष्ट्रीय षड्यंत्र में भी आरोपी है। NIA ने उसकी गिरफ्तारी पर 10 लाख रुपए का इनाम घोषित कर रखा है।
बाबा सिद्दीकी के बेटे जीशान को अमेरिकी गृह सुरक्षा विभाग की ओर से ईमेल मिला, जिसमें बताया गया कि अनमोल को अमेरिका से निकाल दिया गया है। जीशान ने कहा कि अनमोल को भारत लाकर कानून के तहत कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए, ताकि उनके पिता की हत्या के पीछे की सच्चाई सामने आ सके।
मुंबई पुलिस और NIA दोनों ही उसके मामलों की जांच के लिए कस्टडी मांग सकती हैं। फिलहाल सुरक्षा एजेंसियां उसके भारत आने के बाद की कानूनी प्रक्रिया की तैयारी कर रही हैं।
READ MORE: कड़ाके की ठंड से कांपा मध्यप्रदेश, कई जिलों में शीतलहर का अलर्ट