Aayudh

Categories

Anant Singh: अनंत सिंह को मिला बड़ा झटका, सिविल कोर्ट ने जमानत याचिका खारिज की

Anant Singh

Anant Singh: बिहार के मोकामा विधानसभा से जेडीयू विधायक अनंत सिंह को दुलारचंद यादव हत्याकांड में बड़ा झटका लगा है। पटना सिविल कोर्ट ने उनकी जमानत याचिका खारिज कर दी है, जिसके बाद वे अभी भी बेऊर जेल में रहेंगे। अनंत सिंह पर आरोप है कि उन्होंने बिहार विधानसभा चुनाव के दौरान मोकामा में जनसुराज पार्टी के समर्थक दुलारचंद यादव की हत्या की साजिश रची थी।

अनंत सिंह को 30 अक्टूबर को चुनाव प्रचार के दौरान गिरफ्तार किया गया था। जेल में रहते हुए उन्होंने जमानत के लिए कोर्ट में अर्जी दायर की थी, लेकिन कोर्ट ने इसे खारिज कर दिया। इसके बाद अनंत सिंह अब पटना हाईकोर्ट में इसे चुनौती देने की तैयारी कर रहे हैं।

READ MORE: कूनो नेशनल पार्क में मादा चीता ‘मुखी’ ने दिए 5 शावक, प्रोजेक्ट चीता में बड़ी सफलता

चुनाव के दौरान जेल में रहने के बावजूद, अनंत सिंह ने मोकामा सीट से 28 हजार से ज्यादा वोटों से जीत हासिल की। वे इस क्षेत्र से पांचवीं बार विधायक बने हैं। चुनाव प्रचार में उनके परिवार और समर्थकों ने उनका साथ दिया, जिसकी वजह से वे यह चुनाव जीत सके।

अनंत सिंह ने अपनी जमानत याचिका में खुद को निर्दोष बताते हुए कहा था कि यह राजनीतिक बदले की भावना से उन पर आरोप लगाए गए हैं। वे दावा करते हैं कि इस मामले में उनका कोई सीधा या अप्रत्यक्ष संबंध नहीं है।

अब, अनंत सिंह की उम्मीदें हाईकोर्ट से जुड़ी हैं, जहां वे इस मामले में राहत पाने की कोशिश करेंगे।

READ MORE: नक्सल मुठभेड़ में शहीद आशीष शर्मा की अंतिम यात्रा में परिजन फूट-फूटकर रोए; नक्सल ऑपरेशन में अदम्य साहस के लिए मिले दो वीरता पदक

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *