Aayudh

Categories

कंगना का एक पुराना ट्वीट हुआ वायरल, मचा दिया कोहराम

कंगना

बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री कंगना रनौत अब राजनीति में अपनी छाप छोड़ने के लिए आ गई है। अभिनेत्री भाजपा की ओर से हिमाचल प्रदेश के मंडी से चुनावी मैदान में उतरने वाली हैं। एक्ट्रेस का एक पुराना पोस्ट इस समय सोशल मीडिया पर काफी तैरता दिखाई दे रहा है। इस पोस्ट में कंगना हिमाचल के जगह किसी कॉम्प्लेक्स राज्य से चुनाव लड़ने की बात कह रही हैं।

कंगना हिमाचल से नहीं लड़ना चाहती थी

कंगना की हिमाचल के मंडी से चुनावी मैदान में उतरने की बात सामने आते ही उनका एक पुराना पोस्ट सोशल मीडिया पर धमाका कर दिया। दरअसल एक बार एक सोशल मीडिया यूज़र ने कंगना के हिमाचल प्रदेश की मंडी से लोकसभा चुनाव लड़ने का दावा किया था लेकिन उस वक्त कंगना ने उस यूजर का जवाब देते हुए कहा था कि हिमाचल प्रदेश की जनसंख्या मुश्किल से 60 या 70 लाख है, राज्य में ना तो गरीबी है और ना ही अपराध। वह आगे कहती हैं कि अगर वह चुनाव लड़ती हैं तो उन्हें कोई कॉम्प्लेक्स राज्य चाहिए जहां वह उन पर काम कर सकती हैं और इस क्षेत्र की भी क्वीनबन सकती हैं।

पहले भी दे चुकी हैं हिंट

कंगना हमेशा से ही देश की राजनीति पर अपने विचार रखती नज़र आती हैं। अभिनेत्री कई बार चुनाव लड़ने को लेकर हिंट भी कर चुकी हैं जिसके बाद अब उन्हें ये मौका मिल गया है। कंगना ने रविवार को एक्स पर पोस्ट में लिखा था कि वह हमेशा भाजपा को बिना किसी शर्त के सपोर्ट करेंगी। आगे वह लिखती हैं कि वह एक योग्य कार्यकर्ता और विश्वासपात्र सेवक बनने की कोशिश करेंगी।’

यह भी पढ़ें- हिमाचल प्रदेश में BJP ने दिया कांग्रेस के सभी बागियों को टिकट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *