Aayudh

राम मंदिर के करीब ही खरीद लिया अमिताभ ने करोड़ों का प्लॉट

राम मंदिर , अमिताभ

राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा से पहले श्री राम और उनकी नगरी अयोध्या का रंग फिल्मी जगत पर जोरों से चढ़ गया है। एक ओर संजय दत्त जय श्री राम का नारा लगाते दिखे तो दूसरी ओर बिग बी ने तो अयोध्या में घर बनाने की तैयारी कर ली। जी हां बॉलीवुड के बिग बी अमिताभ बच्चन अयोध्या में घर बन वा रहे हैं।

अमिताभ बच्चन भी रंगे राम मंदिर के रंग में

बतादें कि 22 जनवरी को होने वाले राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के लिए हर कोई बेसब्री से इंतजार कर रहा है सभी के मन में एक ही आस है कि कब राम लला की प्राण प्रतिष्ठा हो और कब भक्त अपने प्रभु के दर्शन करने अयोध्या पहुँचे। इसी बीच अमिताभ बच्चन ने तो अयोध्या में बसने का प्लान बना लिया है। हिंदुस्तान टाईम्स की एक रिपोर्ट में बताया गया है कि हाल ही में बिग बी ने अयोध्या के 7 स्टार प्रोजेक्ट द सरयू में एक प्लॉट खरीदा है।

सरयू नदी के किनारे बन रहा घर

द सरयू का कंस्ट्रक्शन वर्क मुम्बई के द हाऊस ऑफ अभिनंदन लोढ़ा नामक डेवलपर्स को दिया गया है। बतादें कि यह जगह सरयू नदी के किनारे पर है और राम मंदिर से महज़ 15 मिनट की दूरी पर स्थित है। खबरों के अनुसार पता चला है कि अभिनेता ने यह प्लॉट 14.5 करोड़ में खरीदा है। उन्होंने बिल्डर से बात करते हुए कहा कि यह उनकी द हाऊस ऑफ अभिनंदन लोढ़ा से साथ मिलकर नए सफर की शुरूआत होने वाली है।

राम मंदिर से बेहद करीब है अमिताभ का नया घर

वह अयोध्या की भी खूब तारीफ करते हैं कि अयोध्या एक शाश्वत आध्यात्म और संस्कृति की राजधानी है। यह शहर मेरे दिल में एक अनोखा स्थान रखता है। मैं ऐसे वैश्विक आध्यात्मिक शहर में घर बनाने का आशा कर रहा हूँ। बतादें कि द सरयू के बिल्डर ने भी अपनी खुशी ज़ाहिर की है वह कहते हैं कि यह उनकी खुशनसीबी है कि द सरयू के पहले सिटीज़न अमिताभ बच्चन हैं। बिग बी का यह नया घर राम मंदिर के साथ अयोध्या के हवाई अड्डे से भी बेहद करीब है जिस कारण भी अभिनेता ने इसे चुना।

यह भी पढ़ें- मध्य प्रदेश के शहरों में राम मंदिर के लिए चल रहीं ये तैयारियाँ

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *